VFX kya hota hai

VFX kya hota hai – आप सभी लोगों ने कहीं ना कहीं से VFX का नाम तो जरूर ही सुना होगा तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा कि आखिर यह VFX kya hai और इसका क्या काम है तो आज मैं आपको बताऊंगा कि VFX kya hai और VFX Kaise kaam karta hai.

VFX kya hota hai

VFX kya hota hai – दोस्तों VFX को हम Visual effect भी पर बोल सकते हैं।इस तकनीक का उपयोग ज्यादातर फिल्मों में किया जाता है। आपने बहुत से ऐसे फिल्मों को देखा होगा, जिसमें की कुछ seen ऐसे दिखाई जाते हैं, जो कि हमारे पृथ्वी के होते नहीं है तो आप यह सोचते होंगे कि आखिर यहां पर जाकर इन्होंने video shoot कैसे किया होगा तो मैं आपको बता दूं कि इसी जगह पर VFX का इस्तेमाल किया जाता है।

असल में VFX का इस्तेमाल एक room या फिर एक छोटे से मैदान में किया जाता है। जिसमें कि चारों तरफ से हरे या नीले रंग के परदे से पूरा ढक दिया जाता है।

Visual effects बनाने के लिए computer में बड़े video editing software का उपयोग किया जाता है। इस software का उपयोग कर कर computer में ऐसे ही काल्पनिक दुनिया को बनाया जाता है जो कि असल दुनिया से बिल्कुल ही अलग होता है ।

दोस्तों इसमें ज्यादातर हरे और नीले रंग का ही इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि मशीन या कंप्यूटर के लिए इन रंगों को समझना बाकी रंग के मुकाबलेबहुत ज्यादा आसान होता है।

VFX kaise kaam karta hai

आइए जानते हैं VFX kaise kaam karta hai दोस्तों यह कैसे काम करता है? यह जानने के लिए मैं आपको एक छोटा सा उदाहरण देना चाहूंगा।

मान लीजिए कि आप कहीं पर खड़े होकर कुछ बोल रहे हैं और बोलते हुए आप अपनी video बना रहे हैं और आपके पीछे कोई दीवार या कुछ ओर चीज है तो अगर आप चाहते हैं कि आपके पीछे कोई अच्छा सा नदी हो या फिर कोई पुल हो तो आप क्या करेंगे?

इसके लिए आपको एक हरे या नीले रंग की पर्दे की जरूरत होगी और आप इस पर्दे को अपने पीछे (Background) में लगा लेंगे यानी कि पर्दे को लगाने के बाद आप पर्दे के सामने खड़े हो जाएंगे और अपने video को सूट करेंगे

वीडियो शूट करते समय यह ध्यान रखें कि अगर आप हरे रंग के पर्दे को इस्तेमाल में लाते हैं तो आपका शरीर में कोई भी कपड़ा या कुछ भी चीज हरे रंग में नहीं होनी चाहिए और इसी प्रकार अगर आप नीले रंग की पर्दे को इस्तेमाल में लाते हैं तो आपके शरीर का कोई भी भाग नीले रंग का नहीं होना चाहिए।

इसके बाद Computer software या Mobile Application के जरिए पीछे का हरा रंग पूरी तरह से हम एक click में बहुत आसानी से हटा सकते हैं और अपने पीछे चाहे तो हम कुछ भी लगा सकते हैं।

वह चाहे एक सुंदर नदी हो या फिर कोई अच्छा सा पुल, हम जो चाहे वह अपने पीछे लगा सकते हैं और यह इतना ज्यादा real दिखता है कि आप खुद confuse जाएंगे कि यार मैं सही में खड़ा कहां पर हूं।

Movie with vfx

Movie with vfx effect – आइए जानते हैं किस तरह की फिल्मों में VFX का इस्तेमाल किया जाता है तो दोस्तों अगर मैं आपसे बात करूं कि हमारे भारत में तो हमारे भारत में Bahubali, Robot 2.0,जैसे फिल्मों में VFX का पूरी तरह से इस्तेमाल किया गया।

वहीं अगर मैं आपसे बात करूं Hollywood की तो Avengers,Iron man, Captain America जैसे फिल्मों में VFX का संपूर्ण रूप से इस्तेमाल किया गया।

VFX App for Mobile

Vfx app for Android Phone – आपमें से बहुत कोई VFX tools का इस्तेमाल अपने मोबाइल में करना चाहते हैं तो उसके लिए मैं आपको बता दूं कि कुछ software आते हैं जो कि- support करते है, जिसमें VFX की option दी हुई है। जैसे कि-

  • Kinemaster
  • Powerdirector

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपको आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा कि VFX kya hai? अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य साझा कीजिएगा।

अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *