भारत में कितने आईएएस हैं?

आप सभी को यह ज्ञात होगा कि हमारे देश में सबसे प्रशासनिक और प्रतिष्ठित पद आईएस (IAS) Indian Administrative Service का होता है; जो सबसे सर्वश्रेष्ठ पदों में से एक है।

 इस पद पर कार्य करने के लिए काफी लोग इच्छुक होते हैं, परंतु इसकी परीक्षा इतनी कठिन होती है कि बहुत ही कम छात्र ऐसे होते हैं ;जो इतने सफल हो पाते हैं।

 इसकी परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित की जाती है, उसके बाद बहुत ही कठिन इंटरव्यू भी होता है; उसके तत्पश्चात आईएएस ऑफिसर की नियुक्ति होती है तो क्या आपको पता है कि भारत में कितने आईएएस हैं?

क्या आपके मन में यह कभी ख्याल आया है कि किस राज्य में कितने आईएएस हैं? तो आज मैं आपको इसी विषय में बताने जा रही हूं आज मैं आपको बताऊंगी कि हमारे भारत देश में कितने आईएएस ऑफिसर हैं? भारत में कितने आईएएस हैं?

आज हम जानेंगे? Show Topic

भारत में कितने आईएएस है?

जैसा कि आपको बता दें हमारे देश में सबसे मजबूत पद किसी एक माना जाता है वह है आईएस(IAS) का पद। वास्तविक रूप से एक आईएसी होता है जो पूरे देश का संचालन करता है।

Print नाम के दैनिक पत्र ने DoPT के डेटा के आधार पर बताया है कि हमारे देश भारत में आईएएस के कुल 6553 पद स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें से अभी वर्तमान में भारत में 5104 आईएएस ऑफ़िसर की नियुक्ति की जा चुकी है। अभी भी इसके अंतर्गत 1440 पद रिक्त हैं । जिसकी नियुक्ति अभी बाकी है।

अब आपके मन में यह दुविधा अवश्य होगी कि हमारे देश के अंतर्गत बहुत सारे राज्य हैं तो प्रत्येक राज्य में कितने आईएएस होते हैं? कितने की नियुक्ति हो चुकी है? और कितने पद खाली हैं?

तो अब आपको मैं बता दूं कि हमारे देश में विभिन्न – विभिन्न प्रकार के राज्य हैं। जिसके अंतर्गत अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग आईएस स्वीकृत पद होती है और रिक्त पद भी अलग-अलग होते हैं। जिसके विषय में मैं आपको statewise बताने जा रही हूं ।जिसके बाद आपको पूरी अच्छी तरीका से यह चीज समझ में आ जाएगी।

हमारे देश के अंतर्गत विभिन्न राज्य में कितने आईएएस ऑफ़िसर है?

उत्तर प्रदेश में कितने आईएएस हैं?

उत्तर प्रदेश राज्य के अंतर्गत 621 कुल स्वीकृत आईएस की पद है । जिसमें अभी के समय में 515 पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है और अभी भी इसमें 106 पद खाली हैं।

मध्य प्रदेश में कितने आईएएस हैं?

इस राज्य के अंतर्गत आईएएस की कुल स्वीकृति पदो की संख्या 439 है। जिसमें 340 पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है और 98 पद रिक्त हैं।

महाराष्ट्र में कितने आईएएस हैं?

महाराष्ट्र राज्य में आईएस की कुल स्वीकृत पदों की संख्या 361 है । जिसमें से 313 पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है और 48 पद अभी भी रखते हैं।

तमिलनाडु में कितने आईएएस हैं?

इस राज्य के अंतर्गत आईएएस स्वीकृति पदों की कुल संख्या 376 है । जिसमें से 29 पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है और 87 पद अभी भी रिक्त हैं।

AGMUT में कितने आईएएस हैं?

इसके अंतर्गत कुल IAS पदों की संख्या 337 है ।जिसमें 279 पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है और 58 पद अभी भी खाली यानी रिक्त है।

पश्चिम बंगाल में कितने आईएएस हैं?

पश्चिम बंगाल राज्य के अंतर्गत आईएस स्वीकृति पदों की संख्या 359 है। जिसमें 277 पदों पर नियुक्ति की जा चुकी और 82 पद अभी भी रखते हैं।

बिहार में कितने आईएएस हैं?

यह एक ऐसा राज्य है, जिसके अंतर्गत आईएएस की स्वीकृति पदों की संख्या 342 है। जिसमें 243 पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है और अभी भी 9 पद खाली पड़े हैं।

राजस्थान में कितने आईएएस हैं?

राजस्थान राज्य के अंतर्गत IAS  स्वीकृत पदों की संख्या कुल 313 है। जिसमें 243 पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है और अभी वर्तमान समय में 70 पद अभी भी रिक्त पड़े हुए हैं।

गुजरात में कितने आईएएस हैं?

किस राज्य में आइएस स्वीकृत पदों की संख्या 297 है ।जिसमें 241 पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है और अभी भी के समय में 56 पद रिक्त है।

असम और मेघालय में कितने आईएएस हैं?

इन दोनों राज्यों के अंदर स्वीकृत आईएस पदों की संख्या समान है ;जो कि 263 है । जिसमें 221 पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है और 42 पद अभी भी रिक्त हैं।

कर्नाटक में कितने आईएएस हैं?

कर्नाटक राज्य में कुल आईएस स्वीकृत पदों की संख्या 314 है ।जिसमें 215 पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है और 99 पद रिक्त हैं।

पंजाब में कितने आईएएस हैं?

यह एक ऐसा राज्य है ,जिसके अंतर्गत कुल आईएस स्वीकृत पदों की संख्या 221 है । जिसमें 182 पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है और 39 पद अभी रिक्त हैं।

ओडिशा में कितने आईएएस हैं?

उड़ीसा राज्य में कुल स्वीकृत पदों की संख्या 237 है ।जिसमें 178 पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है और 59 पद रिक्त हैं।

आंध्र प्रदेश में कितने आईएएस हैं?

इस राज्य के अंतर्गत आईएएस पदों की कुल संख्या 211 है।  जिसमें 170 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है और 41 पर अभी रखते हैं।

हरियाणा में कितने आईएएस हैं?

यह एक ऐसा राज्य है ,जिसमें आईएस स्वीकृत पदों की संख्या 205 है । वहीं 155 पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है और 50 पद अभी रिक्त हैं।

छत्तीसगढ़ में कितने आईएएस हैं?

इस राज्य में आइएस स्वीकृत पदों की संख्या 193 है ।जिसमें 154 पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है और 39 पद अभी रिक्त हैं।

केरल में कितने आईएएस हैं?

छत्तीसगढ़ के बाद अगला राज्य जिसके विषय में मैं आपको बताने जा रही हूं; वह है केरल।  जिसमें आइए स्वीकृत पदों की संख्या 231 है । जिसमें 150 पद पर नियुक्ति की जा चुकी है और 81 पद अभी रिक्त है।

झारखंड में कितने आईएएस हैं?

18वें नंबर पर जिस राज्य के विषय में मैं आपको बताने जा रही हूं, वह है झारखंड । जिसमें आइएस स्वीकृत पदों की संख्या 215 है।  जिसमें 144 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है और 71 पद अभी भी रिक्त है।

तेलंगाना में कितने आईएएस हैं?

इस राज्य में कुल आइएस स्वीकृत पदों की संख्या 208 है। जिसमें 130 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है और 78 पद अभी रिक्त हैं।

हिमाचल प्रदेश में कितने आईएएस हैं?

यह राज्य मी आइएस स्वीकृत पदों की संख्या 147 है ।वहीं 115 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है और 32 पद अभी रिक्त हैं।

जम्मू और कश्मीर में कितने आईएएस हैं?

जैसा कि आपको पता होगा यह राज्य अभी भारत का अंग हो चुका है। जिसमें कुल आइएस स्वीकृत पदों की संख्या 137 है। जिसमें 91 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है और 46 पद रिक्त हैं।

मणिपुर में कितने IAS हैं?

हमारे भारत देश के अंतर्गत इस राज्य के विषय में आप लोगों को अवश्य पता होगा ।इस राज्य में आइएस स्वीकृत पदों की संख्या 115 है ।वहीं 91 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है और 24 पद अभी भी रिक्त है।

उत्तराखंड में कितने आईएएस हैं?

उत्तराखंड राज्य में आईएस पदों की कुल संख्या 120 है । वही 87 पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है और 33 पद अभी भी रिक्त हैं।

त्रिपुरा में कितने आईएएस हैं?

यह एक ऐसा राज्य है जिसमें आइए स्वीकृत पदों की संख्या 96 है। वहीं 76 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है और 20 पद अभी भी रिक्त है। 

नागालैंड में कितने आईएएस हैं?

यह राज्य के अंतर्गत आईएस स्वीकृत पदों की संख्या 94 है जिसमें 67 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है और 27 पद अभी भी रिक्त हैं।

सिक्किम में कितने आईएएस हैं?

यह एक ऐसा राज्य है ,जिसमें आईएस स्वीकृत पदों की संख्या सत्य का 948 है।  जिसमें 37 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है और 11 पद अभी भी रिक्त है।

इन सभी राज्यों को मिलाकर कुल स्वीकृत आईएस पदों की संख्या 6500 है; जिसमें 5400 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है और 1496 पर अभी भी रिक्त हैं। 

विभिन्न राज्यों के अंतर्गत आईएस का कौन कौन सा पद होता है;अब  मैं आपको इसके विषय में बताने जा रही हूं ।जो कुछ इस प्रकार है:-

  1. अपर सचिव
  2.  उप सचिव 
  3. संयुक्त सचिव 
  4. विशेष सचिव 
  5. सचिव 
  6. प्रमुख सचिव 
  7. मुख्य सचिव

वही हमारे केंद्र सरकार में आईएस का पद निम्नलिखित होता है; जैसे:-

  1. सहायक सचिव 
  2. उप सचिव 
  3. निर्देशक 
  4. संयुक्त सचिव 
  5. अपर सचिव 
  6. सचिव 
  7. भारत के कैबिनेट सचिव

अब आपको बता दें कि हमारे आईएएस अधिकारी को क्षेत्र में आवंटित कौन-कौन से पद मिलते हैं जो इस प्रकार हैं:-

  1. उप जिला अधिकारी 
  2. अपर जिलाधिकारी 
  3. जिलाधिकारी
  4.  मंडलायुक्त 

इन पदों के विषय में तो मैंने आपको विशेष जानकारी प्राप्त कर दी पर एक आईएएस अधिकारी बनना एक बहुत ही विशेष जिम्मेदारी भरा कार्य होता है; क्योंकि एक आईएएस अधिकारी को अपने क्षेत्र के पद पर तैनात किया जाता है । तब वह एक एसडीएम या जिला अधिकारी के रूप में कार्य करते हैं ।

उस समय वह राजस्व से संबंधित, कोर्ट का निर्णय करते हैं तथा राजस्व एकत्रित भी करते हैं । उनका अधिकार कानून और व्यवस्था बनाए रखना भी होता है अर्थात अगर बात की जाए तो जनता और सरकार के बीच में मध्यवर्ती के रूप में एक आईएएस अधिकारी कार्य करता है।

 वही आईएएस अधिकारी को प्रमोशन के बाद केंद्र सचिवालय में कैबिनेट सचिव ,सचिव, अपर सचिव ,संयुक्त सचिव व राज्य सचिवालय में मुख्य सचिव अपर सचिव और प्रमुख सचिव के पदों पर भी तैनात किया जाता है । उस समय यह राज्य की नीति बनाने में अपना सहयोग भी देते हैं।

IAS का पद जितना बड़ा और प्रतिष्ठित है ;उतना ही जिम्मेदारी भरा भी है। इसीलिए अगर आप एक आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं तो आपको इसके विषय में पूर्ण जानकारी अवश्य प्रदान होनी चाहिए।

Conclusion:-

आज के आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि भारत में कुल कितने आईएएस होते हैं ?जिसके विषय में मैंने आपको विस्तार पूर्वक जानकारी देने का प्रयास किया और आशा करती हूं कि आपको हमारी यह जानकारी बेहद पसंद आई होगी ।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल  पढ़कर आईएस की कुल संख्या के विषय में ज्ञात हो गया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य साझा कीजिएगा ताकि उन तक भी यह जानकारी पहुंच सके और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई प्रश्न उठ रहे हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना प्रश्न पूछ सकते हैं।

 धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *