सिविल इंजीनियर कैसे बने? | How To Become A Civil Engineer

बहुत बच्चों का सपना होता है कि वह बड़ा होकर इंजीनियर बने और इंजीनियर वैसे  बहुत से अलग-अलग तरह के इंजीनियर होते हैं और सिविल इंजीनियर भी उनमें से ही एक है

आज मैं आपसे बात करने वाला हूं कि सिविल इंजीनियरिंग क्या है (Civil engineer kya hai) सिविल इंजीनियर कैसे बने (Civil engineer kaise bane

आज मैं आपसे बात करने वाला हूं सिविल इंजीनियरिंग के बारे में आज मैं आपको इसकी पूरी की पूरी जानकारी पूरे डिटेल में देने वाला हूं तो कृपया इसे पूरा पढ़ें ताकि आपके अंदर सिविल इंजीनियरिंग से जुड़ी कोई भी सवाल ना रहे

आज हम जानेंगे

  • सिविल इंजीनियर क्या है (What is civil engineer) 
  • सिविल इंजीनियर कैसे बने  (How to become a civil engineer) 
  • सिविल इंजीनियर का काम (Work of Civil engineer) 
  • सिविल इंजीनियर बनने के लिए योग्यता -(Qualifications for civil engineer) 
  • सिविल इंजीनियर बनने के बाद नौकरी (Jobs after civil engineering) 
  • सिविल इंजीनियर की सैलरी (Salary of civil engineer) 

सिविल इंजीनियरिंग क्या है (What is civil engineer) 

Civil engineering kya hai – सबसे पहले हम यह जानते हैं कि आखिरकार सिविल इंजीनियर होते क्या है तो मैं आपको बता दूं कि आपने बहुत से बड़े बड़े बिल्डिंग देखें होंगे बहुत से लंबे लंबे पुल देखे होंगे बांध देखे होंगे तो आखिरकार इन बिल्डिंग पुल बांध को डिजाइन करने का काम कौन करता है

मैं आपको बता दूं कि इन बड़े-बड़े बांध पुल और बिल्डिंग्स को डिजाइन करने का काम सिविल इंजीनियर द्वारा किया जाता है इसे कोई भी आम मिस्त्री नहीं कर सकता है इसके लिए प्रोफेशनल सिविल इंजीनियर की ही जरूरत पड़ती है उसके बिना यह काम नहीं हो सकता है तो यह आपको पता चल गया होगा कि सिविल इंजीनियर किसे कहते हैं अब आगे हम इसके बारे में और बात करेंगे

सिविल इंजीनियर कैसे बने (How to become a civil engineer) 

Civil engineer kaise bane अभी आपने जाना कि सिविल इंजीनियर क्या है आगे हम अब आपसे बात करेंगे कि हम सिविल इंजीनियर कैसे बन सकते हैं

सिविल इंजीनियरिंग आप 10वीं और 12वीं के बाद कर सकते हैं लेकिन अगर आप सीधे दसवीं परीक्षा देने के बाद ही सिविल इंजीनियरिंग का कोर्स कर लेते हैं तो आप जूनियर सिविल इंजीनियर आसानी से बन सकते हैं वहीं अगर आप 12वीं के बाद सिविल इंजीनियरिंग का कोर्स करते हैं तो आप एक प्रोफेशनल सिविल इंजीनियर बन सकते हैं 

अगर आप जूनियर सिविल इंजीनियर बन जाते हैं तो इसके बाद भी आप चाहे तो प्रोफेशनल सिविल इंजीनियर की तरफ आगे बढ़ सकते हैं इसके लिए आगे जाकर आपको बहुत से मौके दिए जाएंगे

सिविल इंजीनियरिंग की इस कोर्स को डिप्लोमा भी कहा जाता है मैं आपको बता दूं कि अगर आप 12वीं के बाद सिविल इंजीनियरिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो आपका 12वीं में फिजिक्स केमिस्ट्री और गणित का होना बेहद जरूरी है अगर आपके पास या फिर आपने इन तीनों विषयों के साथ अपने 12वीं के परीक्षा पास की है तो आप सिविल इंजीनियर बन सकते हैं

सिविल इंजीनियर के लिए योग्यता (Qualifications for civil engineering) 

सिविल इंजीनियरिंग की कोर्स आप दसवीं और बारवी के बाद कभी भी कर सकते हैं

सिविल इंजीनियर बनने के लिए बारवी में आपके पास फिजिक्स केमेस्ट्री और मैथ का विषय होनी चाहिए और हर विषय में कम से कम 60 प्रतिशत नंबर होने चाहिए

सिविल इंजीनियरिंग के लिए कॉलेज (College for Civil engineering) 

सिविल इंजीनियर बनने के लिए भारत में बहुत से अच्छे अच्छे कॉलेज हैं जहां से आप सिविल इंजीनियरिंग कर सकते हैं लेकिन यहां मैं आज आपको कुछ कॉलेज के बारे में बताऊंगा जहां से आप सिविल इंजीनियरिंग की कोर्स को कर सकते हैं

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
  • राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी भोपाल
  • मणिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मणिपाल

इन कॉलेज के अलावा भी भारत में और भी कई सारे कॉलेज हे जहां से आप सिविल इंजीनियरिंग की कोर्स को कर सकते हैं

सिविल इंजीनियर की पढ़ाई 

जब आप सिविल इंजीनियरिंग करने के लिए किसी कॉलेज में अपना एडमिशन ले लेते हैं तो उसके बाद आपको 4 वर्ष तक सिविल इंजीनियरिंग की कोर्स को कराया जाता है इन 4 वर्षों में आपको बहुत से नए तरह के चीजों के बारे में सिखाया जाता है जैसे कि 

  • पुल का डिजाइन कैसा होना चाहिए 
  • बिल्डिंग की डिज़ाइन कैसी होनी चाहिए कि भूकंप जैसे अवस्था में भी यह टूटे नहीं 
  • बांध कैसे बनाया जाए कि बाड़ जैसे स्थिति में यह बांध टूटे नहीं
  • सड़क कैसे बनाया जाए कि यह अधिक वर्षों तक सही सलामत चले 

और भी कई तरह की ट्रेनिंग आपको दी जाती है इन 4 वर्षों में

सिविल इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी (Jobs after Civil engineering)

अगर आप सिविल इंजीनियरिंग की कोर्स को कर लेते हैं तो नौकरी मिलने की संभावनाएं भी बहुत हद तक बढ़ जाती है क्योंकि आज के समय में सिविल इंजीनियर की बहुत ही ज्यादा डिमांड है

आजकल लोग छोटे मोटे रहने के लिए घर भी एक इंजीनियर से ही बनवाना चाहते हैं आज के समय में कोई भी इंसान अपने घर को एक साधारण मिस्त्री के हाथों नहीं बनवाने चाहेगा क्योंकि जब एक सिविल इंजीनियर किसी घर को तैयार करता है या फिर उसका डिजाइन बनाता है तो यह घर पूरी तरह से सुरक्षित होता है

कॉलेज में केंपस सलेक्शन का भी ऑप्शन रहता है आपके कॉलेज पढ़ाई खत्म करने के तुरंत बाद ही आपके कॉलेज में कंपनियां आएंगी और अगर आप उस योग्य हैं तो आपको तुरंत ही नौकरी मिल जाएगी

सिविल इंजीनियर ही क्यों बने (Why become a civil engineer) 

आपके मन में यह सवाल कभी न कभी जरूर आता होगा कि हम सिविल इंजीनियर ही क्यों बने क्या इसके अलावा भी हमारे पास कोई दूसरी अच्छी ऑप्शन नहीं है

मैं आपको बता दूं कि आज के इस समय में डेवलपमेंट का काम बहुत तेजी से हो रहा है मैंने बैलेंस बन रही है मॉल बन रहे हैं लंबे-लंबे फूल बनाया जा रहे हैं लोगों ने खुद के लिए भी आलीशान घर बना रहे हैं और आज के इस समय में सिविल इंजीनियर की बहुत ही ज्यादा डिमांड है क्योंकि कोई भी इस तरह के काम को एक साधारण इंसान या मिस्त्री से नहीं करवाना चाहेगा यह सुरक्षित नहीं है 

लेकिन जब  यह डिजाइन एक सिविल इंजीनियर द्वारा तैयार की जाती है तो सारी बातें को ध्यान में रखकर ही डिजाइन तैयार की जाती है जैसे कि 

  • भविष्य में भूकंप की अवस्था में घर को कैसे कम नुकसान हो 
  • गर्मियों में घर का डिजाइन कैसे रखें कि गर्मियों में हमें कम गर्मी लगे और ठंड के दिनों में हमें कम ठंड लगे इत्यादि 

सिविल इंजीनियर की सैलरी (Salary of civil engineer) 

सिविल इंजीनियर बनने के बाद आपको शुरुआत में अधिक सैलरी नहीं मिल पाती है लेकिन फिर भी शुरुआत में आपको कम से कम 25 से 30 हजार तक की सैलरी आसानी से मिल जाती है और भविष्य में प्रोफेशनल होने के बाद आपकी सैलरी लाखो में हो सकती है

सिविल इंजीनियरिंग की सर्टिफिकेट (Certificate of civil engineer) 

शुरुआत में आपको बहुत से बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने को नहीं दिया जाएगा शुरुवात में जब आप सिविल इंजीनियर बन जाते हैं तो आपको छोटे-मोटे प्रोजेक्ट पर काम करने दिया जाएगा जैसे कि किसी व्यक्ति का घर बनाना पानी की टैंक बनाना इस तरह के छोटे काम ही आपको दिया जाएगा 

जब आप दो-तीन साल तक इन कामों को अच्छे से सही तरीके से कर लेते हैं तो आप सिविल इंजीनियरिंग की प्रोफेशनल सटिफिकेट के लिए अप्लाई कर सकते हैं और एक बार अगर आपको सिविल इंजीनियरिंग की प्रोफेशनल सर्टिफिकेट मिल जाती है तो फिर आपको और भी बड़े बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने को दिया जाएगा

Conclusion

आज हमने जाना कि सिविल इंजीनियर क्या होता है (Civil engineering kya hai) सिविल इंजीनियर कैसे बने (Civil engineer kaise bane) और सिविल इंजीनियर बनने के लिए योग्यता और भी कई अलग तरह तरह के सवाल जो भी आपकी मन में हैं मैंने उन सभी सवालों के जवाब यहां दिए हैं 

फिर भी आपके मन में अगर कोई कमेंट यहां से कोई सुझाव है जो कि मेरे इस आर्टिकल (Civil engineer kaise bane) में छूट गई है तो कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं इससे हमें खुशी होगी और भविष्य में काम करने में भी बहुत ज्यादा मोटिवेशन मिलेगी

1 thought on “सिविल इंजीनियर कैसे बने? | How To Become A Civil Engineer”

  1. Thanks For Sharing The Amazing content. I Will also share with my friends. Great Content thanks a lot.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *