Stand Up India loan योजना से Loan कैसे लें?

भारत सरकार ने 2016 में पिछड़े वर्ग के जाति जैसे के अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति और महिलाओं के उद्धार और सशक्तिकरण के लिए Stand UP India loan योजना की शुरुआत की थी।

आर्टिकल में हम स्टैंड अप इंडिया लोन योजना के बारे में जानेंगे जैसे के Stand Up India loan योजना क्या है? Stand UP India loan योजना के तहत कितने रुपए का लोन प्राप्त होता है। Stand Up India loan योजना की योग्यता क्या है?

Stand Up India loan योजना

Stand Up India loan योजना भारत सरकार द्वारा चलाए जाने वाला एक बहुत ही महत्वपूर्ण लोन योजना है जिसके तहत पिछड़े वर्ग जैसे कि अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और महिलाओं Startup को बढ़ावा देने के लिए लोन मुहैया कराती है।

इसके तहत महिलाएं अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति के लोग 1000000 से लेकर ₹10000000 तक का लोन बैंक से ले सकते हैं।

Stand Up loan  योजना का मुख्य उद्देश्य है कि वह हमारे देश के पिछड़े वर्ग के लोगों को आगे बढ़ा सके तथा महिलाओं के सशक्तिकरण को और भी मजबूत कर सके।

Stand Up India loan योजना के लिए योग्यता

  • Stand Up India loan योजना के तहत लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए 
  • Stand Up India loan योजना के तहत सिर्फ SC, ST और महिलाओं को लोन मुहैया कराई जाती है
  •  Stand Up India loan योजना से लोन उन्हीं लोगों को प्राप्त होता है जिन्होंने पहली बार manufacturing industry, Service industry जैसी कंपनियों को शुरू किया है। अगर आप इससे पहले किसी भी कंपनी की शुरुआत किए हैं और आपके पास पहले ही किसी प्रकार का फैक्ट्री या सर्विस इंडस्ट्री है तो आपको यह लोन प्राप्त नहीं होगा यह लोन  सिर्फ शुरुआत करने वाले व्यापारियों और entrepreneur को मिलता है।
  •  Stand Up India loan योजना के तहत एक समूह के कंपनी को भी लोन प्राप्त होता है पर इसमें एक यह सच है कि उस कंपनी में 51% हिस्सेदारी किसी भी अनुसूचित जाति जनजाति या फिर महिला के पास होना चाहिए तभी जाकर उस कंपनी को स्टैंड अप इंडिया लोन योजना के तहत लोन प्राप्त होगा।

Stand Up India loan योजना में कितने रुपए का लोन प्राप्त होता है?

Stand Up India loan योजना के तहत एसटी एससी और महिला को अपने नए बिजनेस की शुरुआत के लिए ₹1000000 से लेकर ₹10000000 तक का लोन प्राप्त होता है।

Stand Up India loan योजना में कितना ब्याज दर है?

Stand Up India loan के तहत लोन का ब्याज दर अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग होता है आप किस बैंक से लोन ले रहे हैं Stand Up India loan योजना का ब्याज दर उस पर भी निर्भर करता है।

Stand Up India loan योजना ब्याज दर : Bank’s MCLR+ 3%+ tenor premium

Conclusion

आज इस आर्टिकल में हमने सरकार द्वारा चलाए जाने वाले एक बहुत ही महत्वपूर्ण लोन योजना के बारे में जाना है इस आर्टिकल में हमने स्टैंड अप इंडिया लोन योजना के बारे में जाना है इस आर्टिकल में जाना कि

  • Stand Up India loan योजना क्या है?
  • Stand Up India loan योजना के तहत कितने रुपए तक का लोन प्राप्त होता है?
  • स्टैंडअप लोन योजना को कौन ले सकता है?
  • Stand Up India loan योजना का ब्याज दर कितना है?
  • Stand Up India loan योजना के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए इन सब के बारे में  हमने विस्तार से जाना है।

Stand Up India loan योजना हमारे देश के पिछड़े वर्ग और महिलाओं के लिए नए व्यापार को शुरू करने में बहुत ही मदद मुनिया करती है इस लोन योजना के तहत बहुत से पिछड़े वर्ग के लोग और महिलाएं अपना नया व्यापार शुरू कर रही हैं और नई बुलंदियों को छू रही हैं। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *