Unmarried Certificate कैसे बनाए | Unmarried Certificate Kaise Banta hai

Unmarried Certificate Kaise Banaye  – नमस्कार दोस्तों दोस्तों आप सभी लोगों ने पढ़ें Unmarried certificate का नाम तो जरूर सुना होगा। आजकल बहुत से जगहों पर unmarried certificate  को मांगा जाता है।

आज मैं आपको unmarried certificate के बारे में पूरी की पूरी जानकारी दूंगा कि आखिरकार unmarried certificate kya hai और क्यों इसे हर जगह आजकल मांगा जा रहा है।

अगर भविष्य में आपसे इस certificate  को मांगा जाए तो आप इसे बहुत आसानी से कैसे बनवा सकते हैं तो कृपया करके इसे ध्यान से पढ़ें।

Unmarried certificate क्या है? (Unmarried Certificate kya hota hai)

Unmarried certificate जिसे की हिंदी में हम अविवाहित प्रमाण पत्र कहते हैं यह आखिरकार क्या है?

दोस्तों आजकल बहुत सी जगह मैं जैसे कि नौकरी,स्कूलों या कई अन्य जगहों पर unmarried certificate की मांग की जाती है और यह बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि बिना certificate के आपको उस जगह काम या दाखिला नहीं मिल पाएगा।

दोस्तों यह certificate सुनिश्चित करता है कि आपकी शादी हुई है या नहीं हुई है, क्योंकि बहुत से कार्य में लोगों का अविवाहित रहना जरूरी है तो इसी चीज को साबित करने के लिए एक certificate तैयार किया जाता है।

जिसमें कि लिखा होता है कि आपकी अभी तक शादी नहीं हुई है। जिसे ही अविवाहित प्रमाण पत्र कहा जाता है।

अविवाहित सर्टिफिकेट कैसे बनाएं (Unmarried Certificate Kaise Banaye)

दोस्तों यह Certificate आप अपने ग्रामपंचायत के सरपंच या पार्षद से बनवा सकतें है।

Unmarried Certificate For Jobs

दोस्तों अविवाहित प्रमाण पत्र बहुत ज्यादा जरूरी होता है, उन लोगों के लिए जिन्हें  Army, Navy, Air force जैसी Post मैं नौकरी करना है या नौकरी करना चाहते हैं,क्योंकि इन जगह पर आपका अविवाहित रहना बहुत ज्यादा जरूरी है।

अगर आपकी शादी हो चुकी है तो आप इन पदो के लिए apply नहीं कर सकते है तो कृपया यह सुनिश्चित कर लें कि अगर आप इन पदों के लिए job पाना चाहते हैं तो आपका अविवाहित रहना जरूरी है।

Unmarried Certificate Form

  • सबसे पहले आपको form को लेना पड़ेगा या फिर download करना पड़ेगा।
  • Form में आप अपनी जानकारी सही-सही भरें।
  • Form के ऊपरी हिस्से में दाहिनी तरफ अपनी Passport Size Photo लगाएं।

इसके बाद आप अपने ग्रामपंचायत के सरपंच या पार्षद से इस form पर Signature या stamp लगवाएं। जिससे कि यह verify किया जा सके कि इसमें दी गई जानकारी सही है।

Download Unmarried Certificate Form

दोस्तों आपको इस certificate के form के लिए किसी जगह जाकर line लगाने की जरूरत बिल्कुल नहीं है। मैं आपको नीचे एक link provide करा दूंगा।

आप वहां से इस form को बहुत आसानी से download कर सकते हैं और उसे print करवा सकते हैं और print कराने के बाद उसमें सही जानकारी भरकर Signature करवा कर आप इसे जमा दे सकते हैं।

दोस्तों इस form को भरने या जमा करने के दौरान इसमें आपको ₹1 भी खर्चा करने की जरूरत नहीं है। यह सारे काम बिल्कुल free में होती है। इसमें किसी भी प्रकार की कोई पैसे देने की आवश्यकता नहीं है।

अविवाहित प्रमाण पत्र कैसे भरें (Unmarried Certificate Kaise Bhare)

अगर आप अविवाहित प्रमाण पत्र (Unmarried Certificate) का form download कर लिए हैं और उसे सही पूर्वक भरना चाहते हैं तो मैं नीचे एक आपको link Provide कर रहा हूं।

जिसके जरिए आप आसानी से stepwise देखकर form को भर पाएंगे।

अविवाहित प्रमाण पत्र कैसे बनता है (Unmarried Certificate Kaha Banta Hai)

आज के समय में बहुत सारी सरकारी नौकरियों को करने से पहले हमसे अविवाहित प्रमाण पत्र मांगा जाता है, क्योंकि अगर आप विवाहित होंगे तो ऐसी बहुत सारी नौकरियां हैं, जिसे आप नहीं कर सकते है।

उनमें से सबसे पहली नौकरी आती है Navy, Airforce की। अगर आप नेवी में जाना चाहते हैं तो आपका अविवाहित होना अनिवार्य है। इसके लिए आपके पास अविवाहित प्रमाण पत्र भी होनी चाहिए।

यह वह प्रमाण पत्र होता है, जो आपको यह सुनिश्चित करता है कि आप अभी तक शादी नहीं किए हैं यानी आप Unmarried है, अभी आपकी शादी नहीं हुई है। Unmarried Certificate आप अपने ग्राम पंचायत के सरपंच से बनवा सकते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें

Unmarried Certificate Kon Banata Hai

दोस्तों Unmarried Certificate यानी अविवाहित प्रमाण पत्र आप अपने ग्रामपंचायत के सरपंच या पार्षद से बनवा सकतें है।

Unmarried Certificate सिर्फ कुंवरों के लिए है, यह सर्टिफिकेट तब उपयोग में लिया जाता है, जब आप Indian Army, Navy, Airforce इत्यादि जैसे नौकरियों में जाना चाहते हैं या आपका सपना है कि भविष्य में इन पदों पर कार्य करें।

उसके लिए आपको अविवाहित प्रमाण पत्र बनाना अनिवार्य है। अविवाहित सर्टिफिकेट (unmarried certificate) बहुत कम जगह पर मांगा जाता है।

इसलिए बहुत कम लोग इसके बारे में जानते हैं, अगर आपको इसकी जरूरत है तो आप इसे समय रहते जल्द से जल्द बनवा लो।

Conclusion

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा पेश की गई जानकारी आपकी  बहुत मदद की होगी अगर आपको भी ऐसा लगता है कि इससे आपको कुछ फायदा हुआ तो कमेंट सेक्शन में एक अच्छा सा कमेंट करके आप अपने प्यार को हमें दिखा सकते हैं।

आज हमने जाना कि Unmarried Certificate kaise banaye.

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *