Jio Glass क्या है? (What is Jio Glass) | जियो ग्लास की पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों हाल ही में जियो ने जियो ग्लास नामक एक चश्मे को लांच करने की घोषणा कर दी है और कहां जा रहा है कि उस जियो क्लास में ऐसी तकनीक देखने को मिलेगी जो आपके दैनिक जीवन को और भी ज्यादा आसान और सरल बनाएंगे।

आज हम जानेंगे कि जियो ग्लास क्या है? (Jio Glass kya hai) Jio glass के क्या-क्या फीचर्स हैं तथा Jio Glass की कीमत कितनी है जिओ क्लास की पूरी जानकारी हिंदी में जानने के लिए आगे पढ़ते रहें।

Jio Glass क्या है? (What Is Jio Glass)

चलिए आसान भाषा में जानते हैं कि आखिरकार Jio glass kya hai.

जियो गिलास बिल्कुल एक चश्मे की तरह दिखता है जो कि आपको काले रंग में दिखाई देगा पर इसकी खासियत यह है कि आप इस अपने फोन को चश्मे के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

कनेक्ट करने के बाद आप उसमें वीडियो कॉलिंग या फिल्में देखना तथा अलग-अलग प्रकार की वीडियो देखने का आनंद उठा सकते हैं। 

यह बिल्कुल ऐसा है जैसा कि आपने बहुत सारी फिल्मों में देखा है इसमें आपको पूरी तरह से 3D वीडियो दिखाई देगी यानी कि आपको ऐसा प्रतीक होगा जैसे कि सारे कुछ आपके सामने घटित हो रहे हैं। 

Jio Glass के फीचर्स (Features Of Jio Glass)

आपने यह तो जान लिया कि जियो ग्लास आखिरकार है क्या लेकिन अब हम आपको बताएंगे कि इस जिओ ग्लास की खासियत क्या है? इसमें आपको ऐसी कौन-कौन सी Features देखने को मिलेंगी जो कि आपको दूसरे किसी Smart Glass में देखने को नहीं मिलेंगे। 

इसमें आपके चश्मे के ठीक सामने एक कैमरे को लगाया गया है जिससे कि आप इस चश्मे की सहायता से फोटो या वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। 

इसमें स्पीकर भी दिए गए हैं तो आप इसमें वीडियो या म्यूजिक का आनंद उठा सकते हैं। 

अभी तक इसमें सिर्फ 25 एप्स का ही सपोर्ट मिलता है और धीरे-धीरे एप्स के संख्या बढ़ते ही जा रही है लेकिन फिलहाल आपको इसमें 25 ऐप्स की ही सपोर्ट देखने को मिलेगी। 

आप अपने स्क्रीन को अपने Jio glass के जरिए ही कंट्रोल कर सकते हैं जरूरी नहीं है कि हर बार आपको अपना मोबाइल फोन का ही इस्तेमाल करना पड़े अगर आपका मोबाइल फोन Jio glass से कनेक्ट है तो आप Jio glass से ही उसे कंट्रोल कर पाएंगे। 

यह सिर्फ और सिर्फ 75 ग्राम का है जोकि बहुत अच्छी बात है क्योंकि अगर वजन भारी होता तो आप इसे अधिक देर तक इस्तेमाल नहीं कर पाते लेकिन वजन हल्का होने के कारण आप इसे बहुत देर तक आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे। 

Jio Glass की कीमत (Price Of Jio Glass)

अभी तक इसकी कीमत के बारे में कुछ भी जानकारी उपलब्ध नहीं है क्योंकि यह अभी मार्केट में उपलब्ध नहीं है जैसे ही यह मार्केट में उपलब्ध हो जाती है आपको इसकी कीमत के बारे में भी पता चल जाएगा। 

अगर मैं आपसे बात करूं इसी प्रकार के कुछ स्मार्ट glass के बारे में जो कि बाजार में पहले से मौजूद है तो उनकी कीमत लगभग 30000 से 40000 के बीच होती है लेकिन जिओ हर चीज को सस्ता में देता है तो उम्मीद है कि ग्लास की कीमत भी शायद कम ही होगी। 

Jio Glass किस फोन से कनेक्ट कर सकते हैं

अगर आप एंड्रॉयड इस्तेमाल करते हैं या फिर आईओएस इस्तेमाल करते हैं तो आप जियो क्लास को आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे वह चाहे आपके पास कोई भी फोन हो आप जियो ग्लास को उस से कनेक्ट करके आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे। 

जिओ ग्लास (Jio Glass) का फायदा (Benifit Of Jio Glass)

Jio Glass तो मार्केट में बहुत जल्द आपको देखने को मिल जाएगी और इसकी कीमत भी अच्छी खासी देखने को मिलेगी लेकिन क्या हमें इसे खरीदना चाहिए क्या हमारे लिए यह उपयोगी है आइए जानते हैं

एक आम इंसान इसे आसानी से अपने दैनिक जीवन में इस्तेमाल में ला सकता है इसकी सहायता से आप फिल्में वीडियोस म्यूजिक इत्यादि देख सकते हैं। 

अगर आप एक विद्यार्थी है और ऑनलाइन क्लास करते हैं तो आपको इस चश्मे से बहुत ज्यादा फायदा मिलने वाला है क्योंकि यह चश्मा आपको वास्तविकता का अहसास देगा आपको ऐसा लगेगा जैसा कि शिक्षक आप के बिल्कुल सामने खड़े होकर आप को पढ़ा रहे हैं। 

विद्यार्थी के साथ-साथ शिक्षकों को भी इसका बहुत ज्यादा फायदा होगा क्योंकि इसमें कुछ ऐसे फीचर्स है जिस की सहायता से आप 3D इमेज या वीडियो का आनंद उठा सकते हैं। 

Note – Jio Glass के साथ-साथ जियो ने यह भी घोषित किया है कि वह बहुत जल्द भारत में 5G लाने की तैयारी कर रहे हैं और वह इसके लिए 5G नेटवर्क की टेस्टिंग भी शुरू कर चुके हैं। 

Jio Glass से जुड़े सवाल और जवाब

क्या Jio glass के सहायता से कॉल कर सकते हैं?

हां बिल्कुल आप इसके सहायता से आसानी से कॉल कर पाएंगे।

Jio Glass की बैटरी कितनी देर तक चलेगी?

एक बार चार्ज करने के बाद आप तीन से चार घंटों तक आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे।

क्या हमें चार्जर भी मिलेगा बॉक्स में?

हां आपको बॉक्स में Charger भी देखने को मिलेगी

Conclusion

आज हमने Jio glass के बारे में जाना मैंने आपको बताया कि Jio glass क्या है Jio glass के क्या क्या फीचर है तथा Jio glass की कीमत कितनी है। 

मुझे उम्मीद है मेरे द्वारा दी गई सभी जानकारी आप सभी लोगों को अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा लेकिन फिर भी अगर आपके मन में Jio glass से जुड़ी कोई भी समस्या या सुझाव है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

आज हमने जाना कि Jio Glass kya hai.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *