Personal blog meaning in hindi | Personal Blog kya hota hai

Personal Blog क्या होता है – नमस्कार दोस्तों दोस्तों हमारे वेबसाइट के एक और नई पोस्ट (Personal blog meaning in hindi) में आपका स्वागत है।

दोस्तों आप सभी लोगों ने ब्लॉगर का नाम तो सुना ही होगा, कुछ लोग तो इसके बारे में जानते हैं कि ब्लॉगर क्या है? लेकिन कुछ लोग ब्लॉगर के बारे में बिल्कुल नहीं जानते है।

लेकिन आए दिन एक ओर सवाल है तो लोगों के मन में आते हैं कि परसनल ब्लॉगिंग क्या है (Personal Blog ka matalb kya hai) तो आइए इसके बारे में भी बात कर लेते हैं कि पर्सनल ब्लॉगिंग क्या है?

लेकिन अगर आपको ब्लॉगिंग नहीं आती है, तो आपको Advanced Digital Marketing Techniques सीखनी पड़ेगी , जिसकी मदद से आप पूरा skills सीख जाएंगे और घर बैठ कर पैसे भी कमा सकते है।

पर्सनल ब्लॉग क्या है (Personal Blog in hindi)

Personal blog meaning in hindi

Personal blog meaning – दोस्तों वैसे तो ब्लॉग बहुत प्रकार के होते हैं और personal blog उनमें से एक है दोस्तो बहुत से अलग प्रकार के ब्लॉक होते हैं। 

कुछ ब्लॉक पर अकेला इंसान काम करता है तो किसी ब्लॉक पर पूरी की पूरी टीम काम करती है। 

किसी ब्लॉक पर आपको दुनिया भर की सारे चीजें मिल जाएंगी तो कुछ ब्लॉग में आपको सिर्फ कुछ चीजें मिलेगी, लेकिन पूरी डिटेल के साथ। 

कुछ लोगों का उद्देश्य सिर्फ ओर सिर्फ पैसा कमाना ही होता है, बल्कि कुछ लोग ब्लॉगिंग इसलिए भी करते हैं, क्योंकि उनकी यह hobby  होती है, उन्हें लिखना अच्छा लगता है। 

दोस्तों personal ब्लॉगिंग में एक अकेला इंसान काम करता है, अपने ब्लॉग पर जिसमें कि वह अपने तरीके से सब कुछ लिखता है, उसमें ना तो किसी प्रकार की कोई टेंशन होती है और ना ही किसी प्रकार की कोई डर होता है।

वह अपना काम को जब चाहे तब कर सकता है, अगर मन नहीं है तो वह उस काम को बाद में भी कर सकता है। 

दोस्तों एक personal blog आगे जाकर हो सकता है कि बहुत बड़ा business का रूप ले ले लेकिन एक ब्लॉग जो कि पहले ही बनाया गया है बिजनेस के उपर वह personal blog नहीं तो सकता है। 

दोस्तों आप जहां यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं यह फिलहाल तो एक personal blog है लेकिन हो सकता है कि आगे जाके यह blog आपको एक बिजनेस ब्लॉक (Business Block)के रूप में देखने को मिले।

Instagram personal blog meaning (Personal blog meaning in instagram in hindi)

आसान भाषा में इसका मतलब है इंस्टाग्राम को ही ब्लॉगिंग के लिए इस्तेमाल करना। 

जैसे हम इंस्टाग्राम में फोटो, वीडियो या reels डालते हैं, उसी format में आपको अपना कंटेंट डालते रहना है, और समय के साथ जैसे जैसे आपके followers बढ़ेंगे, तो आप उन्हीं formats में अपना blog इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं। 

इंस्टाग्राम पर आप जितने ज्यादा लोगों से जुड़े रहेंगे, आपके ब्लॉग के लिए वह इतना ही फायदेमंद है। 

इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को creator account या फिर business account में convert करना होता है, इसके steps simple ही होते हैं, अगर आप blog का इस्तेमाल बिजनेस के लिए कर रहे हैं, तो बिजनेस अकाउंट ही ज्यादा सही रहेगा। 

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में convert करने के बाद profile edit के option में आपको category के option में personal blog का विकल्प देखने को मिल जाएगा। 

यहां से आप अपने इंस्टाग्राम पर personal blog share कर सकते हैं, blog share आप उसी photo या video के format में करेगें।

Personal Blog in Instagram

जाहिर है Instagram पर अपना personal blog आप किसी एक खास interest(जिसे हम कोई एक खास टॉपिक कह सकते हैं) उसी पर शुरू करेंगे, तभी उस खास interest के लोग आपसे इंस्टाग्राम पर जुड़ेंगे और आपको फॉलो करेंगे।

Personal Blog के फायदे

दोस्तो personal blog बनाने के बहुत से फायदे हैं, लेकिन इसके कुछ आपको छोटे-छोटे नुकसान भी देखने को मिलेंगे लेकिन अभी हम आपसे इसका फायदे के बारे में बात करेंगे।

यह blog पूरी तरह से आपका होता है कि इस ब्लॉग पे दूसरे लोगों का कोई हक नहीं होता है।

आप अपने ब्लॉग के साथ कुछ भी कर सकते हैं, कुछ भी लिख सकते हैं जो आपकी मर्जी है।

दोस्तों ब्लॉग केरियर में आपको बहुत सारी मुसीबतो का सामना करना पड़ेगा, लेकिन अगर आप Personal Blog चलाते हैं तो इन सारी मुसीबतों से आपको अकेले ही लडना पड़ेगा।

आपको बाहर से थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है लेकिन ये पूरा ब्लॉक की जिम्मेदारी आप पर ही रहेंगी।

आप अपने ब्लॉग पर अपने मन के मुताबिक काम कर सकते हैं।

दोस्तों जब आप किसी कंपनी की ब्लॉक के लिए काम करते हैं तो उस वक्त आपको काम पसंद आए ना आए तो जबरजस्ती आपको काम करना पड़ता है, लेकिन personal blog के साथ ऐसा नहीं है, आप अपने पसंद के अनुसार किसी भी टॉपिक पर कभी भी कुछ भी लिख सकते हैं।

लेकिन दोस्तों इस ब्लॉग का एक असुविधा भी है और वह यह है कि सारे के सारे काम को आपको खुद ही सीखना पड़ेगा।

हर काम आपको खुद पहले सीखना पड़ेगा और उसके बाद उसे अपने ब्लॉगिंग पर इंप्लीमेंट करना होगा।

आप किसी भी तरीके से दूसरे लोगों पर निर्भर नहीं रह सकते है।

अगर आपको ब्लॉगिंग में सफलता मिल जाती है तो उसका श्रेय सिर्फ ओर सिर्फ आपको जाएगा और वही अगर आपको सफलता नहीं मिल पाती है तो इसका कारण भी आप खुद बनेंगे।

हालांकि सफल होना इतना आसान नहीं होता है, क्योंकि सफल वे लोग होते हैं जो पैसों पर ध्यान न देकर अपने काम पर ध्यान देते हैं।

आप ब्लॉगिंग पर ध्यान दीजिए पैसा भागते हुए आपके पीछे-पीछे आएगे।

Personal Blog कैसे बनाएं ? (How to make personal blog in hindi)

दोस्तों Personal Blog बनाना बहुत ही ज्यादा आसान होता है, आगे आज हम जानेंगे कि personal blog  कैसे बनाया जाता है ?

दोस्तों ब्लॉक बनाने के बहुत से अलग-अलग तरीके हैं, मैं आपको उसी तरीके के बारे में बताऊंगा, जिससे कि आप एक अच्छा ब्लॉग फ्री में बना सकते हैं।

इसमें आपको किसी भी प्रकार की पैसे देने की कोई जरुरत नहीं है (Personal Blog Meaning In Hindi)

  • सबसे पहले आपके पास एक Email account  होना चाहिए।
  • उसके बाद आपको Blogger के Website पर जाकर सबसे पहले अपना acount बनाना होगा। 
  • अकाउंट बनाने के बाद आपको वहां से अपने वेबसाइट के लिए एक नाम चुनने का option मिलेगा तो अपने वेबसाइट के लिए आप एक नाम चुने और नाम कुछ इस प्रकार का हो कि उस नाम से पहले से कोई दूसरी वेबसाईट नहीं होनी चाहिए। 
  • वहां से आपको आपका वेबसाइट का नाम मिल जाएगा और उसके बाद आपको create new website पर click करके अपने वेबसाइट को बना लेनी है। 
  • आपको वेबसाइट का नाम तो मिल गया लेकिन अब आप आपको अपने वेबसाइट को अच्छी तरह से डिजाइन करना होगा ताकि जब लोग आपके वेबसाइट पर आए तो उन्हें अच्छा लगे और पढ़ने में भी मजा आए। 
  • इसके बाद आपको एक अच्छा सा theme को अपने वेबसाइट पर लगाना होगा ताकि आपकी वेबसाइट की सुंदरता बढे।

आपकी वेबसाइट पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। अब आपको अपने वेबसाइट के लिए अलग-अलग आर्टिकल लिखने की जरूरत है। आप new post पर क्लिक करके अपने वेबसाइट के लिए नए-नए article लिख सकते हैं।

Blog को लोगों तक कैसे पहुंचाएं ?

दोस्तों आपकी वेबसाइट पूरी तरह से तैयार हो चुकी है, लेकिन इतना काफी नहीं है इसके बाद आपको अपने वेबसाइट को लोगो तक पहुंचाना भी है।

लोग आपकी वेबसाइट पर आए जिससे आपको फायदा हो तो इसके लिए क्या करें?

सबसे पहले आप अपनी वेबसाइट को लोगो तक पहुंचाएं facebook, whatsapp twitter इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके।

इसके बाद आपको अपने वेबसाइट की SEO (Search engine optimization) कैसी है ताकि google आपके वेबसाइट को लोगो तक पहुंचाएं। 

दोस्तों SEO कोई छोटी चीज नहीं है, यह बहुत बड़ी चीज होती है, इसके बारे में आपको अलग से पढ़ने की जरूरत है, वहां से आप जानेंगे कि असल में SEO होता क्या है? और हम अपने वेबसाइट पर SEO कैसे करते हैं?

Blog से पैसे कैसे कमाएं

Blog से पैसे कैसे कमाएं ?

दोस्तों Blog से पैसे कमाने के बहुत से अलग-अलग तरीके हैं, लेकिन आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताऊंगा जो कि बहुत ज्यादा चर्चा में हैं, जिसे की सबसे ज्यादा लोगों द्वारा इस्तेमाल में लाई जाती है।

दोस्तों यह है-

1. Good AdSense क्या है ?

दोस्तों ब्लॉगिंग की दुनिया में यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है, यही वह चीज है जहां से लोगों को पैसे मिलते हैं तो आइए जानते हैं आखिर यह क्या है ?

दोस्तों जब भी आप किसी वेबसाइट पर जाते हैं या फिर youtube में कोई वीडियो देखते हैं तो उस वक्त वीडियो शुरु होने से पहले या वेबसाइट में जाने के बाद आपको कुछ adds दिखाए जाते हैं।

वह adds किसी भी चीज की हो सकते हैं, हो सकता है की गाड़ी का adds हो या किसी मोबाइल का adds हो।

वह ऐड किसी भी चीज का हो सकता है तो google adsense हमें उसे ऐड का पैसा देती है। 

Google AdSense हमारे ब्लॉग या वेबसाइट पर ऐड लगाती है और जब कोई इंसान हमारे website पर आते हैं तो उस इंसान को google द्वारा ऐड दिखाए जाते हैं ताकि जिस का ऐड दिखाए जा रहा है, उस चीज को लोग खरीदे।

जिससे कि उस कंपनी को फायदा हो जिसका ऐड दिखाए जा रहा है। 

2. Affiliate marketing

Affiliate marketing को हम कुछ इस तरह से समझ सकते हैं कि मान लीजिए आपको एक जोड़ी जूते खरीदने हैं और उसके लिए आप किसी ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर खरीदने का सोचते हैं लेकिन फिर आपने सोचा कि यार कौन से जूते लेना अच्छा है तो उसके लिए आपने अपने किसी दोस्त को फोन किया और पूछा कि यार कौन से जूते लू तो आपके दोस्त ने एक जूते का नाम बताया और कहा कि तुम इस जूते को खरीद लो यह अच्छा है और आपने उस जूते को खरीद लिया। 

आपने देखा कि आपके दोस्त की वजह से उस जूते के कंपनी को कैसे फायदा हो गया तो जो इंसान उस जूते को बेच रहा है, वह आपके दोस्त को कुछ प्रतिशत पैसे देगा क्योंकि आपके दोस्त की वजह से उस कंपनी का जूता बिका है।

इसी तरह होता है affiliate marketing यहां आप तरह- तरह के समान को ऑनलाइन बेच सकते हैं और इसमें आपको सामान को खरीदने की जरुरत नहीं है आपको बस लोगों तक उस सामान को पहुंचाना है।

लोगों को बताना है कि यार यह सामान अच्छा है तुम खरीद सकते हो और अगर कोई इंसान उस सामान को खरीदता है तो इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होता है। 

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी (Personal blog meaning in hindi – Personal Blog क्या होता है) आपकी बहुत मदद की होगी और इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा हुआ होगा और अगर मैं सही हूं वाकई में आपको मेरे द्वारा प्रदान की गई जानकारी (personal blog meaning in hindi) से फायदा हुआ है तो कृपया करके आप हमें एक अच्छे सी कमेंट जरुर करें। 

आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

3 thoughts on “Personal blog meaning in hindi | Personal Blog kya hota hai”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *