ESR test क्या है? | ESR test in hindi

आज इस आर्टिकल में ESR Test Kya Hai?, ESR test kyu kiya jata hai?,ESR test क्या होता है? इन सब के बारे में विस्तार से जानेंगे।

दोस्तों हम अपने शरीर को कितने ही स्वस्थ रखने का कोशिश क्यों न करें, लेकिन हम कभी ना कभी बीमार तो पढ़ ही जाते हैं और हमें डॉक्टर की आवश्यकता तो होती ही है।

और इसके लिए हमें हॉस्पिटल जाना पड़ता है और वह हमें तरह-तरह के टेस्ट कराने को कहा जाता है और ESR test उनमें से एक है।

हमें ESR test कराने को कहा जाता है और उसका रिपोर्ट बनने के बाद ही डॉक्टर हमें दवाई देते हैं।

आज हम जानेंगे की ESR test kya hota hai (ESR test in hindi)

अगर कोई डॉक्टर बिना किसी टेस्ट के आपको दवाई दे देता है तो इस स्थिति में आपको इस तरह के डॉक्टर से दूर रहना चाहिए, क्योंकि उस डॉक्टर के पास कितने ही एक्सपीरियंस क्यों न हो लेकिन वह बिना टेस्ट के आपको कोई भी दवाई नहीं दे सकता और अगर वह ऐसा करता है तो यह पूरी तरह से गलत है आपको ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए।

आज हम लोग बात करेंगे की

  • ECR test kya hota hai (ESR टेस्ट की पूरी जानकारी पूरी डिटेल मेंं आपको बताऊंगा)
  • ECR full form in hindu
  • ECR test price in india ( अगर आप भारत में रहकर ESR test कराते हैं तो इसमें आपका कितना खर्चा आएगा)
  • All about ECR test
  • ECR test kaise hota hai ( यहां हम जानेंगे कि आखिरकार ESR (ईएसआर टेस्ट कैसे किया जाता है)

ESR test क्या है? (ESR test kya hai?)

ESR test एक सामान्य रक्त जांच है, जिसमें लाल रक्त कोशिकाओं की जांच की जाती है। इस जांच के द्वारा पता लगाया जाता है कि आपके रक्त में कितने sediment rate हैं।

अगर आपके शरीर में कहीं सूजन हुई है या संक्रमण का पता लगाया जाता है, इससे यह पता लगाया जाता है कि आपके रक्त कोशिकाओं में संक्रमण दर कैसी है?

ESR test में मरीज के शरीर से रक्त को लिया जाता है और उस रक्त को टेस्ट ट्यूब में रखा जाता है और कुछ समय बाद उस टेस्ट ट्यूब को देखा जाता है कि कितना रक्त कोशिकाएं नीचे जम गई है।

अगर रक्त कोशिकाएं ज्यादा जम गई हैं तो व्यक्ति के रक्त में संक्रमण दर ज्यादा है और अगर रक्त कोशिकाएं कम जम रही है तो उस व्यक्ति के खून में संक्रमण कम है।

इसी टेस्ट के माध्यम से हम शरीर में हो रहे विभिन्न घाव और सूजन को ठीक कर सकते हैं। डॉक्टर मरीज के घाव और सूजन की दवाई देने से पहले मरीज को ESR test को कराया जाता है ताकि वह मरीज के संक्रमण दर और रक्त में गंदगी का पता लगा सके।

इसके बाद ही वह मरीज को दवाई देते हैं।

ESR Test क्यों किया जाता है? (ESR Test kyu kiya jata hai)

ESR Test kyu kya jata hai – दोस्तों ESR test कोई बहुत बड़ी टेस्ट नहीं होती है, जिसे की बड़े-बड़े बीमारियों में किया जाता है, यह एक मामूली सा टेस्ट होता है लेकिन यह उतना ही महत्वपूर्ण होता है।

दोस्तों इस ESR टेस्ट के जरिए वह आपकी बीमारी का पूरी तरह से इलाज तो नहीं कर सकते है, लेकिन आपके बीमारी का क्या कारण है? यह इससे जरूर पता लग जाता है। ESR टेस्ट के माध्यम से हम शरीर में फैल रहे संक्रमण और सूजन का दर पता करते हैं।

ESR Full Form in hindi

ESR test का फुल फॉर्म होता है- ERYTHROCYTES SEDIMENTATION RATE जिसे हिंदी में एरिथ्रोसाइट्स अवसादन दर कहते हैं।

वैसे तो ESR के कई सारे फुल फॉर्म होते हैं, लेकिन उनमें से सबसे ज्यादा प्रचलित तथा प्रयोग में आने वाला फुल फॉर्म यही है।

  • E – ERYTHROCYTES
  • S – SEDIMENTATION
  • R – Rate

ESR Test में खर्चा (ESR Test Cost in India)

दोस्तों किसी भी टेस्ट का सही कीमत नहीं बताया जा सकता है, इस टेस्ट की कीमत हॉस्पिटल के अनुसार बदलता जाता है ।

लेकिन फिर भी एक अनुमान की बात की जाए तो इसकी कीमत 100 से ₹500 के बीच हो सकती है।

दोस्तों अगर आपके पास बीपीएल कार्ड है तो आप सरकारी हॉस्पिटल में जाकर इस टेस्ट को फ्री में करवा सकते हैं।

आपको पैसे देने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। यहां तक कि और भी कई अलग-अलग तरह के टेस्ट को आप फ्री में करवा सकते हैं। बशर्ते आपके पास बीपीएल कार्ड (BPL Card) होने चाहिए।

ESR test कैसे किया जाता है? (how is the ESR test done)

ESR test kaise kya jata hai – आइए जानते हैं किहैं ESR test कैसे किया जाता है?

दोस्तों इसमें सबसे पहले तो कुछ बूंद खून के आपके शरीर से निकाला जाता है और उसे टेस्ट के लिए laboratory मे भेज दिया जाता है, अब सवाल यह उठता है कि laboratory में उस खून के सैंपल के साथ क्या किया जाता है तो आइए जानते हैं।

सबसे पहले तो आपके खून को एक पतली और लंबी कांच की ट्यूब में रखी जाती है, जिस के निचले हिस्से में एक छोटा सा छेद होता है जिससे कि खून धीरे-धीरे बाहर आ सके।

अब उस खून की बूंद को उस कांच की ट्यूब में से निकलने के समय को मापा जाता है कि आखिरकार उस खून की बूंद को उस कांच की ट्यूब से निकलने में कितना समय लगा और यह करीबन 1 से 2 घंटे तक देखा जाता है।

मान लीजिए कि आपके शरीर में कहीं सूजन है तो प्रोटीन आपके खून में लाल रक्त कोशिकाओं के गुच्छे को बनाने लगेगा, जिससे कि खून का एक हिस्सा का वजन बढ़ जाएगा और वह उस ट्यूब से जल्दी- जल्दी नीचे आने का कोशिश करेगा।

इससे डॉक्टर को यह पता लग जाता है कि आपके शरीर में किस प्रकार का दिक्कत है।

ईएसआर कितना होना चाहिए (ESR Kitna Hona chahiye)

ESR kitna hona chahiye – दोस्तों आप लोगों ने यह तो जान लिया कि ईएसआर क्या होता है? और ईएसआर टेस्ट कैसे किया जाता है? तो आइए अब हम जानेंगे कि हमारे शरीर का ESR कितनी होनी चाहिए?

  • जब बच्चे का जन्म होता है, उस वक्त उस बच्चे का ESR 2 mm/hr होनी चाहिए।
  • जब बच्चे अपने युवा अवस्था में प्रवेश करने वाले होते हैं, उस वक्त बच्चों का 13 mm/hr  होनी चाहिए।
  • एक महिला जिसकी आयु 50 वर्ष से कम है तो उस महिला के ESR 20 mm/hr  होनी चाहिए।
  • वहीं दूसरी तरफ एक महिला जिसकी आयु 50 वर्ष से ज्यादा है तो इस स्थिति में उस महिला का ESR 30 mm/hr होना चाहिए।
  • वहीं अब अगर हम आपसे बात करेंगे पुरुष की तो एक पुरुष जिसकी आयु 50 वर्ष या उससे कम है तो उस स्थिति में उस पुरुष का ESR 15 mm/hr होनी चाहिए।
  • वहीं दूसरी तरफ अगर किसी पुरुष की आयु 50 वर्ष से ज्यादा है तो उस स्थिति में ESR 20 mm/hr  होनी चाहिए।

Normal ESR Kitna Hona Chaiye (Normal Value of ESR in male & female)

एक बच्चे का ESR 2 mm/hr से 13 mm/hr तक होता है।

किसी पुरुष का ESR 15 mm/hr से 20 mm/hr तक होना चाहिए, तभी वह पुरुष स्वास्थ्य कहलाता है।

वही किसी महिला का ESR 20 mm/hr से 30 mm/hr होना चाहिए।

ESR क्यों बढ़ जाता है? (Why does ESR increases)

ESR kyu badh jata hai – दोस्तों ESR बढ़ने का बहुत से कारण है, लेकिन कुछ कारण जो कि आप सभी लोगों के लिए जानना जरूरी है मैं वह आपको नीचे बता रहा हूं।

  • उम्र के बढ़ने के कारण
  • शरीर में खून की कमी होने के कारण
  • प्रेगनेंसी की अवस्था में
  • शरीर में गठिया की समस्या होने के कारण
  • शरीर की मांसपेशियों व जोड़ों में बहुत ज्यादा दर्द होने के कारण

ESR कम करने का तरीका (ESR Reduction Method)

ESR kam karne ke tarike – आपको यह तो पता चल गया कि ESR क्यों ज्यादा होता है? और यह टेस्ट कैसे किया जाता है तो अगर आपका ESR ज्यादा हो जाती है तो उसे कम कैसे किया जा सकता है।

दोस्तों इसके लिए आप किसी घरेलू उपाय के बारे में बिल्कुल ना सोचे अन्यथा भविष्य में आपको इससे बहुत ज्यादा परेशानी हो सकती है।

आपका ईएसआर टेस्ट होने के बाद आप उस रिपोर्ट को डॉक्टर को दिखाएं और डॉक्टर द्वारा दी गई दवाइयों का ही सेवन करें और साथ ही में डॉक्टर द्वारा दी गई दिशा-निर्देशो का पालन करे।

Must read

Conclusion

आज हमने जाना कि esr test kya hai in hindi और esr test kaise kiya jata hai.

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को अपने सवालों का जवाब मिल गया होगा और अगर मैं सही हूं तो कृपया करके आप हमें कमेंट सेक्शन में हमारे लिए कुछ शब्द जरूर लिखें।

इससे हमें आगे और जानकारी प्रस्तुत करने की प्रेरणा मिलती है।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *