पीएम की सैलरी कितनी होती है?|PM ki salary kitni hoti hai

हमारे भारतीय constitution में  p.m को एक मुखिया के तौर पर देखा जाता है,एक प्रधानमंत्री और उनका मंत्रिमंडल हमेशा लोकसभा के प्रति उत्तरदाई है।

भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है।अक्सर बहुत सारे विद्यार्थियों के मन में ऐसे सवाल आते है कि भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी होती होगी।

आज के इस आर्टिकल में हम मुख्य रूप से भारत के प्रधानमंत्री के बारे में ही बात करने जा रहे हैं। तो चलिए हम जानते हैं,भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी कितनी होती है या पीएम की सैलेरी कितनी होती है।

पीएम की सैलरी कितनी होती हैं?

आज के वर्तमान समय में हमारे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी हैं,इनकी सैलरी per month ₹200000(2 lakh) हैं।

जिनमें से उन्हें ₹160000 (1 लाख 60 हज़ार रूपए) in hand मासिक सैलरी के रूप में दी जाती है। 

पीएम की सैलरी कितनी होती है?

एक प्रधानमंत्री की सैलरी में बहुत सारी चीजें शामिल होते जैसे 50000 की राशि उन्हें बेसिक सैलरी के रूप में दी जाती है।

₹45000 की राशि निर्वाचन क्षेत्र भत्ता से मिलती है उसके अलावा प्रधानमंत्री की प्रतिदिन भत्ता ₹2000 एवं अन्य खर्चे भी शामिल होते हैं।

भारत की बढ़ती अर्थव्यवस्था और एक मजबूत economy होने के बावजूद भारत के प्रधानमंत्री की सैलरी दुनिया के सभी राष्ट्रीय अध्यक्षों के मुकाबले में फिर भी बहुत कम है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे पीएम की सैलरी से भी ज्यादा सैलरी कुछ अध्यक्षों की होती है, कुछ भारतीय मीडिया सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के अध्यक्षों की सैलरी 200000 से भी ज्यादा है।

PM का वेतन कौन देता है?

भारत के प्रधानमंत्री का वेतन राष्ट्रपति के द्वारा दिया जाता है और प्रधानमंत्री भी राष्ट्रपति के द्वारा ही नियुक्त किया जाता है।

इसलिए हम यह कह सकते हैं कि भारत के प्रधानमंत्री का वेतन भारत के राष्ट्रपति देते हैं।

अब तक हमने जाना कि पीएम को वेतन कौन देता है और पीएम की सैलरी एवरेज कितनी होती है। 

अब हम पीएम की सैलरी के बारे में विस्तारपूर्वक जानते हैं, जैसे कि 

  • पीएम की वार्षिक सैलरी कितनी होती है।
  • पीएम की मासिक सैलरी कितनी होती है।
  • पीएम को मिलने वाले allowance का वर्णन
  • प्रधानमंत्री को मिलने वाले पेंशन पैकेज का वर्णन
  • दुनिया की सभी पीएम की सैलेरी

तो चलिए अब हम इस बारे में जानते हैं।

पीएम की वार्षिक सैलरी 

जैसा कि मैंने आपको ऊपर ही बताया कि हमारे भारत में पीएम की सैलरी लगभग ₹200000 होती है और अगर एक निश्चित वार्षिक सैलरी के रूप में कहा जाए तो पीएम को 1,920,000 रूपए सैलेरी मिलती हैं।

पीएम को सैलरी के अलावा अन्य भी बहुत तरह की सुविधाएं मिलती है,जैसे मेडिकल allowance,सिक्योरिटी allowance,यातायात allowance आदि।

पीएम की मासिक वेतन

हमारे भारत के प्रधानमंत्री को मासिक वेतन के रूप में ₹160000 दिए जाते इस राशि में अन्य भत्ते भी शामिल होते हैं।

अगर हम साप्ताहिक आधार पर बात करें तो हमारे भारत के प्रधानमंत्री को 1 सप्ताह में ₹36,923 सैलरी मिलती है।

पीएम को मिलने वाले allowances

अगर पीएम को मिलने वाले PM’s allowance के बारे में बात की जाए,तो हम सबसे पहले पीएम को मिलने वाले हर महीने के खर्चे के लिए राशि की बात करते हैं।

भारत के पीएम को हर महीने खर्च के लिए ₹3000 मिलते हैं। इसके अलावा निर्वाचन क्षेत्र अनुदान की राशि भी पीएम को दी जाती जो कि 45000 होती है।

पीएम को हर महीने ₹62000 सैलरी दी जाती है,उनके दैनिक कार्य के आधार पर।

इसके अलावा पीएम को रहने के लिए एक आलीशान घर दिया जाता है,जोकि नई दिल्ली के प्रमुख क्षेत्र में स्थित है।

पीएम को 24 x 7 हमेशा सिक्योरिटी दी जाती है। पीएम के पास बहुत सारे सचिव होते जो दैनिक आधारों पर पीएम की सहायता करते हैं। यह सभी भत्ते पीएम को मुफ्त में दिए जाते हैं।

पीएम को मिलने वाली पेंशन की राशि

जब एक बार कोई भी व्यक्ति भारत में पीएम पद पर कार्यरत हो जाता है,तो उसे पीएम के पद से हटने के बाद भी बहुत सारे भत्ते प्राप्त होते हैं।

भारत के पूर्व पीएम को पेंशन पैकेज हर महीने मिलता है इसके साथ-साथ जैसे ही भारत में कोई पीएम अपने पद से हटता है तो उसे रहने के लिए एक आलीशान घर मिलता है।

पूर्व पीएम को आवास के लिए कोई भी राशि देने की जरूरत नहीं होती एवं मेडिकल के लिए भी खर्च उन्हें मुफ्त में मिलता हैl

इसके अलावा पूर्व पीएम को उनके आधिकारिक काम करने के लिए 14 सचिव की सेवा मिलती रहती है। पूर्व पीएम को आधिकारिक खर्च को करने के लिए एक विशिष्ट राशि दी जाती है जिससे अधिकारिक कार्य में वह खर्च कर सके।

जब पीएम रिटायर हो जाते हैं,तो वह एक जगह से दूसरी जगह यात्रा कर सकते हैं उन्हें यह सुविधा दी जाती है।

एक आम इंसान एक्जीक्यूटिव क्लास मैं अधिक से अधिक 5 बार यात्रा कर सकता है, लेकिन भारत के पूर्व पीएम को असीमित संख्या में यात्रा करने की सुविधा प्राप्त की जाती है।

रिटायर होने के 5 साल की अवधि के बाद फुल में पीएम को मासिक पेंशन ₹6000 से मिले इसके साथ-साथ उन्हें एक चपरासी और निजी सहायक की सेवा मुफ्त में मिलती है।

इसके साथ-साथ पूर्व पीएम के लिए हवाई यात्रा की टिकट और ट्रेन की टिकट एवं यात्रा का सभी प्रकार का खर्च मुफ्त होता है।

दुनिया के सभी पीएम की सैलेरी

countryprime ministersalary
INDIANarendra damodardas ModiRs 2 lakh
KazakhstanAlikhan Smailov2,630 USD
Saudi ArabiaMohammed bin Salman132,400 USD
MongoliaLuvsannamsrain Oyun-Erdene11,390 USD
PakistanShehbaz Sharif13,553 USD
ThailandPrayut Chan-o-cha46,000 USD
UzbekistanAbdulla Aripov15,600 USD
IraqMustafa Al-Kadhimi96,000 USD
JapanFumio Kishida316,521 USD
VietnamPhạm Minh Chính8,000 USD
MalaysiaMuhyiddin Yassin61,844 USD
OmanHaitham bin Tarik7,238,000 USD
SyriaHussein Arnous18,285 USD
CambodiaHun Sen30,000 USD
BangladeshSheikh HasinaTk. 1,380,000
NepalSher Bahadur Deuba9,033 USD
TajikistanKokhir Rasulzoda13,200 USD
South KoreaKim Boo-kyum₩191,000,000 annually
JordanBisher Al-Khasawneh847,457 USD
Sri LankaDinesh Gunawardena800,000 annually/
5,600 USD
LaosPhankham Viphavanh1,200,000aprox.

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि पीएम की सैलेरी कितनी होती है? भारत के पीएम की मासिक,वार्षिक एवं अन्य भत्ता क्या मिलती है।

इन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक विवरण इस आर्टिकल में प्रस्तुत किया है,इसके अलावा मैंने दुनिया के सभी पीएम की सैलरी के बारे में भी आपको बताया हैं।

आशा करती हूं,मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी,अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट करके मुझसे अवश्य पूछे यहां तक बने रहने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *