IPS बनने के लिए कौन सा विषय लेना चाहिए? | ips banne ke liye subject | Subject For IPS Officer

आज हम जानेंगे कि IPS banne ke liye konsa subject lena chahiye, IPS banne ke liye 11th main konsa subject lena chahiye.

दोस्तों पुलिस में  बड़े पद में नौकरी करना बहुत से युवाओं का सपना होता है और वह इस सपना को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। आईपीएस ऑफिसर की परीक्षा बहुत ही कठिन होती है इसीलिए इस परीक्षा की तैयारी आपको अपनी 11वीं 12वीं कक्षा से ही शुरु कर देनी चाहिए।

ips banne ke liye konsa subject lena chahiye

अगर आप आईपीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा क्योंकि इस आर्टिकल में आपको आईपीएस बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दूंगा।

जो भी युवा आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते हैं उनके मन में एक प्रश्न हमेशा रहता है कि

  • Ips banne ke liye konsa subject lena chahiye
  • Ips banne ke liye 11th me konsa subject lena chahiye

आज इस आर्टिकल में इस सवाल का जवाब बहुत ही विस्तार से दूंगा। इस पोस्ट में आपको आईपीएस ऑफिसर की और अन्य जानकारी भी दूंगा। ये सारी जानकारी आपकी तैयारी के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी।


IPS का फुल फॉर्म क्या है?

IPS full form Indian police service.


IPS बनने के लिए 11th मैं कौन सा विषय लेना चाहिए?

जैसा कि आपने ऊपर देखा कि आई पी एस की परीक्षा बहुत ही कठिन होती है और इसे पास करने के लिए आपको दिन रात मेहनत करनी होती है। अगर आप इस परीक्षा के तैयारी अपने शुरुआती समय से ही कर देते हैं तो आप इस परीक्षा को बहुत आसानी से बात कर सकते हैं।

आज एक 21 साल का लड़का आईपीएस ऑफिसर बन गया है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उस लड़के ने कब से अपनी तैयारी शुरू कर दी थी।

जो बच्चे आईपीएस बनने का सपना लेकर पढ़ाई कर रहे हैं उनके मन में एक प्रश्न हमेशा रहता है कि ips banne ke liye konsa subject lena chahiye.

ips banne ke liye subject (आईपीएस अधिकारी के लिए विषय)

IPS बनने के लिए आप विज्ञान, कॉमर्स या आर्ट्स विषय से पढ़ाई कर सकते हैं। आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए ऐसा कोई भी खास विषय नहीं है।आप किसी भी विषय से पढ़ाई कर सकते हैं। और IPS बन सकते हैं।

दोस्तों आईपीएस बनने के लिए आप 11th में किसी भी विषय से पढ़ाई कर सकते हैं। आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए ऐसा कोई भी खास विषय नहीं है जिससे आपको एक 11वीं में लेनी होती है आप विज्ञान लेकर, कॉमर्स लेकर और arts लेकर भी आईपीएस बन सकते हैं।

आप कौन से सब्जेक्ट ले यह आपके रुचि पर है अगर आपको विज्ञान में बहुत ज्यादा रुचि है तो आप विज्ञान से अपने 11वीं 12वीं के पढ़ाई करें और उसके बाद आईएएस की तैयारी करें अगर आपको फाइनेंस और अर्थव्यवस्था में रुचि है तो कॉमर्स विषय से पढ़ाई कर सकते हैं।

1. Science stream के Student कौन सा विषय लें?

subject

अगर आपको विज्ञान विषय में बहुत रुचि है और आप विज्ञान विषय में आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं पर आपको आईपीएस ऑफिसर बनना है। तो आप अपने 11वीं 12वीं  की पढ़ाई विज्ञान विषय से करें।

विज्ञान में पढ़ाई करने के बाद आप इंजीनियरिंग और मेडिकल और रिसर्च के क्षेत्र में भी जा सकते हैं अगर आप आईपीएस ऑफिसर के परीक्षा में असफल होते तो आप इस क्षेत्र में भी अपना एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं।

विज्ञान विषय से पढ़ाई करने का यही सबसे बड़ा फायदा है कि आप इंजीनियरिंग और मेडिकल क्षेत्र में भी अपना एक अच्छा और शानदार भविष्य बना सकते हैं।

2. Commerce stream के Student कौन सा विषय लें?

subject

आपको अगर अर्थव्यवस्था और फाइनेंस क्षेत्र में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट है तो आप कॉमर्स subject से अपनी 11वीं 12वीं की पढ़ाई कर सकते हैं।

कॉमर्स विषय से पढ़ाई करने के बाद आपके पास और बहुत सारे कैरियर ऑप्शन रहता है जैसे कि आप CA बन सकते हैं आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी कर सकते हैं।

अगर किसी कारणवश आप आईपीएस की परीक्षा में असफल हो जाते हैं तो इसके बाद आप फाइनेंस या टैक्स डिपार्टमेंट किसी भी क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं क्योंकि आपने आईपीएस की परीक्षा की तैयारी की है इसलिए दूसरे परीक्षा को पास करना आपके लिए इतना मुश्किल नहीं होगा।

अच्छे से पढ़ाई करने के कारण आपको फाइनेंस और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में आसानी से नौकरी मिल सकती और आप अपना एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं।

3. Arts के Student कौन सा विषय लें?

अगर आपको इतिहास भूगोल राजनीतिक शास्त्र जैसे विषय में बहुत ज्यादा रुचि है तो आप अपने 11वीं 12वीं की पढ़ाई Arts से कर सकते हैं।

आईपीएस ऑफिसर की परीक्षा में इन्हीं विषय से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं अगर आप 11वीं और 12वीं Arts विषय से अपनी पढ़ाई करते हैं तो आपको आईपीएस की परीक्षा की तैयारी करने में बहुत ज्यादा मदद मिलेगी।

Arts  अच्छे से पढ़ाई करना से आप अपनी 11वीं 12वीं के समय से ही आईपीएस की परीक्षा में ज्यादा ध्यान दे पाएंगे क्योंकि इस परीक्षा के तैयारी में आपको जो विषय पढ़ने होते हैं वह सारे विषय आपको arts stream में पढ़ने होते हैं।

इसीलिए अगर आपको आईपीएस अफसर बनना है और आपको इतिहास भूगोल जैसे subject में बहुत ज्यादा रुचि है तो आप 11वीं 12वीं की पढ़ाई कला विषय से कर सकते हैं। यह विषय आपको आईपीएस बनने की तैयारी में बहुत ज्यादा मदद करेगी।

जितने भी सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा आयोजित होती है सब में आपसे Arts stream के विषय में से अधिकतर प्रश्न पूछे जाते हैं इसीलिए अगर आपने अपनी 11वीं 12वीं के पढ़ाई कला विषय से की है तो आपको और भी सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में बहुत मदद मिलेगी।

दोस्तों आईपीएस की परीक्षा वह भी कठिन परीक्षा होती है आईपीएस की परीक्षा upsc द्वारा आयोजित कराई जाती है।यह परीक्षा तीन चरणों में होती है। पहला चरण और दूसरा चरण में आप की लिखित परीक्षा होती है तीसरे चरण में आपकी जिंदगी होती है तथा उसके बाद आपका फिजिकल टेस्ट भी होता है।

IPS EXAM

दोस्तों आईपीएस की परीक्षा वह भी कठिन परीक्षा होती है आईपीएस की परीक्षा upsc द्वारा आयोजित कराई जाती है।यह परीक्षा तीन चरणों में होती है।

पहला चरण और दूसरा चरण में आप की लिखित परीक्षा होती है तीसरे चरण में आपकी Interview होती है तथा उसके बाद आपका फिजिकल टेस्ट भी होता है।

1. Prelims Exam

यह पहले चरण की परीक्षा है। इसमें आप से दो प्रश्न पत्र पूछे जाते हैं (CSAT/General Studies –I और CSAT/General Studies –II) दोनों प्रश्न पत्रों में आप से 200 – 200 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं।

पहले प्रश्न पत्र में आपको 2 घंटे का समय मिलता है तथा दूसरे प्रश्न पत्र में भी आपको 2 घंटे का ही समय मिलता है। इसमें सारे प्रश्न बहुविकल्पीय (Multiple choice) होते हैं तथा दोनों प्रश्न पत्रों की परीक्षा को देना अनिवार्य होता है।

2. Mains Exam

यह दूसरे चरण की परीक्षा है इसमें आप से कुल 9 प्रश्न पत्र पूछे जाते हैं जिसमें से दो प्रश्न पत्र क्वालीफाइंग होते हैं यानी इसमें सिर्फ आपको पास करना होता है इसके अंक नहीं जोड़े जाते हैं।

बाकी के 7 पेपर मेरिट के होते हैं। प्रश्न पत्र के अंक आपके दूसरे चरण की परीक्षा में जुड़े जाते हैं।

3. Interview

आखरी चरण होता और सबसे कठिन चरण भी होता है अधिकतर उम्मीदवार इंटरव्यू में ही सफल नहीं हो पाते हैं। इसीलिए आप इंटरव्यू की तैयारी बहुत अच्छे से करें।

इस परीक्षा को पास करना बहुत ही कठिन है पर नामुमकिन नहीं है। एक आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी होती है तभी जाकर आप आईपीएस ऑफिसर की परीक्षा को पास कर पाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें?

IPS officer का काम क्या है?

दोस्तों अगर आप आईपीएस बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आईपीएस का क्या काम होता है इसके बारे में जान ले। आज मैं आपको ips officer ka kam kya hai  इसके बारे में विस्तार से बताऊंगा।

IPS officer जिले के पुलिस विभाग का सबसे ऊंचा पद होता है आईपीएस ऑफिसर को जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है। वह जिले के हर थानों की निगरानी करते हैं।

उन्हें यह देखना होता है कि उनके जिले में किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था की कमी तो नहीं है या कानून का उल्लंघन तो नहीं किया जा रहा है।

एक आईपीएस ऑफिसर का काम बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है उन्हें यह सुनिश्चित करना होता है कि उनके जिले में पुलिस अपना काम सुचारू रूप से चला रही है।

आईपीएस ऑफिसर को अपने जिले के आपराधिक मामलों की रिपोर्ट राज्य के पुलिस विभाग के पास देनी होती है। आईपीएस ऑफिसर कोशिश करते हैं कि वह अपने जिले में अपराध को कम कर सके और लोगों को न्याय दिला सके।

IPS officer का एक महत्वपूर्ण काम यह होता है कि वह जिले में सारे थानों की कामकाज को सुचारू रूप से चलाएं तथा यह सुनिश्चित करें कि पुलिस थानों में किसी प्रकार की व्यवस्था की कमी तो नहीं है।अगर कमी है तो उस चीज को वह दूर करें।

आईपीएस ऑफिसर को नियमित रूप से अपने जिले के हर कस्बा और गांव की जांच करनी होती है ताकि वह सुनिश्चित कर सके कि हर जगह कानून व्यवस्था सही है।

किसी जिले के पुलिस विभाग का सबसे बड़ा पद ips officer का होता है। इस पद में नौकरी करने वाले युवा को बहुत ज्यादा सम्मान और बहुत ज्यादा शक्ति भी प्राप्त होती है

वह इस पद में नौकरी करते हुए समाज के लिए बहुत ही अच्छा काम कर सकता है इसीलिए आज बहुत से युवा ips officer बनना चाहते हैं।

Conclusion

 दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने ips officer  की परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी दी है। आज इस आर्टिकल में हमने ips banne ke liye konsa subject lena chahiye  इसके बारे में जाना है।

आर्टिकल में मैंने आपको ips banne ke liye 11th me konsa subject lena chahiye  इसके बारे में बताया है इस आर्टिकल में हमने जाना है कि अगर हम विज्ञान विज्ञान या कॉमर्स या आर्ट्स विषय से पढ़ाई करते हैं तो हमें आईपीएस कि तैयारी में कितनी मदद मिलेगी।

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको आईपीएस की तैयारी करने के लिए कौन सा विषय लेना चाहिए इसके बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी। अगर हमारे इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिली है तो हमारे इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें।

29 thoughts on “IPS बनने के लिए कौन सा विषय लेना चाहिए? | ips banne ke liye subject | Subject For IPS Officer”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *