Doctor बनने के लिए कोर्स।doctor banne k lie course

Medical का क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें प्रत्येक वर्ष लाखों विद्यार्थी इस कोर्स में admission लेते हैं, और ज्यादातर  Medical के क्षेत्र में विद्यार्थी एक Doctor बनने की इच्छा रखते हैं।

क्योंकि एक Doctor समाज में एक सम्मानित व प्रतिष्ठित  होने के साथ-साथ एक अच्छी कमाई करने वाला और जरूरतमंदों की सेवा करने वाला इंसान होता है।

Doctor बनने के लिए बहुत सारे विद्यार्थी दसवीं कक्षा पास करने के तुरंत बाद ही Medical के क्षेत्र में जाने के लिए इसके लिए जरूरी subjects की तैयारी स्टार्ट कर देते हैं।

लेकिन बहुत सारे विद्यार्थी को यह नहीं पता होता कि दसवीं कक्षा पास करने के बाद ऐसा क्या करें या कौन सा कोर्स करें जिससे वह Doctor बन सकते हैं।

तो चलिए हम जानते हैं, कि एक Doctor बनने के लिए कौन-कौन से कोर्स जरूरी होते हैं ,एवं Doctor बनने के लिए कौन-कौन से कोर्स की आवश्यकता होती है।

इन सभी के बारे में हम जानते हैं

Doctor बनने के लिए जरूरी कोर्सेज

Doctor बनने के लिए बहुत सारे विद्यार्थी इच्छुक रहते हैं।

इसके लिए वह दसवीं कक्षा पास करने के तुरंत बाद से ही फिजिक्स, केमिस्ट्री ,बायोलॉजी लेकर अपनी 11वीं एवं 12वीं की पढ़ाई करने लगते हैं।

क्योंकि ऐसा तो आपको पता ही होगा कि साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई किए हुए बच्चे  Doctor की तैयारी करते हैं ,और साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करने के बाद विद्यार्थियों को Medical क्षेत्र में Doctor बनने में आसानी होती है, क्योंकि उन्हें पहले से ही विज्ञान के विषय में जानकारी होती है।

एक Doctor बनने के लिए विद्यार्थी 12वीं कक्षा के बाद mbbs के कोर्स में admission लेते हैं, एक Doctor बनने के लिए MBBS का कोर्स अनिवार्य होता है।

 MBBS का कोर्स करने के लिए neet परीक्षा पास करनी आपको अनिवार्य होती है, neet का अर्थ है ,नेशनल eligibility कम इंट्रेंस एग्जाम।

इस परीक्षा को पास करना आपके लिए अनिवार्य होता है, तभी आपका admission ,MBBS कोर्स में हो सकता है।

सरकार द्वारा इन Medical कोर्स admission के लिए नीट की परीक्षा अनिवार्य कर दी गई है।

यानी कि जो भी विद्यार्थी नीट परीक्षा पास की होते हैं ,उन्हीं विद्यार्थियों का admission MBBS जैसन Medical कोर्स में Doctor बनने के लिए हो पाता है।

हालांकि कुछ Medical कॉलेज MBBS के कोर्स के लिए खुद अपने कॉलेज की तरफ से प्रवेश परीक्षा भी लेते हैं- जैसे AIMS,BHU,JNU etc.

कॉलेज MBBS में admission के लिए प्रवेश परीक्षा लेते हैं।

 तो चलिए हम जानते हैं, नीट परीक्षा के लिए विद्यार्थी की क्या योग्यता है।

Neet परीक्षा के लिए योग्यता

neet की परीक्षा के लिए विद्यार्थी 12वीं कक्षा पास करने के बाद ही योग्य होते हैं ,जो भी विद्यार्थी 12वींकक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करते हैं ,और साइंस स्ट्रीम में भी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी  सब्जेक्ट से पास करना  जरूरी होता है।

 वह विद्यार्थी ही, नीट परीक्षा के लिए योग्य होते हैं।

नीट की परीक्षा में विद्यार्थियों को कम से कम 50 से 60% अंकों के साथ 12वीं कक्षा पास करने अनिवार्य होती है।

 वैसे 10वीं और 12वीं के अंक उतनी ज्यादा मायने तो नहीं रखते ,लेकिन Medical कोर्स में दाखिले के लिए आपको neet की परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ पास करना जरूरी होता है।

नीट की परीक्षा में अच्छे rank लाने वाले विद्यार्थियों का admission सबसे अच्छे सरकारी Medical कॉलेज में होता है ।

जहां इन कोर्स की फीस भी बहुत कम होती है।

वहीं अगर आप neet की परीक्षा में अच्छे अंक नहीं लाते हैं, तो आपको सरकारी कॉलेज नहीं मिल पाता और आपको प्राइवेट Medical कॉलेज में admission लेना पड़ता है।

जहां आपको काफी ज्यादा फीस देनी पड़  सकती है ,हालांकि  कुछ प्राइवेट कॉलेज सस्ते भी है।

 Doctor बनने के लिए तैयारी

जैसा कि मैंने ऊपरबताया विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा पास करना जरूरी होता है ।

तभी  विद्यार्थी neet की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं ,नीट की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली एक प्रवेश परीक्षा में पास करने के लिए विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है।

 हालांकि neet की परीक्षा में कुछ उच्च स्तर के प्रश्न नही पूछे जाते हैं, आपके ग्यारहवीं एवं बारहवीं कक्षा के स्तर पर ही प्रश्न पूछे जाते हैं।

इसलिए ऐसे विद्यार्थी जिनका लक्ष्य शुरू से Doctor बनने का होता है दसवीं कक्षा पास करते हैं neet की तैयारी शुरू कर देते है।

जिससे उनका admission एक ही बार में MBBS के कोर्स में हो जाए और वह सारी से neet की परीक्षा पास कर जाए।

नीट का पूरा नाम होता है ,नेशनल eligibility कम एंट्रेंस अर्थात जहां नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा है।

जो भी विद्यार्थी एक Doctor बनना चाहते हैं, या अंडर ग्रेजुएशन Medical कोर्स में admission चाहते हैं।

जैसे कि MBBS, बीडीएस और बीएएमएस का कोर्स करना  चाहते हैं ,उनके लिए neet की परीक्षा सरकार द्वारा  अनिवार्य  कर दी गई है।

पहले  Medical कॉलेज में किसी भी Medical कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा अलग-अलग राज्यों स्तर पर अलग-अलग कॉलेज  मैं ली जाती थी।

लेकिन अब आपको सिर्फ और सिर्फ neet की परीक्षाएं देनी होती है,इसमें अच्छी रैंक आने पर आपका admission आसानी से किसी भी अच्छे Medical कॉलेज में हो जाता है।

CONCLUSION

इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको Doctor बनने के लिए कोर्स के बारे में एवं Doctor बनने के लिए कौन कौन से Medical कोर्स जरूरी है ?

किस प्रकार आप दसवीं कक्षा पास करने के बाद करके एक Doctor के रूप में अपना करियर बना सकते हैं।

उसके बारे में मैंने इस आर्टिकल के द्वारा ,विस्तार पूर्वक आपको बताई हु,

आशा करती हूं, मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। 

धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *