मेरा फोटो निकालो गूगल | Mera Photo Nikalo Google

आज के इस लेख में आपलोगों को एक ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं, जोकि आपलोग गूगल के माध्यम से खुद के फोटो को देख सकते हैं। इसके साथ ही किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस तथा कोई और प्रचलित लोगों का भी फोटो देख सकते हैं। 

हम इस पोस्ट के माध्यम से आपलोगों को बताने वाले हैं कि मेरा फोटो निकालो गूगल (Mera Photo Nikalo Google) इसी के बारे में आपलोगों को विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। क्या दोस्तों आपलोग जानना चाहते हैं तो इस लेख को आपलोग पूरा पढ़िए ताकि आपलोगों को step by step समझ में आए आपलोगों को पहले ही बता दूं कि इस लेख में आपलोगों को एकदम विस्तृत रूप से बताए गए हैं। 

मेरा फोटो निकालो गूगल (Mera Photo Nikalo Google)

दोस्तों खुद का फोटो निकलवाने के लिए गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करना पड़ेगा जो कि हम लोग उसी के मदद से खुद का फोटो गूगल से निकलवा सकते हैं और इसके साथ ही हमलोग गूगल असिस्टेंट पर व्यक्तिगत किसी प्रकार की सवालों के जवाब भी प्राप्त कर सकते हैं। 

आपलोगों को सबसे पहले गूगल असिस्टेंट में बोलना है गूगल मेरा फोटो निकालो (Google Mera Photo Nikalo)  

सवाल :- मेरा फोटो निकालो गूगल 

जवाब :- ओके  तैयार हो जाओ ।

आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जाएगा उसके बाद खुद का फोटो खींचकर देख सकते हैं।

सवाल :- मेरा फोटो दिखाओ गूगल

जवाब :- मुझे आपकी गूगल फोटो गैलरी में कोई प्रासंगिक फोटो नहीं मिली।

यह जवाब इसलिए दिया क्योंकि मेरे गूगल अकाउंट में कोई भी फोटो लगा हुआ नहीं है। इसलिए ये जवाब दिया। अगर लगा हुआ रहता तो गूगल अकाउंट में Save फोटो को दिखाते हैं।

सवाल :- गूगल सलमान खान का फोटो दिखाओ।

किसी भी एक्टर एक्ट्रेस या किसी पॉलीटिकल लीडर्स इत्यादि का फोटो देखना है तो गूगल असिस्टेंट को बोलने पर गूगल असिस्टेंट आसानी से दिखा देते हैं।

जैसे कि मैंने कहा गूगल सलमान खान का फोटो दिखाओ तो नीचे में देख सकते हैं निकाल दिए हैं कुछ इस प्रकार :-

सवाल :- गूगल अक्षय कुमार का फोटो दिखाओ।

दोस्तों आपलोगों को मैं कहना चाहूंगा कि गूगल असिस्टेंट को हम लोग खुद का इंफॉर्मेशन खुद ही बताते हैं जब हम लोग गूगल अकाउंट बनाते समय उस समय हमारे डिटेल मांगी जाती है जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, फोटो इत्यादि कुछ इस प्रकार के डिटेल मांगी जाती है और हमलोग गूगल को यह सब इंफॉर्मेशन आसानी से दे देते हैं तभी हमलोग गूगल अकाउंट बना सकते हैं।

जब हमलोग गूगल अकाउंट बनाते समय जो प्रोफाइल फोटो लगाते है। वोही फोटो को गूगल असिस्टेंट निकाल देता है तो चलिए और विस्तार से हमलोग जानते हैं कि किस प्रकार गूगल असिस्टेंट के मदद से खुद के फोटो को निकलवा सकते हैं। गूगल असिस्टेंट से खुद का फोटो निकलवाने से पहले चलिए जानते हैं कि आखिर में गूगल असिस्टेंट क्या है?

गूगल असिस्टेंट क्या है? (Google Assistant Kya Hai)

दोस्तों आपलोगों को पहले बता दूं कि गूगल असिस्टेंट एक गूगल के सर्विस जोकि गूगल कंपनी के द्वारा बनाए गए यानी कि इस प्रोडक्ट को लॉन्च किए गए। इसका मुख्य उद्देश्य मनुष्य के कामों को और आसानी से करने के लिए गूगल असिस्टेंट एक मनुष्य की तरह असिस्टेंट के तौर पर काम करते हैं।

क्या दोस्तों आप लोगों को याद है जब गूगल असिस्टेंट नहीं आया था तब हम लोग कोई भी चीज गूगल पर टाइप करके सर्च करते थे लेकिन जब से गूगल असिस्टेंट ऐप को लॉन्च किया गया तब से 90% लोग वॉइस सर्च ही करते हैं जोकि टाइप करके सर्च करने की तुलना में वॉइस सर्च बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और समय की बचत भी होती है।

जोकि आपलोगों के मन में यह सवाल था की आखिर में गूगल असिस्टेंट क्या है? तो आप लोगों को पता चल गया कि गूगल असिस्टेंट एक वॉइस असिस्टेंट है। और इसे गूगल कंपनी के द्वारा डिवेलप किए गए।

क्या दोस्तों आप लोगों को पता है गूगल असिस्टेंट में इतनी अच्छी-अच्छी फीचर्स दिए हुए हैं आप जानकर झूम उठेंगे क्योंकि बहुत ही अच्छी-अच्छी फीचर्स हैं। आपलोगों को बता दूं कि मोबाइल को बिना छुए किसी भी व्यक्ति को कॉल कर सकते हैं। 

अगर यूट्यूब में कोई वीडियो देखना है तो वॉइस की मदद से वीडियो को भी प्ले कर सकते हैं। इस प्रकार बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं गूगल असिस्टेंट एप्लीकेशन में जोकि हम लोगों के कामों को और आसानी तरीके से कर सकते हैं।

मेरा फोटो निकालो (गूगल असिस्टेंट से कैसे पूछे)

दोस्तों गूगल असिस्टेंट से खुद का फोटो देखने के लिए कुछ सेटिंग करनी होती है तभी जाकर गूगल असिस्टेंट को कहने पर गूगल असिस्टेंट खुद के फोटो को दिखाते हैं नीचे में बताएंगे निम्नलिखित इस स्टेपों को फॉलो करते हुए खुद के मोबाइल पर सेटिंग को करना है।

  1. सबसे पहले आप लोगों को अपने मोबाइल पर देखना है कि गूगल असिस्टेंट आप के फोन पर है या नहीं है अगर नहीं है तो आप लोग प्ले स्टोर में जाकर गूगल असिस्टेंट आपको डाउनलोड कर सकते हैं या तो यहां पर दिए गए लिंक पर क्लिक कर ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

 Google Assistant Link

  1. गूगल असिस्टेंट को डाउनलोड करने के बाद ओपन करना है अगर दोस्तों आप लोगों को गूगल असिस्टेंट ओपन करना नहीं आता है तो आपके फोन की होम बटन को प्रेस करके रखना है गूगल असिस्टेंट ओपन हो जाएगा।
  1. दोस्त आप लोगों को बता दूं कि गूगल असिस्टेंट चालू करने के बाद उसको एक्टिव करना होगा एक्टिव करने के लिए ओके गूगल बोलना है इसके बाद गूगल असिस्टेंट से सवाल कर सकते हैं कि मेरा फोटो दिखाओ गूगल या गूगल मेरा फोटो निकालो गूगल असिस्टेंट को कह सकते हैं।
  1. इसके बाद गूगल असिस्टेंट आपकी आवाज को रिकॉर्ड करके रखेगा और आपके मोबाइल के कैमरे ओपन हो जाएगा जब आप गूगल अकाउंट बनाते वक्त जो फोटो लगाए थे वह फोटो आपको गूगल दिखाएगा अगर नहीं लगाए हैं तो गूगल आपके गैलरी / कैमरे से लाकर आपकी फोटो को दिखाएगा।

Conclusion (निष्कर्ष) :- 

दोस्तों यह लेख आप लोगों को कैसा लगा कमेंट कर जरूर बताएं अगर पसंद आया तो यह लेख अपने दोस्तों को भी शेयर कर दें ताकि उनको भी पता चले अगर इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल हो तो कमेंट कर पूछ सकते हैं इसका जवाब जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *