ग्रेजुएशन के बाद क्या करें? | Graduation ke bad kya karen

आज के समय में अधिकतर युवा ग्रेजुएशन पास करके यही सोचते हैं कि इसके बाद हम क्या करें? हम लोग पढ़ाई इसलिए करते हैं ताकि बेहतर जीवन जी सके और

अपने सपनों को पूरा कर सके वैसे भी हमारे सामने कैरियर के बहुत सारे ऑप्शन होते हैं; अब लेकिन हमें समझ नहीं आता कि क्या करना बेहतर होगा कि इस क्षेत्र में जाना सबसे अच्छा होगा ।

आज के समय में अधिकतर युवा पीढ़ी ग्रेजुएशन तो पास कर लेते हैं किंतु उसके बाद उनका सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यही प्रश्न होता है कि ग्रेजुएशन के बाद क्या करें? (graduation ke bad kya karen)

ऐसे में बहुत सारे लोग जानकारी के अभाव में तो एक गलत option चुन लेते हैं या कई लोग तो ऐसे होते हैं।  जिन्हें कैरियर के विषय में पता ही नहीं होता और उस वजह से वह आगे बढ़े नहीं पाते हैं।

ऐसे में आज मैं आपको बताऊंगी कि ग्रेजुएशन के बाद क्या करें? (graduation ke bad kya karen) हमारे पास ग्रेजुएशन के बाद क्या- क्या opportunities होती है, ग्रेजुएशन के बाद कौन सा कोर्स करें? ग्रेजुएशन के बाद कौन सा कोर्स करना चाहिए?

जिसे हम कर सकते हैं इन सभी के विषय में आज का आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगी तो चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं यह ग्रेजुएशन के बाद क्या करें? ग्रेजुएशन के बाद कौन सा कोर्स करें? (graduation ke baad kaun sa course karen)

ग्रेजुएशन के बाद क्या करें? (Graduation ke bad kya karen)

ग्रेजुएशन के बाद क्या करें?

अगर आपने अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली है तो उसके बाद आपके पास दो रास्ते होते हैं, जो आपको आपके कैरियर तक ले जाने में मदद करते हैं वह कुछ इस प्रकार है:-

  1. आगे पढ़ाई करें
  2. किसी जॉब की तैयारी करें

अब आपके मन में यह सवाल होगा कि आगे किस चीज की पढ़ाई करना बेहतर होगा या अगर हमें जॉब करना है तो किस जॉब की तैयारी हम ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं तो घबराइए मत अब मैं आपको इसके विषय में पूर्णता बताऊंगी, जिसके बाद आपको कोई भी कंफ्यूजन नहीं होगा।

ग्रेजुएशन के बाद कौन सा कोर्स करें? (Graduation ke baad kaun sa course karen)

अगर आपने ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर ली है और आप आगे higher study  करना चाहते हैं तो आप बेशक आगे की पढ़ाई करके अपना एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं।

उसके लिए मैं आपको कुछ best  higher study  के विषय में बताऊंगी। जिसे आप ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं ,जो कुछ इस प्रकार है:-

  • Post Graduation
  • B.Ed
  • LLB
  • MBA
  • MCA

ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन करें?

आपने जिस भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री अपनी पूरी की है, आप उसी विषय  से Post Graduation कर सकते हैं । पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अगर आपको प्रोफेसर या असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना है तो उसके बाद आप पीएचडी भी कर सकते हैं।

लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं, जिसे जल्द से जल्द नौकरी पाने की इच्छा होती है और वैसे में वह सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं; किंतु अगर आपके पास समय है और आप आसानी से पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद पीएचडी की डिग्री हासिल कर सकते हैं,

तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है; क्योंकि आज के समय में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर मिलना बहुत मुश्किल हो गया है। हमारे पास सीटें खाली रह जाती है, किंतु लोग कम हो जाते हैं तो यह आपके लिए बेहतर होगा।

अगर आप आगे की पढ़ाई जारी रखते हैं ओर ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन करते हैं तो यह आपके लिए काफी बेहतर हो सकता है।

ग्रेजुएशन के बाद बीएड करें?

आज के समय में अधिकतर लोग ऐसे होते हैं जो कि टीचिंग क्षेत्र में जाने का सपना रखते हैं ऐसे में अगर आपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई अपनी पूरी कर ली है और आप एक टीचर बनना चाहते हैं तो आप ग्रेजुएशन के बाद भी टीचर बन सकते हैं,

उसके लिए आपको ग्रेजुएशन के बाद B.Ed का कोर्स करना होता है अगर आप B.ed का कोर्स कर लेते हैं ;तब आप आसानी से राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा आयोजित परीक्षाओं में शामिल होकर टीचर के पद पर नियुक्त हो सकते हैं और स्कूलों में पढ़ा सकते हैं;

किंतु अगर आप कॉलेज यूनिवर्सिटी में शिक्षक बनना चाहते हैं तो आपको ग्रेजुएशन के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन करना होगा। उसके बाद आपको पीएचडी करना पड़ेगा या फिर NET एग्जाम क्वालीफाई करना होगा, तभी आप कॉलेज या प्रोफेसर में पढ़ा सकते हैं।

ग्रेजुएशन के बाद LLB करें?

अगर आप लोग के क्षेत्र में इंटरेस्टेड है और अपना कैरियर law क्षेत्र में बनाना चाहते हैं तो आप ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी का भी कोर्स कर सकते हैं । जिसे पूरा करने के बाद आप वकालत के क्षेत्र में अपना कदम रखते हैं और वकील से जज बनने तक का सफर इस दौरान आप पूरा कर सकते हैं।

यह क्षेत्र काफी जोखिम भरा तो होता ही है ,किंतु इसमें आपको मान प्रतिष्ठा भी काफी ज्यादा मिलते हैं । यह काफी बेहतर जॉब माना जाता है । अगर आपको कानून के क्षेत्र में इंटरेस्ट है तो आप अवश्य ग्रेजुएशन के बाद इस कोर्स को करें।

ग्रेजुएशन के बाद MBA करें?

आज के समय में बहुत सारे युवा ऐसे हैं जो बिजनेस क्षेत्र में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं। ऐसे में अगर आपको बिजनेस का अच्छी तरह से नॉलेज gain करना है और बिजनेस क्षेत्र में आगे बढ़ना है तो आप ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के उपरांत MBA कर सकते हैं ।

एमबीए करने के बाद अगर आपकी परफॉर्मेंस अच्छी रहती है तो आपको अच्छे कंपनी में प्लेसमेंट मिल जाता है या आप चाहे  अपना खुद का बिजनेस भी इसके बाद शुरू कर सकते हैं।

ग्रेजुएशन के बाद MCA करें?

अगर आपने ग्रेजुएशन BCA या BBA में किया है तो आप ग्रेजुएशन के बाद MCA का course अवश्य करें।  इससे आपको यह फायदा होगा कि अगर आपको  किसी कंपनी में BCA के बाद प्लेसमेंट मिलता है,

तो उसकी सैलरी MCA कैंडिडेट के comparison में कम होती है या यूं कहें कि आपके पास नॉलेज उसके कंपेयर में कम होता है । इसीलिए अगर आपको अच्छी जॉब और अच्छी सैलरी वाली जॉब चाहिए तो आप ग्रेजुएशन के बाद MCA का कोर्स अवश्य करें।

ग्रेजुएशन के बाद नौकरी

किंतु आज के समय में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें पढ़ाई खत्म करके एक अच्छी नौकरी पाने की इच्छा होती है। जिसके लिए वह जी जान लगाकर ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं।

अगर आप  ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी या जॉब जल्दी पाना चाहते हैं तो आप निम्नलिखित नौकरी की तैयारी करके आसानी से job  प्राप्त कर सकते हैं ; आज के समय में बहुत सारे ऐसे जॉब है जिसे आप 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात भी प्राप्त कर सकते हैं,

किंतु जब आप 10वीं या 12वीं कक्षा के बाद किसी नौकरी की तैयारी करते हैं या किसी जॉब को पाने की इच्छा करते हैं तो वैसे नौकरियों में आप को सैलरी कम मिलती है ;किंतु वहीं अगर आप ग्रेजुएशन के बाद किसी नौकरी की तैयारी करते हैं तो आपको सैलरी ज्यादा मिलती है।

ग्रेजुएशन के बाद नौकरी की लिस्ट

  1. केंद्र सिविल सेवा परीक्षा
  2. राज्य सिविल सेवा परीक्षा
  3. रक्षा सेना में ऑफिसर
  4. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में असिस्टेंट कमांडेंट
  5. SSC CGL परीक्षा
  6. केंद्रीय पुलिस विभागों में सब इंस्पेक्टर
  7. राज्य पुलिस विभागो में सब इंस्पेक्टर
  8. भारतीय रेलवे विभाग में स्टेशन मास्टर एवं अन्य पद
  9. बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर और क्लर्क
  10. इंटेलिजेंस ऑफिसर
  11. राज्य सरकारों के अधीन विभिन्न नौकरियां
  12. शिक्षक
  13. वकील 
  14. डॉक्टर 
  15. इंजीनियरिंग 
  16. टाउन प्लानर 
  17. चार्टर्ड अकाउंटेंट 
  18. फैशन डिजाइनर 
  19. पत्रकार 
  20. होटल मैनेजर 
  21. प्राइवेट बैंकों में नौकरी
  22.  इंश्योरेंस क्षेत्र में नौकरी 
  23. मार्केटिंग के क्षेत्र में नौकरी
  24. न्यायधीश या वकील
  25. कंपनी में जॉब

इन तमाम नौकरियों की तैयारी आप ग्रेजुएशन उस दिन होने के पश्चात कर सकते हैं और आपको जिस भी क्षेत्र में इंटरेस्ट है आप उस क्षेत्र में अपना कदम रख सकते हैं।  इसके लिए आपको काफी मेहनत करने की आवश्यकता होती है।

साथ ही साथ आपके पास knowledge के साथ-साथ skills होना भी जरूरी है तभी आप इन नौकरियों को प्राप्त कर पाईएगा।

Conclusion

आज के आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि ग्रेजुएशन के बाद क्या करें? मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर यह समझ में आ गया होगा कि ग्रेजुएशन के बाद क्या करें? और ग्रेजुएशन के बाद कौन सा कोर्स करें? जिसे हम करके अपना एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं।

अगर आपको हमारा आज आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो उसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *