UPSC में कितने पोस्ट होते है? | UPSC me kitne post hote hai

Introduction

दोस्तों आज हम जानेंगे कि यूपीएससी में कितने पोस्ट होते हैं? (upsc me kitne post hote hai) और UPSC में कौन-कौन सी post है (upsc me kon kon si post hote hai) जिसके लिए UPSC exam करवाती है।

UPSC की फुल फॉर्म होती है Union Public Service Commission 

हिंदी में इसे संघ लोक सेवा आयोग कहां जाता है। UPSC एक राष्ट्रीय Agency है जो कि Civil Service के लिए परीक्षाएं आयोजित करवाती है।

UPSC कौन-कौन सी Service के ‌लिए Exam करवाती है?

UPSC तीन प्रकार की service के लिए Exam करवाती है।

  • All India Civil Services (अखिल भारतीय सिविल सेवा)
  • Group A Civil Services
  • Group B Civil Services

UPSC में कितने पोस्ट होते हैं? (UPSC me kitne post hote hai)

यूपीएससी हर साल प्रशासनिक विभागों के अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित कर आती है।  यूपीएससी में कुल 24 पोस्ट होती हैं।।

और यूपीएससी 24 पदों को तीन अलग-अलग भागों में बांटती है All India Service, Group A Service और Group B service।

यूपीएससी इन 24 प्रशासनिक पदों के लिए सिविल सर्विस की परीक्षा आयोजित कराती है यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है।

यूपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है? (UPSC me kon kon si post hoti hai)  उनके नाम निम्नलिखित हैं

IASIPSIFS
IAASICASICLS
IDASIDESIIS
IOFSICFSIPoS
IRASIRSITS
RPFDanicsDanips

‌‌इसके अलावा Armed forces headquarters civil service, Pondicherry civil service और Pondicherry police service की post आती है।

UPSC All India Civil Service में कौन कौन सी पोस्ट होती है?

यूपीएससी ऑल इंडिया सर्विस में 3 पोस्ट होते हैं भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) भारतीय पुलिस सेवा ( Indian police service) भारतीय वन सेवा ( Indian Forest Service)

1. IAS- Indian Administrative Service (भारतीय प्रशासनिक सेवा)

IAS संसद के द्वारा बनाए गए कानूनों को लागू करने का काम करते हैं। जो भी छात्र सिविल सेवा परीक्षा में टॉप रैंक लाता है उसे IAS बनाया जाता है। 

Salary

इनकी  salary कम से कम 80000 से 200000 तक की होती है।

2. IPS- Indian Police Service (भारतीय पुलिस सेवा)

IPS के अंतर्गत उपमहानिरीक्षक ,इंस्पेक्टर जनरल, अतिरिक्त महानिदेशक ,पुलिस महानिदेशक आदि post इसमे आती है। IPS की ट्रेनिंग 11 महीने की होती है।

Salary

इस post की salary ज्यादा से ज्यादा 180000 तक होती है।

3. IFS- Indian Forest Service (भारतीय वन सेवा)

IFS का मतलब होता है वन सेवा अधिकारी जिनको वनों की सेवा करने के लिए रखा जाता है। इनका काम होता है पेड़ों की सुरक्षा करना, अवैध कटाई को रोकना, वन सुरक्षा करना आदि।

Salary

इनकी salary कम से कम 50000 से 200000 तक होती है।

UPSC Group ‘A’ civil services में कौन कौन सी पोस्ट होती है?

यूपीएससी की Group A सर्विस में सबसे ज्यादा पोस्ट होती हैं, यूपीएससी के ग्रुप एक ही सर्विस में कुल 16 पोस्ट होती हैं।

 यूपीएससी Group A  सर्विस की 16 पोस्ट निम्नलिखित हैं:

  1. भारतीय विदेश सेवा (Indian Foreign Service)
  2. भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा (Indian Audit and accounts service)
  3. भारतीय कॉर्पोरेट कानून सेवा (Indian Corporate Law service)
  4.  भारतीय सिविल लेखा सेवा (Indian civil accounts service)
  5.  भारतीय रक्षा संपदा सेवा (Indian Defence Estate service)
  6.  भारतीय रक्षा लेखा सेवा (Indian defence accounts service)
  7.  भारतीय संचार  वित्त सेवा (Indian communication finance service)
  8.  भारतीय सूचना सेवा (Indian Information Service)
  9.  भारतीय आयुध निर्माणी सेवा (Indian Ordnance factories service)
  10.  भारतीय डाक सेवा (Indian Postal service)
  11.  भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (Indian Railway personnel service)
  12.  भारतीय रेल यातायात सेवा(Indian Railway traffic service)
  13.  भारतीय रेलवे लेखा सेवा(Indian Railway account service)
  14.  रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force)
  15.  भारतीय व्यापार सेवा (Indian trade services)
  16.  भारतीय राजस्व सेवा (Indian revenue services)

1. IFS- Indian Foreign Service (भारतीय विदेश सेवा)

यह ऑफिसर हर देश के लिए महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि यही वह ऑफिसर होते हैं जो अपने देश को दूसरे देशों के सामने नेतृत्व करते हैं।

Salary

इनकी salary कम से कम 80000 से 200000 तक की हो सकती है।

2. IAAS-  Indian Audit and Accounts Service (भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा)

IAAS में आपको लेन-देन का हिसाब करना पड़ता है इसमें आपको accounting करनी पड़ती है। Auditing के अंतर्गत Accounting की समीक्षा की जाती है।

ज्यादातर कंपनी Accounting कार्य की जांच किसी दूसरे कंपनी या संस्था से करवाती है उसे ही Auditing कहते हैं।

Salary

इस post में आपको कम से कम 480000 salary सालाना मिलती है।

Must Read

3. ICAS- Indian Civil Accounts Service (भारतीय सिविल लेखा सेवा)

यह एक भारतीय केंद्रीय सरकारी सेवा होती है जो लेखा नियंत्रक और महालेखा परीक्षक के अधीन होता है। इस सेवा के लिए भारत में सरकार हर राज्य के लिए एक महालेखाकार का प्रबंध करती है।

4. ICLS- Indian Corporate Law Service (भारतीय कॉरपोरेट विधि सेवा)

इनका काम कंपनियों को कानूनी सीमाओं के बारे में सलाह देने का होता है।

Salary

इनकी salary कम से कम 30000 से 80000 तक होती है।

5. IDAS- Indian Defence Accounts Service (भारतीय रक्षा लेखा सेवा)

IDAS का काम होता है सभी प्रकार के भुगतान पर निगरानी रखना जैसे पेंशन, वेतन, सेवाओं के बेल और प्रमाण आदि।

Salary

इनकी salary कम से कम 15000 से 80000 तक की होती है।

6. IDES- Indian Defence Estates Service

यह post Ministry of Defence के अंतर्गत आती है।

Salary

इनकी salary कम से कम 15000 से शुरू होती है।

7. IIS- Indian Information Service (भारतीय सूचना सेवा)

यह Ministry of Information and Broadcasting के अंतर्गत आती है।

Salary

इनकी salary कम से कम 10000 से 22000 तक होती है।

8. IOFS- Indian Ordnance Factories Service (भारतीय आयुध कारखानों सेवा)

यह Department of Defence Production, Ministry of Defence के अंतर्गत आता है।18 मार्च को Ordnance Factory Day मनाया जाता है।

Salary

इनकी salary कम से कम 15000 से 30000 के बीच में होती है।

9. ICFS- Indian Communication Finance Services (भारतीय संचार वित्त सेवाएं)

इस post को पहले Indian Post & Telecommunication Accounts and Finance Service ( IP&TAFS) के नाम से जाना जाता था।

इस post में हमें सरकार के लिए Non Revenue Tax Collect करना पड़ता है।

Salary

इस post में आपकी salary 15000 से शुरू होती है।

10. IPoS- Indian Postal Service (भारतीय डाक सेवक)

इस post में हमें चिट्ठी बांटना, Money order से Money बांटना और Insurance करना आदि काम करने पड़ते हैं।

Salary

इनकी salary कम से कम 15000 से 20000 तक होती है।

11. IRAS- Indian Railway Accounts Service (भारतीय रेलवे लेखा सेवा)

इस post में आपको Accounts Maintain करना, Income और Expenditure को Scrutinize करना, Bookkeeping करना आदि Accounts से Related काम करने पड़ते हैं।यह Ministry of Railway के अंतर्गत आता है।

Salary

इस post में salary की शुरुआत 30,000 से होती है।

12. IRPS- Indian Railway Personnel Service (भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा)

यह post Ministry of Railway के अंतर्गत आती है।

Salary

इस post में salary की शुरुआत 30000 से होती है।

13. IRTS- Indian Railway Traffic Service (भारतीय रेल यातायात सेवा)

यह post Ministry of Railway के अंतर्गत आती है। इसमें आपको Production और Sale के Transportation को Manage करना होता है।

Salary

इनकी salary 15000 से 39000 के बीच में होती है।

14. IRS- Indian Revenue Service (भारतीय राजस्व सेवा)

इस post के अंतर्गत आपको Tax को Collect और Manage करने का काम करना पड़ता है। 

Salary

इस post की salary कम से कम 15000 से 39000 के बीच में होती है।

15. ITS- Indian Trade Service (भारतीय व्यापार सेवा)

यह post Directorate General of Foreign Trade के अंतर्गत आती है।

Salary

इस post की salary कम से कम 15000 से शुरू होती है।

16. RPF- Railway Protection Force (रेलवे सुरक्षा बल)

भारत में हर साल Railway Protection Force 20 सितंबर को मनाया जाता है। इस post में आपको रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा करनी पड़ती है।

 UPSC Group ‘B’ Civil Services में कौन कौन सी पोस्ट होती है?

यूपीएससी की ग्रुप डी की सर्विस में पांच पोस्ट होती हैं यूपीएससी ग्रुप बी की सर्विस की पांच पोस्ट निम्नलिखित हैं

  1. Armed force headquarter civil service
  2. Pondicherry police service
  3. Pondicherry civil service
  4. DANIPS 
  5. DDANICS

1. Armed Forces Headquarters Civil Service (सशस्त्र बल मुख्यालय 

सिविल सेवा)

यह post Ministry of Defence के अंतर्गत आती है। इस post में आपको housekeeping, civilian,secretariat,clerical और भी कई सारी service के लिए staff provide करवाना पड़ता है।

Salary

इस post की salary कम से कम 15000 से शुरू होती है।

2. DANICS

Danics का मतलब होता है Delhi, Andaman, Nicobar Islands, Lakshadweep, Dadra Nagar Haveli ,Daman Diu और Administrative Service। यह service Ministry of Home Affairs के अंतर्गत आती है।

Salary

इनकी salary कम से कम 9300 से शुरू होती है।

3. DANIPS

Danips का मतलब होता है Delhi, Andaman और Nicobar Islands, Lakshadweep, Dadra और Nagar Haveli, Daman और Diu Police Service.

यह service Ministry of Home Affairs के अंतर्गत आती है। यह gazetted officer की post होती है।

Salary

इनकी salary कम से कम 10000 से शुरू होती है।

4. Pondicherry Civil Service (पांडिचेरी सिविल सेवा)

Salary

इनकी salary कम से कम ₹14300 से शुरू होती है।

5. Pondicherry Police Service (पांडिचेरी पुलिस सेवा)

यह post Department of home Affairs के अंतर्गत आती है।

Salary

इनकी salary कम से कम 14000 से शुरू होती है।

कितने post के लिए UPSC exam करवाती है?

कुल 24 post के लिए UPSC exam करवाती है।

Conclusion

आज हमने जाना की यूपीएससी में कितने पोस्ट होते हैं? (UPSC me kitne post hote hai?), यूपीएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती है? (UPSC me kon kon si post hoti hai?)

और उन post की कितनी salary होती है UPSC की 24 पोस्ट किस department के अंतर्गत आती है और उन post में आपको क्या काम करना पड़ता है।

6 thoughts on “UPSC में कितने पोस्ट होते है? | UPSC me kitne post hote hai”

  1. sir mai bcom final year mai upsc kay kisi bhi post mai select hone kay liye kam say kam kitna number hona chahiye

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *