YouTube से पैसे कैसे कमाए ? (How to make money from YouTube)

YouTube se paise kaise kamaye – क्या आप भी यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हैं अगर हां तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैंमैं आज आपको बताऊंगा कि हम youtube se paise kaise kamaye  और इसकी शुरुआत हम कहां से करें इसकी पूरी जानकारी आपको दूंगा

YouTube क्या है? (What Is YouTube)

यह बात तो आप सभी लोग जानते होंगे कि यूट्यूब क्या है चलिए फिर भी मैं आपको एक बात बता दूं यूट्यूब एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको हर तरह के वीडियो मिलेंगे वो चाहे किसी भी क्षेत्र से जुड़े हो

यहां आपको दुनिया भर की सारी जानकारी मिलेगी जो आप जानना चाहते हैंलेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो यूट्यूब से बहुत सारा पैसा भी कमा लेते हैं

कुछ लोग तो महीने के 10 15 लाख तक कमा लेते हैं और YouTube se paise kamana कोई बहुत मुश्किल बात नहीं है चलिए मैं आपको बताऊंगा कि आप youtube se paise kaise kamaye

YouTube channel

YouTube se paise kamane के लिए सबसे पहले तो आपके पास एक यूट्यूब चैनल होना चाहिए अगर आपके पास यूट्यूब चैनल नहीं है या फिर आपको नहीं पता है की यूट्यूब  चैनल कैसे बनाया जाता है तो आप इससे गूगल कर सकते हैं

यूट्यूब चैनल बनने के बाद आपको उसमें आप का बनाया हुआ वीडियो डालना होगा एक बात हमेशा याद रखें कि आपको अपना खुद का वीडियो ही डालना होगा आप किसी और की वीडियो को कॉपी करके नहीं डाल सकते
वीडियो तो डाल दिए उसके बाद क्या? 

YouTube New Rule

यू ट्यूब से पैसा कमाने के लिए यूट्यूब में कुछ नियम और शर्ते रखी है जिसे कि आपको मानना होगा तभी आप यू ट्यूब से पैसा कमा सकते हैं आइए जानते हैं वह नियम और शर्तें क्या है
यूट्यूब चैनल बनाकर और वीडियो डालने के बाद आपके चैनल पर 4000 घंटा का watchtime तथा 1000 subscribers होनी चाहिए

एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि 4000 घंटा और 1000 सब्सक्राइबर्स आपको बीते हुए 1 साल के अंदर ही पूरा करना होगा तभी आप यूट्यूब से कमाई शुरू कर सकते हैं
अब क्या करें? 

YouTube partner program

Make money from YouTube in hindi

चाहे 4 घंटा वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर पूरा होने के बाद आप यूट्यूब से पैसा कमाने की पहले Step पर  पहुंच चुके हैं

इसके बाद आपका चैनल को यूट्यूब टीम द्वारा रिव्यू किया जाता है वह देखते हैं कि आपका चैनल किस टॉपिक पर हैं और यह चैनल youtube partner  program से जुड़ने के लिए तैयार है कि नहीं
अगर आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में शामिल कर लिया जाता है तो आप के वीडियोस पर एड्स आने चालू हो जाएंगे

और एक बार अगर आपके वीडियोस पर ऐड आने शुरू हो जाएंगे उसके बाद आप यूट्यूब से बहुत पैसा कमा सकते हैं

YouTube partner  program kya hai

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके तहत हम पैसे कमाते हैं दोस्तों आप लोगों ने बहुत बार देखा होगा कि जब आप यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते हैं तो वहां वीडियो शुरू होने से पहले आपको एक ऐड दिखाया जाता है
दरअसल यूट्यूब पर को उन्हें एड्स का पैसा मिलता है

YouTube मैं कितना पैसा

बहुत लोगों का यह सवाल होता है कि हम यूट्यूब से कितना कमा सकते हैं आप यूट्यूब से कितना कमा सकते हैं या पूरी तरह से आप पर निर्भर है
यूट्यूब चैनल के अनुसार हर किसी को पैसे अलग अलग मिलते हैं आइए जानते हैं कैसे

  • अगर आपका कोई यूट्यूब चैनल tech पर हो जिसमें कि आप technology से जुड़ी वीडियोस डालते हो इस स्थिति में आपकी कमाई 3000-4000 views पर 1$ मिलता है यानी कि लगभग ₹70
  • अगर आपका चैनल Education से जुड़ी हो तो आपको 4000-5000 view पर $1 मिलता है
  • वही अगर आपका चैनल comedy पर हो तो आपको 7000-8000 view पर $1 मिलता है

YouTube से पैसा कैसे कमाएं?

YouTube channel se paise kaise kamaye

दोस्तों ऊपर मैंने आपको youtube से पैसा कमाने के एक तरीके के बारे में बताया है लेकिन youtube से पैसा कमाने का और भी कई तरीके हैं
आप इससे भी youtube से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं तो आइए जानते हैं वे तरीके कौन-कौन से हैं

New YouTuber की गलतियां

दोस्तों जब कोई व्यक्ति यूट्यूब पर काम करना शुरू करता है तो शुरुआत में वह बहुत से गलतियां करता है जिससे कि बाद में जाकर उन्हें बहुत ज्यादा दिक्कत होती है आप इन चीजों से दूर रहें
आपको किसी दूसरे व्यक्ति का वीडियो को अपने चैनल पर नहीं डालना है अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे आपको कॉपीराइट मिल सकती है

आप अपने वीडियोस को बनाते समय किसी भी तरह की गूगल से डाउनलोड की गई फोटो का इस्तेमाल ना करें अगर आप फोटो इस्तेमाल करना चाहते हैं तो ऐसे ही बहुत सी वेबसाइट है जो कि आपको कॉपीराइट फ्री इमेजेस प्रदान करेगी

YouTube video कैसे बनाएं?

शुरुआत में जब लोग यूट्यूब पर काम करना शुरू करते हैं तो उनकी सबसे बड़ी दिक्कत यही होती है कि वह अपने वीडियोस को कैसे बनाएं तो आइए जानते हैं यूट्यूब पर अपनी वीडियो कैसे बनाते हैं
आप वीडियो को एडिट करते समय kinemaster या पावर डायरेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं दोनों ही बहुत अच्छा वीडियो एडिटिंग ऐप है

KineMaster से वीडियो एडिटिंग करना सीखें

Play store मैं ऐसी बहुत सी एप्लीकेशन है जिससे कि आप अपनी आवाज को और भी अच्छा बना सकते हैं
दोस्तों आज हमने जाना यू ट्यूब से पैसा कैसे कमाए

YouTube या Blogging

बहुत लोगों का एक सवाल मन में होता है कि हम यूट्यूब पर काम करना शुरू करें या फिर ब्लॉगिंग पर
आज मैं आपके इसी सवाल का एक सटीक जवाब देने वाला हूं आपको शुरुआत में किस में काम करने चाहिए किस में आपको ज्यादा फायदा मिलेगा

इसका सही जवाब है कि आपको शुरुआत में यूट्यूब पर ही काम करना चाहिए क्योंकि अगर आप ब्लॉगर पर काम करते हैं तो इसमें आपको शुरुआत में ही बहुत ज्यादा पैसा लगाना पड़ता है जो कि मेरे हिसाब से सही नहीं है

यूट्यूब पूरी तरह से फ्री है आप इसमें जितना चाहे उतनी वीडियो बनाकर डाल सकते हैं इसमें आपको किसी भी प्रकार का पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती है

Conclusion

आज हमने जाना कि हम youtube se paise kaise kamaye और इसके शुरुआत हम कैसे करें
अगर आपको यह ब्लॉग (youtube se paise kaise kamaye 2020) पसंद आता है या फिर इस ब्लॉग से जुड़े कोई कमेंट या सुझाव है तो कृपया हमें जरूर बताएं इससे हमें खुशी होगी और आगे काम करने में मोटिवेशन मिलेगी

4 thoughts on “YouTube से पैसे कैसे कमाए ? (How to make money from YouTube)”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *