इंडियन आर्मी का फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?|What are the documents required to fill the Indian Army Form?

जैसा कि आप सभी जानते हैं,आज के समय में अधिकतर युवा आर्मी के field में जाना पसंद करते हैं।

और इसके लिए बस काफी मेहनत भी करते है,और उनका सिलेक्शन नही हो पाता है, जिससे वह आर्मी जॉइन नहीं कर पाते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से Indian army के फॉर्म भरने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है,एवं Indian army  में हम किस प्रकार एक अच्छी नौकरी पा सकते हैं,इसके बारे में हम विस्तार पूर्वक बात करेंगे।

तो चलिए हम जानते हैं,आखिरकार Indian army में फॉर्म भरने के लिए हमें कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है,या Indian army में हम किस प्रकार की डॉक्यूमेंट की मदद से फॉर्म भर सकते हैं।

INDIAN ARMY के लिए फॉर्म भरने के लिए जरूरी documents

अगर आप Indian army  में जाने की तैयारी कर रहे हैं,या Indian army  में जाने की इच्छा रखते हैं,इसके लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट अपने पास सुनिश्चित करके रख लेनी चाहिए।

Indian army मैं फॉर्म भरने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट इस प्रकार है-

  • कक्षा दसवीं का प्रमाण पत्र जिसमें आप पास होने चाहिए,और आपकी जन्म तिथि भी निर्धारित होनी चाहिए।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र।
  • चरित्र प्रमाण पत्र गांव के सरपंच द्वारा हस्ताक्षरित।
  • कक्षा 10वीं एवं 12वीं का मार्कशीट।
  • पासपोर्ट size photo।
  • स्कूल प्रिंसिपल द्वारा दिया गया चरित्र प्रमाण पत्र।
  • एनसीसी प्रमाण पत्र(जिन भी विद्यार्थियों ने एनसीसी में भाग लिया है,उनके लिए)

Indian army में भर्ती की प्रक्रिया

इंडियन आर्मी में भर्ती के लिए सबसे पहले आपको भर्ती में जाने के लिए आवेदन करना होगा,जो कि ऑनलाइन होगा।

आवेदन करने के कुछ समय बाद ही आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा, उसके बाद आपको दौड़ पास करनी होगी।

दौड़ के दौरान ही आपका एडमिट कार्ड और आपकी हाइट check की जाएगी,उसके बाद आपको दौड़ने के लिए अलग-अलग समूहों में वर्गीकृत किया जाएगा।

जब आप दौड़ क्वालीफाई कर लेंगे, तब आपकी छाती का नाप लिया जाएगा,और आपका शारीरिक परीक्षण किया जाएगा।

यदि आप इन सभी ने क्वालीफाई हो जाते हैं,तो आपको मेडिकल के लिए बुलाया जाता है,और अंत में आपके लिखित परीक्षा से लेकर शारीरिक परीक्षा तक के सभी अंको को गिना जाएगा।

इन अंकों के आधार पर ही आता है,किया जाएगा,कि आप आर्मी के लिए सिलेक्ट होते हैं,कि नहीं।

Indian army कैसे join करें?

Indian army मैं 10वीं,12वीं एवं graduation के आधार पर पोस्ट पर भर्तियां होती है, आपके पास जो भी degree हो,उन डिग्रियों से आप Indian army  के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

अब बात आती है,कि आप Indian army  किस प्रकार ज्वाइन कर सकते हैं?

Indian army  को ज्वाइन करने के लिए कुछ पात्रता एवं शारीरिक योग्यता और अन्य योग्यताएं निश्चित किए गए हैं। Indian army  जॉइन करने वाले उम्मीदवार इन सभी योग्यताओं को पूरा करके Indian army  आसानी से ज्वाइन कर सकते हैं।

Indian army में भर्ती कैसे होती हैं?

इंडियन आर्मी में भर्ती के लिए पहले तक प्रत्येक वर्ष हर 2 से 3 महीने के अंतराल में Indian army मैं भर्ती निकाली जाती थी,लेकिन अब Indian army मैं भर्ती के लिए साल में एक या दो बार ही भर्ती निकाली जाती है।

इन्डियन आर्मी मैं जब भी भर्ती निकाली जाती है, आपको Indian army  की ऑफिशल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर इसकी जानकारी मिल जाती है,या फिर समाचार पत्रों के माध्यम से भीIndian army  में होने वाली भर्ती का पता चल जाता है।

जो भी विद्यार्थी Indian army  में जाना चाहते हैं,विशेष रुप से Indian army  में निकलने वाली भर्तियों पर ध्यान रखें।क्योंकि अगर एक बार Indian army  में फार्म भरने की डेट निकल जाएगी,तो आपको दोबारा अगले वर्ष फॉर्म भरने का इंतजार करना होगा।

Indian आर्मी 2022 भर्ती

उम्मीदवार ध्यान दे,हम आपको Indian army  2022 में  भर्ती के लिए, कुछ विशेष जानकारी देने जा रहे हैं।

इंडियन आर्मी में इस वर्ष भर्ती आई हुई है जोकि, जुलाई महीने से अगस्त महीने तक ही है। उम्मीदवार इस वर्ष Indian army  की भर्ती में शामिल होना चाहते हैं,वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

इंडियन आर्मी में भर्ती सैनिक जी डी, ट्रेडमेन व लिपिक जैसे पदों के लिए हो रही हैं। जिनके लिए योग्यता 10वीं एवं 12वीं पास ही है।

Indian आर्मी में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 17 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

इस वर्ष आवेदन करने के लिए आप Indian army  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर,इंडियन आर्मी में भर्ती होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Document से जुड़ी ज़रूरी जानकारी

ऑनलाइन आवेदन करते समय,उम्मीदवार को नीचे दिए गए निर्देश अनुसार तस्वीर एवं हस्ताक्षर की स्कैन (digital) छवि की आवश्यकता होगी।

Photograph image

  • फोटोग्राफ की छवि साफ और सीधी तरीके से दिखनी चाहिए।
  • अगर तस्वीर धूप में ले गई है,तो छाया में फोटो खिचाए।
  • यदि आप चश्मा पहनते हैं,तो ध्यान रखें,कि आपके चश्मे की कोई प्रतिबिंब फोटोग्राफ में न दिखे।
  • आयाम 200 x 230 पिक्सेल आपकी फोटोग्राफ रहनी चाहिए।
  • Photograph फाइल का साइज 20kb-50 kb के बीच होना चाहिए।
  • यदि फ़ाइल का आकार 50 kb से अधिक है, तो स्कैनर की सेटिंग्स को समायोजित करें।

Signature images

  • आवेदक को white page पर black पेन से हस्ताक्षर करने चाहिए।
  • हस्ताक्षर केवल आवेदक द्वारा हस्ताक्षरित होनी चाहिए।
  • यदि परीक्षा के समय उत्तर पुस्तिका पर आवेदक के हस्ताक्षर,apply लिए हुए हस्ताक्षर से मेल नहीं खाते हैं,तो आवेदक को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • आयाम 140 x 60 पिक्सेल आवश्यक है।
  • फाइल का साइज 10kb – 20kb के बीच होना चाहिए।
  • सुनिश्चित करें कि स्कैन की गई,छवि का आकार 20kb से अधिक नहीं हो।
  • बड़े अक्षरों में हस्ताक्षर स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Conclusion

इस आर्टिकल के द्वारा मैंने आपको बताया कि Indian army  का फॉर्म भरने के लिए आपको किन किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है,या Indian army  का फॉर्म भरने के लिए आपको किन किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है।

उसके बारे में मैंने इस आर्टिकल के द्वारा बताया है,इसके अलावा मैंने आपको Indian army  के फॉर्म भरने के लिए,जो भी प्रक्रिया है,या आर्मी में जॉइनिंग कैसे होती है?

इसके बारे में मैंने आपको विस्तार पूर्वक बताया है। आशा करती हूं कि मेरे द्वारा दी गईजानकारी आपको पसंद आई होगी।

धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *