एनसीसी में हाइट कितनी चाहिए?|NCC me height kitni chahiye?

आज के वर्तमान समय में एनसीसी के बारे में तो कौन नहीं जानता होगा,एनसीसी में छात्रों को army संबंधित सभी तरह की training दी जाती हैं।

अब बात यह आती हैं,कि बहुत सारे विद्यार्थी जो एनसीसी में भर्ती होने के लिए हमेशा से इच्छुक रहते है,उन्हें यह नहीं पता होता कि एनसीसी में भर्ती होने के लिए अभ्यर्थियों की हाइट कितनी होनी चाहिए?

आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से बात करेंगे एनसीसी के बारे में,कि एनसीसी में हाइट कितनी चाहिए अब हम इसके बारे में बात करने वाले हैं।

तो चलिए हम जानते हैं,आखिरकार एनसीसी में हाइट कितनी चाहिए।

एनसीसी के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए? (NCC ke liye height kitni chahiye)

NCC का मतलब होता है, National Cadet Corps। एनसीसी को ज्वाइन तो बहुत सारे विद्यार्थी करना चाहते हैं लेकिन कई विद्यार्थियों का चयन हाईट के कारण नहीं हो पाता।अब बात आती हैं,कि एनसीसी में हाइट कितनी चाहिए?

पुरुष अभ्यर्थियों की NCC में minimum हाइट 157.5 cm या इससे अधिक होनी चाहिए एवं महिला अभ्यर्थियों की हाइट minimum 152 cm या इससे अधिक भी हो सकती है।

NCC में हाइट सभी जाति और वर्गों के हिसाब से अलग-अलग होती है,जैसे कोई भी अगर आरक्षित जाति का छात्र है तो उन्हें हाइट में थोड़ी छूट मिलती है।

एनसीसी की परीक्षा में हाइट की मांग क्यों होती है?

NCC में हाइट की मांग इसलिए होती है, क्योंकि एनसीसी करने वाले अधिकतर विद्यार्थी आर्मी या फिर भारतीय सेना में भर्ती होने की इच्छा रखते हैं, भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए हाइट सबसे जरूरी होता है।

इसका एकमात्र कारण यह है,कि किसी भी सेना में अभ्यार्थियों की डिमांड हाइट के लिए इसलिए होती है क्योंकि सेनाओं में तेज और फुर्तीला जवान की आवश्यकता होती है और जिनकी हाइट लंबी होगी,वह तेज और फुर्तीला तो अवश्य ही होंगे।

अगर एनसीसी में अभ्यर्थियों की हाइट कम हो तो वह हाइट कैसे बढ़ाए?

अगर किसी अभ्यर्थी की हाइट कम है तो वह अपना हाइट बढ़ाने के लिए योगाभ्यास एवं कुछ आयुर्वेदिक दवाइयों का भी उपयोग कर सकते हैं।

अब हम आपको कुछ बातो के बारे में बताने वाले हैं जिनको करके आपकी हाइट बढ़ सकती है।

पर्याप्त नींद की आवश्यकता

हाइट बढ़ाने के लिए सबसे जरूरी चीज होती है,किसी भी व्यक्ति को पर्याप्त नींद लेना चाहिए।

अक्सर वैसे अभ्यार्थी जो आर्मी या फिर किसी सेना की तैयारी करते हैं वह इसकी पढ़ाई और तैयारी को लेकर ज्यादा जिज्ञासु कहते हैं।

इस वजह से वह पर्याप्त नींद नहीं ले पाते तो उन्हें पर्याप्त नींद लेने की आवश्यकता होती जिससे उनके हाइट कुछ बढ़ सकती है।

आपको रोजाना व्यायाम करना चाहिए।

हाइट बढ़ाने के लिए ऐसे बहुत सारे exercise के तरीके होते हैं,जिन्हें करके आप अपनी हाइट बढ़ा सकते हैं।

किसी भी स्वस्थ इंसान की हाइट बढ़ने के लिए सबसे जरूरी होता है,उनका फिजिकल फिटनेस।अगर एक अभ्यार्थी फिजिकल फिट रहेंगे तो उनकी हाइट obviously बढ़ेगी।

हाइट बढ़ाने के लिए पर्याप्त भोजन

एक अभ्यर्थी को अपनी हाईट बढ़ाने के लिए समय से अपना भोजन लेना चाहिए,कई बार हाइट कम होने की वजह आपका अपनी सेहत की ओर ध्यान नहीं देना भी एक कारण होता हैं।

आयुर्वेदिक दवाइयों का उपयोग

आज के समय में हाईट बढाने के लिए बाजार में बहुत सारे आयुर्वेदिक दवाइयां भी मौजूद होती है।

आप चाहे तो आयुर्वेदिक दवाइयों का उपयोग करके भी आप अपनी हाइट आसानी से बढ़ा सकते हैं, और एनसीसी में सिलेक्शन पा सकते है।

एनसीसी में कौन-कौन से उम्मीदवारों का सिलेक्शन हो सकता है?

ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने एनसीसी में भर्ती होने के लिए जितनी भी प्रकार की योग्यता निर्धारित की जाती है।

अगर वह उन सभी योग्यताओं को पूरा कर लेते हैं तभी उनका सिलेक्शन एनसीसी में हो सकता है।

एनसीसी में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक योग्यता के साथ-साथ शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य भी कुछ योग्यताओं को पूरा करना होता है,तभी वह एनसीसी में सिलेक्ट हो पाते हैं।

इन सभी शारीरिक योग्यताओं के साथ-साथ एनसीसी के विद्यार्थियों को अन्य योग्यताओं को पूरा करना होता है उन सभी योग्यताओं के बारे में हम जानते हैं।

एनसीसी में भर्ती के लिए अन्य योग्यताएं

  • एनसीसी में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चहिए।
  • एनसीसी भर्ती होने के लिए उम्मीदवार भारत के अलावा नेपाल का नागरिक भी हो सकता है,इस से उनके एनसीसी में सिलेक्शन होने पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
  • सबसे महत्वपूर्ण बाद उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी,कॉलेज या स्कूल का छात्र होना आवश्यक हो जाता है।
  • एनसीसी भर्ती के लिए आपका मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना आवश्यक होता है।
  • एनसीसी में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 12 वर्ष और अधिकतम उम्र 26 वर्ष होनी चाहिए।

एनसीसी में सिलेक्शन कैसे होता है?

जैसे कि मैंने आपको पहले भी बताया कि एनसीसी में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को सभी प्रकार की योग्यताओं को पूरा करना होता है।

इसे हम इस प्रकार समझते हैं,कि एनसीसी में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट,लिखित परीक्षा मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू इन सभी प्रोसेस से होकर गुजरना होता है तभी उनका सिलेक्शन एनसीसी में होता है।

जब आप एनसीसी के लिए आवेदन फॉर्म भर लेते हैं,तो उसके बाद आपका physical test का एक परीक्षण होता हैं।

जिसमें आपकी height, weight ,chest को मापा जाता है और उसके आधार पर आपका चयन होता है। कि आप एनसीसी की परीक्षा में बैठने की योग्य है कि नहीं।

जब आप एनसीसी के लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं तब एक मेडिकल टेस्ट होता है जिसको आपको देना होता है।

उस मेडिकल टेस्ट को पास करने के बाद आप को इंटरव्यू देना होता है।

जब आप इंटरव्यू परीक्षा देते थे और उसमें चयनित हो जाते है,तब आपको एनसीसी की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है।उसके बाद आप एनसीसी की ट्रेनिंग को पूरा करते हैं।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में आपको बताया कि एनसीसी में हाइट कितनी होनी चाहिए या एनसीसी में हाईट कितनी होती है?

इसके अलावा मैंने आपको बताया कि एनसीसी में हाइट अगर आपकी कम है,तो आप अपनी हाइट कैसे बढ़ा सकते हैं।जिससे आपका सिलेक्शन एनसीसी में हो सकता है।

या फिर एनसीसी में आपका सिलेक्शन किस तरह हो सकता है।

इन सभी जानकारी के बारे में मैंने आपको विस्तार पूर्वक बताया आशा करती हो मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी,अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कुछ भी सवाल है तो आप बेशक मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *