Laptop से Video Editing कैसे करें? | Laptop se video editing kaise kare

Introduction

दोस्तों आज हम जानेंगे कि Laptop se video editing kaise kare और video editing करने के लिए हमें किन-किन software की जरूरत पड़ती है

Laptop se video editing kaise kare

अगर बात की जाए तो ऐसे बहुत सारे software होते हैं जो की video editing करने में बहुत काम आते हैं आज मैं आपको कुछ ऐसे software के बारे में बताने वाली हूं जिसकी मदद से आप आसानी से किसी भी video को edit कर सकते हैं जैसे

  1. Wondershare Filmora 9
  2. VSDC Video Editor
  3. Camtasia Software
  4. Wondershare Video Editor

1. Wondershare Filmora 9

वैसे तो यह एक paid software है लेकिन आप इसके crack version का प्रयोग करके आसानी से किसी भी video को edit कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको इस software को download करना पड़ेगा।
  • उसके बाद आपको इस software को install करना है।
  • Install करने के बाद आपको इसे Open करने के लिए software पर double click करना पड़ेगा।
  • इस software के start होते ही आपको दो option दिखाई देंगे 
  • अब आप को “New Project” पर click करना होगा।
  • आप Select Project Aspect Ratio drop down list पर click करके Video की size को भी select कर सकते हैं।
  • अगर आपको video को edit करने के साथ-साथ उसकी Screen को record भी करना है तो आपको यह option भी इस software में मिल जाता है।
  • आप import option पर click करके कोई भी video ले सकते हैं जिसको भी आपको edit करना है।
  • इसके बाद अब आपको video को drag करके timeline पर add करना पड़ेगा।
  • आप timeline पर click करके video को जितना भी चाहे zoom कर सकते हैं।
  • नीचे आपको दो options मिलते हैं जिसमें आपको video layer और audio layer को lock और unlock का option मिलता है।
  • आप अगर video layer को block करते हैं तो आप video में कोई भी editing नहीं कर पाएंगे
  • अगर आप अपनी video में कोई और audio डालना चाहते हैं तो आपको audio layer की जरूरत पड़ेगी।
  • Video को play करने के लिए आप space button दबा सकते है।
  • Space button दबाते ही video play हो जाएगा।
  • Split Option(Ctrl+B)- इस option की मदद से से आप किसी भी video को Cut कर सकते हैं।
  • Split पर click करते ही आपको breakpoints नजर आने लगेंगे।
  • अगर आप Split किया हुआ part delete करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले उस part को select करना होगा फिर आपको delete button पर click करना है इसके लिए आपको Auto ripple के option को on रखना होगा ताकि split किए हुए part को delete करने के बाद blank screen ना आए बल्कि आगे की video delete किए हुए part की जगह आ जाए।
  • अगर आप blank की हुई screen पर किसी और video को डालना चाहते हैं तो आप Auto ripple option को off कर दीजिए और उस video को import कर लीजिए जिसे आप डालना चाहते हैं।
  • Import करने के बाद उस‌ video को drag करते हुए उस blank screen पर डाल सकते हैं।
  • आप audio graph की मदद से बहुत ही fast editing कर सकते हैं।
  • Ctrl+S- इस shortcut key की मदद से आप किसी भी project को save कर सकते हैं।
  • अगर आप अपने video की आवाज को mute करना चाहते हैं तो आपको audio graph पर right click करना पड़ेगा उसके बाद mute option पर click करना होगा।
  • Audio option पर click करके आप अपने video में audio भी add कर सकते हो।
  • Text option से आपको video में जहां पर भी text चाहिए होता है आप वहां text डाल सकते हैं। साथ ही आप text में animation भी add कर सकते हैं।

इस software में आपको text formatting करने के लिए भी बहुत सारे options मिल जाते हैं।

Transition- इस option का प्रयोग आप वहां कर सकते हैं जहां आपने video को split किया है इस option से आप अपना Split किए हुए video को थोड़ा बेहतर बना सकते हैं।

Effects- इस option की मदद से आप अपनी video में अलग-अलग effects डाल सकते हैं और अगर आपको किसी चीज को hide करना है तो आप वह भी इसकी मदद से कर सकते हैं।

Elements- इस option से आप अपने video में कोई भी shapes और emojis डाल सकते हैं।

Split Screen- इस option की मदद से आप video की कोई भी screen को split कर सकते हैं।

File option में Export option पर click करके आप Video को save कर सकते हैं।

2. VSDC Video Editor

यह एक Free Video Editing Software है। इस software के start होते ही आपको पांच option मिलेंगे।

  • Blank Project
  • Create Slideshow
  • Import Content
  • Video Capture
  • Screen Capture
  • अब आप Blank Project पर Click करके video को edit कर सकते हैं।
  • इसमें आपको editor का option मिलेगा जिसमें आपको बहुत सारे effects मिल जाएंगे।
  • अगर आप अपने video को split या cut करना चाहते हैं तो यह option भी आपको Editor option में मिल जाएगा।
  • अगर आप अपने video में एक background music add करना चाहते हैं तो आपको music के icon पर click करना होगा फिर आपको जो भी music video में add करना है आप उस music को select कर लेंगे।
  • अब आप का music video में add हो जाएगा।
  • अगर आप video में कोई भी logo या image add करना चाहते हैं तो आप आसानी से किसी भी image को Add option पर click करके add कर सकते हैं।
  • अगर आप video में कोई text add करना चाहते हैं तो आप text option से कर सकते हैं।
  • Export project option-इस option पर click करके आप अपनी video को save कर सकते हैं।

3. Camtasia Software

सबसे पहले आपको इस software को download करना होगा फिर आपको किसी भी video को edit करने के लिए new project पर click करना होगा।

Import Media- इस option से आप उस video को add कर सकते हैं जिस video को आप edit करना चाहते हो।

  • इसके बाद अब आपको video को drag करके timeline पर add करना पड़ेगा।
  • अब आप अलग-अलग effects ,text, transition,animation और भी बहुत सारे चीजें अपनी video में add कर सकते हैं। 
  • जब आपकी editing पूरी हो जाए तब आप अपनी video को render कर सकते हैं।
  • Render करने के लिए आपको right side में share का option मिल जाएगा।
  • उसके बाद आप local file पर click करके अपनी video को save कर सकते हैं।

4. Wondershare Video Editor

सबसे पहले आपको इस software को Install करना होगा फिर आप इस software की मदद से आसानी से video की editing कर सकते हैं।

Editing करने के लिए इस software में भी बहुत सारे options होते हैं जिनकी हमें जरूरत पड़ती है। जैसे

  • Import
  • Music
  • Text
  • Effect
  • Transition
  • Split Screen
  • Expilt
  • Export
  • Music,Text,Effect,Transition options का प्रयोग करके आप अपने video में music,text, effect और भी कई सारी चीजें डाल सकते हैं।
  • Export- इस option का प्रयोग आप किसी भी video को save करने के लिए कर सकते हैं।
  • Import option- इस option की मदद से आप जिस भी video को edit करना चाहते हैं उसे आप import कर सकते हैं। 

Conclusion

दोस्तों आज हमने जाना की आप laptop की मदद से कैसे video की editing कर सकते हैं? (Laptop se video editing kaise kare) और हमने यह भी जाना कि हम किन-किन software की मदद से video को edit कर सकते हैं।

1 thought on “Laptop से Video Editing कैसे करें? | Laptop se video editing kaise kare”

  1. Very good article about editing work on laptop. Apne har topic ko behtar tarike se explain kiya hai. Aise hi achhe kaam karte rahein, apko bahut bahut shubh kamnayein.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *