11th में IAS बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए? | IAS banne ke liye subject

आज हम जानेंगे कि आईएएस बनने के लिए 11th में कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए (ias banne ke liye subject), अगर हम आईएएस बनना चाहते हैं तो 11th में कौन सा सब्जेक्ट ले? (IAS banne ke liye subject)

दोस्तों IAS Officer की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है इसीलिए इस परीक्षा की तैयारी आपको अपने 11वीं और 12वीं कक्षा से ही शुरु कर देनी चाहिए।

अगर आप आईएएस अफसर बनना चाहते हैं तो आपके मन में यह प्रश्न जरूर होगा कि Ias banne ke liye konsa subject lena chahiye.

आईएएस ऑफिसर की तैयारी करने वाले छात्रों के मन में हमेशा प्रश्न रहता है कि आईएएस बनने के लिए सब्जेक्ट कौन सा लेना चाहिए? (IAS banne ke liye subject) आईएएस की तैयारी के लिए सब्जेक्ट क्या क्या हैं? (IAS ki taiyari ke liye subject)

आईएएस बनने के लिए सब्जेक्ट (IAS banne ke liye subject)

आईएएस देश के सबसे प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी है आईएएस की परीक्षा 10 की सबसे कठिन परीक्षा में आईएएस की तैयारी करने वाले छात्र इसकी तैयारी दसवीं कक्षा के बाद से ही शुरु कर देते है।

आईएएस की तैयारी में सब्जेक्ट बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है बहुत ही छात्रों के मन में होते कि आईएएस बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए ग्रेजुएशन में आईएएस बनने के लिए सब्जेक्ट कौन सा बेस्ट होता है।

आईएएस बनने के लिए ग्रेजुएशन में आपको एक ऐसे विषय का चुनाव करना चाहिए जिससे कि आपकी आईएएस की तैयारी में मदद हो सके।

अगर आप आईएएस बनने के लिए निम्नलिखित सब्जेक्ट का चुनाव ग्रेजुएशन में करते मैं तो आपके लिए बहुत ही लाभदायक होगा।

  • राजनीति विज्ञान
  • अर्थशास्त्र
  • इतिहास
  • दर्शनशास्त्र
  • सार्वजनिक प्रशासन

ग्रेजुएशन में इन विषयों के आईएएसकी तैयारी में काफी मदद होगीपर ऐसा नहीं है कि आप विज्ञान विषय से अगर ग्रेजुएशन करते हैं सबको IAS की तैयारी में मदद नहीं मिलेगी अगर आप विज्ञान विषय की तैयारी करते हैं तो आपको IAS ऑप्शनल पेपर में भी विज्ञान विषय रखना चाहिए इससे आपको IAS ऑप्शनल पेपर में बहुत ही मदद मिलेगी।

IAS बनने के लिए 11th मैं कौन सा सब्जेक्ट ले? (11th me IAS ki taiyari ke liye subject)

subject

IAS की तैयारी करने वाले छात्रों में अधिकतर छात्र अपनी दसवीं कक्षा के बाद ही आईएएस की तैयारी के लिए जुट जाते हैं।

छात्र 11वीं और 12वीं में ऐसे विषय को चुनते हैं जिनके जरिए वह आईएएस की तैयारी में अपना बहुत ज्यादा समय दे सकें और जिनमें उनका बहुत ज्यादा रुचि होता है।

जो छात्र IAS ऑफिसर बनना चाहते हैं उनके मन में यह सवाल जरूर होता है कि ias banne ke liye 11th me konsa subject lena chahiye

दोस्तों आईएएस बनने के लिए 11वीं कक्षा में किसी भी subject से पढाई करे सकते हैं। आप science, commarace, arts आप इनमें से किसी भी विषय से पढ़ाई करके आईएएस बन सकते हैं।


1. विज्ञान से IAS बन सकते हैं।

दोस्तों अगर आप आईएएस बनना चाहते हैं और अपने आगे की पढ़ाई विज्ञान विषय से करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होगा।

science से पढाई करने के बाद आप इंजीनियरिंग कर सकते हैं और मेडिकल की पढाई कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आप किसी कारणवश आईएस के परीक्षा में सफल नहीं हो पाते तो आप इन दोनों फील्ड में अपना एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं।

अगर आपने अपनी पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड से की है तो आप गणित और बायोलॉजी दोनों विषय एक साथ रख सकते हैं।

विज्ञान विषय से पढ़ाई करने के बाद आप रिसर्च फिल्ड में भी अपना करियर बना सकते हैं।


2. कॉमर्स से IAS बन सकते हैं।

दोस्तों अगर आप को अधिक रूचि फाइनेंस में है तो आप कॉमर्स विषय से अपने 11वीं 12वीं की पढ़ाई कर सकते हैं।

यूपीएससी परीक्षा में फाइनेंस पर भी प्रश्न पूछे जाते हैं इसीलिए आप कॉमर्स विषय से भी अच्छी तैयारी करके आईएएस ऑफिसर बन सकते हैं।

कॉमर्स से पढ़ाई करने के बाद आप बिजनेस तथा फाइनेंस क्षेत्र में आसानी से काम कर सकते हैं।

अगर आप आईएएस की परीक्षा में अच्छे अंक नहीं ला पाते हैं तो आपके पास यह बिजनेस तथा फाइनेंस एक कैरियर ऑप्शन भी रहता है।


3. Arts से IAS बन सकते हैं।

कला विषय सबसे अच्छा विषय है क्योंकि इसमें आपके वह अधिकतर सब्जेक्ट आ जाते हैं जो कि ias की परीक्षा में पूछे जाते हैं।

आईएएस की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए यह विषय सबसे अच्छा विषय होता है।

अगर आपकी रूचि इतिहास भूगोल जैसे विषय में है तो आप अपनी 12वीं और ग्यारहवीं की पढ़ाई कला विषय से ही करें इससे आपको आईएएस की तैयारी करने में बहुत ज्यादा मदद मिलेगी।


सबसे महत्वपूर्ण विषय कौन से हैं?

वैसे तो आईएएस परीक्षा के लिए सारे विषय महत्वपूर्ण है पर वैकल्पिक विषय बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है।

जितने भी आईएएस ऑफिसर बने हैं उनका मानना है कि अगर आपका प्रारंभिक परीक्षा में अंक कम भी है और वैकल्पिक परीक्षा में अच्छे अंक लाए हैं तो आपकी आईएस परीक्षा में रैंक बहुत ही अच्छी होगी।

पर अगर आप की वैकल्पिक विषय में कम अंक आए हैं और प्रारंभिक में अच्छे अंक आए हैं तो आईएएस की परीक्षा में आपकी अच्छी रैंक नहीं आएगी।

जो विषय आईएएस के लिए महत्वपूर्ण है? (IAS banne ke liye subject)

अब हम जानेंगे कि वैकल्पिक विषय में किन विषयों का success rate अच्छा है अब हम 2017 के डाटा के अनुसार विषयों का success rate जानेंगे।

No.Optional subjectCandidate appeared Candidate RecommendedSuccess Rate
1.Agriculture891112.4%
2.Accounts2242812.5%
3.Anthropology880859.7%
4.Chemistry126118.7%
5.Geology3725.4%
6.Mathematics441265.9%
7.Electrical engineering193199.8%
8.Law3041434.1%
9.Physics1401410%
10.Medical Science313325.9%
11.Psychology1932110.9%
12.Botany44511.4%
13.Sociology14211379.6%
14.Animal Husbandry2328.7%
15.Civil engineering124118.9%
16.Geography26691475.5%
17.Economics233166.9%
18.History1074595.5%
19.Mechanical engineering1701911.2%
20.Management8678.1%
21.Philosophy755537%
22.Zoology484183.7%
23.Statistics300%
24.Political Science12461179.4%
25.Public Administration116511910.2%
26.Hindi Literature267197.1
27.English Literature2129.5%
28.Maithali Literature7856.5%
29.Gujrati Literture10187.9%
30.Punjabi Literture39615.4%

हमने अधिकतर विषयों के success rate के बारे में जाना है ऊपर देंगे रिपोर्ट के अनुसार आप देख सकते हैं कि हिंदी मैथिली Public administration, राजनीतिक शास्त्र, इतिहास, भूगोल, सामाजिक शास्त्र और law जैसे विषयों का चुनाव अधिक करते हैं।

आप अपने व्यक्तिगत विषय का चुनाव अपनी रूचि के अनुसार करें और  आप जिस विषय से ग्रेजुएशन और डिग्री कर रहे हैं।

उसी विषय का चुनाव अपने वैकल्पिक तौर पर करें जिससे आपको तैयारी करने में बहुत ही मदद मिलेगी आप अपने ग्रेजुएशन में लिए गए विषय को अगर optional subject को चुनते हैं।

तो आपको उस विषय से संबंधित सारी छोटी से छोटी जानकारी के बारे में और साथ ही साथ उसके लिए कौन सी किताबें अच्छे हैं और इसमें बहुत ही  विस्तार से इन विषयों के बारे में बताया होगा।

IAS की परीक्षा कैसे होती है?, ज़ाने

IAS की तैयारी के लिए सब्जेक्ट

आईएएस की तैयारी के लिए सब्जेक्ट की जानकारी होना बहुत जरूरी है तभी जाकर आप अपने तैयारी को और अच्छे से कर पाते हैं, आईएएस की परीक्षा में चार सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र, एक निबंध प्रश्न पत्र और एक वैकल्पिक प्रश्न पत्र होता है और इसके साथ साथ दो सामान्य भाषा के प्रश्न पत्र होते हैं।

दो सामान्य भाषा के जो प्रश्न पत्र होते हैं उनके अंगों को आपके एस की परीक्षा में जोड़ा नहीं जाता है।

वैकल्पिक प्रश्न पत्र 500 अंकों का होता है जो कि कुल परीक्षा के 25% अंक होते हैं पर यह वैकल्पिक प्रश्न पत्र की परीक्षा की सफलता में अहम भूमिका निभाते हैं।

अधिकतर छात्रों का चयन वैकल्पिक प्रश्न पत्र के आधार पर ही होता है।

चार सामान्य प्रश्न पत्र होते हैं वह सभी अनिवार्य प्रश्न पत्र होते हैं इनमें  आपसे सामान्य ज्ञान सामान्य विज्ञान अर्थशास्त्र कंप्यूटर इतिहास विदेश नीति कानून संविधान और भी अन्य विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं।

जबकि वैकल्पिक प्रश्न पत्र में आपको किसी एक विषय से ही प्रश्न पूछे जाते हैं वैकल्पिक प्रश्न पत्र में आपके द्वारा चुने गए विषयसे ही प्रश्न पूछे जाते हैं।

IAS की तैयारी के लिए कौन सा विषय लेना चाहिए? (IAS ki taiyari ke liye subject)

अगर आप IAS बनना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन में निम्नलिखित सब्जेक्ट लेते हैं तो आपकी यूपीएससी की तैयारी में बहुत ही मदद मिलेगी

  • राजनीतिक शास्त्र
  • भूगोल
  • इतिहास
  • अर्थशास्त्र
  • दर्शनशास्त्र
  • सार्वजनिक प्रशासन इत्यादि विषयों चुनना होता है,

आईएएस (IAS) बनने के लिए भूगोल इतिहास अर्थशास्त्र दर्शनशास्त्र जैसे विषय बहुत महत्वपूर्ण होता अगर आप इन विषयों से ग्रेजुएशन में पढ़ाई करते हैं तो आपको आईएएस (IAS) की तैयारी में काफ़ी मदद होगी।

आईएएस की तैयारी के लिए आपको उस विषय का चुनाव करना चाहिए जिसमें आपने ग्रेजुएशन की है या फिर जिसमें आप की पकड़ बहुत अच्छी है ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आप वैकल्पिक प्रश्न पत्र में एक अच्छा अंक अर्जित कर पाएंगे जिससे आपके आईएएस की परीक्षा में सफलता की संभावना बढ़ जाती है।

ऊपर मैंने आपको विषयों के आधार पर बताया है कि पिछले वर्ष कितने छात्रों ने वैकल्पिक प्रश्न पत्र के तौर पर किन-किन विषयों को चुना है और उन विषयों में कितने छात्र आईएएस की परीक्षा में पास हुए हैं।

आईएएस के लिए रैंक, आईएएस के लिए मार्क्स यह सब कुछ आईएएस की तैयारी के सब्जेक्ट पर निर्भर करता है आप जितनी अच्छे सपने वैकल्पिक सब्जेक्ट की तैयारी कर पाते हैं आईएएस की परीक्षा में उतना अच्छा रैंक ला पाते हैं और इसके परीक्षा में अच्छे अंक ला पाते हैं इसलिए आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छे से करें।

आईएएस की तैयारी के लिए किताबों का चयन भी बहुत ही सोच समझ कर करना चाहिए आपको ऐसी किताबों को चुनना चाहिए जिसमें सारे विषयों के बारे में अच्छे से बताया गया होगा, जिसमें हर एक बिंदु को बहुत ही विस्तार से समझाया गया हो तथा हर एक विषय को सरल भाषा में समझाया गया हो।

IAS के बारे में कुछ ज़रूरी सूचना

दोस्तों आईएएस ऑफिसर किसी भी जिले का सबसे प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी होता है।आसान भाषा में  समझे तो आईएस ऑफिसर एक जिले का मालिक होता है।

आईएएस ऑफिसर अपने जिले के विकास  के लिए सरकारी कार्य और सरकारी योजनाओं को सही ढंग से लागू करवाते हैं। आईएएस ऑफिसर अपने जिले के हर एक नागरिक की समस्याओं का भी निवारण करते हैं।

IAS officer अपने जिला के सारे प्रशासनिक कार्य को संभालते हैं। दोस्तों ias officer का काम बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है। IAS officer अपने जिले के कानून व्यवस्था को भी सुचारू रूप से चलाता है ताकि उनके जिले में अपराध कम हो और लोग शांति से रह सके।

आईएएस ऑफिसर बनने के बाद आपके ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारियां आ जाती है साथ ही आपको समाज में बहुत ज्यादा सम्मान भी मिलता है। आईएएस ऑफिसर केंद्र सरकार के अधीन काम करते हैं।

एक ias officerबनने के लिए आपको दिन-रात मेहनत करनी होती है आईएएस ऑफिसर की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है।

इस परीक्षा के लिए लाखों स्टूडेंट बैठते हैं पर उनसे सिर्फ एक हजार छात्र ही IAS बन पाते हैं। इतनी कठिन परीक्षा पास करने के बाद ही आपको प्रशासनिक सेवा में सबसे उच्चतम पद प्राप्त होता है।

इसलिए दोस्तों अगर आप IAS ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आप इसकी तैयारी 11वीं कक्षा से ही शुरु कर दें।

आप जितना ज्यादा इस परीक्षा के लिए तैयार रहेंगे और जितना ज्यादा मेहनत करेंगे आपके सफलता के chances उतनी ज्यादा बढ़ जाती है।

Conclusion 

आर्टिकल में मैंने आपको आईएएस ऑफिसर के बारे में बताया। आज हम इस पोस्ट में ias banne ke liye subject list और आईएएस की तैयारी के लिए सब्जेक्ट उसके बारे में जाना है।

इस आर्टिकल में मैंने आपको विज्ञान कॉमर्स और कला विषय तीनों के बारे में बहुत ही अच्छे से बताया है।

अगर आप आईएएस बनना चाहते हैं तो आपको अपनी तैयारी 11वीं कक्षा से ही कर देनी चाहिए और आप वही विषय से अपने आगे की पढ़ाई शुरू करें जिस विषय में आपको बहुत ज्यादा रुचि है क्योंकि आपकी रुचि ही आपको आईएएस की परीक्षा में सफलता दिलाती है।

इस आर्टिकल में हमने आईएएस बनने के लिए सब्जेक्ट कौन सी लेनी चाहिए? आईएएस की तैयारी के लिए सब्जेक्ट क्या क्या है? इन सब के बारे में विस्तार से जाना है, मुझे उम्मीद है कि यह आर्टिकल पढ़कर आपको आईएएस बनने के लिए सब्जेक्ट और के तैयार आईएएस की तैयारी के लिए सब्जेक्ट के बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी

इसीलिए आप अपनी रूचि के अनुसार ही अपने विषय का चयन करें यह आपके लिए सबसे अहम होगा।

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको बहुत सारी अच्छी जानकारी मिली होगी।

आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो हमारे इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें।

64 thoughts on “11th में IAS बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए? | IAS banne ke liye subject”

  1. sir mujhe bi ias banana he me abhi 11th me hu mene arts li he sub he political science geo english lit

  2. Shivani gangwar

    Good evening Sir,
    I am Shivani….
    Sir mera abhi 11 hai or mujhe UPSC.IPS ki tayari karni hai to mai science lena chhati hu isse meri achhi prepration ho sakti hai?

    1. Good morning sir.
      My name is Pushpendra ..
      Hello sir main 11th main Pol.Science
      hai mujhe UPSC.IAS ki tayari karni hai
      too mai esi subject mai meri achhi
      ruchi hai too yhe rait hai.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *