Marine engineering kya hota hai – Marine engineering kaise kare दोस्तों आपने कभी ऐसा सोचा कि आप एक नौकरी करें, जिसमें आप पूरे विश्व का भ्रमण करें और पैसे कमाए
तो दोस्तों आज मैं इसी तरह की एक जॉब के बारे में आपको बताऊंगा। जिसमें आप काम करते हुए पूरे विश्व का भ्रमण कर सकते हैं और आपको अच्छी सैलरी भी मिलती हैं।
दोस्तों यह जो Merchant Navy आपको देती है। इसमें आप काम करते हुए पूरे विश्व का भ्रमण कर सकते हैं। आपको एक luxurious life मिलती है।
Merchant Navy में बहुत सारे post के लिए आपको जॉब मिलते हैं।
जैसे कि आप नेवल आर्केटेक (neval architecture) करके आप मर्चेंट नेवी जा सकते हैं, बैचलर नॉटिकल साइंस (B. Sc in nautical science) करके अपने भी मे नॉटिकल साइंस करके मर्चेंट नेवी में जा सकते है।
दोस्तों आप मरीन इंजीनियरिंग (marine engineering) करके भी मर्चेंट नेवी ज्वाइन कर सकते हैं।
दोस्तो आप में से बहुत से लोगों का सपना हो कि वह मरीन इंजीनियर (marine engineer) बनकर मर्चेंट नेवी (marchent navy) join करें।
दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल में आपको मरीन इंजीनियरिंग की सारी जानकारी दूंगा।
जैसे कि-
- मरीन इंजीनियरिंग क्या है (marine engineering kya hota hai)
- मरीन इंजीनियर कैसे बने (marine engineer kaise bane)
- मरीन इंजीनियरिंग के college (marine engineering college in india)
- मरीन इंजीनियरिंग के लिए योग्यता (eligibility criteria for Marine engineering)
- Marine engineering subjects
- मरीन इंजीनियरिंग सैलरी (marine engineer salary)
- Benefits of Marine engineering
Marine engineering kya hota hai
Marine engineering kya hai – दोस्तों मरीन इंजीनियरिंग का एक ऐसा ब्रांच है, जिसमें आपको जहाज तथा बड़े-बड़े मालवाहक जहाज के मशीनों के construction और operation को सिखाया जाता है।
इनका सबसे महत्वपूर्ण काम यह होता है कि यह जहाज को design करते हैं। जहाज के अंदर जो मशीनरी चीजे लगे हैं। उनका construction करते हैं और जो जहाज समुंदर में चल रहे हैं, उनके mantainace के लिए इनको रखा जाता है।
यह सबमरींस एयरक्राफ्ट कैरियर मालवाहक जहाज टैंकर जैसे जहाज में काम करते हैं।
इनका काम होता है कि यह जहाज के internal machine को सुचारु रुप से चलाएं।
Marine engineer kaise bane (How can I become a marine engineer)
Marine engineer kaise bane – दोस्तों मरीन इंजीनियर बनने के लिए आपको बी टेक मरीन इंजीनियरिंग (B.tech in marine engineering) का कोर्स करना होता है।
![](https://kyahota.in/wp-content/uploads/2020/04/bucket-wheel-excavators-open-pit-mining-brown-coal-33192.jpg)
दोस्तों आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग करके भी मरीन इंजीनियरिंग में जा सकते हैं। उसके लिए आपको 1 साल का कोर्स मरीन इंजीनियरिंग में करना होता है।
दोस्तो आप इलेक्ट्रिकल टेक्निकल ऑफिसर (electrical technical officer) के तौर पर यदि मरीन इंजीनियर बन सकते हैं। इसके लिए आपको इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करनी होती है और 6 महीने का इलेक्ट्रिकल टेक्निकल ऑफिसर का ट्रेनिंग किसी भी मरीन इंजीनियरिंग कॉलेज से करना होता है।
- दोस्तों मरीन इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लेने के लिए आपको entrance test देना होता है।
- भारत में इंडियन मैरिटाइम यूनिवर्सिटी इस पोस्ट के लिए परीक्षा का को आयोजित कर आती है। इस टेस्ट के जरिए आप भारत के किसी भी मरीन कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।
- Test का नाम है- इंडियन मैरिटाइम यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट(IMU-CET) ।
- इस टेस्ट के लिए आवेदन आप इंडियन मैरिटाइम यूनिवर्सिटी का ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर कर सकते हैं।
www.imu.edu.in इस वेबसाइट पर जाकर आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा आप मरीन इंजीनियरिंग कॉलेज में इन परीक्षाओं के द्वारा भी जा सकते हैं
- JEE MAIN
- JEE ADVANCED
- HIMT
- TMISAT
IMU-CET Exam Syllabus
दोस्तों इन सारे entrance exam में आपको class 12 की physics,chemistry,math के सवाल पूछे जाते हैं।
इसके अलावा reasonings से भी कुछ प्रश्न और अंग्रेजी से कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं।
Eligibility criteria for marine engineering
दोस्तों किसी भी प्रकार का आप काम करना चाहते हैं तो उसके लिए कोई ना कोई योग्यता जरूरत है कि होती है।
इसी प्रकार मरीन इंजीनियरिंग के लिए भी कुछ योग्यता तय की गई है।
शैक्षणिक योग्यता मरीन इंजीनियरिंग के लिए (Educational Qualification for marine engineering)
- दोस्तों इसके लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा physics, Chemistry और math से 60% अंकों के साथ पास करनी होती है और आपको अंग्रेजी में 50% अंक लाना अनिवार्य रहता है।
- वैसे तो दोस्तों बहुत सारे institute में आयु सीमा नहीं रहती है, पर कुछ institute में आयु सीमा तय की जाती है।
- दोस्तों आप आईएमयू सीटेट (IMU-CET) की परीक्षा 25 वर्ष की आयु तक दे सकते हैं।
Marine engineering Medical test
मरीन इंजीनियरिंग में आपके physical और mental health को बहुत ही ज्यादा important देते हैं,
क्योंकि यह एक tough नौकरी है, इसमें आपको 6 महीने या 4 महीने समुद्र में बिताने होते हैं।
एक जहाज का काम करते हैं और आपको अपनी family से भी दूर रहना पड़ता है। इसके लिए आपको Physical और mental दोनों तरफ से healthy रहना बहुत ही जरूरी हो जाता है ।
दोस्तों जब आप किसी मरीन इंजीनियरिंग कॉलेज को join करने जाते हैं तो उससे पहले आपको किसी DGI approved डॉक्टर से मेडिकल टेस्ट करवाना होता है ।
आपको colour blindness नहीं होनी चाहिए, तभी आप हमारी इंजीनियरिंग join कर सकते हैं।
Marine engineering colleges in india
दोस्तों अब मैं आपको कुछ best मरीन इंजीनियरिंग कॉलेजेस (marine engineering college) का लिस्ट दे रहा हूं। जहां से आप मरीन इंजीनियरिंग(marine engineering) कर सकते हैं।
यह कॉलेजेस india में सबसे best college हैं।
- Indian Maritime university Kolkata
- Indian Maritime University Chennai
- Anglo Eastern
- IIT Madras
- international Maritime Institute
- Tolani Maritime Institute
- Indian Maritime University Mumbai
- Hindustan Institute of maritime training
- Coimbatore Marine College
- Samundra Institute of maritime studies
- Vels Academy of maritime studies
- Indian Institute of Port management Kolkata
दोस्तों यह सारे टॉप यूनिवर्सिटी हमारे देश में है, जो कि मरीन इंजीनियरिंग का कोर्स कराती है।
दोस्तों इस कोर्स की सबसे अच्छी बात यह कि यह पढ़ाई करते वक्त ही स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं।
किसी भी कंपनी से ताकि जैसे ही आपके पढ़ाई complete हो, आप उस कंपनी को join कर ले।
यह कंपनी आपके पढ़ाई के खर्चों को भी उठाती है।
(मरीन इंजीनियरिंग में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट) Marine Engineering Subject
Semester 1-
- English
- Mathematics-I
- Basic Thermodynamics
- Basic electrical & Electronics engineering
- Engineering Mechanics -I
- Workshop Technology
- Geometrical Drawing
- Basic Electrical & Electronics Laboratory
- Workshop Practicals- I
- Communicative English Lab
Semester 2-
- Seamanship, Elementary Navigation & Survival at Sea
- Mathematics- II
- Applied Thermodynamics- I
- Strength of Materials – I
- Computer Science
- Engineering &Machine Drawing
- Applied Mechanics Laboratory
- Workshop Practicals – II
- Computer Laboratory- I
Semester 3-
Computational Mathematics | |
Analog Electronics & Communication | |
Applied Thermodynamics – II | |
Strength of Materials – II | |
Mechanics of Machines – I | |
Electrical Machines – I | |
Marine Engineering Drawing | |
Electronics Laboratory | |
Heat & Chemical Laboratory | |
Workshop Practicals – III |
Semester 4-
Digital Electronics & PLC Marine Boilers | |
Mechanics of Machines – II | |
Electrical Machines – II | |
Fluids Mechanics | |
Marine Heat Engine & Air Conditioning | |
Applied Marine Control & Automation | |
Heat & Boiler Chemical Laboratory | |
Computer Microprocessor & PLC Laboratory | |
Workshop Practicals —IV | |
Control Engineering Laboratory |
Semester 5-
- Material Science
- Ship Structure & construction
- Marine Internal Combustion Engine- I
- Fluid Mechanics
- Marine auxiliary Machines- I
- Naval Architecture-I
- Elementary design& drawing
- Material Science Laboratory
- Vibration Laboratory & Fluid Mechanics Laboratory
- Marine power Plant Operation – I
Semester 6-
- Ship Fire Preventaion & Control
- Marine Internal Combustion Engine II
- Marine electrical technology
- Marine Auxiliary Machines-II
- Naval Architecture- II
- Management Science engineering
- Fire Control &Life Saving Appliances Laboratory
- Marine Power Plant Operation- II
- Electrical Machines Laboratory
Semester 7-
Ship Operation & Management | |
Advanced Marine Control Engineering & Automation | |
IMO – Maritime Conventions & Classification Society | |
Advanced Marine Technology | |
Engine Room Management | |
Elective | |
Marine Machinery & System Design | |
Simulator & Simulation Laboratory | |
Technical Paper & Project |
Semester 8-
- ON BOARD TRANING & ASSESSMENT
- Voyage / Trading Report
- Project on Environment &Its Project
- Viva- voice
Elective Subjects
Advanced Marine Heat Engines |
Environmental Science & Technology |
Advanced Material Science & Surface Coating Engineering |
Renewable Energy Sources & Applications |
मरीन इंजीनियर क्या कार्य करते हैं (What is the work of marine Engineer)
- जहाज का निर्माण करते हैं
- मशीनरी की मरम्मत करते हैं
- जहाजों तथा नौकाओं की रूपरेखा तैयार करते हैं।
- आफशोर आइल व गैस के ऑपरेटिंग प्लेटफार्म तथा पाइपलाइन का निर्माण व डिजाइनिंग भी करते हैं।
- आजकल के आधुनिक जहाज नवीनतम तकनीक और उपकरणों का प्रयोग करते हैं।
मरीन इंजीनियरिंग करने के फायदे (Benefits of Marine Engineering)
- आपको कभी पैसों की दिक्कत नहीं होती है।
- आप नौकरी करते हुए पूरे विश्व का भ्रमण कर सकते हैं।
- आपको दुनिया बहुत respect की दृष्टि से देखती है।
- आप जहाजों के मामले मे expert हो जाते हैं।
- इस नौकरी के जरिए आप अपने परिवार को एक अच्छी लाइफ दे पाते हैं।
- आपको सैलरी के अलावा मेडिकल इंश्योरेंस भी दिया जाता है।
इसे भी जरूर पढ़ें
- सॉफ्टवेर इंजिनियर की सैलरी कितनी है? |
- सिविल इंजीनियरिंग करने के फायदे |
- JEE में कितने नंबर पर अच्छा कॉलेज मिलता है?
मरीन इंजीनियर में अलग-अलग पद होते है और पदों अनुसार इनकी सैलरी होती है।
- जैसे कि जूनियर इंजीनियर की सैलरी 25000 से लेकर ₹30000 तक होती है,
- जबकि चीफ इंजीनियर की सैलरी 500000 से लेकर ₹1000000 प्रति माह होती है।
- इसके अलावा अगर आप 6 महीने का voyage करते हैं तो आपको एक भारत में टैक्स नहीं देना होता, क्योंकि उस वक्त आपको NRI तौर पर रखा जाता है।
- इसके अलावा अन्य सुविधाएं जैसे मेडिकल इंश्योरेंस इत्यादि की सुविधाएं मिलती हैं।
Conclusion
दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको मरीन इंजीनियरिंग से संबंध सारी जानकारियां आपको उपलब्ध कराएं।
जैसे मरीन इंजीनियरिंग क्या है? मरीन इंजीनियरिंग का कोर्स कौन से कॉलेज में होती है? मरीन इंजीनियरिंग की सैलरी कितनी है? मरीन इंजीनियरिंग के कॉलेजेस तथा subjects.
यह सारी जानकारी मैंने इस आर्टिकल में आपको उपलब्ध कराइए और फिर भी आपको कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।
धन्यवाद