B.Ed में कितने सब्जेक्ट होते हैं? | B.Ed me kitne subject hote hain?

आज के समय में हर कोई एक अच्छी नौकरी पाना चाहता है और कईयों का सपना तो पहले से वह निर्धारित कर लेते हैं कि उन्हें बड़े होकर क्या बनना है? अगर कुछ लोग का सपना डॉक्टर ,इंजीनियर बनने का होता है तो उनमें से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें शुरुआत से ही शिक्षक बनने का सपना देखा है।

अगर आप भी एक बेहतरीन शिक्षक बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको टीचर training  कोर्स  करनी पढ़ती है; जिस दौरान आपको टीचर बनने के गुण तथा उनके  skills को सिखाया जाता है। जिसके लिए आप 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात भी Dl.Ed जैसे कोर्स कर सकते हैं, किंतु अधिकतर लोग ग्रेजुएशन  तक की डिग्री हासिल करने के उपरांत B.Ed का कोर्स करना ज्यादा पसंद करते हैं।

ऐसा इसीलिए कि उन्हें इससे  अच्छा preference भी मिलता है और उच्च कक्षा तक पढ़ाने का मौका भी मिलता है और अगर आप B.Ed कोर्स करने के उपरांत CTET के एग्जाम को qualify कर लेते हैं तो आप आसानी से जिस भी राज्य में टीचर की वैकेंसी आती है; उसके लिए apply करके सरकारी नौकरी पा सकते हैं और एक सरकारी पोस्ट पर शिक्षक बन सकते हैं।

ऐसे में हर कोई B.Ed कोर्स करना काफी ज्यादा पसंद करता है। अगर आप भी B.Ed का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको यह पता होना काफी आवश्यक है कि B.Ed में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (B.Ed me kitne subject hote hain?) क्योंकि अगर आपको उन subject में interest  होगा ही नहीं तो आपको वह कोर्स करने में भी interest  नहीं लगेगा। ऐसे में कई लोग बीच में ही B.Ed का कोर्स करते हुए अपनी पढ़ाई छोड़ देते हैं। 

इसीलिए आज के आर्टिकल में मैं आपको B.Ed में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (B.Ed me kitne subject hote hain) इसके विषय में आपको बताने जा रही हूं । जिससे आपको यह कोर्स चुनने में और समझने में आसानी हो और आप बेझिझक अपने पसंद से इस कोर्स को कर पाए।

Bed मे कितने सब्जेक्ट होते हैं?

b.ed में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

जैसा की आप सभी को पता होगा Bed  का कोर्स हम तभी करते हैं; जब हमें शिक्षक बनना होता है। ऐसे में अगर आपका पूरा focus शिक्षक बनने पर है तो यह कोर्स आपके लिए काफी अच्छा है । इसके अंतर्गत आपको विभिन्न विषयों का अध्ययन करना पड़ता है।

जिसके विषय में आपको पता होना काफी जरूरी है; अगर आप एक बेहतर शिक्षक बनना चाहते हैं तो ।अगर आप अपनी मनपसंद का सब्जेक्ट से ही क्यों ना पढ़ें हो चाहे आपने किसी भी stream से ग्रेजुएशन पूरा किया हो । आप आसानी से इस कोर्स को कर सकते हैं।

ऐसे में आपको ग्रेजुएशन के दौरान सब्जेक्ट choose  करने में परेशानी नहीं हुई होगी, क्योंकि वह आपका मनपसंद सब्जेक्ट था; जिससे आपने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। किंतु जब हम लोग B.Ed का कोर्स करते हैं तो उस समय हमें विषयों का चुनाव करना होता है। जिससे आप एक बेहतर शिक्षक बन सके यानी कि अब जिस विषय के साथ बीएड करेंगे आपको special वही subject का  शिक्षक का पद दिया जाता है।

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि हम किस सब्जेक्ट को लेकर पढ़ाई करें तो आपको बता दें कि इसके अंतर्गत बहुत सारे सब्जेक्ट होते हैं जिसका अध्ययन आपको B.Ed के दौरान कराया जाता है।

बीएड (B.Ed) सब्जेक्ट लिस्ट निम्नलिखत हैं (B.Ed subject list in hindi)

  1. मार्गदर्शन और परामर्श 
  2. शिक्षक का दर्शन 
  3. व्यापार और शारीरिक शिक्षा 
  4. शैक्षणिक मनोविज्ञान
  5. शिक्षा ,संस्कृति और मानव मूल्य
  6. शैक्षणिक मूल्यांकन
  7. शैक्षणिक आकलन
  8. जैविक विज्ञान
  9. प्राकृतिक विज्ञान 
  10. समग्र शिक्षा……. इत्यादि

विषयों का अध्ययन आपको इसके अंतर्गत कराया जाता है ताकि आप एक बेहतर शिक्षक बनने के योग्य बन सके इन विषयों को आप के चुने गए सब्जेक्ट के साथ शामिल कर कर आपको पढ़ाया जाता है ताकि आप अपने द्वारा चुने गए विषयों के साथ-साथ शिक्षक बनने के गुणों को भी इसके साथ सीख सकें ।

B.ED में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं?

इसके अलावा Bed  में कुछ ऐसे ही विषय का अध्ययन किया जाता है, जिसे आप अपने पसंद के हिसाब से चयन करते हैं और जिस भी सब्जेक्ट का चयन करते हैं;उसी  subjects मे भविष्य में आप शिक्षक बन पाते हैं जो कुछ इस प्रकार है:-

  1. रसायन विज्ञान 
  2. भौतिक विज्ञान 
  3. होम साइंस 
  4. राजनीतिक विज्ञान
  5.  अर्थशास्त्र
  6.  भूगोल
  7.  गणित 
  8. हिंदी 
  9. अंग्रेजी 
  10. कंप्यूटर शिक्षा ….. इत्यादि 

ऐसे महत्वपूर्ण विषय है, जिसका चुनाव आप करते हैं और B.Ed की डिग्री हासिल करने के उपरांत आप उस सब्जेक्ट की डिग्री हासिल करके एक बेहतर शिक्षक बन सकते हैं।

इन सब्जेक्ट के अलावा आपको B.Ed के अंतर्गत pedagogy  या methodology सब्जेक्ट का चयन करना होता है ;जिसका बहुत ही ज्यादा महत्व शिक्षण क्षेत्र में होता है। अगर आपका pedagogy या methodology विषय आपका ग्रेजुएशन के विषय से match नहीं खाता है तो आपका Bed  करना असफल यानी waste हो जाता है ; क्योंकि इसके बाद आप उस विषय में शिक्षक नहीं बन पाते हैं , जिसे आपने ग्रेजुएशन किया है या जो आपका मन पसंदीदा सब्जेक्ट है ।

इसीलिए आपको इसके सब्जेक्ट लिस्ट को जानना काफी जरूरी है ताकि आप B.ed के लिए pedagogy या methodology विषय की लिस्ट से सब्जेक्ट को choose  कर सकें ताकि आपको शिक्षक बनने में कोई परेशानी ना हो तो आपको मैं pedagogy  या methodology सब्जेक्ट के सब्जेक्ट लिस्ट बताने जा रही हूं । जिससे आप इन विषयों का चयन कर सकते हैं।

B.ED pedagogy में कितने सब्जेक्ट होते हैं? (B.ED pedagogy subject list in hindi)

  1. हिंदी 
  2. अंग्रेजी 
  3. गणित 
  4. होम साइंस
  5. सोशल साइंस
  6.  कंप्यूटर साइंस
  7.  बायोलॉजिकल साइंस 
  8. फिजिकल साइंस 
  9. संस्कृत
  10.  उर्दू

इनमें से किसी विषय का चयन कर कर आप अपना बी एड का कोर्स पेडागोजी विषय के साथ कर सकते हैं ।इसके अंतर्गत आपको इसके अंतर्गत पढ़ाने की पद्धति और विधि के बारे में बताया जाता है। यह एक तरह का टीचर ट्रेनिंग होता है ।

जिसे आप 2 वर्षों के दौरान पूरा कर पाते हैं। जिसमें कुल 4 semester होते हैं। अगर आप ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद B.Ed का कोर्स करते हैं; तब आप कोर्स पूरा होने के उपरांत TGT टीचर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं, किंतु अगर आपने मास्टर यानी पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के उपरांत B.Ed का कोर्स करते हैं तब आप PGT टीचर के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप TGT टीचर बनते हैं तो आपको 1 से लेकर 10th क्लास के बच्चों को पढ़ाने का मौका मिलता है और वही अगर आप PGT टीचर बनते हैं तो आपको high school तक के बच्चे को पढ़ाने का मौका मिलता है।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको B.Ed कोर्स के अंतर्गत हमें कितनी विषयों की पढ़ाई कराई जाती है ।उसके विषय में आपको विस्तार पूर्वक बताया ।जिससे आपको विषय चयन करने में आसानी होगी और आप कभी भी दुविधा में नहीं फसेगे।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो और इससे अगर आपको नई जानकारी जानने का मौका मिला हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य साझा कीजिएगा ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और अगर आपके मन में इस टॉपिक से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें अपना सुझाव कमेंट बॉक्स में कमेंट करके  अवश्य दें। आपका कमेंट हमारे लिए काफी उपयोगी होता है।

 धन्यवाद

1 thought on “B.Ed में कितने सब्जेक्ट होते हैं? | B.Ed me kitne subject hote hain?”

  1. Mujhe pedagogy subject ke bare me samajh nhi aa rha kya b ed me pedagogy subjects me se bhi ek subject lena padta hai. Please reply…..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *