टीएलसी (TLC) क्या होता है? [2023] | TLC Test In Hindi

आज मैं आपको इसके बारे में बताऊंगा कि आखिरकार TLC क्या होता है (tlc kya hota hai), TLC test kya hota hai (TLC test in hindi), TLC क्यों घटता है या बढ़ जाता है? तथा TLC घटने का कारण क्या है? TLC बढ़ने का कारण क्या है? इससे हमें क्या क्या परेशानी हो सकती है, क्या होता अगर TLC अधिक है

आप लोगों ने TLC का नाम तो जरूर सुना होगा बहुत सुनने में मिलता है कि किसी व्यक्ति में TLC बढ़ जाता है या फिर घर जाता है जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी होती है।

और अंत में मैं आपको बताऊंगा कि हम TLC को सामान्य कैसे रख सकते हैं जिससे कि हमें कोई भी परेशानी ना हो, टीएलसी बढ़ने पर क्या खाना चाहिए?

TLC Test In Hindi

टीएलसी (TLC) क्या है? (what is TLC in hindi)

test

TLC का पूरा नाम है Total Leucocytes Count.

हमारे शरीर में दो प्रकार के रक्त कोशिकाएं पाई जाती है। लाल रक्त कोशिकाएं जिसे कि हम Leucocytes के नाम से जानते हैं। यह हमारे शरीर में विभिन्न अंगों में Oxygen पहुंचाने का काम करती है।

श्वेत रक्त कोशिकाएं (White blood cells) जिसे कि हम Erythrocytes के नाम से जानते हैं यह हमारे शरीर की सुरक्षा की ध्यान रखता है यानी कि जब भी हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की कीटाणु या जीवाणु हमारे शरीर में घुसने का प्रयास करते हैं तो यह उन्हें हमारे शरीर से मार कर बाहर निकाल देता है।

लेकिन इस दौरान काफी मात्रा में श्वेत रक्त कोशिकाओं नष्ट हो जाती है और जिसके चलते भविष्य में हमारे शरीर में TLC की कमी होते हुए देखा जाता है। हमारे शरीर में TLC बढ़ने का मतलब यह है कि हमारे शरीर में श्वेत रक्त कोशिकाएं हमारे शरीर में घुस चुके कीटाणु या जीवाणु से लड़ रहे होते हैं उन्हें बाहर निकालने की कोशिश कर रहे होते हैं।

यानी कि यह दर्शाता है कि हमारे शरीर की इम्यून सिस्टम सही तरीके से काम कर रही है जो कि अच्छी बात है।


TLC टेस्ट क्या है? (TLC test in hindi)

TLC test एक तरह का खून का जांच है जिसमें हम श्वेत रक्त कोशिकाओं (white blood cells count) की संख्याओं का जांच करते हैं। TLC test इसलिए करते हैं क्योंकि श्वेत रक्त कोशिकाएं (white blood cells) हमारे शरीर के महत्वपूर्ण रक्षा तंत्र में से एक हैं यह हमारे शरीर को कीटाणु से बचाते हैं।

TLC test kya hota hai – TLC टेस्ट में आपके शरीर में मौजूद श्वेत रक्त कोशिकाओं की मात्रा देखी जाती है की प्रति 100ml खून में कितनी श्वेत रक्त कोशिका उपलब्ध है। एक साधारण शरीर में TLC 4000  से 11000 per/100ml तक होती है।

अगर आप Health Insurance लेना चाहते है तो नीचे दिए Link पर Click करें।

2023 में भारत का सबसे अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स

TLC test कैसे किया जाता है?

TLC testको करने के लिए आपके रक्त कोशिकाओं से रक्त को लिया जाता है फिर उसे  vial tube में संग्रहित किया जाता है। उसके बाद laboratory में आपके रक्त कोशिकाओं के लिए रक्त का विश्लेषण किया जाता है,

उसके बाद उसमें यह देखा जाता है कि इसमें white blood cells की संख्या कितनी है? क्या यह संख्या सामान्य संख्या कम है या ज्यादा है? यह सारी चीजें देखकर आपकी रिपोर्ट तैयार की जाती है। 

रिपोर्ट में आपको श्वेत रक्त कोशिकाओं के सामान्य संख्या तथा आप के रक्त में कितने श्वेत रक्त कोशिका में मौजूद हैं उसकी संख्या दी जाती है।

अगर आप Health Insurance लेना चाहते है तो नीचे दिए Link पर Click करें।

2023 में भारत का सबसे अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स

TLC test कब किया जाता है?

TLC test को वैसे तो सामान्य स्वास्थ्य  जांच के तौर पर किया जाता है,इसके अलावा अगर अब वो किसी प्रकार का infection या फिर सूजन है तो भी इस टेस्ट को किया जाता है।

TLC test को निम्नलिखित स्वास्थ्य समस्याओं के समय किया जाता है

  • बुखार और ठंड लगने के समय
  • सूजन के समय
  • Infection के समय
  • Allergic Reaction के समय
  • अगर आप को नियमित रूप से सर दर्द की समस्या हो रही है तब भी TLC test को किया जाता है
  • Body ache or Body pain

अगर आप Health Insurance लेना चाहते है तो नीचे दिए Link पर Click करें।

2023 में भारत का सबसे अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स

इसके अलावा TLC test कि सलाह डॉक्टर आपको तब भी दे सकता है जब डॉक्टर को लगे कि आपको Blood disorder, Autoimmune disorder या Immune deficiency की संबंधित समस्या हो।

टीएलसी टेस्ट क्यों किया जाता है? (What does TLC test for)

बहुत बार ऐसा होता है कि डॉक्टर द्वारा हमें टीएलसी टेस्ट कराने के लिए कहा जाता है तो आइए जानते हैं कि आखिरकार हमें टीएलसी टेस्ट कराने की जरूरत क्यों पड़ती है।

आखिरकार टीएलसी टेस्ट के द्वारा उन्हें क्या पता चलता है तथा यह टेस्ट इतनी जरूरी क्यों है।

  1. बहुत बार ऐसा होता है कि हम किसी बीमारी के शिकार हो जाते हैं और साधारण मिलने वाली दवाई से उसका इलाज नहीं हो पाता है इस स्थिति में डॉक्टर द्वारा सुझाव दिया जाता है कि हमें टीएलसी टेस्ट कराना होगा ताकि डॉक्टर जान सके कि हमारे शरीर में कौन सी बीमारी है और किस वायरस या व्यक्ति या से हमारा शरीर संक्रमित है।
  2. अगर हमारे शरीर में कभी भी रक्त से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई बीमारी होती है तो हमें टीएलसी टेस्ट कराने की आवश्यकता होती है क्योंकि टीएलसी टेस्ट के माध्यम से ही हमें पता चल पाता है कि हमारे रक्त में किस प्रकार का संक्रमण है ताकि हमारा इलाज सही से हो सके।
  3. बहुत बार ऐसा होता है कि हमें किसी चीज से एलर्जी होने लगती है एलर्जी किसी भी प्रकार की हो सकती है हो सकता है कोई खाने की सामग्री हो कोई आवाज हो या कोई ऐसी वस्तु जिसे देखने पर हमें एलर्जी महसूस होता हो इस स्थिति में भी हमें टीएलसी टेस्ट करवाने की आवश्यकता पड़ती है इससे डॉक्टर को बीमारी समझने में आसानी होती है।
  4. अगर कभी हमारे शरीर के किसी अंग या किसी भाग में सूजन हो जाए और वह जल्दी से ठीक ना हो तो इस स्थिति में भी डॉक्टर द्वारा टीएलसी टेस्ट करवाने की मांग की जाती है।
  5. रक्त कैंसर जैसी अवस्था में भी हमें टीएलसी टेस्ट करवाने की आवश्यकता होती है।
  6. बुखार सिर दर्द इत्यादि बीमारी में भी हमें टीएलसी टेस्ट कराने की आवश्यकता होती है।

अगर आप Health Insurance लेना चाहते है तो नीचे दिए Link पर Click करें।

2023 में भारत का सबसे अच्छा हेल्थ इन्शुरन्स

तो आप लोगों को पता चल गया होगा कि हमें टीएलसी टेस्ट करवाने की आवश्यकता क्यों होती है तथा टीएलसी टेस्ट क्यों करवाया जाता है आगे हम टीएलसी के बारे में और जानेंगे।

TLC के बढ़ने का कारण क्या है?

टीएलसी (TLC) की मात्रा क्यों बढ़ जाती है? (What is the reason of increased TLC?)

  • हमारे शरीर में TLC तभी बढ़ती है जब हमारी शरीर में किसी प्रकार का कोई जीवाणु का संक्रमण हुई हो।
  • अगर हमारे शरीर में किसी जगह चोट लग जाए तो इससे भी TLC बढ़ जाती है।
  • पेन किलर जैसी दवाइयों का सेवन करने से भी TLC बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।
  • गर्भावस्था के दौरान TLC बढ़ जाती है।
  • अत्यधिक मात्रा में काम करना या व्यायाम करने से भी TLC बढ़ जाती है।

अगर आपके शरीर के किसी हिस्से में कोई चोट लग जाए और सही समय पर आप इलाज नहीं कराते हैं तो TLC बढ़ने का खतरा बना रहता है। चोट किसी भी प्रकार का हो सकता है वह अंदरूनी भी हो सकती है या बाहरी भी हो सकती है।


TLC घटने का क्या कारण है?

TLC घटने का मतलब यह है कि शरीर में मौजूद श्वेत रक्त कोशिकाओं की मात्रा धीरे-धीरे घट रही है।

  • किसी मेडिकल चेकअप के दौरान अगर आपके शरीर से बार-बार रेडिएशन को गुजारा जाता है तो इससे भी आपकी TLC घट जाती है।
  • अगर आप ऐसे खाद्य पदार्थ का सेवन करेंगे जिसमें कि उर्वरक या पेस्टिसाइड बहुत ज्यादा मात्रा में मिलाया गया है तो इस स्थिति में भी आपकी शरीर की TLC काफी बढ़ जाती है।
  • किसी बाहरी वायरस के कारण हमारे शरीर में मौजूद बोन मैरो प्रचुर मात्रा में Leucocytes नहीं बना पा रही है जिसके चलते शरीर का TLC घट जाता है।

TLC कम होने पर नुकसान

आइए जानते हैं कि यहां टीएलसी घटने से क्या मतलब है, टीएलसी कम होने से क्या होता है? टीएलसी घटने का मतलब है हमारे शरीर में श्वेत रक्त कोशिकाओं की कमी होना।

हर एक उम्र के लोगों में एक औसत श्वेत रक्त कोशिकाएं होती है अगर हमारे शरीर में श्वेत रक्त कोशिकाओं में औसत मान से कम हो जाए तो हम मान सकते हैं कि हमारे शरीर में टीएलसी घट गई है। नीचे कुछ कारण दी गई है जिससे कि हमारे शरीर में टीएलसी काउंट घट जाती है।

  • TLC की कमी के कारण जब भी हमारे शरीर में किसी जीवाणुओं का संक्रमण होता है तो उस वक्त हमारा शरीर जीवाणुओं से लड़ नहीं पाता है जिसके चलते हम बहुत ज्यादा मात्रा में बीमार रहने लगते हैं।
  • हमारे शरीर के किसी अंग में इंफेक्शन होने पर वह जल्दी से ठीक नहीं होते या ठीक होने में बहुत अधिक समय लग जाती है।
  • इसकी कमी से हमें कमजोरी का एहसास होने लगता है हमारा किसी भी काम को करने में मन नहीं लगता है।

सिर्फ शारीरिक नहीं मानसिक तौर पर भी TLC की कमी के कारण बुरा प्रभाव पड़ता है।

  • किसी भी काम को करने में मन नहीं लगना।
  • काम करते वक्त बहुत जल्दी थक जाना।
  • अत्याधिक नींद का आना।
  • खाने पीने में कम रुचि होने लगती है।

टीएलसी कम होने पर क्या खाना चाहिए?

  • गाजर
  • स्क्वैश जैतून का तेल
  • बादम, और संतरा 
  • टमाटर
  • मिर्च

इसे जरूर पढ़ें?


TLC को संतुलित कैसे रखें?

आपके शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कीटाणु या जीवाणु का संक्रमण होने पर जितनी जल्दी हो सके अपना इलाज कराएं।

हमेशा हरी साग सब्जी का ही सेवन करें तथा ऐसे साथ सब्जी से दूर रहे जिनमें की बहुत ज्यादा मात्रा में पेस्टीसाइड या उर्वरक का इस्तेमाल किया जा रहा है हमेशा मौसमी खाद्य पदार्थ का ही सेवन करें।

अपनी दिनचर्या को संतुलित रखें अर्थात समय समय पर खाना खाएं पानी पिए तथा नींद जो कि सबसे ज्यादा जरूरी है यह आपको लेने ही है कम से कम आपको रात्रि में 7 घंटे की नींद तो लेनी ही चाहिए। तनाव वाली जिंदगी से दूर रहें।

शरीर में कहीं भी चोट लग जाने पर जितनी जल्दी हो सके उस चोट का इलाज कराएं तथा उसके लिए एंटी बायोटिक्स का इस्तेमाल जरूर से जरूर करें एवं चोट के स्थान को पानी से दूर रखें।


TLC को नियमित रखने के लिए किस दवाई का इस्तेमाल करना चाहिए?

अगर आप डॉक्टर से मिलेंगे तो वह आपको बहुत से अलग-अलग प्रकार की दवाई देंगे जिससे कि TLC को संतुलित किया जाता है इसके बावजूद भी कुछ साधारण दवाई उपलब्ध है जो कि आप खुद ही बाजार में जाकर खरीद सकते हैं जैसे कि

  • Avena Sativa – Q – इस दवाई का इस्तेमाल आप एक गिलास दूध में 10 बूंद इस दवाई को मिलाकर पूरे दिन भर में 3 बार पी सकते हैं।
  • Bio Combination- 27No

इंटरनेट में दी गई किसी भी दवाई के सेवन करने से पहले डॉक्टर के सलाह जरूर लें डॉक्टर से पूरी तरह से सलाह लेने के बाद ही आप किसी भी प्रकार का कोई भी दवाई का सेवन करें अन्यथा यह आपके लिए नुकसान भी हो सकती है।

Question And Answer

TLC कितना होना चाहये?

एक साधारण शरीर में TLC 4000  से 11000 per/100ml तक होती है।

टीएलसी कम होने पर क्या खाना चाहिए?

TLC कम होने पर आप गाजर,स्क्वैश जैतून का तेल, बादम, और संतरा , टमाटर, मिर्च खा सकते है।

TLC test कब किया जाता है?

किसी प्रकार का infection या फिर सूजन है तो इस टेस्ट को किया जाता है।

Conclusion

आज इस आर्टिकल में हमने TLC क्या होता है? TLC test क्या होता है? (TLC test in hindi) TLC test कैसे किया जाता है? TLC test कब किया जाता है? के बारे में विस्तार से जाना है।

इसके अलावा TLC क्यों बढ़ जाता है? TLC क्यों घट जाता है? TLC घटने का कारण क्या है? TLC का घटने से क्या होता है? टीएलसी बढ़ने से क्या होता है? इन सब के बारे में जाना है। इस आर्टिकल में मैंने कोशिश की है कि आपको TLC test क्या होता है (TLC test in hindi) इससे संबंधित सारी जानकारी को दे सकूं। मुझे उम्मीद है कि यह आर्टिकल पढ़कर आपको अच्छी जानकारी मिली होगी।

30 thoughts on “टीएलसी (TLC) क्या होता है? [2023] | TLC Test In Hindi”

  1. Navneet singh

    Sir
    Meri friend ka tlc 15000 hai or blood infection v hai
    Pichle 15 din se hospital mein admit hai koi v araam nhi aa rha h
    Body pr red color ke nishaan pad gye h or kharish v bahut jayda ho gyi h jese ki koi chinti dunk krti hai us tarh ke nishaan hai
    Pta nhi kitni baar test ho gye hai tlc km nhi hoti or na he wo red color ke nishaan
    Plse sir help kro ji .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *