BSTC kya hai – दोस्तों आए दिन BSTC का नाम बहुत ज्यादा सुनने में आ रहा है और आप लोगों ने भी यह नाम जरूर सुना होगा लेकिन कुछ लोगों को इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है कि BSTC kya hai, BSTC kaise kare.
आज बने रहिए हमारे साथ मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा BSTC के बारे में कि आखिरकार बीएसटीसी क्या है और बीएसटीसी कैसे करें तथा बीएसटीसी के फायदे और नुकसान।
What is BSTC in hindi – दोस्तों बीएसटीसी से जुड़े कई सवाल बच्चों के मन में आते हैं जैसे कि BSTC कब की जाती है, BSTC form कब निकलती है , BSTC Exam कब होती है ,BSTC की परीक्षा का सिलेबस क्या है और भी तरह-तरह के सवाल बच्चों के मन में आते हैं। आज मैं आपके सारे प्रश्नों के जवाब पूरी detail में दूंगा।
दोस्तों BSTC राजस्थान का एक बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध कोर्स है, जिसे की प्राइमरी स्कूल के शिक्षक बनने के लिए बहुत ज्यादा मान्यता दी जाती है यानी कि अगर आप BSTC ki course कर लेते हैं तो आप प्राइमरी स्कूल के शिक्षक बहुत आसानी से बन सकते हैं।
आज हम जानेंगे
- BSTC kya hai – What is BSTC in hindi
- BSTC kaise kare – How to do BSTC
- BSTC Exam date
- BSTC form
बीएसटीसी (BSTC) क्या है (What is BSTC in hindi)
दोस्तों BSTC course 12वीं के बाद किया जाता है। इसमें आपको ट्रेनिंग दी जाती है कि आप प्राइमरी स्कूल के बच्चों को कैसे पढ़ाएंगे यानी कि इसमें शिक्षक बनने की पूरी ट्रेनिंग दी जाती है।
दोस्तों यह 12वीं के बाद 2 साल का कोर्स होता है। जिसे कोई भी कर सकता है तो आपको यह तो पता चल गया होगा कि BSTC kya hai.
BSTC full form – BSTC फुल फॉर्म
BSTC का फुल फॉर्म होता है Basic School Teaching Certificate
इसे कोई भी विद्यार्थी कर सकता है, वह Arts, commerce, science इत्यादि किसी भी विषय से अपनी पढ़ाई कर रहा हो।
इसे आप हिंदी, इंग्लिश जैसे कई विषय में कर सकते हैं और जैसे कि मैंने आपको पहले भी बताया कि यह कोर्स 2 साल का होता है।
BSTC कैसे करें (How to do BSTC in hindi)
BSTC kaise kare – दोस्तों आज के समय में जरूरी नहीं है कि हर कोई इंजीनियर या डॉक्टर बनना चाहता है। बहुत से ऐसे विद्यार्थी भी हैं, जो शिक्षक बनकर इस देश की सेवा करना चाहते हैं
और यह कोर्स उन बच्चों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि इस कोर्स में हमें ट्रेनिंग दी जाती है, इसमें हमें सिखाया जाता है कि हम बच्चों को कैसे पढ़ाएं।
सबसे पहले आप राजस्थान के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने चाहिए।
ऐसे विद्यार्थी जिनकी 12वीं के परीक्षा चल रही है, वह भी इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं तथा वे सभी बच्चे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिन्होंने ग्रेजुएशन B.Ed या कोई अन्य कोर्स करके रखी है।
Note – काउंसलिंग के वक्त विद्यार्थियों को अपने 12वीं के मार्कशीट को जमा करना होगा।
BSTC form
दोस्तों BSTC form के लिए आपको राजस्थान सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और वहां जाकर सबसे पहले आपको login करके फॉर्म फिल अप करके सबमिट करना होगा।
दोस्तों याद रखिए कि आपको अपनी सारी जानकारी सही- सही देनी है, वरना भविष्य में आपको इससे बहुत ज्यादा दिक्कत हो सकती है।
फॉर्म फिलअप होने के बाद आपको कुछ रुपए के चालान भी कटवाना होगा। यह अलग-अलग जाति के लिए अलग-अलग है।
- Sc तथा St के लिए 350 रुपए
- General OBC and Other – 500 रुपए
दोस्तों यह फीस जरूरी नहीं है कि जो मैंने बताया वही हो। यह हर साल कम ज्यादा होती रहती है, लेकिन मैंने जो बताया उसी के आसपास फीस लगेगी।
Note – इस फॉर्म को भरने के लिए 12वीं में आपकी कम से कम 50% नंबर होनी चाहिए,तभी आप इस form को भर सकते हैं।
BSTC form date
हर साल राजस्थान सरकार द्वारा 15 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक के बीच इस फॉर्म की घोषणा कर दी जाती है।
यह 1,2 सप्ताह आगे पीछे हो सकती है लेकिन फरवरी और मार्च इन्हें 2 महीनों के अंदर फॉर्म फिल अप होता है।
अगर आप भी फॉर्म फिल अप करना चाहते हैं बीएसटीसी के लिए तो कृपया करके तैयार रहें।
Documents for BSTC Exam
दोस्तों इस फॉर्म को भरने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज है जो कि आपके पास रहना बहुत ज्यादा जरूरी है इसके बिना आप फॉर्म फिल अप नहीं कर सकते है।
- आपके पास आप की 12वीं की मार्कशीट होनी चाहिए यह बिल्कुल अनिवार्य है।
- आपके पास आपकी आईडी प्रूफ होनी चाहिए जैसे कि 10वीं की मार्कशीट या फिर आधार कार्ड या कुछ और भी हो सकता है।
- आपके पास आपकी एक पासपोर्ट साइज फोटो भी होने चाहिए तथा आपका सिग्नेचर भी होनी चाहिए।
Note – दोस्तों याद रखें कि आपके उम्र अधिक से अधिक 28 साल होने चाहिए। अगर आपकी उम्र 28 साल से ज्यादा हो चुकी है तो फिर आप इस फॉर्म को नहीं भर सकते।
BSTC Exam syllabus
दोस्तों मैं आपको बता दूं कि यह परीक्षा पूरे 200 नंबर के होते हैं जिसमें की नीचे दिए हुए लिस्ट से प्रश्न पूछे जाते हैं।
- Teaching Aptitude
- Mental ability
- Hindi and English
- General awareness of Rajasthan
- Sanskrit Subject
BSTC Exam date
दोस्तों आपको मई के महीने में इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मिल जाएगी और एडमिट कार्ड मिलने के बाद मई के महीने में आपकी परीक्षा शुरू हो जाएंगे।
BSTC exam results
दोस्तों इस की रिजल्ट जून के महीने में घोषित कर दी जाती है और रिजल्ट आने के तुरंत बाद लगभग 10 दिन के बाद ही आपका काउंसलिंग शुरू हो जाएगा।
परीक्षा में आपके नंबर के मुताबिक आपको कॉलेजेस मिलेंगे। अगर आपने अच्छे नंबर लाए हैं तो इसमें आपको आपकी इच्छा अनुसार जो कॉलेज में आप ट्रेनिंग करना चाहते हैं उस कॉलेज में आपको ट्रेनिंग दी जाएगी।
BSTC काउंसलिंग में क्या होता है?
परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद आपका काउंसलिंग किया जाता है। जिसमें के आपसे ₹3000 की फीस मांग की जाती है और इसके सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आप काउंसलिंग में सिलेक्ट नहीं हो जाते हैं तो आपको ₹2800 वापस कर दी जाएगी।
अगर आपके परिणाम परीक्षा में इतने अच्छे नहीं होते हैं तो आपको राजस्थान सरकार के अनुसार ही कॉलेजेस में ट्रेनिंग करनी होगी।
वे आपको कुछ कॉलेजेस की सूची देंगे जिसमें से आपको चुना है कि आप कौन से कॉलेज में अपनी ट्रेनिंग पूरी करना चाहते हैं।
BSTC के बाद नौकरी – Jobs after BSTC exam
बीएसटीसी की कोर्स करने के बाद आपको कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के बच्चों को आप पढ़ा सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप सीधे नौकरी नहीं कर सकते है।
राजस्थान सरकार द्वारा एक और परीक्षा आयोजित कराई जाती है। अगर उसमें आपका सिलेक्शन हो जाता है तो फिर आप शिक्षक बन सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी (Bstc kya hai और BSTC kaise kare) आपको अच्छी तरह से समझ में आ गई होगी और इससे आपको कुछ ना कुछ फायदा भी हुआ होगा।
अगर मेरी दी हुई जानकारी से आपको फायदा हुआ है तो कृपया करके हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं इससे हमें भविष्य में काम करने में बहुत ज्यादा मोटिवेशन मिलती है।
धन्यवाद
Isme college regular jana padta hai kya