चाहे कोई भी कंपनी हो बड़ी या छोटी सभी कंपनी में उसे चलाने के लिए एचआर की आवश्यकता होती है,क्योंकि एचआर के बिना आप कंपनी नहीं चला सकते क्योंकि एचआर कंपनी का मुख्य part होता है।
मुख्य भाग कहने से मतलब है,कि एचआर के पास ही कंपनी के कर्मचारियों के काम का हिसाब होता है।
अक्सर विद्यार्थी 12वीं पास करने के बाद एचआर का कोर्स करने की सोच रखते हैं और उसके बाद एमबीए का कोर्स करके एचआर के रूप में काम करना पसंद करते हैं।
आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से एचआर के बारे में ही बात करने वाले हैं, कि एचआर की सैलरी कितनी होती है या फिर हम यह कहें कि एचआर को सैलरी कितनी मिलती है।
इसके अलावा एचआर से जुड़े अन्य भी बहुत सारे प्रश्नों को हम इस आर्टिकल में जानेंगे।
एचआर की सैलरी कितनी है?
सैलरी के बारे में जानने से पहले हम यह जान लेते हैं कि एचआर होता कौन है?
किसी भी कंपनी में एचआर की मुख्य भूमिका इसलिए मानी जाती है,क्योंकि एचआर ही अपनी कंपनी के सारे वर्कर और काम करने वाले कर्मचारियों को मैनेज करता है।
अब बात आती है,एचआर की सैलरी की,एक एचआर की सैलरी सभी जगह भिन्न-भिन्न होती है। सभी जगह अलग-अलग सैलरी होने का मतलब है।
कि कोई कंपनी अगर बहुत बड़ी है,तो आपकी ज्यादा सैलरी रहती हैं,अगर कोई छोटी कंपनियां हैं तो थोड़ी कम सैलरी देती हैं।
यह आपके कंपनी पर निर्भर करता है,कि आप कौन से कंपनी में एचआर का काम कर रहे हैं। बहुत सारी कंपनी ऐसे भी होते हैं जहां एचआर का वेतन 20000 से ₹30000 प्रति माह होता है।
इसके अलावा कई बड़ी company में एचआर को उनके कार्य कौशल,योग्यता आदि के आधार पर भी सैलरी देती है।तो इन कंपनियों में एचआर की सैलरी 50000 से ₹60000 प्रतिमाह रहती है।
अगर सालाना वेतन की बात की जाए,तो एक एचआर को साल में लगभग 5.62 लाख रूपए शुरुआती समय में और मल्टीनेशनल कंपनी के क्षेत्र में कुछ अनुभव हो जाने के बाद 9.62 लाख रुपए सालाना मिल सकते है।
अगर आसान भाषा में कहा जाए तो एचआर की सैलरी अच्छी खासी सैलरी होती है। इसलिए अक्सर लोग कंपनी में एचआर बनना पसंद करते हैं।
- एमबीए (MBA) की फीस कितनी है? | MBA ki fees kitni hai?
- एमबीए (MBA) करने के फायदे | Benefits of MBA in hindi
एचआर की सैलरी को प्रभावित करने वाले कारक
बहुत सारे ऐसे कारक हैं जो एक एचआर की सैलरी को प्रभावित करते हैं चलिए हम उन सभी कारक के बारे में जानते हैं।
1.Education
2.Experience
3.Certification
4.Workplace
5.Speciality
चलिए अब हम इन सभी कारकों के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।
Education
कंपनी में काम करने पर एक एचआर को अच्छी खासी सैलरी मिलती है,इसमें कोई संदेह नहीं है लेकिन अगर एचआर बनने के लिए 12वीं कक्षा पास करने के बाद से कोर्स करना शुरू कर देता है तो हो सकता है एचआर बनने के बाद उनकी सैलरी पर कुछ प्रभाव पड़े।
वैसे तो आमतौर पर ऐसा कुछ प्रभाव पड़ता नहीं है लेकिन एचआर बनने के लिए आपकी शिक्षण योग्यता कम से कम स्नातक पास रहनी चाहिए।
Experience
एचआर के लिए अनुभव भी बहुत ज्यादा ही मायने रखता है,अगर एचआर को कंपनी संभालने का अनुभव होगा तो उसकी सैलरी अच्छी खासी होगी,नहीं तो न्यूनतम सैलेरी ही उसे मिलेगी।
हालांकि आपको काम करने के दौरान कुछ अवसर मिलते हैं जिससे आप एक अच्छी खासी सैलरी के लिए एक्सपीरियंस हो सकता हैं।
Certification
आपने अपनी पढ़ाई के दौरान जो कुछ भी सीखें है उन सब की डिग्री भी आपके सैलरी बढ़ाने का परिणाम होती है।
आपके पास अगर पढ़ाई की कुछ डिग्री जैसे किसी प्रकार के कोर्स आप किए हुए है तो एचआर की सैलरी बढ़ने का यह भी एक परिणाम होती है।
Workplace
एचआर के लिए उनके द्वारा काम किए हुए उद्योग भी बहुत मायने रखते हैं अगर एचआर किसी बड़े कंपनी में काम करने से पहले किसी अन्य कंपनी में काम किया हुआ है और उसके पास काम से जुड़ा कोई एक्सपीरियंस है,तो उसकी सैलरी बढ़ सकती है।
बीएलएस के अनुसार कुछ कंपनी में एचआर प्रबंधक के लिए कितनी कितनी औसत सैलरी मिलती है उसके बारे में हम बात करते हैं।
Industry | Salary |
Professional, Scientific, and Technical Services | $142,710 |
Management of Companies and Enterprises | $151,750 |
Employment Services | $113,460 |
Local Government | $114,710 |
Office Administrative Services | $127,380 |
Speciality
अगर एचआर को काम के प्रति कुछ ज्यादा अनुभव हो जाता है तो उसे किसी बड़े कंपनी में काम करने के अवसर भी प्राप्त होते हैं।
इसके अलावा वह चाहे तो विदेशों में जाकर भी कंपनियों में काम कर सकते हैं।
सबसे ज्यादा एचआर वाले state और एचआर
State | Employment |
California | 22,420 |
Illinois | 11,200 |
Texas | 11,140 |
New York | 10,800 |
Florida | 7,160 |
सबसे कम सैलरी भारत में एचआर की कितनी है?
भारत में एचआर के कम सैलरी कम से कम ₹250000 प्रति वर्ष हैं। एचआर की सैलरी कंपनी में काम करने के अनुभव के अनुसार बढ़ती रहती है यह तो एक शुरुआती सैलरी है उसके बाद आपकी सैलरी बढ़ती रहती है।
एचआर की सैलरी भारत में सबसे ज्यादा कितनी है?
भारत में सबसे ज्यादा एचआर की सैलरी ₹1500000 प्रति वर्ष है। इतनी ज्यादा सैलरी सिर्फ और सिर्फ उन व्यक्तियों के होती है जिनको काम में बहुत ज्यादा अनुभव हो गया है और उनके पास अच्छी खासी डिग्री भी है।
एचआर की मासिक इनकम कितनी होती है?
एक एचआर की मासिक इनकम लगभग ₹500000 प्रति महीने होती है, अगर आम भाषा में कहा जाए तो एक अच्छी खासी इनकम एचआर को महीने में हो जाती है।
क्या एचआर अच्छी खासी सैलरी वाली जॉब है?
जी हां, एचआर की जॉब एक बहुत अच्छी खासी जॉब होती है क्योंकि इस जॉब को करने के लिए आपको बारहवीं कक्षा के बाद कुछ कोर्स को करना होता है और उसके बाद एमबीए के कोर्स को कर के आप एक एचआर के तौर पर किसी भी कंपनी में काम कर सकते हैं।
काम के प्रति जैसे जैसे आपको अनुभव होता जाएगा वैसे वैसे आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी एक एचआर को अच्छी-खासी सैलरी आसानी से मिल जाती है क्योंकि इसकी स्टार्टिंग सैलेरी ही ₹200000 से ज्यादा होती है।
1 महीने में एक एचआर बहुत अच्छी खासी इनकम कमा सकता है इसलिए एचआर की जॉब एक अच्छी खासी सैलेरी वाली जॉब होती हैं।
Conclusion
आज के आर्टिकल में मैंने आपको बताया एचआर की सैलरी कितनी होती है या एचआर की वार्षिक सैलरी या मासिक सैलरी कितनी है एवं इससे जुड़ी अन्य जानकारी के बारे में सब विवरण इस आर्टिकल में मैंने प्रस्तुत किया है।
इसके अलावा एचआर से जुड़ी अन्य भी बहुत सारी जानकारी मैंने इस आर्टिकल में आपको बताइ है।
आशा करती हूं, मेरे द्वारा दी गई जानकारी आप को पसंद आई होगी अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े प्रश्न साथ में कमेंट करके अवश्य पहुंचे धन्यवाद।