ब्लॉगिंग (Blogging) क्या है? | Blog बनाना सीखें?

Blogging kya hai hindi – क्या आप भी जानना चाहते हैं ब्लॉगिंग क्या होता है (Blogging kya hai) आज के समय में बहुत से युवा इस ऑनलाइन मार्केटिंग और इंटरनेट के द्वारा लाखों रुपए महीने कमा रहे हैं क्योंकि उन्होंने इस क्षेत्र में मेहनत किया और थोड़ी सी जानकारी जुटाई।

आप  कभी भी कुछ गूगल पर सर्च करते हैं तो आपको वेबसाइट में उसकी जानकारी मिल जाती है। आज जो भी लोग वेबसाइट चला रहे हैं और जिनके वेबसाइट बहुत पॉपुलर हैं लाखों रुपया महीना कमाते हैं क्योंकि उनके वेबसाइट पर हर महीने हजारों लाखों Viewers आते हैं जिसके कारण गूगल उन्हें पैसा देती हैं।

ब्लॉगिंग क्या है? (Blogging kya hai)

 दोस्तों ब्लॉगिंग क्या है सबसे पहले हम यह जान ले तो हमें इस क्षेत्र में काम करने में बहुत आसानी होगी।

आसान भाषा में  समझे तो ब्लॉगिंग का मतलब अपने विचार और अपने अनुभव को स्वतंत्र रूप से इंटरनेट में शेयर करना।

Blog आप किसी भी विषय में लिख सकते हैं आपको जिस विषय में रुचि है आप उस विषय की सारी जानकारी इंटरनेट में शेयर करके पैसा कमा सकते हैं।

Blogging का मतलब होता है blog यानी की website पर नियमित तौर पर blog यानी की content/articles लिखकर डालते रहना। असल में यहां पर दो महत्वपूर्ण शब्द हैं, पहला blog और दूसरा blogging.

हम blog से शुरू करते हैं तो आसान भाषा में इसे ही हम वेबसाइट कह सकते हैं। हमें जब भी कोई जानकारी चाहिए होती है और हम उसे इंटरनेट यानी google पर सर्च करते हैं, तो उसके बाद गूगल हमें कई अलग-अलग websites दिखाता है, जिनमें हमारे द्वारा सर्च की गई उस topic के बारे में बताया गया होता है और हम उनमें से किसी एक वेबसाइट को खोलकर उसे पढ़ते हैं।

तो वो जितने भी websites हमे दिखाई जाती है, वह सभी ही blog हैं, और जो भी व्यक्ति या कंपनी उस blog को चलाते हैं, वे blogging करते हैं।

उदाहरण के लिए अभी आप जो यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं, तो यह जो website है वह एक blog है, और हम जो इस पर नियमित तौर पर अलग-अलग topics पर articles और posts डालते रहते हैं, वो हम blogging कर रहें हैं।

कोई भी व्यक्ति आसानी से ब्लॉगिंग शुरू कर सकता है। उसके लिए उसे किसी एक (या एक से ज्यादा भी) विषय में रुचि होनी चाहिए।

वह आसानी से अपना खुद का एक वेबसाइट यानी blog बना सकता है, और फिर उसने जिस टॉपिक के ऊपर blog बनाया होगा उससे संबंधित topics पर वह नियमित तौर पर articles लिखकर post करेगा, यही प्रक्रिया blogging कहलाएगी।

उस topic को search करके जब लोग उसके blog पर आएंगे और उसे पढ़ेंगे तब वह ads के माध्यम से blogging से पैसे कमाना शुरू कर देगा।

ब्लॉगिंग (Blogging) का फायदा – 5 फ़ायदे

ब्लॉगिंग करने के सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको किसी के अंडर काम नहीं करना होता है।

  • Blogging करने का दूसरा सबसे फायदा यह है कि इसमें आपको बहुत ज्यादा इन वेस्ट नहीं करना होता है इसमें बस आपको मेहनत करना होता है।
  • आप कम पैसों में इसमें बहुत कमा सकते हैं लेकिन आपको इसमें अपना समय देना होता आप जितना समय देंगे आप उतना ही ज्यादा इसमें सफल होगी।
  • ब्लॉगिंग में आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं और आपको work load नहीं रहता है। 
  • आपके पैसे इसमें डूबते नहीं है और इस काम में आपको नुकसान का ज्यादा डर नहीं रहता।

Blogging से कितना कमाया जा सकता है?

सीधे-सीधे कहें तो blogging से आप महीने के लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। असल में ब्लॉगिंग में पैसे आप आपके ब्लॉग पर लगने वाले ads से कमाते हैं।

सीधा अगर हम data के हिसाब से बात करें तो blogging से आपकी कमाई ads पर कितने क्लिक होते हैं उस पर निर्भर करता है।

Blog से पैसे कमाने का सबसे genuine तरीका ads से पैसे कमाना ही है। उदाहरण के लिए यदि आप की वेबसाइट पर हजार लोग आते हैं और उसमें से 50 या 60 लोग ads पर click करते हैं, क्यूंकि generally ऐसा ही होता है।

तो एक click पर ave. 5 रुपए के हिसाब से आपके लगभग 300 रुपए बनते हैं। अब आपके पूरे वेबसाइट के लिए हर अलग अलग post पर total clicks को मिलाकर 1 महीने में पुरी income लाख रुपए तक पहुंच ही सकती है।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 5 तरीक़े

वैसे तो ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं पर यहां हम पांच मुख्य तरीकों की बात करते हैं। Blogging से अच्छे खासे पैसे कमाने के पांच मुख्य तरीके निम्नलिखित हैं –

  1. Google Adsense से पैसे कमाना
  2. Affiliate marketing से पैसे कमाना
  3. Sponsored post लेकर पैसे कमाना 
  4. Backlinks देकर पैसे कमाना
  5. Guest Posting से पैसे कमाना

अब हम एक-एक करके इन तरीकों के बारे में समझ लेते हैं।

1. Google Adsense

ये तो सबसे अच्छा, सबसे genuine तरीका है जिसका इस्तेमाल हर blogger करता है। इसमें google आपकी website में ads दिखाती है और आपको इसके पैसे मिलते हैं।

जबआप की वेबसाइट पर अच्छे खासे posts हो जाएं, तो आप उसे google adsense के लिए monetize कर सकते हैं। आपको बस एक adsense account बनाकर उसमें अप्रूवल लेना होता है।

एक बार adsense का approval मिल जाय, तो फिर आप अपने ब्लॉग से अच्छे खासे पैसे कमाना शुरू कर देते हैं। हालांकि adsense approval के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होता है। 

2. Affiliate marketing

आसान भाषा में समझे तो एफिलिएट मार्केटिंग का मतलब है कि जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा दिए गए लिंक से कोई भी सामान खरीदता है तो आपको कमीशन के रूप में उस सामान की कीमत का कुछ प्रतिशत मिलता है।

जब आपके वेबसाइट पर अच्छे खासे लोग आने लगते हैं तो आप वहां किसी भी प्रोडक्ट का buying link डाल सकते हैं और जब लोग उस लिंग से वह सामान खरीदेंगे तो आपको पैसे मिलेंगे।

Affiliate marketing आज online earning के सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक हैं और आप आसानी से इसे अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. Sponsored post

Sponsored post का मतलब है कि आप अपने वेबसाइट पर किसी product या service की promotion करेंगे। आपकी वेबसाइट पर अच्छी खासी ट्रैफिक होने पर बहुत सी कंपनी खुद आपसे संपर्क करती है कि आप उनकी प्रोडक्ट या सर्विस का promotion करें।

आपको बस अपने website पर उनके द्वारा बताई गई चीजें लिखकर उसका प्रमोशन कर देना है, और आपको इसके अच्छे खासे पैसे मिलते हैं। 

4. Backlinks

आसान भाषा में इसका मतलब है कि आप किसी दूसरी वेबसाइट की लिंक को अपने वेबसाइट पर डाल कर उसे एक तरह से प्रमोट करेंगे। बहुत से लोग अपने वेबसाइट पर ज्यादा traffic लाने के लिए दुसरे बड़ी websites से backlinks मांगते हैं, और बदले में उन्हें अच्छे खासे पैसे देते हैं।

अगर आपकी वेबसाइट अच्छी खासी traffic वाली है, तो दुसरे bloggers आपसे backlinks के लिए संपर्क करेंगे आप उन्हें बैकलिंक्स देकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

5. Guest Posting

Guest Posting का मतलब है, कि कोई और website आपको आपकी website पर उनके लिए कोई post लिखने या लगाने के पैसे देती है।

यदि आप की वेबसाइट पर अच्छी खासी ट्रैफिक है, और कोई ऐसी दूसरी वेबसाइट या कंपनी अपनी कोई post वहां लगाना चाहेगी, जिससे उसकी website पर traffic आए।

वो खुद आपसे संपर्क करेंगे और guest Posting की बात करेंगे, आप अपनी इच्छा से Guest Posting के लिए कितने भी पैसे चार्ज कर सकते हैं।

इसे भी ज़रूर पढ़े

दोस्तों मैं आपको ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए इसकी पूरी जानकारी दूंगा। ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ कुछ चीजों का ध्यान देना बहुत जरूरी होता जब तक आपकी यह चीज अच्छी नहीं होगी तब तक आप blog  से पैसा नहीं बना सकते हैं।

अपने ब्लॉक के लिए टॉपिक चुने

Blogging कैसे शुरू करें?

Blogging शुरू करने के steps निम्नलिखित हैं –

Step 1– सबसे पहले एक niche यानी topic चुन लें, जिस topic पर आप blog में लिखेंगे।

Step 2 – एक अच्छा blogging platform चुन लें।

Step 3 – अपने website/blog के लिए एक अच्छा नाम चुनें और उसे purchase कर लें।

Step 4 – एक अच्छी hosting service चुन लें।

Step 5 – इसके लिए wordpress सबसे अच्छा है, इसीलिए wordpress install कर लें।

Step 6 – अपने blog/website को customize कर लें।

Step 7 –  Blog post लिखें ।

Step 8 – उसे SEO friendly बनाएं।

Step 9 – अपने website पर traffic बढ़ाए।

Step 10 – website को monetize करें और पैसे कमाना शुरू करें।

ब्लॉग (blog) कैसे बनाएं?

 वैसे तो दोस्तों ब्लॉगिंग के लिए लोग बहुत से प्लेटफार्म को उपयोग में लाते हैं लेकिन अब मैं आपको ऐसे 2 प्लेटफार्म के बारे में बताऊंगा जो कि अधिकतर ब्लॉगर उपयोग में लाते हैं और यह प्लेटफार्म बहुत ही आसान और अच्छे होते हैं।

  • Blogger
  • WordPress

1. ब्लॉगर (Blogger)

जो लोग अभी शुरुआत करना चाहते हैं ब्लॉगिंग करने का वह ब्लॉगर उपयोग में ला सकते हैं क्योंकि यह गूगल  का प्रोडक्ट है जिसमें आपको free के theme और बहुत से tools मिल जाएंगे।

यह प्लेटफार्म उन लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया है जो कि अभी ब्लॉगिंग करना शुरू ही कर रहे हैं इस प्लेटफार्म से वह बहुत कुछ सीख सकते हैं।

Visit करें – Blogger

2. WordPress

जो लोग बहुत समय से ब्लॉगिंग कर रहे हैं वह अपना काम word press पर करते हैं और जो लोग थोड़ा सा पैसा खर्च करना चाहते शुरुआत के समय में वह भी word press  पर काम कर सकते है।

word press में आपको बहुत सुविधा मिल जाती theme बहुत से मिल जाते हैं और सबसे अच्छी बात है कि इसके द्वारा आप अपने ब्लॉगिंग को और बहुत ही अच्छी बना सकते हैं।

Visit करें – WordPress

मैं आपको कस्टमाइज करने का बहुत options मिल जाते हैं जिसके कारण आप अपने ब्लॉग को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकते हैं। Word press  के कारण आपक blog में viewers भी बहुत तेजी से आते हैं।

ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले 4 ज़रूरी बातें

सबसे पहले तो आपको अपने ब्लॉक के लिए ऐसी टॉपिक का चयन करना होता है जो कि एवरग्रीन हो यानी जिससे कभी भी लोग पढ़ सकें क्योंकि ऐसे टॉपिक  समय लेते हैं लेकिन समय के साथ-साथ इसकी प्रोप्लेरिटी भी बढ़ती है जिसके कारण इन टॉपिक में Viewers हमेशा आते रहते हैं।

यह टॉपिक कभी बंद नहीं होते हैं। इसके अलावा आप ऐसे टॉपिक को  चुने जिसमें आपकी रुचि है।

1. ब्लॉग के लिए सही Domain चुने?


दोस्तों जैसे किसी भी चीज तक पहुंचने के लिए  हमें उस चीज की जानकारी होनी चाहिए कि वह चीज कहां मिलती है जैसे कि अगर कोई हमारे घर तक पहुंचता है तो उसके लिए उसे हमारे घर का पता मालूम होना चाहिए।

Click HereDomain क्या होता है?

ठीक उसी  तरह डोमेन हमारे ब्लॉग के लिए उसके एड्रेस की तरह होता है कि इस एड्रेस पर आपको उसके द्वारा लिखे गए सारे ब्लॉक की जानकारी मिल जाएग।

इसीलिए दोस्तों हमे domain  छोटा और बहुत ही सरल लेना चाहिए ताकि लोगों को यह जल्दी से याद हो जाए और domain  अट्रैक्टिव भी होना चाहिए यह भी मायने रखता है।

आप domain  फ्री में भी ले सकते हैं और खरीद भी सकते हैं। अगर आपको खरीदना है तो आप .com  वाली domain ही खरीदें क्योंकि यह बहुत प्रचलित है।

2. ब्लॉग के लिए थीम चुनें

ब्लॉक के लिए theme बहुत ही मायने रखती है क्योंकि theme  ही उस वेबसाइट के पेज को अट्रैक्टिव बनाती है और सुंदर चीजें लोगों को बहुत तेजी से कीजिए इसलिए आपको अपने ब्लॉग में तो बहुत अच्छे से लिखना ही साथ ही अपने वेबसाइट theme  को भी बहुत अच्छा रखना ताकि लोग उसकी तरफ खींचें आए।

WordPress Theme

 दोस्तों आपको थीम फ्री की भी मिल जाएगी और पैसे वाले भी मिल जाएगी आपको theme चुनने से पहले कई चीजों पर ध्यान देना होता है।

आपका theme अच्छी भी होनी चाहिए और बहुत जल्दी ओपन भी होनी चाहिए अगर आपकी theme खुलने में बहुत ज्यादा समय लेती है तो आप कितनी भी मेहनत कर ले आपकी ब्लॉक रैंक नहीं करेगी।

 इसीलिए  theme चुनने से पहले आपको बहुत ही बारीकी से उसे देखना होता है कि वह कितनी जल्दी खुलता है और कितना एट्रेक्टिव।

3. Search Engine Optimization 

Search Engine Optimization आम बोलचाल की भाषा में seo  भी कहते हैं। यह किसी भी ब्लॉक की जान होती है बिना इसके कोई भी ब्लॉक पॉपुलर हो ही नहीं सकता है।

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन यह है कि इसमें आपको एक ऐसे कीवर्ड का इस्तेमाल करना अपने ब्लॉग में जिसे लोग बहुत ही ज्यादा खोजते हैं उस टॉपिक के रिलेटेड।

जैसे कि आपने गूगल में यह search किए होगे ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए तो यह एक कीवर्ड हो गया जिसके जरिए लोग इस जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं यानी बहुत से लोग ब्लॉगिंग से कैसे पैसे कमाए यह सर्च करते हैं

गूगल में search engine optimization क्या है यह मैंने आपको बहुत ही सरल भाषा में बताया वैसे तो यह तो topic बहुत ही बड़ा है इसके लिए एक अलग से आपको हमारे वेबसाइट में पोस्ट बहुत जल्दी मिल जाएगी।

दोस्तों सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन किसी भी टॉपिक को रैंक कराने में बहुत मायने रखती है जब भी हम किसी चीज के बारे में सर्च करते हैं, गूगल पर तो हम ऊपर के दो ही तीन वेबसाइट को खोलते नीचे वेबसाइट पर ध्यान नहीं देते जिनका सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन बहुत अच्छा है वही वेबसाइट रैंक करते हैं, इसीलिए आपको सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन आपको अच्छा करना ही होता है ताकि आपकी वेबसाइट रैंक करें और आप को viewers  मिले।

 सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन आपके ब्लॉग की जान होती है। दोस्तो अपनी वेबसाइट पर viewers  बढ़ाने के लिए आपको तो अपना सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन अच्छा करना ही होता है।

साथ ही अगर आप थोड़े पैसे लगाना चाहते हैं शुरुआत में तो अपनी वेबसाइट का प्रमोशन करें आपके वेबसाइट में बहुत जल्दी ही ट्रैफिक आने लगती है और जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा आपके कमाई उतनी ज्यादा होगी।

4. अपने Website को Adsense  से जोड़ें

दोस्तों जब तक आप अपनी वेबसाइट को Adsense से नहीं जोड़ते तब तक आपके कमाई नहीं होती है।

Adsense क्या है यह सवाल तो आपके मन में जरूर है दोस्तों AdSense गूगल का ही एक प्रोडक्ट है यानी उसी की कंपनी है जो कि हमारे वेबसाइट पर ऐड देती हैं

कोई भी कंपनी जिसका ऐड हमारे वेबसाइट पर दिखाए जाता है वह डायरेक्ट हमारे website ऐड नहीं देती है।

वह अपना ऐड गूगल ऐडसेंस को देती है गूगल ऐडसेंस उसे हमारे वेबसाइट पर लगाते हैं उस कंपनी और हमारे वेबसाइट के बीच में ब्रिज का काम करती है जो हमें एडवर्टाइजमेंट देती है।

 गूगल ऐडसेंस पाने के लिए आपको गूगल ऐडसेंस में अप्लाई करना होता है इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट में 20 या 30 आर्टिकल लिखने होते हैं।

उसके बाद ही आपको गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करना होता है क्योंकि गूगल आपके website  का रिव्यू करती है, उसके बाद ही आपको Adsense approval देती है बिना review किए गूगल आपको adsense approval नहीं देती है।

गूगल ऐड के द्वारा ही आपके ब्लॉग से आप पैसा कमा सकते हैं क्योंकि जब तक आपके ब्लॉक में ऐड नहीं दिखाएंगे तब तक आपके ब्लॉक में पैसा ही नहीं बनेगा इसीलिए Adsense भी बहुत जरूरी होता है।

Conclusion

ऊपर दिए गए इस आर्टिकल में हमने blog और blogging से संबंधित सभी जरूरी जानकारियों को साझा किया है।

इस लेख में हमने blogging से जुड़े सभी जरूरी aspects के बारे में अच्छे से जानकारी देने का प्रयास किया है।

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस विषय या किसी अन्य विषय से संबंधित भी कोई सवाल आदि यदि आपके मन में हो तो हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

1 thought on “ब्लॉगिंग (Blogging) क्या है? | Blog बनाना सीखें?”

  1. Hello Owner, I am Kushal Heer. I am a content writer. For the last 3 years I am working as a content writer, so I have a good experience in this. I can write both Hindi and English type of content. If you are looking for a content writer then your search is over. You can take a demo of the content from me.
    Whatsapp Number-9772469958

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *