EMI क्या होता है। EMI kya hota hai

EMI kya hota hai – जब भी हम किसी भी कीमती सामान को लेने जाते हैं हम दुकानदार से पूछते हैं क्या मुझे एक किस्त यानी EMI में मिल सकती है।

EMI हमारे जिंदगी के हर एक मोड़ पर आ जाती है। अगर हम गाड़ी खरीदते हैं, मगर हम कहीं ओर महंगी सामान खरीदते हैं तो उनसे यह पूछते हैं कि क्या हम इसे EMI में खरीद सकते हैं ।

दोस्तों आज मैं आपको EMI के सारी जानकारी आपको दूंगा जैसे कि EMI kya hai

  • EMI क्या है? (EMI kya hota hai in hindi)​
  • EMI का उपयोग कहां कहां होता है (where we use the facility of emi in our daily life)
  • EMI full form
  • Calculate EMI in hindi

EMI क्या होता है ? (What Is EMI in hindi)

EMI full form (EMI full form in hindi)

EMI को हिंदी में किस्त कहते हैं।

EMI का फुल फॉर्म Equated Monthly Installment जिसे हिंदी में मासिक किस्त कहते है।

जब भी हम Bank से loan लेते हैं, तब Bank हमें इस loan को चुकाने के लिए कुछ time देती है और इस time period में हमको bank को हर महीने कुछ ना कुछ किस्त में पैसे देने होते हैं।

यह जो किस्त हम बैंक को देते हैं, यह हमारे लोन को चुकाती है।

बैंक लोगों को दिए हुए लोन को वसूलने के लिए लोगों को किस्त बाँध देती है और जो लोग लोन लेते हैं, उन्हें इस किस्त को हर महीने Bank को देने पड़ते हैं। इसी किस्त को EMI कहते हैं।

अलग-अलग बैंक अपनी अलग-अलग लोन सर्विस (Loan Service) के लिए अलग-अलग यह EMI ग्राहकों को देती हैं।

EMI loan दिए गए रुपयों पर भी depend करती है और यह EMI आपके Loan चुकाने की अवधि पर भी depend करती है।

EMI के नियम और शर्तें (EMI kya hai)

What is EMI in hindi – आज बहुत सारी ई-कॉमर्स कंपनियां भी आपको EMI पर चीजें मुहैया कराती हैं ताकि आपको उन सारे सामानों को खरीदने में सहूलियत प्राप्त हो।

उनकी बस एक यही मांग होती है कि आपके पास किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए। आज मैं आपको EMI की पूरी जानकारी दूंगा। अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको EMI की पूरी जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है।

EMI आपकी मासिक किस्त होती है, किसी भी लोन की EMI उसके राशि और लोन चुकाने के समय अवधि सहित होती है और उस लोन पर आपको कितना ब्याज लग रहा है।

सारे बैंक हमारे देश के रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार चलती हैं। इन बैंकों की जो EMI होती है, लोन में वह भी रिजर्व बैंक (RBI) ही तय करता है की आप किसी प्रकार के लोन में कितना तक का ब्याज ले सकते हैं।

जैसे-

इस बार lockdown के कारण रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने यह आदेश जारी किया है कि 3 महीने तक किसी भी लोन की EMI को ना लिया जाए ताकि लोगों को परेशानी ना हो. [ what is EMI ]

EMI कैसे calculate करें? ( Calculate EMI)

How to calculate EMI – EMI को Calculate करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Browser में जाकर emicalculator.net की website खोलनी होगी।

इस website में 3 box दी गई होगी, पहले Box में आपको अपनी Loan amount भरनी होगी।

दूसरे में आपका Interest भरना होगा। उसके बाद आपको लोन भरने की समय अवधि को भरना होगा।

इसमें आपको कई तरह के loan के option मिलते है।

जैसे

  • होम लोन ( Home loan)
  • पर्सनल लोन ( Personal loan)
  • कार लोन ( Car loan)

जैसे कि आपने किसी बैंक से Home Loan के लिए ₹600000 लिए हैं 10% ब्याज दर से लिए हैं और इस लोन को चुकाने की समय अवधि है 5 वर्ष है।

हर महीने आपको EMI बैंक को देनी होती है।इस EMI को आपकी लोन की रकम और आप पर कितना ब्याज लग रहा है, उस रकम को भी जोड़ दिया जाता है। तब जाकर EMI निर्धारित होती है।

जैसे कि

आपने ₹600000 10% ब्याज दर से किसी बैंक से लोन लिया है और उससे आपको 5 वर्ष में चुकानी है तो आपका हर महीने का EMI 12896 रुपए हो जाते हैं।

आपको Interest के तौर पर ₹173780 देने होते हैं यानी कुल रकम आपको ₹773780 5 वर्षों में Bank को आपको चुकानी होती है।

इसे भी जरूर पढ़ें

EMI कैसे भरें?

EMI kaise bhare – दोस्तों जब भी आप किसी बैंक से लोन लेते हैं तो सबसे basic need यह होती है कि उस Bank में आपका Saving Account होना जरूरी है।

बैंक जब आपको पैसे देती है, वह भी आपके Saving Account में ही देती हैं और आपका जब EMI भरने का समय आता है, तब भी Bank आपके Saving Account से ही वह पैसे काटती हैं।

आप directly किसी बैंक को EMI नहीं देते आप EMI के रकम अपने Saving Account में भरते हैं और बैंक उसी Saving Account से EMI रकम काटती है।

आप अपने EMI की रकम 2 तरीके से भर सकते हैं या तो ऑनलाइन (Online) या तो ऑफलाइन (Offline) बैंक में जाकर अपनी Saving Account में पैसे जमा करके।

Conclusion

दोस्तों मैंने आपको EMI के सारी जानकारी दी है। EMI क्या है? EMI को आप कैसे भर सकते हैं? EMI को आप कैसे कैलकुलेट कर सकते हैं?EMI भरने के तरीके क्या क्या है?

दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में कोशिश की कि आपको सारी जानकारियां दे सकूं। अगर आपको फिर भी कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

इसके अलावा दोस्त अगर आपको मेरे आर्टिकल में कुछ बदलाव चाहते हैं या अपना कुछ सुझाव देना चाहते तो आप मैं जरूर कमेंट करें।

मैं कोशिश करूंगा अपने इस आर्टिकल में वह बदलाव या आपके सुझाव को लाने का दोस्तों अगर आप चाहते हैं कि मैं किसी ओर टॉपिक के बारे में लिखू तो topic भी हमें suggest कर सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *