Best app for General Knowledge and Current Affairs

Best App For General Knowledge And Current Affairs – दोस्तों अब हमारी हर एक काम हमारे फोन से होती है क्योंकि फोन एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो सभी को प्रदान करता है। जहां से लोग आसानी से किसी भी चीज को सीख सकते हैं और कर सकते हैं।

आज बहुत से कोचिंग इंस्टीट्यूट और बहुत से competitive exam के लिए पढ़ाई हमारे फोन से ही हो जाती है।

इनका उद्देश्य रहता है कि दूरदराज के छात्र जो कि बड़े शहरों में जाकर नहीं पढ़ सकते हैं। उन्हें वह घर बैठे ही अच्छी quality की शिक्षा ले सकें ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे।

हमारे स्मार्टफोन एक ऐसा माध्यम हो गया है, जिसके जरिए हम पूरे विश्व की जानकारी देते हैं। हमें कहीं जाने की भी जरूरत नहीं होती है और हमें सारे जहां की जानकारी एक ही जगह मिल जाती है।

Coaching Institute Online Classes  चला रही है, क्योंकि ऑनलाइन मार्केट बहुत तेजी से बढ़ रहा है और इसके जरिए वह बहुत से स्टूडेंट को जोड़ सकते हैं।

अपने कोचिंग इंस्टिट्यूट से जो कि दूरदराज इलाके हैं और जो कि उस कोचिंग इंस्टिट्यूट में नहीं जा सकते हैं।

Best app for current affairs and gk

आज परीक्षा के लिए कोई ना कोई ऐप आपको मिल जाएगी, हर एक किताब के लिए आपको कोई ना कोई ऐप मिल जाएगी। जिसके जरिए आप अच्छे से पढ़ाई कर सकते हैं।

अगर आप भी competitive exam की तैयारी कर रहे हैं और आपको भी जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स के बारे में updated रहना है तो आप हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।

इस आर्टिकल में मैं आपको best current affairs and gk app  की लिस्ट दूंगा। जहां से आप general knowledge & current affair की पढ़ाई कर सकते हैं।

Best app for current affairs 2023 (general knowledge quiz app)

current affairs 2020-21 general knowledge quiz app में आपको daily  के करंट अफेयर और जनरल नॉलेज के topics related questions मिल जाएंगे।

App के जरिए आप SSC, रेलवे, UPSC और बाकी सरकारी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों द्वारा उपयोग किया जाने वाला सबसे पसंदीदा app Textbook app है।

इस app को Google Play Store से 50,00,000 बार से ज्यादा डाउनलोड किया गया है।

इस app की connectivity तथा content बहुत ही simple है और इस ऐप के जरिए आप daily general knowledge and current affairs के प्रश्न को डाउनलोड या सेव कर सकते हैं ताकि आपका जब भी मन हो आप इस ऐप के जरिए ऑफलाइन पढ़ाई कर सकें।

इस ऐप में आपको हर महीने या हर सप्ताह quiz का टेस्ट भी लिया जाता है।

Best General knowledge app (GK quiz app 2023)

General Knowledge quiz app मैं आपको पूरे विश्व के सामान्य ज्ञान की जानकारी दी जाएगी। इसमें हर एक देश और हर एक जगह की छोटे-बड़े जानकारी आपको उपलब्ध कराई जाती है।

हर एक देश के राजधानी और वहां में शासन कर रहे हैं। सरकार के बारे में, यह ऐप के जरिए आप जान सकते हैं कि वहां के राष्ट्रपति कौन है? वहां का प्रधानमंत्री कौन है?

हर एक जगह की कौन सी चीज famous है, आज इसकी जानकारी आपको होना बहुत जरूरी है यह हर एक चीज आपको इसमें मिल जाएगी।

इस app का नाम है Best GK quiz app जिसे Google Play Store से 10 लाख से ज्यादा लोगो द्वारा Download किया गया है।

इस app की size 9mb है और इसको Google play store  से 4.5 star rating मिली है।

India GK App (General knowledge app 2023)

India GK app  के जरिए आपको भारत देश की हर एक चीज की जानकारी मिल जाएगी। इसमें आपको भारत देश के हर एक सामान्य ज्ञान के जानकारी मिलेगी। हमारे देश में कितने राज्य हैं? हर राज्य के मुख्यमंत्री का नाम मिल जाएगा, हर राज्य की विशेषता मिल जाएगी।

भारत देश के हरेक राज्य और जिला किस चीज के लिए famous है, यह हर एक चीज के बारे में आपको इस ऐप में जानकारी मिल जाएगी। इस ऐप के जरिए भारत के संपूर्ण सामान्य ज्ञान को जान सकते हैं।

यह एक सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी है।

इस app को google play store से 1 lakh से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।

इस app को 4.5 star rating मिली है।

Crazy gk tricks app (General Knowledge app)

Crazy gk trick app भी बहुत बहुत ही महत्वपूर्ण ऐप है जनरल नॉलेज के लिए।

 इस app मे आपको आज के हर छोटी बड़ी जानकारी मिल जाएगी। हर एक जगह के पूरे विश्व और हमारे देश की भी। यह एक बहुत ही उपयोगी app है।

इस app  की खास बात यह है कि यह आपको बहुत से study material  प्रदान करती है ताकि आपकी तैयारी बहुत अच्छे से हो सके और यह ऐप समय-समय पर आपकी परीक्षा भी लेती है।

इस app  मैं आपको वीडियो फैसिलिटी की सुविधा भी मिली है यानी आप किसी भी टॉपिक के बारे मैं समझना चाहते हैं तो उसे video lectures के द्वारा देखकर समझ भी सकते हैं।

इसमें हर दिन नए नए प्रश्न अपडेट किए जाते हैं ताकि इस ऐप को use कर रहे विद्यार्थी हर दिन updated रहे।

इस app  को 500000 से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।

News by TOI (Times of Tndia)

News by TOI app  सबसे प्रसिद्ध करंट अफेयर ऐप में से एक है, इसमें आपको सुबह और शाम की रोजाना खबरों के साथ सामान्य ज्ञान की जानकारी दी जाती है।

यह app Times of India के द्वारा लांच किया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया भारत की कौन सी प्रसिद्ध news एजेंसी है।

इस app  के जरिए आप अपने आपको update रख सकते हैं। इसमें आपको पूरे विश्व और हमारे देश की हर एक चीज की जानकारी मिल जाएगी, जो कि अभी फिलहाल चल रहे हैं।

हमारे देश की अर्थव्यवस्था, विश्व की अर्थव्यवस्था, दूसरे देश की अर्थव्यवस्था और दूसरे देशों में क्या राजनीतिक हलचल हो रही है। हमारे देश में कौन सी राजनीतिक घटनाएं घट रही है, यह सारी जानकारी आपको इस app के जरिए मिल जाएगी।

इस app में आपको  live TV offline reading trending news यह सारी चीजों की सुविधा प्राप्त होती है।

इस app को Google Play Store से 6 lakh से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।

यह Gk App आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी।

इसे भी पढ़ें

मैंने आपको जिन पांच Best App For General Knowledge and Current Affairs की लिस्ट दी है। आपको एक बार जरूरी नहीं ऐप को use करके देखना चाहिए ।

इन Gk App के जरिए आपकी पढ़ाई में बहुत ही मदद होगी और आपको यह एक बहुत ही पसंद आएंगे। इसमें आपको सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स की जानकारी के लिए बहुत ही अच्छे प्लेटफार्म मिल जाते हैं।

आप एक बार इन ऐप को यूज करके देखें आपको खुद फर्क दिख जाएगा, यह Gk App & Current affairs app बहुत ही अच्छे हैं और आपके बहुत ही काम आएंगे।

धन्यवाद

1 thought on “Best app for General Knowledge and Current Affairs”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *