आज हम जानेंगे पैरामेडिकल में कितने कोर्स होते हैं? (paramedical me kitne course hote hain) तथा पैरामेडिकल में कौन-कौन से कोर्स होते हैं? ,पैरामेडिकल कोर्स लिस्ट
आपने पैरामेडिकल कोर्स के बारे में तो सुना ही होगा लेकिन अगर आपकी इच्छा इस कोर्स को करने की है तो ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए कि पैरामेडिकल कोर्स के अंतर्गत आपके पास क्या-क्या विकल्प उपलब्ध है कि इस क्षेत्र में आप अपने कैरियर बना सकते हैं।
ऐसे में मैं आपकी मदद करूंगा यह जानने में के पैरामेडिकल कोर्स के अंतर्गत कौन-कौन से कोर्स होते हैं तथा उन कोर्स को करने में आपको कितना खर्चा आएगा एवं वह कोर्स कितने वर्ष का होता है।
सबसे पहले हम यह जानते हैं कि पैरामेडिकल में कितने प्रकार के कोर्स होते हैं और उसके बाद हम यह जानेंगे कि पैरामेडिकल में कौन-कौन से कोर्स होते हैं।
पैरामेडिकल कोर्स कितने प्रकार के होते हैं। (Paramedical Course Kitne Prakar Ke Hote hai)
पैरामेडिकल कोर्स तीन प्रकार के होते हैं जिनके नाम नीचे दिए हुए हैं-
- डिग्री पैरामेडिकल कोर्स – डिग्री पैरामेडिकल कोर्स को पूरा करने में आपको 1.5 वर्ष से लेकर 4 वर्ष का वक्त लग सकता है।
- डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स – डिप्लोमा पैरामेडिकल कोर्स को पूरा करने में आपको 1 से 2 वर्ष तक का वक्त लग सकता है।
- सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स – सर्टिफिकेट पैरामेडिकल कोर्स को आप 1 से 2 वर्ष के अंदर पूरी कर सकते हैं।
इसके अलावा मैं आपको यह भी बताऊंगा कि इस कोर्स को पूरा करने में आपको औसत कितना वर्ष का वक्त लगेगा।
पैरामेडिकल में कौन-कौन से कोर्स होते हैं? (पैरामेडिकल कोर्स लिस्ट)
आइए जानते हैं कि पैरामेडिकल में कितने कोर्स होते हैं? (Paramedical me kitne course hote hai) तथा पैरामेडिकल में कौन-कौन से कोर्स होते हैं? (paramedical me kitne course hote hai)
पैरामेडिकल के कोर्स को में दो अलग-अलग भागों में बांटना चाहूंगा
- पहले भाग में हम पैरामेडिकल के ऑन कोर्स के बारे में जानेंगे जिन्हें आप 12वीं के बाद ही कर सकते हैं।
- दूसरे भाग में हम पैरामेडिकल के उन पोस्ट के बारे में जानेंगे जिन्हें आप विज्ञान के क्षेत्र में बैचलर डिग्री प्राप्त होने के बाद कर सकते हैं।
12th के बाद पैरामेडिकल कोर्स की सूची (पैरामेडिकल कोर्स लिस्ट)
12th ke baad paramedical Course
सबसे पहले हम पैरामेडिकल के उन कोर्स के बारे में जानेंगे जिसे आप 12वीं करने के तुरंत बाद ही कर सकते हैं और इसके बाद हम पैरामेडिकल के उन कोर्स के बारे में जानेंगे जिन्हें आप ग्रेजुएशन पूरी होने के बाद कर सकते हैं।
कोर्स का नाम | Duration |
Diploma in X-Ray Technology | 2 वर्ष |
Diploma in Dental Hygienist | 2 वर्ष |
Diploma in Medical Record Technology | 2 वर्ष |
Diploma in Physiotherapy | 2 |
Diploma in Medical Imaging Technology | 2 |
Diploma in Medical Laboratory Technology | 3 |
Diploma in Anaesthesia | 2 |
Diploma in Dialysis Technology | 2 |
Diploma in Ophthalmic Technology | 2 |
Diploma in OT Technician | 2 |
Diploma in Rural Health Care | 1 |
Diploma in Nursing Care Assistant | 2 |
Diploma in Hear Language and Speech | 2 |
BOT – Bachelor of Occupational Therapy | 3 – 5 |
B.Sc Nursing | 4 |
B.Sc (Radio Therapy) | 3 |
Bachelor of Physiotherapy | 4 |
B.Sc (Allied Health Services) | 4 |
B.Sc in Critical Care Technology | 3 |
Bachelor of Naturopathy & Yogic Science | 5 |
B.Sc in Dialysis Therapy | 3 |
B.Sc (Respiratory Therapy Technology) | 3 |
BPT – Bachelor of Physio / Physical Therapy | 3 – 5 |
B.Sc in Operation Theatre Technology | 3 |
B.Sc (Audiology and Speech Therapy) | 3 |
B.Sc (Medical Lab Technology) | 3 |
B.Sc (Ophthalmic Technology) | 3 |
B.Sc (Nuclear Medicine) | 3 |
B.Sc (Radiography) | 3 |
ज्यादा जानकारी के लिए इसे जरूर पढ़ें-
- पैरामेडिकल कोर्स की फीस कितनी होती है?
- डी फार्मा क्या है?, D Pharma कैसे करें? (D Pharma In Hindi)
- BAMS क्या है, कैसे करें?| BAMS Course In Hindi
Paramedical Post-Graduate Degree Courses List in hindi
अब मैं आपको पैरामेडिकल के फोन कोर्स के बारे में बताऊंगा जिसे आप बैचलर डिग्री प्राप्त करने के बाद कर सकते हैं बशर्ते आपके बैचलर डिग्री विज्ञान के क्षेत्र में होने चाहिए तभी आप इन कोर्स को करने के लिए योग्य होंगे।
पैरामेडिकल कोर्स करने के फायदे
Graduation ke baad paramedical me kitne course hote hai
कोर्स का नाम | Duration |
Post Graduate Diploma in Child Health | 2 वर्ष |
MD in Pathology | 3 |
PG Diploma in Anesthesiology | 2 |
MD in Radiodiagnosis | 3 |
Master in Physiotherapy (MPT) | 2 |
MD in Anaesthesia | 3 |
M.Sc. Medical Lab Technology | 2 |
Master in Physiotherapy – Sports Physiotherapy | 2 |
M.Sc. in Psychiatric Nursing | 2 |
M.Sc. in Child Health Nursing | 2 |
Post Graduate Diploma in Medical Radio-diagnosis (D.M.R.D.) | 2 |
M.Sc. in Community Health Nursing | 3 |
Post Graduate Diploma in Anaesthesiology | 2 |
M.Sc. in Pediatric Nursing | 3 |
Master of Physiotherapy (Neurology) | 2 |
M.Sc. in Obstetrics & Gynecology Nursing | 2 |
बहुत ही जरूरी जानकारी-
- डॉक्टर कितने प्रकार के होते हैं?
- बीएससी (B.Sc) बायोलॉजी के बाद क्या करें? | B.Sc Biology ke baad kya kare
Conclusion
आज आपने जाना है के पड़ेगा पैरामेडिकल में कौन-कौन से विषय होते हैं? (Paramedical me kitne course hote hai) या पैरामेडिकल में कौन-कौन से कोर्स होते हैं? इसके अलावा भी पैरामेडिकल में कुछ और कोर्स है जिनके बारे में मैंने आपको शायद नहीं बताया होगा यहां मैंने पैरामेडिकल के उन्हें कोर्स के बारे में बताया है जो कि बहुत ज्यादा लोकप्रिय तथा प्रसिद्ध हैं।
आप अपने पसंद के अनुसार इनमे से किसी भी कोर्स का चयन कर सकते हैं और अपनी पढ़ाई को उनमें जारी रख सकते हैं। मुझे उम्मीद है आज का हमारा टॉपिक आप सभी लोगों को अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा और इससे आप लोगों को जरूर कुछ ना कुछ सीखने को मिला होगा।
पैरामेडिकल कोर्स की सूची से जुड़े होली सवाल आपके मन में है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं मैं आपके सवालों का उत्तर जरूर दूंगा।