JioPOS Lite क्या है? (What Is Jiopos Lite)

Jiopos lite kya hai – आज हम जानेंगे कि Jiopos Lite क्या है? तथा इस ऐप से हमें क्या फायदे हो सकते हैं एवं हमें इस ऐप को क्यों इस्तेमाल में लाना चाहिए बने रहिए हमारे साथ में आज आपको Jiopos Lite की पूरी जानकारी दूंगा इस से जुड़ी हर एक बात आपको बताऊंगा कि आप Jiopos Lite से कैसे पैसे भी कमा सकते हैं तथा इस ऐप को इस्तेमाल करने के क्या क्या फायदे हैं? 

Jiopos Lite के बारे में 

दोस्तों Jiopos lite एक एप्लीकेशन है जिसे कि भारतीय कंपनी रिलायंस द्वारा बनाई गई है इस ऐप को आप किसी भी Android फोन पर चला सकते हैं इस ऐप को 5 April 2020 को लांच किया गया था और लांच करते के साथ ही बहुत ज्यादा मात्रा में लोगों द्वारा इस ऐप को डाउनलोड भी किया गया। 

Jiopos Lite क्या है? – What Is Jiopos Lite

आज सबसे पहले हम यह जानेंगे कि Jiopos Lite क्या है? मैं आपको बता दूं कि Jiopos Lite मैं रिचार्ज किए जाते हैं और वह चाहे अपना नंबर हो या किसी और का। 

इस App की मदद से आप किसी भी जियो नंबर पर रिचार्ज कर सकते हैं और रिचार्ज करते वक्त आपको बहुत से अलग-अलग तरह के ऑफर दिए जाते हैं जिससे कि आपको बहुत ज्यादा फायदा भी मिल जाता है।

Jiopos Lite से पैसे कमाएं। 

आइए जानते हैं कि Jiopos Lite से हम घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं। 

इस ऐप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस App को अपने फोन पर डाउनलोड करना होगा डाउनलोड करने के बाद आपको इस App पर अपना अकाउंट बना लेनी है । 

अकाउंट बनने के बाद आपको अपने अकाउंट पर कुछ पैसे भी ऐड करने होंगे आप अपने बैंक खाते से इसमें पैसे ऐड कर सकते हैं

पैसे एंड करने के बाद आपको किसी दूसरे के नंबर पर रिचार्ज करना होगा 

जब आप किसी दूसरे Jio नंबर पर रिचार्ज करेंगे तो आपको इस रिचार्ज के लिए कुछ कमीशन दिया जाएगा जोकि तुरंत ही आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा 

Jiopos Lite मैं Account कैसे बनाएं? 

सबसे पहले आपको play store पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा। 

Jiopos lite डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें।

डाउनलोड करने के बाद आपको अपने Jiopos Lite को ओपन कर लेनी है और ओपन करते ही आपसे कुछ परमिशन मांगे जाएंगे जो के आपको Allow कर देनी है। 

इसके बाद आपसे आपका जियो मोबाइल नंबर पूछा जाएगा तथा आपका इमेल एड्रेस पूछा जाएगा आपको अपने सारी जानकारी बिल्कुल सही से भर लेने हैं। 

इसके बाद आपको Generate OTP पर क्लिक कर लेनी है और और डीपी आने का इंतजार करना है। 

OTP आने के बाद आपको OTP Verify करवानी है। 

OTP verify होने के बाद आपसे आपका एड्रेस पूछा जाएगा आपको अपना पता सह से भर लेने हैं। 

इसके बाद आपको इस ऐप के Term and conditions को स्वीकार कर लेनी है और Done पर क्लिक कर देना है। 

बस आपका Jiopos Lite अकाउंट बनकर तैयार है अब आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Jiopos Lite App पर Log in कैसे करें?

इसमें Sign in करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको सबसे पहले Sign in पर क्लिक करनी है। 

Sign In करने के बाद आपको अपना Jio नंबर को डाल देनी है और इसके बाद आपको OTP Verify कर लेनी है 

इसके बाद आपको कहा जाएगा कि आप चार अंकों का Mpin सेट करे और इस Mpin को हमेशा याद रखें क्योंकि जब भी आप रिचार्ज करेंगे तो आपसे आपका Mpin पूछा जाएगा। 

अब आपका अकाउंट पूरी तरह से बनकर तैयार है और अब आप इसे रिचार्ज करने के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं लेकिन उसके लिए आपके अकाउंट में सबसे पहले कुछ पैसे जोड़ने होंगे। 


Jiopos Lite मैं पैसे कैसे डाले? 

अपने Jiopos Lite अकाउंट पर पैसे डालने के लिए आपको Load Money पर क्लिक करनी है और इसके बाद आप इसमें पैसे ऐड कर सकते हैं। 

पैसे ऐड करने के लिए आप Credit card, Debit card, Net banking, UPI किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Note :- आपको अपने अकाउंट में कम से कम ₹1000 डालने होंगे आप चाहे तो इससे ज्यादा भी डाल सकते हैं लेकिन पहली बार में कम से कम आपको ₹1000 डालने होंगे। 


Jiopos Lite से मोबाइल Recharge कैसे करें

इस App से आप बहुत तीखा साने से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले Recharge ऑप्शन पर क्लिक करें

इसके बाद आपको वह नंबर डालने हैं जिस नंबर पर आप रिचार्ज करना चाहते हैं। 

उसके बाद आपको Plan Choice करनी है कि आप कौन से रिचार्ज करना चाहते हैं। 

इसकी बाद आपने जो MPin सेट क्या था उसे डाल देनी है और इसके बाद करें Procced बटन पर क्लिक करें। 

बस कुछ ही सगन में आपका रिचार्ज हो जाएगा। 

मुझे उम्मीद है कि आपको पता चल गया होगा कि आप Jiopos Lite से दूसरे नंबर पर रिचार्ज कैसे कर सकते हैं।


Jiopos lite मैं Commision कितनी मिलती है? 

यह ऐप आपको दूसरे कंपनी के मुकाबले बहुत जादा कमीशन देती है अब हम बात करें दूसरे किसी कंपनी जैसे कि एयरटेल वोडाफोन इत्यादि तो उनके रिटेलर्स को 2.5% कमीशन मिलती है लेकिन वही Jiopos lite में आपको 4.1 प्रतिशत की कमीशन मिलती है। 

इसमें आपको कमीशन रिचार्ज करने से पहले ही मिल जाती है या ने की अगर आप Jiopos lite के अकाउंट में 1000 रुपए Add करेंगे तो ऐड करते वक्त ही आपको 41 रुपए की कमीशन मिल जाएगी जिसे कि आप दूसरे नंबर पर रिचार्ज कर सकते हैं। 

आप चाहे तो अपना एक दुकान भी खोल सकते हैं जहां से आप लोगों का जियो का रिचार्ज करेंगे जिससे कि आपको अच्छा फायदा मिल सके।


Jiopos lite क्यों इस्तेमाल करें? 

आपके मन में एक सवाल जरुर आता होगा कि आखिरकार हम इस ऐप को ही क्यों इस्तेमाल करें जबकि हमारे पास दूसरे कई सारे अच्छे App हैं। 

इसको भारत में बनाया गया है यानी की आपके सारी जानकारी भारत में ही मौजूद है ना कि दूसरे किसी देश में। 

यह पूरी तरह से सुरक्षित है यानि कि इसमें पैसे चोरी होने का कोई खतरा नहीं हैं। 

Conclusion

आज हमने जाना कि Jiopos Lite क्या है तथा हम Jiopos lite को कैसे इस्तेमाल करें एवं हमें इस ऐप से क्या-क्या और किस तरह से फायदा मिल सकता है। 

इस ऐप से जुड़ी आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो कृपया करके हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं मैं जितनी जल्दी हो सके आपके समस्याओं को हल करने के कोशिश करूंगा। 

आज हमने जाना कि Jiopos lite kya hai. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *