पीसीबी (PCB) से क्या बन सकते हैं? | PCB se kya ban sakte hai

बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे होते हैं,जो दसवीं कक्षा पास करने के बाद 12वीं में पीसीबी लेकर पढ़ाई करते हैं। लेकिन उन्हें 12वीं के बाद पीसीबी लेकर पढ़ने का कोई scope पता नहीं होता ।

आज के इस article में हम मुख्य रूप से पीसीबी के बारे में ही बात करने वाले हैं,पीसीबी यानी कि फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलॉजी।

तो चलिए हम जानते हैं पीसीबी सब्जेक्ट लेकर विद्यार्थी क्या बन सकते हैं या पीसीबी से क्या बन सकते हैं।

इसके बारे में हम जानते हैं।

पीसीबी से क्या बन सकते हैं?

जैसा कि मैंने आपको बताया पीसीबी का मतलब होता है फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी। जो भी students 12वीं कक्षा के बाद फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी के सब्जेक्ट लेते हैं, वह क्या बन सकते हैं।

आज के समय में आमतौर पर लोगों की यह सोच है कि PCM लेने वाले छात्र इंजीनियर बनेंगे और PCB लेने वाले छात्र अधिकतर डॉक्टर के क्षेत्र में ही जाना चाहते हैं।

लेकिन ऐसा नहीं है, आमतौर पर सभी विद्यार्थी ऐसा नहीं सोचते बहुत सारे विद्यार्थी PCB तो ले लेते हैं, लेकिन PCB लेने के बाद वह डॉक्टर बनना नहीं चाहते।

हालांकि PCB लेने के बाद विद्यार्थी आसानी से डॉक्टर बनने के लिए MBBS का कोर्स कर सकते हैं लेकिन इसके अलावा भी अन्य बहुत तरह की नौकरियां PCB का कोर्स लेने के बाद उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होती है।

तो चलिए अब हम इसके बारे में जानते हैं PCB लेने के बाद आप क्या बन सकते हैं।

PCB लेने के बाद आपको बहुत सारे career options मिलते हैं, जैसे PCB लेने के बाद आप एक डॉक्टर के रूप में काम कर सकते हैं। हम यह कह सकते है कि पीसीबी लेने के बाद आप एक डॉक्टर बन सकते हैं।

इसके अलावा भी अन्य बहुत सारे तरह की नौकरियां होती है जिन्हें आप पीसीबी लेने के बाद कर सकते हैं।

अगर आपको PCB लेने के बाद Medical के क्षेत्र में नहीं जाना है तो आप सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, बहुत तरह की सरकारी नौकरियां भी PCB के कोर्स वाले उम्मीदवारों के लिए निकलती है।

PCB के Course के बाद के करियर ऑप्शन को जानने से पहले, हम यह जान लेते हैं कि PCB क्या होता है।

PCB क्या होता है?

जिस प्रकार मुख्य रूप से लोग Engineering के क्षेत्र में जाने के लिए PCM चुनना पसंद करते हैं उसी तरह Medical के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए लोग PCB के Subject का चयन करते हैं।

PCB का मतलब होता है, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी। PCB के Course को करने के बाद Medical के अलावा भी आपको बहुत सारे करियर के ऑप्शन मिलते है।

हालांकि अधिकतर विद्यार्थी PCB Course लेने के बाद डॉक्टर या फिर दवाइयों से जुड़े क्षेत्रों में काम करना पसंद करते हैं।

लेकिन बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे भी होते हैं जो PCB का कोर्स करने के बाद मेडिकल के क्षेत्र में जाना पसंद नहीं करती हो अन्य किसी क्षेत्र में नौकरी करना पसंद करते हैं।

पीसीबी का कोर्स करने के बाद आप एक डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स, साइंटिस्ट, दंत चिकित्सक, ऑर्थोडोन्टिस्ट आदि के रूप में काम कर सकते हैं।

तो चलिए हम जानते हैं कि पीसीबी का कोर्स लेने के बाद आपके पास कौन-कौन से करियर के विकल्प मौजूद होते हैं।

PCB लेने के बाद करियर विकल्प

जो भी विद्यार्थी 12वीं कक्षा में पीसीबी का कोर्स लेते हैं। उनके लिए 12वीं कक्षा पास करने के बाद बहुत सारे करियर का Option उपलब्ध होते हैं।

यानी कि हम कह सकते हैं कि PCB लेने के बाद करियर के Option बहुत सारे आपके लिए उपलब्ध होते हैं।

तो चलिए हम लोग जानते हैं कि PCB से आप क्या बन सकते है या PCB लेने के बाद आपके पास कौन-कौन से करियर के विकल्प हैं।

PCB लेने के बाद मेडिकल के क्षेत्र में करियर 

PCB का कोर्स करने के बाद आप मेडिकल के क्षेत्र में एक करियर बना सकते हैं, मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपको PCB के बाद मेडिकल के कुछ कोर्स इसको पढ़ना होता है।

जैसे अगर आप एक डॉक्टर बनना चाहते हैं तो आपको एमबीबीएस का कोर्स करना होगा वही अगर आप एक डेंटिस्ट करना चाहते हैं तो आपको बीडीएस का कोर्स करना होगा।

इस तरह आप मेडिकल के क्षेत्र में अपना एक करियर बना सकते हैं।

पीसीबी लेने के बाद आपको मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं तो चलिए अब हम जानते हैं की मेडिकल के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आप कौन कौन से कोर्स को कर सकते हैं।

  • एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी)
  • बीएएमएस (बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी)
  • बीएचएमएस (बैचलर ऑफ होम्योपैथी मेडिसिन एंड सर्जरी)
  • बीएससी
  • बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी)
  • बी फार्मेसी (बैचलर इन फार्मेसी)
  • बीपीटी (बैचलर्स ऑफ फिजियोथेरेपी)
  • फोरेंसिक विज्ञान

PCB का कोर्स करने के बाद आप इन सभी कोर्सेज को करके एक अच्छा करियर मेडिकल के क्षेत्र में बना सकते हैं।

तो चलिए अब हम जानते हैं, कि पीसीबी का कोर्स लेने के बाद आपको मेडिकल के अलावा आप किस किस क्षेत्र में आप नौकरी कर सकते हैं और एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

पीसीबी का कोर्स करने के बाद सरकारी नौकरी 

मेडिकल में करियर बनाने के अलावा भी PCB का कोर्स करने के बाद आपके पास अनेक और करियर ऑप्शन बहुत सारे होते हैं।

जैसे कि PCB के कोर्स को करने के बाद आप किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

हम जानते हैं PCB का कोर्स करने के बाद सरकारी नौकरी में ऐसी कौन कौन सी नौकरी होती जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

आमतौर पर जितनी भी नौकरियां 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए होती है उन सभी के लिए आप PCB का कोर्स करने के बाद योग्य माने जाते हैं।

लेकिन कुछ विशेष नौकरियां ऐसी भी होती है जिन्हें सिर्फ और सिर्फ आप किसी भी का कोर्स करने के बाद ही कर सकते उन सभी नौकरियों के बारे में हम जानते हैं।

  • NDA (National Defence Academy)
  • Railway Recruitment Board (RRB)
  • Indian Air Force (Group X & Group Y)
  • Forest Guard
  • Police
  • Postal Assistant
  • SSC 
  • Air Force

इसके अलावा और भी बहुत सारी नौकरियां होती जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं।

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको मुख्य रूप से बताया कि पीसीबी लेने के बाद आप क्या कर सकते हैं या पीसीबी लेने के बाद क्या बन सकते हैं। इसके अलावा मैंने आपको बताया कि पीसीबी के बाद मेडिकल के क्षेत्र में आपके लिए करियर ऑप्शन क्या क्या है,उसके बारे में बताया।

पीसीबी का कोर्स करने के बाद सरकारी नौकरी के आपके पास कौन कौन से ऑप्शन होते हैं, इन सभी के बारे में मैंने इस आर्टिकल  में आपको बताया हैं आशा करती हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी।

अगर आपके पास इस आर्टिकल से जुड़े कोई भी सवाल है, तो आप कमेंट करके मुझसे पूछ सकते हैं धन्यवाद।

1 thought on “पीसीबी (PCB) से क्या बन सकते हैं? | PCB se kya ban sakte hai”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *