BAMS क्या है, कैसे करें | bams karne ke liye kya kare

BAMS kya hai | BAMS kaise kare – दोस्तों आप सभी लोगों ने कहीं ना कहीं से तो BAMS course का नाम तो जरूर सुना होगा और आपके मन में यह ख्याल भी आया होगा कि आखिरकार यह BAMS course kya hai, BAMS Kaise Kare.

दोस्तों आयुर्वेद दवाई पूरी दुनिया में हमेशा से एक चर्चा का विषय रहा है, क्योंकि यह दवाई सिर्फ आपके बीमारियों को ठीक ही नहीं बल्कि उसे पूरी तरह से जड़ से उखाड़ फेंकता है, जो कि बाकी दवाइयां नहीं कर पाते है।

अब सवाल यह उठता है कि इन दवाइयों को बनाता कौन है और इनके डॉक्टर कैसे बनते हैं

तो दोस्तों सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि अगर आप भी आयुर्वेद के डॉक्टर बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको BAMS course करना बेहद जरूरी है।

अगर आप इस कोर्स को कर लेते हैं तो आप आयुर्वेद के एक अच्छे डॉक्टर बन सकते हैं।

बी ए एम एस कोर्स क्या है? (BAMS kya hai) 

तो आइए सबसे पहले हम जानते हैं BAMS कोर्स क्या है?

BAMS full form in hindi

BAMS का फुल फॉर्म होता है Bachelor Of Ayurvedic Medicine & Surgery.

दोस्तों BAMS बहुत ही उच्च स्तरीय कोर्स है, जिससे कि भारत सरकार द्वारा उच्च स्तरीय मान्यता प्राप्त है। BAMS एक Undergraduate Degree है।

इस कोर्स को मान्यता Central Council Of Indian Medicine द्वारा दी गई है।

यह बहुत ही उच्च स्तरीय कोर्स है और उच्च स्तरीय कोर्स होने के कारण इसमें पढ़ाई भी बहुत उच्च स्तर की होती है।

इस कोर्स को करने से आपको बहुत से फायदे होते हैं, जिसकी जानकारी में आपको नीचे दूंगा।

BAMS कैसे करें? (bams karne ke liye kya kare)

BAMS kaise kare – दोस्तों अगर आप भी आयुर्वेदिक के क्षेत्र में डिग्री पाना चाहते हैं और इसके लिए आप बीएएमएस का कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ क्वालिफिकेशन भी है, जिसे कि मैंने आपको नीचे बताया है।

BAMS Course
BAMS Course

BAMS करने के लिए क्या करें (BAMS Kya hai)

अगर आपकी आयुर्वेदिक मेडिसिन में रुचि है और आप BAMS का कोर्स करना चाहते हैं, तो उसके लिए सबसे पहले आपको 10th के बाद science stream में PCB (physics, chemistry, biology) का चुनाव करना होगा,  इन्हीं विषयों के साथ आपको कम से कम 50% अंकों के साथ 12th पूरा करना होगा।

12th के बाद आपको NEET क्वालीफाई करना होता है, क्यूंकि इस कोर्स में दाखिला भी NEET पास करके ही होता है।

यदि आप अच्छे अंको से NEET पास कर लेते हैं तो आपको BAMS में दाखिला मिल जाता है।

और फिर अपने Medical College से आप BAMS की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं और एक आयुर्वेदिक डॉक्टर बन सकते हैं।

BAMS के लिए योग्यता (BAMS ke liye Qualification)

  • दोस्तों BAMS का कोर्स करने के लिए आप 12वीं पास होनी चाहिए और वह भी Medical Science  के साथ एवं
  • दूसरी विषय जैसे कि फिजिक्स, केमिस्ट्री में कम से कम 50℅ नंबर होने चाहिए, तभी आप BAMS ka course कर सकते हैं।
  • अब अगर बात करें कि आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए तो BAMS course करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 17 साल होने चाहिए।

BAMS में Admission कैसे लें ?

अब सवाल यह उठता है कि हम BAMS course करने के लिए कॉलेज में एडमिशन कैसे ले?

दोस्तों इसके लिए BAMS बहुत सारी परीक्षाएं आयोजित करवाती है, ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम के अलावा भी कई सारे राज्य स्तर की परीक्षाएं भी बीएएमएस द्वारा आयोजित कराई जाती है।

जैसे कि-

  1. Ayush Entrance Exam
  2. Uttarakhand Pg Medical Entrance Exam
  3. National Institute Of Ayurved Entrance Exam
  4. Kerala State Entrance Exam
  5. Common Entrance Test (Cet), Karnataka

दोस्तों BAMS की परीक्षा में बहुत ज्यादा उच्च स्तरीय प्रश्न नहीं पूछे जाते है, बल्कि वही प्रश्न पूछे जाते हैं जिनकी पढ़ाई आप 11वीं और 12वीं कक्षा में कर चुके हैं।

इस परीक्षा को पास करने के बाद ही आप हैं BAMS कोर्स को कर सकते हैं।

BAMS की फ़ीस कितनी है (BAMS Course fees in hindi)

तो अगर अब हम आपसे बात करें BAMS की fees के बारे में तो बीएएमएस की बहुत सारे कॉलेज हैं।

कुछ सरकारी कॉलेज है तो कुछ प्राइवेट कॉलेज हैं और इसके अनुसार सारे कॉलेज की फीस भी अलग-अलग होते हैं।

अगर हम आपसे बात करें प्राइवेट कॉलेज की फीस के बारे में तो ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि इसकी सालाना फीस 50000 से 70000 के बीच हो सकती है।

BAMS करने के फायदे (BAMS karnebke fayde in hindi)

BAMS karne ke faayde – दोस्तों BAMS कोर्स करने के बहुत से फायदे हैं मैं आपको नीचे इसके कुछ फायदे के बारे में बताऊंगा जो कि आपके लिए जानना बेहद जरूरी है।

जैसे कि-

  • यह एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें की रिसर्च का भी काम होता है तो आगे चलकर आप भी रिसर्च टीम में जुड़ सकते हैं और कुछ नए खोज कर सकते हैं।
  • दोस्तों जैसा कि आप सभी लोगों को पता है कि सिर्फ भारत में ही नहीं पूरे दुनिया में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है तो इस स्थिति में इस समाज में आप की एक अलग ही पहचान बनेगी और आपका लाइफ स्टाइल पूरी तरह से बदल जाएगा
  • Bams course करने के बाद आप एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं, जिसकी न्यूनतम सैलरी 40000 की तो होगी और भविष्य में जाकर आपकी सैलरी बढ़ती ही चली जाएगी
  • अगर आप चाहे तो खुद का ही भी आयुर्वेदिक मेडिकल खोल सकते हैं, जो कि बिना इस कोर्स को किए मुमकिन नहीं है।
  • आप देश के किसी भी क्लीनिक या हॉस्पिटल में जाकर जूनियर डॉक्टर का काम भी कर सकते हैं।

तो ऊपर मैंने आपको पूरी जानकारी दी कि बीएएमएस कोर्स करने के कौन-कौन से फायदे हैं और आपको यह कोर्स क्यों करनी चाहिए?

BAMS की तैयारी कैसे करें? (bams ki taiyari kaise kare)

BAMS karne ke liye kya karna hoga – BAMS में एडमिशन लेने के लिए आपको तैयारी की आवश्यकता होगी, आप बिना तैयारी किए इसमें एडमिशन नहीं पा सकते है। यह बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है।

  • अगर मुमकिन हो तो कृपया आप इसके लिए कोई कोचिंग क्लासेस बिल्कुल जॉइन कर ले।
  • इससे फायदा यह होता है कि आप कोचिंग क्लास में सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि आपके अंदर जो कंफ्यूजन है, आप उसे भी शिक्षक से मिलकर सॉल्व कर सकते है।
  • अगर आप कोचिंग करने में असमर्थ हैं तो आप इसकी पढ़ाई ऑनलाइन भी कर सकते हैं या फिर आप घर से ही सेल्फ स्टडी कर सकते हैं।
  • आपको सिर्फ अपने 11वीं और 12वीं के किताबों पर ही depend नहीं रहना है बल्कि आपको इसके लिए कुछ अन्य और किताबों की आवश्यकता होगी जो कि आपको ले लेनी है।
  • सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि आप जो कुछ भी पढ़ रहे हैं उन सभी चीजों का नोट्स बनाकर जरूर रखें, क्योंकि जिस वक्त परीक्षा करीब होगी उस वक्त आप पूरी किताब को नहीं पढ़ सकते तो ऐसे में आप के नोट्स ही आपके काम आएंगे।

आप चाहे तो इंटरनेट से पूरी पढ़ाई बिल्कुल आसानी से कर सकते हैं, क्योंकि आज के समय में कोई भी चीज ऐसी नहीं है जो कि इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है। इंटरनेट में आपको सारी सुविधाएं उपलब्ध है। आपके सारे प्रश्नों का जवाब उपलब्ध है।

BAMS ki padhai kaise kare (BAMS Course Details in hindi)

BAMS की पढ़ाई के लिए आपको PCB stream लेकर कम से कम 50% अंकों के साथ 12th पास करना होगा।

BAMS का कोर्स बहुत से सरकारी, प्राइवेट और अर्ध सरकारी मेडिकल कॉलेजों द्वारा ऑफर किया जाता है, आप NEET -UG की प्रवेश परीक्षा पास करके BAMS में दाखिला पा सकते हैं।

यह कोर्स कुल 5.5 वर्ष की अवधि का होता है, जिसमें 4.5 साल की पढ़ाई और 1 साल की इंटर्नशिप करनी होती है।

तो NEET UG अच्छे अंको से पास करके आप NEET में दाखिला पा सकते हैं और फिर BAMS की पढ़ाई कर सकते हैं।

Bams के बाद क्या करें (BAMS ke bad kya kare)

BAMS course करने का बहुत से अलग-अलग फायदे हैं इस कोर्स को कर लेने के बाद आपके पास बहुत सारे अलग-अलग रास्ते खुल जाते हैं।

अपना कैरियर ऑप्शन चुनने के लिए मैंने नीचे एक छोटी सी लिस्ट दी हुई है। वहां से आप देख सकते हैं कि कौन-कौन से अलग-अलग कैरियर ऑप्शन खुल जाते हैं। अगर आप बीएएमएस का कोर्स कर लेते हैं तो

  • Category Manager
  • Pharmacist
  • Lecturer
  • Therapist
  • Product Manager
  • Work In Healthcare Community
  • Area Sales Manager
  • Sales Representative
  • Medical Representative
  • Work in Nursing Home
  • Dispensaries

ऊपर दिए गए किसी भी क्षेत्र में आप अपना कैरियर बना सकते हैं। इसके ओर भी बहुत सारे क्षेत्र है, वह आपको धीरे-धीरे पता चल जाएगी।

इसे भी जरूर पढे

BAMS Doctor की सैलरी कितनी होती है ?

ऐसा देखा जाता है कि बीएएमएस कोर्स करने के बाद शुरुआत में BAMS Doctor की महीने की salary 40000 से 50000 के बीच होती हैं।

BAMS Details in Hindi

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके बहुत काम की आई होगी और अगर मैं सही हूं तो कृपया करके आप अपना प्यार हमें कमेंट सेक्शन में दिखा सकते हैं।

आप हमें कमेंट सेक्शन में हमारे लिए दो शब्द जरूर लिखें। इससे हमें आगे काम करने में मोटिवेशन मिलती है।

3 thoughts on “BAMS क्या है, कैसे करें | bams karne ke liye kya kare”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *