B.ED कैसे करें – B.Ed क्या है?

B.Ed kya haiB.ED kaise kare – दोस्तों किसी भी चीज का शुरुआत से पहले जानना बहुत ही जरूरी है कि यह हमारे लिए अच्छा है या नहीं अगर वह बात कैरियर की हो तब तो उलझन में रहना बिल्कुल सही नहीं है। उस उलझन से निपटने के लिए उचित के बारे में विस्तृत जानकारी होना important है। ताकि आप रुचि व शौक से वह course कर सके।

B.ED kaise kare – सपना बहुत लोग देखते हैं future में इसके बाद यह करेंगे किंतु जानकारी नहीं होने के कारण घबराकर उस चीज को हम छोड़ देते हैं ऐसा  अधिकतर युवाओं के साथ होता है।

शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र है जिससे लोग अपनों से ज्यादा दूसरों को प्रभावित करते हैं। अपने व्यवहार से ,ज्ञान से आपने बचपन में जरूर सुना होगा कि अगर गुरु और भगवान अगर दोनों सामने खड़े होंगे तो भी अगर हमें सबसे पहले पैर छूना चाहिए तो वह गुरु होते हैं। क्योंकि गुरु यह हमें भगवान के बारे में भी बताते हैं। आप लोगों में से बहुतों ने टीचर बनने का सपना देखा होगा ताकि आप खुद की तरह और लोगों को भी ज्ञान बांट सकें।

अगर आप भी b.ed करने के बाद टीचर बनना चाहते हैं और भविष्य अपना व भावी पीढ़ी का उज्जवल बनाना चाहते हो और आपको इस विषय में जानकारी नहीं है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें। इस आर्टिकल में आपको B.Ed की हर छोटी-बड़ी जानकारी देंगे ताकि आप इसे समझ सके.

  • B.ed kya hota hai?
  • B.Ed full form ?
  • B.ed kaise kare ?
  • B.Ed ke liye eligibility ?
  • B.Ed me subject?
  • Best college for B.ED in india?
  • B.Ed ke bad job?
  • Bed ki fees kitni hai ?
  • PGT teacher ki kitni salary hai ?

इन्हीं छोटी-बड़ी बातों को मैं इस आर्टिकल में आपको समझाउगी .

B.Ed kya hota hai ? (बी एड क्या है?)

B.ED kya hai – शिक्षा के क्षेत्र में हमें शिक्षक बनने से पूर्व एक महत्वपूर्ण डिग्री प्राप्त करनी होती है। और उस डिग्री को बीएड कहते हैं। अगर आप किसी सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं। तो B.Ed की डिग्री बहुत जरूरी है ।

बीएड दो स्तर की होती है ,दसवीं के बाद 4 साल की कोर्स और स्नातक के  बाद 2 साल की कोर्स. B.Ed कोर्स एक ट्रेनिंग की तरह है। ताकि इसके बाद आप दूसरों को पढ़ाने के योग बन सके और बिना इस कोर्स के अब शिक्षक व शिक्षिका के रूप में कार्य नहीं कर सकते हैं।

B.Ed ka full form ?

B.Ed full form  Bachelor of Education होती है।

अगर आपको पढ़ना वह दूसरों को पढ़ाने में रुचि है तो आप इस फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं यह काफी अच्छा और सीखने योग्य कोर्स है।

B.Ed kaise kare (बी एड कैसे करें?)

B.ED kaise kare – बीएड में प्रवेश हेतु सबसे पहले इस प्रवेश  B.Ed entrances exam qualify करना अति आवश्यक है। उसके बाद यूनिवर्सिटी द्वारा मेरिट लिस्ट निकाली जाती  है। फिर हर परीक्षाओं की तरह इसमें भी काउंसलिंग होती है। जिस में उपस्थित रहना अति आवश्यक है। जिसमें आपको आपके अंक के अनुसार कॉलेजों  मिलता है।

अगर अंक अच्छे हैं तो गवर्नमेंट कॉलेज नहीं तो प्राइवेट कॉलेज मिलती है। यह परीक्षा हर वर्ष जून- जुलाई माह में लिया जाता है । और परीक्षा का परिणाम 20-25 दिन में आ जाता है।

Eligibility for Bed ?

B.Ed आप  12th के बाद भी कर सकते है। 10th  के बाद बीएड कोर्स 4 वर्षों का होता है जिसमें एक आईटीपीएफ प्राइमरी से प्राइमरी स्तर तक पढ़ाने के लिए करवाया जाता है दूसरा आई टी ई टी Uper primary  से secondary level तक पढ़ाने के लिए इन दोनों पाठ्यक्रमों की अवधि 4 वर्षों की होती है ।

यह आप बारहवीं कक्षा के बाद कर सकते हैं। itet में प्रवेश हेतु 12वीं में 50% अंक होने अति आवश्यक है। तभी आपका दाखिला होगा आरक्षित वर्गो के छात्रों के लिए या प्रतिशत कुछ कम है। अभी 12वीं के बाद एनसीईआरटी के द्वारा भी B.Ed का कोर्स करवाया जा रहा है जो कि 4 वर्षों का है। 

तथा बीएड आप बी ए ( बैचलर ऑफ आर्ट) बीएससी (बैचलर ऑफ साइंस) या बीकॉम (बैचलर ऑफ कॉमर्स )या स्नातक  के बाद भी कर सकते हैं इसके लिए आपको कम से कम 50% अंकों के साथ विश्वविद्यालय में उत्पन्न होना अति आवश्यक है graduation के बाद बीएड 2 वर्षों का होता है।

B.Ed me kon kon se subject hote hai 

  • शिक्षा, संस्कृति और मानव मूल्य
  • शैक्षणिक मनोविज्ञान
  • मार्गदर्शन और परामर्श 
  • समग्र शिक्षा 
  • शिक्षा का दर्शन.  इत्यादि

महत्वपूर्ण सब्जेक्ट:-

  • जैविक विज्ञान 
  • व्यापार 
  • कंप्यूटर विज्ञान
  • अर्थशास्त्र 
  • अंग्रेजी 
  • भूगोल
  • हियरिंग इंपेयर्ड 
  • हिंदी
  • होम साइंस
  • प्राकृतिक विज्ञान 
  • शारीरिक शिक्षा 
  • भौतिक विज्ञान
  • विशेष शिक्षा 
  • तमिल 
  • गणित
  • पॉलिटिकल साइंस
  • रसायन विज्ञान

Best b.ed college ?

  • लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वूमेन, न्यू दिल्ली
  • कस्तूरी राम कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन, न्यू दिल्ली
  • डीएवी (डी ए वी सी),कानपुर 
  • बॉम्बे टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज ,मुंबई
  • लेडी इरविन कॉलेज, दिल्ली 
  • आंध्र यूनिवर्सिटी ,विशाखापत्तनम 
  • एसएनडीटी यूनिवर्सिटी, मुंबई 
  • गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन ,चंडीगढ़
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, phagwara
  • रीजनल इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशन ,भोपाल

Job after b.ed 

अगर आपने B.ED का कोर्स कर लिया है तो आप टीजीटी और पीजीटी के जरिए नौकरी प्राप्त कर सकते हैं अगर आपने B.ed में 50% है । graduation  की परीक्षा में भी 50% अंक अर्जित किए हैं तो आप टीजीटी के जरिए कक्षा 1 से कक्षा दसवीं तक के बच्चों को पढ़ा सकते हैं।

अगर आप खुद का निजी स्कूल शुरू करना चाहते हैं आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी है आप बीएड के बाद स्वयं का निजी स्कूल खोल सकते हैं। अगर परेशानी होगी तो इतने बैंक भी आपकी आर्थिक मदद जरूर करेगी।

 और आप पीजीटी के तहत  सरकारी या निजी स्कूल में कक्षा बारहवीं तक पढ़ाने हेतु आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको tet पास करना अनिवार्य है।

B.Ed के बाद आप अपना भविष्य  online tutor education consultant शोध , content writer, अनुदेशक ,काउंसलर आदि पदों पर नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

Be.d ki fees kitni hai ?

Bed course सरकारी और प्राइवेट दोनों स्तर पर होता है ।

दोनों स्तर की फीस अलग अलग होती है अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से B.Ed करना चाहते हैं तो इसकी फीस 50000 से 100000 तक की हो सकती है ,अगर आप सरकारी कॉलेज से करना चाहते हैं तो यह कोर्स 20000 से 50000 के बीच पड़ता है।

 प्राइवेट कॉलेजों में फीस अत्यधिक तथा स्कॉलरशिप दी काफी कम मिलता है सरकारी कॉलेजों की तुलना में इसीलिए आप आर्थिक रूप से अगर सक्षम नहीं है। तो आपको बीएड प्रवेश परीक्षा में अच्छे अंक लाने पड़ेंगे तब आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन हो सकेगा पर आप कम खर्च में या कोर्स कर पाओगे और अपना भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं।

B.Ed teacher ki salary kitni hoti hai ?

अगर एक अनुमान से कहे तो बीएड के पास लगभग आप शिक्षक का पद धारण कर लेते हैं तो तीन लाख प्रतिवर्ष वेतन आप कमा सकते हैं जैसे-जैसे आप का अनुभव बढ़ेगा पोस्ट बढ़ेगा सैलरी भी बढ़ते जाएगी सरकारी स्कूल की बात करें तो प्रतिवर्ष 300000 से अत्यधिक पीजीटी टीचर कमा सकते हैं और पीजीटी टीचर की बात करें तो प्रतिवर्ष 4 .5 रुपए वेतन कमा सकते हैं।

कृपया इसे भी पढ़ें

Conclusion 

बीएड की छोटी बड़ी जानकारी मैंने इस आर्टिकल में आपको विस्तार से दी है ताकि आपको इसकी विषय में जानने में मदद मिले

आज हमने जाना की B.ED kaise kare और B.ED kya hai ( बी ऐड कैसे करें और बी ऐड क्या होता है

अगर फिर भी आपके मन में कोई भी प्रश्न रह गया है या कोई भी उलझन हो तो आप कमेंट कर कर पूछ सकते हैं ,और आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं और कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो भी आप कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं .

आपका विचार हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है ..

धन्यवाद

2 thoughts on “B.ED कैसे करें – B.Ed क्या है?”

  1. Bablu kumar yadav

    सर मै एम निकल चुका हूँ
    अब बीएड करना चाहते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *