एमबीए (MBA) करने के फायदे | Benefits of MBA in hindi

आज हम जानेंगे mba karne ke fayde, एमबीए करने के बाद युवाओं को कौन से अवसर प्राप्त होते हैं, mba ke fayde,mba kaise kare

दोस्तों बहुत से छात्र और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्र एमबीए करना चाहते हैं। आज के समय में एमबीए सबसे अच्छी प्रोफेशनल डिग्री मानी जाती है।

जो छात्र बिजनेस management में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए एमबीए कोर्स है।

आज बहुत से युवाओं के मन में यह प्रश्न है आखिरकार mba karne ke fayde क्या है?जो आज अधिकतर छात्र एमबीए कोर्स करना चाहते हैं।

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको mba karne ke fayde in hindi में विस्तार से बताऊंगा।

 इस पोस्ट में मैं आपको एमबी से जुड़ी और भी बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारियां दूंगा जैसे कि

  • mba kaise kare
  • mba karne ke fayde

अगर आप एमबीए करना चाहते हैं और एमबीए करने के बाद आपको कौन से अवसर प्राप्त होंगे और एमबीए करने के क्या फायदे हैं। इनके बारे में जानना चाहते हैं हमारी इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पड़ेगा इसमें आपको एमबीए के संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएगी।

MBA karne ke fayade 

आज अधिकतर युवा और इंजीनियरिंग कर रहे छात्र अपने आगे के पढ़ाई के लिए mba course तो कर रहे हैं पिछले कुछ सालों से एमबीए कोर्स की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है जिसके कारण बहुत से युवाओं और अभिभावकों के मन में यह प्रश्न है कि mba karne ke fayde क्या है?

एमबीए करने के बहुत सारे फायदे हैं एमबीए करने के बाद आपके अंदर एक अच्छी बिजनेस मैनेजमेंट स्किल उत्पन्न हो जाती है।

अपने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का नाम तो सुना ही होगा सुंदर पिचाई आईआईटी खड़कपुर से metallurgical engineering से बीटेक की भाई की उसके बाद उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका के और अमेरिका में उन्होंने अपने आगे की पढ़ाई एमबीए कोर्स में की।

आज से गूगल के सीईओ हैं क्योंकि उनके पास बहुत अच्छी बिजनेस मैनेजमेंट के लाया था और उन्होंने गूगल के बिजनेस को काफी आगे बढ़ाया है।

एमबीए कोर्स बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स है।mba course को करने के बाद आप खुद का स्टार्टअप खोल सकते हैं। एमबीए कोर्स आपको एक अच्छी बिजनेस मैनेजमेंट स्किल मिल जाती है जिसकी मदद से आप अपने बिजनेस को काफी आगे बढ़ा सकते हैं।

More Opportunity 

एमबीए कोर्स करने के बाद आप बड़े-बड़े कंपनी में बहुत अच्छे पद पर नौकरी पा सकते हैं क्योंकि इसको उसको करने के बाद आपके पास bussiness management skill आ जाती है और साथ ही साथ आप किसी technical field से हैं तो आपको और भी अच्छे पोस्ट में नौकरी मिलती है।MBA courseकरने के बाद आपको बहुत सारे अवसर प्राप्त होता है और यह अवसर आपको बड़ी-बड़ी कंपनियों और बड़े-बड़े पोस्ट के लिए भी प्राप्त होते हैं। 

 जैसे कि Flipkart Amazon Google Microsoft Tata Motors Hyundai TCS Infosys बड़ी-बड़ी कंपनियों में अवसर प्राप्त होते हैं।

Multi field opportunities

Mba courseके बाद banking sector में  बहुत बड़े-बड़े पदों में बहुत अच्छी नौकरियों की संभावनाएं बढ़ जाती है। mba courseकरने के बाद बहुत सारे career option होते हैं जहां हम अपना एक अच्छा future बना सकते हो  जैसे की finance,E-commerce,banking,automobile industry,

Teaching sector 

MBA  करने के बाद आप teaching sector में भी जा सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद आप बहुत सारे colleges जहां bba और बिजनेस मैनेजमेंट संबंधित पढ़ाई कराई जाती है वहां पर आप टीचर और प्रोफेसर के तौर पर काम कर सकते हैं। 

High salary Package

अधिकतर युवा जो कि एमबीए कोर्स को करना चाहते हैं उनका सपना होता है कि वह एक अच्छी salary pakage  वाली नौकरी पाए क्योंकि एमबीए कोर्स करने के बाद companies अपने कर्मचारी को high salary pakage देती है क्योंकि एमबीए करने के बाद कर्मचारी के पद में उन्नति होती है वह उस कंपनी के bussiness management cell में  चला जाता है

 एमबीए करने का एक मुख्य कारण है कि एमबीए करने के बाद high salary pakage वाली नौकरी मिलती है।

MBA kaise kare

MBA karne ke faydeजाने के बाद आपके मन में यह प्रश्न जरूर होगा कि MBA kaise kare? तो अब मैं आपको एमबीए कोर्स में दाखिला कैसे मिलता है एमबीए कोर्स कैसे करें इसकी पूरी जानकारी दूंगा।

mba एक post graduate level की डिग्री है इसमें आपको business administrative में mastersकी डिग्री प्राप्त होती है यह कोर्स कुल 2 वर्षों का होता है। इस कोर्स में दाखिला आपका प्रवेश परीक्षा के द्वारा किया जाता है लेकिन इस प्रवेश परीक्षा को देने के लिए कुछ योग्यताएं तय की गई हैं जैसे कि

  • MBA entrance examको सिर्फ वही छात्र दे सकते हैं जिन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से किसी भी विषय से 50% अंकों के साथ प्राप्त की हो।
  •  इस प्रवेश परीक्षा में वो छात्र भी बैठ सकते हैं जो कि अभी अपने ग्रेजुएशन का अंतिम वर्ष में है पर अगर उनका चयन इस course के लिए हो जाता है तो उनको अपने ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंक लाने होते हैं।

MBA courseके लिए हमारे देश में 1 नेशनल लेवल के परीक्षा आयोजित कराई जाती है इसके अलावा कई प्राइवेट कॉलेज खुद के भी परीक्षाएं आयोजित कराती है इसके जरिए वह दाखिला देते हैं|

Mba course की national level entrance exam CAT(common aptitude test)है इसके अलावा CMAT,MAT और इस परीक्षा के द्वारा भी आप एमबीए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

Best MBA college in india

हमने एमबीए कोर्स के फायदे के बारे में जाना एमबीए कोर्स कैसे करें इसके बारे में आपको बताया आपने आपको हमारे देश के top 20 mba college in india के बारे में बताऊंगा। अगर आप इन colleges से mba course को करते हैं। तो आपको बहुत आसानी से बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियों में नौकरी का अवसर प्राप्त होंगे।

ये कॉलेज हमारे देश के सबसे अच्छे एमबीए कॉलेज में से एक हैं।अब मैं आपको इन कॉलेज की लिस्ट दूंगा।

  1. IIM Ahmedabad
  2. IIM  Bangalore
  3. IIM Calcutta 
  4. IIM Lucknow
  5. IIT Kharagpur
  6. IIM Kozhikode
  7. IIM Indore
  8. DMS IIT Delhi
  9. XLRI Xavier School of Management
  10. MDI Gurgaon
  11. SJMSOM IIT Bombay
  12. IIT Roorkee
  13. NITIE  Mumbai
  14. DoMS IIT Madras
  15. IIM Trichy
  16. IIT Kanpur
  17. IIM Udaipur
  18. SPJIMR
  19. IIM Raipur
  20. IIM Ranchi

यह सारे कॉलेज की रैंकिंग की जानकारी nirf के रैंकिंग के द्वारा आपको दी है NIRF हमारे देश की एक संस्था है।जो कि कॉलेज की एकेडमिक और infrastructure और placement के आधार पर कॉलेज को ranking देती है।

Conclusion 

आज के इस article में हमने एमबीए कोर्स के फायदे के बारे में जाना है। इस आर्टिकल में मैंने आपको mba karne ke fayde, एमबीए करने के बाद आपको कहां अवसर प्राप्त होते हैं आज अधिकतर युवा एमबीए कोर्स क्यों कर रहे हैं ऐसे बहुत से सवालों का जवाब आज इस आर्टिकल में मैंने आपको बहुत विस्तार से दिया है।

 इस आर्टिकल में मैंने आपको mba kaise kare, एमबीए कोर्स में दाखिला कैसे लें, हमारे देश की top 20 mba college in india की लिस्ट भी दी है।

 मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको एमबीए कोर्स के फायदे के बारे में बहुत अच्छे से जानकारी मिल गई होगी। 

अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो हमारे आर्टिकल को शेयर जरूर करें और अगर आप हमारे आर्टिकल के संबंधित कोई राय देना चाहते तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपकी राय हमारे लिए बहुत ही बहुमूल्य है।

धन्यवाद

5 thoughts on “एमबीए (MBA) करने के फायदे | Benefits of MBA in hindi”

  1. thank you so much for writing on एमबीए करने के फायदे it really help me a lot

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *