PHD कितने साल की होती है? | Ph.D kitne saal ka course hota hai

आज के समय में हर जगह शिक्षा को बहुत महत्व दिया गया है । हमारे भारत में भी शिक्षा के प्रति लोग बहुत तेजी से जागरूक हो रहे हैं। 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बहुत सारे विद्यार्थी चाहते हैं, कि वह जल्द से जल्द एक अच्छी नौकरी ले ले और अपना जीवन बेहतर तरीके से जिए।

लेकिन बहुत सारे विद्यार्थी ऐसा भी सोचते है,पढ़ाई में थोड़ा ज्यादा समय लगा कर वह चाहते है, कि कुछ अच्छे पद परउन्हे नौकरी प्राप्त हो, 

जो भी विद्यार्थी पढ़ाई के क्षेत्र में ज्यादा रुचि रखते हैं ,और अपनी पसंद के किसी एक particular विषय में विशेषज्ञ बनना चाहते हैं ।

उस विषय के बारे में रिसर्च अथवा जानकारी एकत्रित करने की इच्छा रखते हैं ।

वह phd यानी डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी का कोर्स करना पसंद करते हैं।

 PHD एक हाई लेवल का कोर्स है, जो कि  किसी  सब्जेक्ट के विशेष में रिसर्च करने और  उनके बारे में जानकारी प्राप्त करने आदि के बारे मै पढ़ाई होती है।

आज के समय बहुत सारे विद्यार्थी चाहते हैं ,कि वह  PHD  का कोर्स करें, पर उनमें से कुछ विद्यार्थियों को इस कोर्स के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं पता होती।

तो आज के इस आर्टिकल के द्वारा हम यह जानते हैं, कि आखिरकार PHD कितने साल का कोर्स होता है ? या PHD  को करने में कितने साल का समय लगता है?

तो चलिए हम जानते हैं-

PHD कोर्स कितने साल का कोर्स है?

पीएसटी एक प्रकार की doctoral डिग्री होती है।किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में प्रोफेसर बनने के लिए आपको PHD का कोर्स करना अनिवार्य होता है।

इस डिग्री को प्राप्त करने के बाद ,आप अपने नाम के आगे में डॉक्टर शब्द का उपयोग कर सकते हैं।आप जिस  भी विषय  से PHD करते हैं ,उस विषय के बारे में आपको बहुत ज्यादा ज्ञान हो जाता है ,और आप उस विषय के विशेषज्ञ बन जाते हैं ।

PHD का कोर्स समान्य रूप से 3 साल का कोर्स होता है।इसका मतलब यह है ,किआप 3 साल के अंदर  PHD का पूरा कोर्स कंप्लीट कर लेते हैं।लेकिन आपको यह सुविधा भी उपलब्ध होती है ,आप चाहे तो 6 साल के अंदर भी इस कोर्स को कर सकते हैं।

PhD का कोर्स 6साल का कैसे होता हैं?

अब आप सोच रहे होंगे, कि सुविधा का मतलब क्या है? अगर PHD का कोर्स 3 साल में पूरा होता है।तो 6 साल के अंदर आप इस course को किस प्रकार कर सकते हैं? 

तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें , की PHD के कोर्स मैं आपको रिसर्च और thesis करना होता है,किसी एक विषय विशेष   के बारे में पढ़ाई करनी होती है ।

3 साल की पढ़ाई में आपको बहुत ज्यादा समय और अपना मेहनत इसकी पढ़ाई में देना पड़ता है ।

जो कि कई बार कई विद्यार्थियों के लिए मुमकिन नहीं हो पाता,इसलिए 6 साल की अवधि आपको दी जाती हैं,कि आप इस कोर्स को अच्छी तरह से 6 साल के अंदर पूरा कर ले।

 PHD का कोर्स करते समय आपको यह सुविधा  दी जाती है ,कि आप 3 साल के PHD के कोर्स को 6 सालों तक भी खत्म कर सकते हैं।

इस कोर्स को करने पर आपको हर एक टॉपिक के विषय में detail में जानकारी प्राप्त होती है,जब एक बार आपका यह कोर्स पूरा हो जाएगा, तो उसके बाद आप चाहें तो,आप प्रोफेसर की नौकरी के लिए विभिन्न कॉलेजों और संस्थानों में  आवेदन कर सकते हैं या विभिन्न प्रकार के अलग-अलग पदों पर भी नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं ।

PHD कोर्स  मैं  समय लगना

 PHD का कोर्स में अधिक समय लगने का यह कारण है।कि आपको PHD  का कोर्स करने के समय आपके चुने गए विषय के प्रत्येक टॉपिक के बारे मै डिटेल में जानकारी की रिसर्च करनी होती है।

इसके लिए आपको विभिन्न प्रकार के लोगों के पास जाना होता है , और अपने विषय के बारे में विभिन्न विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त करनी होती है ।

Phd course की thesis

जानकारी प्राप्त करना ,इतना आसान नहीं होता ,इसके लिए आपको  बहुत सारा data प्राप्त करना होता है।Data के आधार पर आपको जानकारी प्राप्त होती है , फिर उसके बारे में thesis लिखनी पड़ती है। Thesis लिखने में भी वक्त लगता है,PHD के कोर्स में thesis लगभग 75000-80000 शब्दों की होती है।

जिसके लिए आपको अच्छी तरह से रिसर्च करके जानकारियां प्राप्त करनी होती है, और thesis लिखना होता है।जब आप PHD  के कोर्स में एडमिशन ले लेते हैं ,तब आपको किसी एक गाइड की जरूरत पड़ती है, जिसके अंदर आपको PHD का कोर्स करना होता है।

Guide ही आपको कोर्स के बारे में पूर्ण जानकारी देते हैं, और आपको उनके मुताबिक  अपनी पढ़ाई करनी होती है।PHD का कोर्स करने के दौरान आप को विभिन्न प्रकार के सेमिनार में भाग लेना होता है।

 इन सभी कार्यों का कारण PHD के कोर्स की अवधि बहुत ज्यादा लंबी चली जाती है , इसलिए इसमें अधिक समय लगता है।

PHD कैसे करें ?

step 1:Basic qualification

 PHD  का कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा पास करनी होती है।उसके बाद अपनी पसंद का कोई एक particular विषय ,subject के रूप में चुनना होता है। अगर आपको दसवीं कक्षा पास करने के बाद उस समय यह नहीं पता होता ,कि आपको PHD  में कौन सा विषय लेना है?

तो आपको जो भी विषय पसंद हो, उस विषय को लेकर आप अपनी 12 वीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ पास करें ।

step 2 :Graduation

जब आपने 12वीं कक्षा पास कर लेंगे, तो उसके बाद आपको ग्रेजुएशन करनी होती है। आप जो भी विषय से PHD करने की इच्छा रखते हैं , आप उसी विषय से अपने ग्रेजुएशन का कोर्स करें। और उसी विषय के साथ अच्छे अंकों के साथ अपनी स्नातक पास करें ।

Step 3: post graduation

जब आप अपनी ग्रेजुएशन का कोर्स complete कर लेते हैं ,तो आप पोस्ट ग्रेजुएशन में भी उसी विषय को  लेना चाहेंगे । जिस विषय को आपने अपनी ग्रेजुएशन में रखा था और उस विषय से अच्छे अंकों के साथ अपने मास्टर्स की डिग्री प्राप्त करें।

Step 4: UGC net exam

PHD के कोर्स में एडमिशन के लिए आपको एक प्रवेश परीक्षा देनी होती है । उस प्रवेश परीक्षा का नाम है, यूजीसी नेट exam इसको पास करके आप phd में एडमिशन के लिए जरूरी योग्यता पूरी तरीके से पा लेते हैं।

step 5 :PHD  course admission

ज्यादातर कॉलेज में इस कोर्स में एडमिशन के लिए आपको टेस्ट एग्जाम पास करना होता है। अब तो कई कॉलेज phd के कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इंटरव्यू भी लेते हैं ,और उसको clear होने के बाद ही  PHD के कोर्स में एडमिशन लेते हैं।

Step 6 :phd की पढ़ाई

 इस कोर्स में आपको अपने चुने गए विषय पर विशेष रूप से ध्यान देना होता है । क्योंकि इसमें आपको अनुसंधान करना होता है ,और thesis भी लिखनी होती है। वैसे तो सामान्य  रूप से phd की पढ़ाई 3 साल तक ही चलती है, लेकिन अगर आप चाहे तो उसे 6 साल तक भी कर सकते हैं।

CONCLUSION

इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको बताया की PHD का कोर्स कितने साल का कोर्स होता है ,या PHD  के कोर्स में कितना समय लगता है?इसके अलावा मैंने आपको PHD के कोर्स के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारियां भी उपलब्ध कराई हैं । जैसे PHD का कोर्स आप किस प्रकार कर सकते हैं  ?या फिर phd का कोर्स में किन प्रकार  की जानकारी आपको प्राप्त करनी होती है ?

आशा करती हूं ,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आएगी ।

धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *