BA के बाद Medical कोर्स। Ba ke baad medical course

 वर्तमान समय में बहुत सारे विद्यार्थी career option के लिए Medical को एक करियर विकल्प के रूप में चुनना पसंद करते है।

आज के समय में Medical का क्षेत्र सबसे ज्यादा चुना जाने वाला कैरियर विकल्प है।विद्यार्थी चाहे तो आसानी से इस क्षेत्र में अपना एक अच्छा करियर बना सकते हैं ।

ज्यादातर लोगों को यही लगता है ,कि Medical का क्षेत्र सिर्फ और सिर्फ साइंस स्ट्रीम वाले विद्यार्थियों के लिए ही अच्छा है,और यह सही भी है, कि जो भी विद्यार्थी साइंस स्ट्रीम से graduation की पढ़ाई करते हैं ,उन विद्यार्थियों को Medical के क्षेत्र में बहुत सारे अवसर प्राप्त होते हैं।

लेकिन बहुत सारे विद्यार्थी 12वीं कक्षा के बाद arts स्ट्रीम से graduation कर लेते है,और उसके बाद वह Medical के क्षेत्र में अपना career बनाना चाहते हैं।लेकिन बहुत सारे लोगों का मानना यह भी है, कि graduation आर्ट्स स्ट्रीम से करने के बाद विद्यार्थी Medical लाइन में  अपना career नहीं बना सकते है।

लेकिन ऐसा नहीं  है, अगर विद्यार्थी ने अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम से की हैं।

तो विद्यार्थी चाहे ,तो आर्ट्स स्ट्रीम से graduation करने के बाद भी Medical लाइन में अपना कैरियर बना सकते हैं। 

 तो चलिए अब हम जानते हैं ,Arts stream से graduation करने के बाद विद्यार्थी Medical लाइन में अपना कैरियर किस प्रकार बना सकते हैं? और बीए के बाद कौन कौन से medical course उपलब्ध होते है?

बीए के बाद Medical कोर्स कौन-कौन से हैं?

बीए करने के बाद अगर आप Medical का कोर्स करना चाहते हैं, तो आपको graduation साइकोलॉजि से करना होगा।

बीए के बाद M.A करके आप आसानी से साइकोलॉजिस्ट बन सकते है,और अपना career ,Medical के क्षेत्र में बना सकते हैं।

 आसान भाषा में कहे, तो यदि आपने 10वीं कक्षा के बाद आर्ट्स स्ट्रीम चुना होगा ।

तो आपके पास बीए के बाद Medical कोर्स करने का कोई विकल्प नहीं होता है,और अगर आपने 12वीं कक्षा के बाद graduation BA से किया है।

आप चाहते हैं,कि बीए के बाद आप किसी Medical कोर्स का चुनाव करें । तो आप ऐसा नहीं कर सकते ,क्योंकि Medical कोर्स करने के लिए साइंस स्ट्रीम होना जरूरी होता है।

लेकिन ऐसा एक ही स्थिति में संभव है, अगर आपने 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई की है ,और आपने 12वीं कक्षा के बाद graduation में आर्ट्स स्ट्रीम चुना है ।

तो आप Medical के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं।

लेकिन आपको Medical के क्षेत्र में जाने के बाद आपकी बीए की डिग्री का कोई फायदा नहीं मिलेगा।

आप जिस पर Medical कोर्स में दाखिला लेना चाहेंगे ,उसमें आप की शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास ही मानी जाएगी।

क्योंकि आपने  12वीं कक्षा विज्ञान विषय से पास की है,उसी आधार पर आपका एडमिशन Medical कोर्स में हो जाएगा।

अर्थात जो भी विद्यार्थी medical का कोर्स करना चाहते हैं और ग्रेजुएट हो जाते हैं, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है।

कि आप graduation के बाद पोस्ट graduation लेवल पर कोई भी Medical कोर्स नहीं चुन सकते हैं।

अगर आप Medical लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं ,तो आप चाहे तो Medical लाइन में जाने के लिए सबसे पहले 10वी के बाद साइंस स्ट्रीम लेकर ,

उसमें भी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी सब्जेक्ट लेकर अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई  करना जरूरी होता है।

BA के बाद महत्वपूर्ण Medical कोर्स

जैसा कि मैंने आपको बताया कि बीए के बाद आप Medical के क्षेत्र में नहीं जा सकते है। ऐसे उम्मीदवार व अभ्यार्थी जो 12वीं कक्षा में साइंस की पढ़ाई कर चुके हैं।

वह विद्यार्थी 12वीं कक्षा में आए अपने अंको के आधार पर Medical कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं ।लेकिन उन्हें अपने बीए की डिग्री का कोई लाभ नहीं मिलेगा।ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं कक्षा तक साइंस स्ट्रीम  से अपनी  पढ़ाई की है फिर आर्ट्स स्ट्रीम से  graduation किया है।

और वह Medical के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो  Medical लाइन में कौन-कौन से कोर्स करने की योग्य होते हैं?तो चलिए अब हम जानते हैं,

Medical का क्षेत्र बहुत व्यापक क्षेत्र है इसमें बहुत सारे कैरियर के ऑप्शन मिलते हैं, इसलिए बहुत सारे विद्यार्थी 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करने के बाद Medical लाइन में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।

12वीं कक्षा के बाद विद्यार्थी अपनी इच्छा के अनुसार Medical कोर्स चुनते है। जिसमें कि सबसे लोकप्रिय कोर्स एमबीबीएस , और दूसरा बीडीएस आदि , इसके अलावा नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम जैसे कई प्रकार के अन्य कोर्स भी उपलब्ध होते हैं।

जो विद्यार्थी बीए का कोर्स करने के बाद दोबारा 12वीं कक्षा के आधार पर Medical कोर्स करना चाहते हैं ।उनके लिए नर्सिंग का कोर्स बहुत अच्छा कोर्स हो सकता है।

क्योंकि nursing के क्षेत्र में आज के समय में नौकरियों के बहुत सारे विकल्प मौजूद है,यह कोर्स बहुत कम समय के होते हैं ।इस कारण विद्यार्थी यदि बीए के बाद इस कोर्स को चुनते हैं ,तो उन्हें अपने लिए जल्द ही रोजगार के अवसर  मिल जाते हैं।

12वीं के बाद नर्सिंग कोर्स

आजकल नर्सिंग का कोर्स काफी ज्यादा पसंद और चुना जाने वाला कोर्स है ।बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे हैं, जो नर्सिंग का कोर्स करके अस्पतालों व अन्य जगह लोगों की सेवा करना चाहते हैं।

इस कोर्स में 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करने के बाद विद्यार्थियों को नर्स के कामों की ट्रेनिंग दी जाती है।मरीजों की देखभाल, डॉक्टरों की सहायता जैसे कई प्रकार की काम सिखाए जाते हैं।

 बीए कोर्स करने के बाद Medical कोर्स चुनने के विकल्प में विद्यार्थियों को 12 वीं कक्षा के आधार पर एडमिशन लेना होता है ,जिसमें विद्यार्थियों की पढ़ाई 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम से होनी जरूरी होती है।

12वीं के बाद नर्सिंग कोर्स से कुछ विकल्प मौजूद होते हैं जैसे- BSC, GNM, ANM etc.तो चलिए इन नर्सिंग कोर्सेज के बारे में विस्तार पूर्वक हम जानते हैं।

1.GNM

12वीं कक्षा के बाद नर्सिंग का कोर्स करने में जीएनएम (General nursing and midwifery ) का कोर्स सबसे ज्यादा चुना जाने वाला कोर्स है।

इस कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों को नर्सिंग ऑपरेशन एक्सपर्ट के तौर पर काम करने के लिए सिखाया जाता है।नर्सिंग कोर्स का चुनाव करने के लिए विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करनी होती है। जिसमें भी उनका विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होना जरूरी होता है।

 जो भी विद्यार्थी बीए का कोर्स करने के बाद Medical के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं,और अगर उन्होंने 12वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई की है, तो वह 12वीं कक्षा के आधार पर एडमिशन ले सकता है।

2.ANM

Anm का पूरा नाम auxiliary nursing midwifery होता है।

हालांकि इस कोर्स में कई बार आर्ट्स स्ट्रीम के विद्यार्थियों का भी एडमिशन हो जाता है। इस कोर्स में भी नर्स का काम का प्रशिक्षण सिखाया जाता है ।बीए कोर्स पूरा करने के बाद अगर आप Medical लाइन के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो यह कोर्स आपके लिए बहुत अच्छा कोर्स है।

इस कोर्स में भी आप को इस 12 th कक्षा के आधार पर दाखिला मिलता है ,इसमें  आपको बीए की degree डिग्री का कोई फायदा नहीं मिलता ।

3.Bsc.nursing

Medical के क्षेत्र में नर्सिंग का क्षेत्र 12वीं कक्षा के बाद सब से लोकप्रिय कोर्स में से एक है।कई बार कई चिकित्सक संस्थानों में डॉक्टरों के साथ highly qualified  नर्सों की मांग रहती है।

और बीएससी नर्सिंग का कोर्स करने के बाद ,किसी भी अच्छे संस्थान में  नर्स की नौकरी ले सकते हैं,इसलिए बीए का कोर्स करने के बाद वही विद्यार्थी  Medical लाइन में कैरियर बना सकते हैं, जिनका 12वीं कक्षा तक साइंस स्ट्रीम से भविष्य हो।

CONCLUSION

इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको बीए के बाद Medical कोर्स के बारे में बताया है।बहुत से विद्यार्थी यह जाना चाहते हैं, कि बीए की बाद वह कौन कौन से Medical कोर्स कर सकते हैं? इसके बारे मे विस्तार पूर्वक विवरण मैने इस आर्टिकल के द्वारा प्रस्तुत किया है। आशा करती हूं, मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी । 

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *