पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता | Paramedical course eligibility

आप लोगों में बहुत लोगों ने पैरामेडिकल का नाम अवश्य सुना होगा। यह एक मेडिकल कोर्स होता है ;जिसे करने के बाद विद्यार्थी अस्पताल में एक सहायक चिकित्सक के रूप में कार्य कर सकता है।

ऐसे में आप में से बहुत लोग ऐसे होंगे जो पैरामेडिकल का कोर्स करना चाहते हैं तो क्या आपको पता है ,पैरामेडिकल कोर्स करने के लिए योग्यता आपके पास होनी चाहिए? जब तक आपके पास पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता आपके पास नहीं होगी;

तब तक आप इस कोर्स को नहीं कर पाएगा तो आज मैं आपको इसी विषय में बताने जा रही हूं । आज मैं आपको बताऊंगी कि पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यताएं क्या है?

अगर आप भी पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल का पूरा ध्यान से पढ़ें। इस आर्टिकल में आपको पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता के बारे में सारी जानकारी बहुत विस्तार से दी जाएगी।

पैरामेडिकल की योग्यता से संबंधित हर एक छोटे बड़े जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी। इसलिए इस आर्टिकल का पूरा ध्यान से पढ़ें।

पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता

पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता

जैसा कि अभी मैंने आपको बताया पैरामेडिकल एक मेडिकल कोर्स है, जिसे करने के बाद आप किसी भी अस्पताल में सहायक चिकित्सक के रूप में कार्य कर सकते हैं। जो मूल रूप से प्राथमिक चिकित्सा और troma सेवाएं प्रदान करते हैं। 

 इसके अलावा इमरजेंसी स्थिति में भी Medical service provider के रूप में एक पैरामेडिकल स्टाफ को कार्य करना होता है। अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं और आप medical field में काफी interested है तो आपके पास पैरामेडिकल कोर्स करने के लिए योग्यता का होना अनिवार्य है; तभी आप इस कोर्स को कर सकते हैं।

पैरामेडिकल कोर्स के लिए आवश्यक योग्यताएं निम्नलिखित हैं:

  1. सबसे पहले आपका किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  2. दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के बाद आपको 12वीं कक्षा आप किसी भी अपने मन पसंदीदा सब्जेक्ट से कर सकते हैं।
  3. किंतु अगर आप मेडिकल क्षेत्र में आना चाहते हैं और पैरामेडिकल का कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए अच्छा यह होगा कि आप 12वीं कक्षा बायोलॉजी सब्जेक्ट के साथ पढ़ें । जिससे आपको इस कोर्स को करने में भी मदद मिलेगी।
  4. 12वीं कक्षा आपका 50% से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  5. 10वीं और 12वीं कक्षा साइंस विषय के साथ उत्तीर्ण होने के पश्चात आप पैरामेडिकल डिग्री कोर्स या पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स आसानी से कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता के अलावा भी पैरामेडिकल कोर्स को करने हेतु निम्नलिखित अन्य योग्यताएं भी आवश्यक है। जैसे:-

  • अगर आपकी उम्र 17 साल या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • इसके अलावा आपको इस फील्ड की जानकारी और दिलचस्पी होना भी जरूरी है।

पैरामेडिकल कोर्स निम्न प्रकार के हैं?

अगर आप पैरामेडिकल कोर्स को करना चाहते हैं तो सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि इसे हमारे देश में चार प्रकार के मुख्य पैरामेडिकल कोर्सेज कराए जाते हैं; जिसके लिए अलग-अलग योग्यताओं की जरूरत पड़ती है जो कुछ इस प्रकार हैं:-

  1. Certificate Course
  2. Diploma Course
  3. Bachelor’s Degree course 
  4. Post-Graduate Paramedical course

जैसा कि मैंने आपको ऊपर की और बताया कि अगर आप किसी पैरामेडिकल डिप्लोमा कोर्स या पैरामेडिकल कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए आपका कम से कम 10 वीं या 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

 आप मैं आपको इन चारों ही courses को उनके योग्यताओं के अनुसार विस्तार पूर्वक बताऊंगी। जिसके बाद आपको ओर बेहतर तरीका से इस कोर्स के योग्यता के विषय में समझ में आएगा तो चलिए step by step सारे कोर्सेस के योग्यताओं को बारीकी से जानते हैं और समझते हैं।

सर्टिफ़िकेट पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता

अगर आप कम अवधि में एक पैरामेडिकल कोर्स को करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे बेहतर यह होगा कि आप दसवीं कक्षा या 12वीं कक्षा पूरी कर लेने के बाद सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम पैरामेडिकल कोर्स को कर सकते हैं; जो केवल 6 महीने से 2 साल तक का होता है । इसके अंतर्गत अलग-अलग विषयो में कोर्स करके आप पैरामेडिकल सर्टिफिकेट कोर्स हासिल कर सकते हैं।

इस कोर्स को करने हेतु आपका दसवीं कक्षा या 12 वीं कक्षा कम से कम 50% से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

डिप्लोमा कोर्स पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता

इस कोर्स में भी सर्टिफिकेट कोर्स के जितना है क्वालिफिकेशन यानी योग्यताओं की जरूरत होती है। अगर आप डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो आपका किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए । जिसके बाद आप 1-3 साल तक का डिप्लोमा कोर्स आसानी से कर सकते हैं ।इसे पूरा कर लेने के बाद आप किसी भी अस्पताल ,क्लीनिक, सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रीय ,चिकित्सा ,प्रयोगशालाओं में प्रयोगशाला तकनीशियन या सहायक के रूप में कार्य कर सकते हैं।

बैचलर डिग्री कोर्स पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता

जैसा कि आपको नाम से ही पता चल रहा होगा कि इस कोर्स में अगर आप एडमिशन लेकर बैचलर डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो आपका 12वीं कक्षा साइंस बायोलॉजी विषयों के साथ पढ़ा होना चाहिए और साथ ही साथ आपका 50% से अधिक अंकों के साथ होते ना होना भी अनिवार्य है। तभी आप पैरामेडिकल बैचलर डिग्री कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं ।पैरामेडिकल बैचलर डिग्री कोर्स 3 से 4 साल का होता है ।जिसके अंतर्गत आप किसी कोर्स को चुनकर उसमें सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं।

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स पैरामेडिकल कोर्स के लिए योग्यता

यह कोर्स ऐप तभी कर सकते हैं जब आप किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट से स्नातक की डिग्री यानी ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

इसके अलावा कुछ कॉलेज में एडमिशन के लिए NEET, PG ,AIIMS M.Sc  आदि में से कोई एक प्रवेश परीक्षा भी देना होता है और इन परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के अनुसार ही आपको इस कोर्स के लिए दाखिला मिल पाता है ।

यह कोर्स के लिए एडमिशन हेतु कई राज्य और संस्थान अपने प्रवेश परीक्षा आयोजित करती है। जिसे क्लियर करने के बाद आप इस कोर्स में दाखिला पा सकते हैं ।यह कोर्स 2 से 3 साल तक का होता है।

इन तमाम प्रकार के पैरामेडिकल कोर्स करने के बाद आपके पास रोजगार के भरपूर साधन होते हैं । इनमें से किसी मे भी आप अपना future बना सकते हैं ।

जैसे:-

  1.  फिजियोथैरेपी 
  2. एमआरआई टेक्निशियन 
  3. रेडियोलॉजी असिस्टेंट 
  4. एंबुलेंस असिस्टेंट 
  5. ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट
  6.  डेंटल असिस्टेंट 
  7. नर्सिंग असिस्टेंट 
  8. नर्सिंग केयर असिस्टेंट 
  9. लैबोरेट्री टेक्निशियन 
  10. रेडियोग्राफी
  11. डेंगोनेसिस

Conclusion:-

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको पारा मेडिकल के लिए योग्यताओं के विषय में बताय।जिसके बाद मुझे उम्मीद है कि आपको पारा मेडिकल में क्या-क्या योग्यताओं की जरूरत पड़ती है इसके विषय में पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो,

तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना प्रश्न पूछ सकते हैं। आपका कमेंट हमारे लिए काफी उपयोगी साबित होता है।

 धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *