नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है?

आज के समय में जो भी व्यक्ति मेडिकल क्षेत्र में जाना चाहते हैं ;उनके लिए एमबीबीएस करना एक fashion बन चुका है बिना एमबीबीएस के मेडिकल फील्ड में आना व्यर्थ का लगता है।

अगर आप भी मेडिकल फील्ड में जाना चाहते हैं और इसे अपना भविष्य उजागर करना चाहते हैं तो एमबीबीएस करना आपके लिए काफी जरूरी है। ऐसे में बहुत लोगों के मन में यह दुविधा होता है कि क्या हम नेपाल से या हमने नेपाल से एमबीबीएस किया है,

तो क्या यह भारत में मान्य होगा तो आज मैं आपके इसी दुविधा को हल करने हेतु आज के आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगी कि नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है? या नहीं? तो चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और यह जानकारी प्राप्त करते हैं।

नेपाल से एमबीबीएस भारत में मान्य है?

नेपाल से MBBS मान्य है

सबसे पहले आपको यह बता दें कि अगर आपने नेपाल में रहते हुए एमबीबीएस क्या है? और आप भारत के निवासी हैं या फिर आप भारत में जॉब करना चाहते हैं और आप असमंजस में हैं कि नेपाल से किया हुआ एमबीबीएस भारत में मान्य होगा या नहीं?

तो आप यह जान ले कि नेपाल से एमबीबीएस किया हुआ; भारत में मान्य होगा। जी हां! नेपाल से किया हुआ MBBS भारत में मान्य होगा पर इसके लिए आपको MCI द्वारा आयोजित एक की स्क्रीनिंग टेस्ट को पास करना होता है तभी जाकर नेपाल से किया हुआ MBBS भारत में मान्य होगा।

हमारे भारत देश में बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट है जो कि बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना सजाई हुए हैं; ऐसे में एमबीबीएस कोर्स करना जरूरी होता है ।तभी आप डॉक्टर बन सकते हैं।

एमबीबीएस कॉलेज में एडमिशन लेना काफी कठिन होता है; उसके लिए आपको बेहतर मेहनत करनी होती है। तब जाकर आप अच्छे और श्रेष्ठ सरकारी शिक्षण संस्थान में एडमिशन ले पाते है।

अगर आप सरकारी शिक्षण संस्थान से इस कोर्स को करते हैं तो आप कम खर्च में एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर सकते हैं। मगर आपने एमबीबीएस का कोर्स कोई प्राइवेट संस्थान से करते हैं तो इसमें आपको खर्च भी ज्यादा आएगा।

ऐसे में अधिकतर लोगों के मन में यही होता है कि वह अच्छी तरह एमबीबीएस कॉलेज का प्रवेश परीक्षा देकर इसे सरकारी शिक्षण संस्थान में उनका दाखिला हो जाए।

नेपाल से MBBS क्यों करना चाहिए?

किंतु अगर आप भारत देश के निवासी है और आपको यह पता चल जाए कि आपके देश से भी सस्ता एमबीबीएस की पढ़ाई वहां से होती है तो आपको कम कीमत पर एमबीबीएस की डिग्री हासिल करना ज्यादा पसंद होगा। ऐसे में भारत का पड़ोसी देश नेपाल भी शामिल है।

जहां से बहुत ही कम पैसे में एमबीबीएस की पढ़ाई हासिल होती है। अगर आप भी कम पैसे में एमबीबीएस की डिग्री हासिल करना चाहते हैं तो आप भारत के पड़ोसी देश नेपाल से भी जाकर एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर सकते हैं।

जिसका मान्य भारत में भी है ऐसे में आपके मन में यह दुविधा अवश्य होगी कि वहां पर एडमिशन प्रक्रिया क्या होगी? जिससे नेपाल में हम एमबीबीएस कॉलेज में दाखिला ले सके।

अब मैं आपको इसके विषय में विस्तार पूर्वक बताऊंगी; जिसके बाद आप को बेहतर ढंग से नेपाल के एमबीबीएस कॉलेज के विषय में समझ में आएगा।

नेपाल जो कि भारत का पड़ोसी देश है। यह दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट का घर माना जाता है । जहां से आप एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकते हैं। यहां सिर्फ ना भारतीय स्टूडेंट बल्कि दुनियाभर के छात्र भी बहुत अधिक मात्रा में यहां से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के लिए आते हैं।

हमारे भारत देश में एमबीबीएस कोर्स करने के लिए बहुत ज्यादा कंपटीशन चलता है और हमारे यहां मेडिकल कॉलेज की सीटें भी ज्यादा नहीं होती। वैसे परिस्थिति में अधिकतर विद्यार्थी नेपाल जाकर एमबीबीएस डिग्री हासिल करके डॉक्टर बनने का अपना सपना साकार करना चाहते हैं।

ऐसे में अगर आप नेपाल के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं। इसकी प्रक्रिया काफी आसान है। यहां पर एडमिशन हेतु डोनेशन की भी आवश्यकता नहीं होती। यही कारण है कि नेपाल का मेडिकल कॉलेज भारत की तुलना में काफी सस्ता है।

अगर आप नेपाल से अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो यह जान ले कि जब आप नेपाल के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस हेतु आवेदन करते हैं तो इसकी दस्तावेज प्रक्रिया ज्यादा जटिल नहीं होती और साथ ही नेपाल में बहुत ही आसान तरीके से यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया जाता है।

यह दूसरे देशों की तुलना में काफी आसान प्रोसेस होता है और साथ ही साथ इस की फीस भी दूसरे देशों की तुलना में काफी कम होती है जहां से आप मेडिकल की पढ़ाई आसानी से कर सकते हैं।

ऐसे में बहुत सारे स्टूडेंट के मन में यह प्रश्न होगा कि नेपाल से हासिल किया वह मेडिकल डिग्री भारत में मान्य कैसे होता है? तो आपको बता दें नेपाल के साथ भारत का संबंध कुछ मामलों को छोड़कर काफी अच्छा रहा है। दोनों देशों के बीच लंबे समय से काफी गहरा रिश्ता रहा है।

साथ ही साथ यह भारत का पड़ोसी देश भी है। ऐसे में नेपाल में पढ़ाई या फिर घूमने फिरने के लिए हमें कोई वीजा की जरूरत नहीं पड़ती; जबकि दुनिया के बाकी देशों में हमें पढ़ाई के लिए या फिर घूमने फिरने के लिए वीजा बनवाने की जरूरत पड़ती है, जो कि काफी लंबी प्रक्रिया होती है।

दूसरे देश MBBS कैसे होगा?

अगर आप दुनिया के किसी भी देश में एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने हेतु जाते हैं जैसे संयुक्त राज्य अमेरिका कनाडा यूके ऑस्ट्रेलिया तो वहां पर स्टूडेंट्स को एडमिशन लेने हेतु IELTS & TOEFL जैसी परीक्षाओं से गुजरना होता है; जो भी उम्मीदवार इन परीक्षाओं को पास करते हैं।

वही एडमिशन एमबीबीएस कॉलेज में ले पाते हैं ;किंतु नेपाल में एमबीबीएस में आवेदन करने के बाद विश्वविद्यालय में ऐसी कोई मांग नहीं रहती ।नेपाल में स्टूडेंट बिना किसी दबाव के अपनी खुशी से एमबीबीएस कॉलेज choose करके वहां से मेडिकल की पढ़ाई कर सकते हैं,

बस नेपाल से एमबीबीएस करने की यही मांग रहती है कि आपको इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए। इसके लिए आपके पास कोई सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है; बस आपकी इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए ताकि आप यूनिवर्सिटी में बेहतर ढंग से पढ़ाई कर सकें।

इसके अलावा नेपाल के मेडिकल कॉलेज की अभी खासियत है कि यहां पर चोरी टिकल चीजों से ज्यादा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग ज्यादा बच्चों को दी जाती है ।इस कारण बहुत बड़ी संख्या में दूसरे देश के बच्चे एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने हेतु नेपाल में आते हैं।

यहां पर नवीनतम तरीकों से बच्चों को शिक्षा दे जाते हैं और पुरानी पद्धतियों को भी साथ में रखकर मैं चीजों को दिखाया जाता है यानी आपको एमबीबीएस की पढ़ाई के दौरान एक अच्छा-खासा अनुभव दिया जाता है जिसके बाद आप एक बेहतर डॉक्टर या प्रोफेसर बन सके।

अगर आप भारत देश के निवासी हैं तो आपको यहां पर कभी भी अंजाना सा महसूस नहीं होगा क्योंकि मेडिकल कॉलेज में नेपाल के जितने भी प्रोफेसर पढ़ा रहे हैं ।उसमें बहुत बड़ी संख्या में भारत के लोग ही हैं। यहां पर प्रतिष्ठित इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से इन्होंने अपने अपने क्षेत्रों में काफी अनुभव हासिल कर रखा है जिसका लाभ स्टूडेंट को दे रहे हैं।

नेपाल में MBBS करने का क्या फ़ायदा है?

नेपाल में एमबीबीएस करने का एक फायदा यह भी होता है कि अब दूसरे देशों की तुलना में कम समय में एमबीबीएस की डिग्री करवा देता है जहां दुनिया के दूसरे देशों में एमबीबीएस की पढ़ाई में 6 साल का समय या फिर उससे ज्यादा भी लग जाता है,

वही नेपाल में एमबीबीएस का कोर्स 5.5 साल में आपका पूरा हो जाता है; इसके अलावा इसकी खासियत यह भी है कि यहां के लोग शांति पूर्वक रहते  है।जिस वजह से विदेशी स्टूडेंट भी काफी सुरक्षित ढंग से यहां पर पढ़ाई कर पाते हैं यानी पढ़ाई के मामले में या काफी अच्छा देश माना जाता है।

इसके अलावा आपको यहां पर लैंग्वेज के भी कोई परेशानी नहीं होगी; क्योंकि दूसरी जगह जाने से हमें लैंग्वेज में काफी दिक्कत होती है कि वह लोग हमारी भाषाओं को समझ पाएंगे या नहीं किंतु नेपाल में ऐसा कोई भी परेशानी आपको नहीं होगी,

क्योंकि यहां के लोग हिंदी समझते हैं और हिंदी में बात भी करते हैं।साथ ही यहां के लोगों को अंग्रेजी की भी समझ है ;जिसकी वजह से भारतीय स्टूडेंट को किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता । साथ ही साथ मौसम के हिसाब से भी नेपाल भारतीय स्टूडेंट के लिए अनुकूल है;

क्योंकि भारत के जैसा ही मौसम लगभग वहां पर भी पाया जाता है । इस वजह से नेपाल में रहने के दौरान भारत के लिहाज से भारतीय स्टूडेंट को किसी भी तरह की परेशानी होने की संभावना यहां नहीं है।

अब आप यह जरूर जानना चाहते होंगे कि नेपाल में एमबीबीएस के लिए योग्यताएं क्या-क्या जरूरी है तो अब मैं आपको बताऊंगी कि नेपाल से एमबीबीएस के लिए जरूरी योग्यताएं क्या क्या होनी चाहिए?

नेपाल से एमबीबीएस के लिए जरूरी योग्यताएं:-

  1. सबसे पहले आपका किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  2. इसके बाद यूजी कोर्स में दाखिला लेने हेतु आपका बायोलॉजी ,भौतिकी और रसायन के साथ 12वीं कक्षा किसी पर मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से pass करनी होगी।
  3. बारहवीं कक्षा आपका कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है।
  4. वहीं अगर आप बिजी प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपका ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

इन सभी योग्यताओं के साथ आप आसानी से नेपाल में एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर सकते हैं ।

वहीं अगर आप नेपाल के अलावा दूसरे देशों से एमबीबीएस की डिग्री करते हैं तो उसके लिए आपको यूजीसी नेट एग्जाम क्लियर करना होता है तभी आप नेशनल मेडिकल कमिशन का सर्टिफिकेट पा सकते हैं।

नेपाल में स्टूडेंट एमबीबीएस करना चाह रहे हैं तो सबसे पहले आपको एमबीबीएस के लिए आवेदन प्रक्रियाओं को समझना होगा तो अब मैं आपको नेपाल में एमबीबीएस के लिए आवेदन प्रक्रिया कैसी होती है; इसके विषय में बताने जा रही हूं।

नेपाल में एमबीबीएस के लिए आवेदन की प्रक्रिया:-

  1. सबसे पहले आपको एमबीबीएस करने हेतु ऑनलाइन आवेदन जमा करना होता है। उसी आवेदन में अपने सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे :-आधार कार्ड, पासपोर्ट आकार के फोटो ,10वीं और 12वीं के अंकपत्र भी आपको summit करने होते हैं।
  2. जब आप आवेदन करते हैं तो नेपाल में जगविमल कंसलटेंट की टीम भी आपको पूरी तरह सलाह देती है और आप की आवेदन प्रक्रिया में मदद करती हैं।
  3. जब आप आवेदन करते हैं तो इसके प्रवेश परीक्षा हेतु 8000 नेपाली रुपए इसमें निर्धारित की जाती है ;जिसे आप को आवेदन प्रक्रिया के दौरान देना होता है।
  4. इसके बाद नोटिफिकेशन आने पर आपको कॉलेज में फीस जमा करनी होती है।
  5. इस प्रकार आप अपनी मनपसंद कॉलेज में बिना किसी परेशानी के आसानी से एडमिशन पा सकते हैं।

इसीलिए अधिकतर विद्यार्थी भारत ने एमबीबीएस करने से ज्यादा नेपाल में करना ज्यादा पसंद करते हैं और भारतीय स्टूडेंट के लिए नेपाल जाना बहुत ही आसान होता है ।वहां उन्हें सिर्फ पासपोर्ट और एक वैद्य प्रमाणपत्र की जरूरत पड़ती है।

जिससे वह नेपाल में प्रवेश पा सकते हैं । नेपाल मेडिकल विश्वविद्यालय ऐसे हैं ;जहां पर 5 वर्ष  ही आपको प्लेसमेंट मिल जाता है और बहुत सारे प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान और हॉस्पिटल में आपको प्लेसमेंट दे दिया जाता है।

अगर आप नेपाल में ना रह कर भारत में आकर जॉब करना चाहते हैं तो आप भारत में भी आसानी से आकर मेडिकल संस्थान में या हॉस्पिटल में जॉब कर सकते हैं,

इसमें कोई दिक्कत नहीं है कि आपने एमबीबीएस नेपाल से किया है क्योंकि हमारे भारत देश में नेपाल से किया हुआ एमबीबीएस डिग्री मान्य है और यहां पर आपको नेपाल की ही तरह आसानी से प्लेसमेंट मिल जाएगा।

MBBS colleges in Nepal:-

  1. KIST Medical College 
  2. Institute Of Medicine
  3. KUSMU
  4. B.P Koirala Institute of Health Sciences 
  5. Patan Academy of Health Sciences 
  6. Manipal College of Medical Sciences 
  7. Nepal Medical College
  8. Nepalgunj Medical College
  9. National Medical College, Birgunj, Nepal
  10. College of Medical College & Research Center, Palpa…..etc…

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि नेपाल से एमबीबीएस किया वह भारत में मान्य है या नहीं ? जिसके बाद आपको बहुत ही बेहतर जानकारी प्राप्त हुई होगी और मुझे आशा है कि आपको हमारी आज की जानकारी बेहद पसंद आई होगी।

 अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा ताकि उन्हें भी यह महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी दुविधा हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना प्रश्न पूछ सकते हैं।

 धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *