10वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची | 10th ke baad computer course list

आज किस आर्टिकल में दसवीं के बाद कंप्यूटर कोर्स के बारे में जानेंगे इस आर्टिकल में कंप्यूटर कोर्स की सूची, दसवीं के बाद कौन कौन से कंप्यूटर कोर्स करने चाहिए चाहिए इन सब के बारे में पढ़ेंगे।

आज के समय में अधिकतर बच्चे दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात परेशान हो जाते हैं कि वह आगे क्या करें ? और ऐसे में दसवीं कक्षा के एग्जाम देने के बाद उनके मन में सबसे पहला ख्याल यही आता है कि अब हम आगे क्या करें?

अधिकतर बच्चे तो दसवीं कक्षा के बाद सीधे 11वीं कक्षा की तैयारी में लग जाते हैं कि उन्हें कौन से विषय- वस्तु को लेकर पढ़ना है; किंतु बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं,

जो दसवीं कक्षा के बाद कंप्यूटर कोर्स की तलाश में होते हैं; ताकि वह कंप्यूटर यानी नई टेक्नोलॉजी को अच्छे से सीख सकें और भविष्य में उसका इस्तेमाल कर सकें ।

अगर आप भी दसवीं कक्षा के बाद कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल में मैं आपको उसी के संदर्भ में बताऊंगी। आज मैं आपको बताऊंगी कि 10वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स कौन कौन से होते हैं? तो चलिए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं 10वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची

10वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची (10th ke baad computer course list )

10th के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची

दसवीं कक्षा तक पहुंचते-पहुंचते छात्रों को कंप्यूटर की लगभग सारी बेसिक जानकारी हो जाती है और वह कंप्यूटर से अच्छी तरह वाकिफ हो जाते हैं; इसीलिए छात्र को कंप्यूटर को और बेहतर ढंग से देखने की इच्छा होती है।

इसके लिए हमारे भारत सरकार ने भी बहुत सारे ऐसे कोर्सेस छात्रों के लिए लाए हैं, जिससे छात्र दसवीं कक्षा पास होने के पश्चात कर सकते हैं।

10वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची

  1. Courses on Computer concepts
  2. Diploma in Computer Science Engineering
  3. ITI in Computer
  4. Graphic Designing
  5. Web Development
  6. Application Development
  7. Software Development
  8. Animation
  9. Advanced Diploma in Financial Accounting
  10. Digital Marketing

अब 10वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची के हर एक कोर्स को विस्तार से जानेंगे।

Course on computer concepts

इस कोर्स को आप दसवीं कक्षा 50% से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण होने के पश्चात कर सकते हैं।  इस कोर्स में आपको C और C++ language की अच्छी तरह जानकारी दी जाती है।

जिससे छात्रों को कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज हो सके। उनके लिए यह कोर्स बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है; जिन छात्रों को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने की इच्छा होती है। वह इस कोर्स के द्वारा प्रोग्रामिंग language की basic जानकारी सीख पाते हैं।

इसे भी ज़रूर पढ़ें (Must read)

Diploma in Computer Science engineering

स्कोर स्कोर आज दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात कर सकते हैं । इस कोर्स की अवधि 3 साल की होती है।  जिसे करने के पश्चात आपको एक डिप्लोमा की डिग्री हासिल होती है। जिसके बाद आप जूनियर इंजीनियर के जितनी भी पोस्ट निकलती है।

उसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी तो होती ही है ।साथ ही साथ आप कंप्यूटर के क्षेत्र में अच्छे जानकारी भी बन जाते हैं। जिससे आपको भविष्य में नौकरी करने के दौरान यह काफी काम में आता है।

ITI in Computer

दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात आपके पास सबसे अच्छा ऑप्शन होता है ;कंप्यूटर से आईटीआई का कोर्स करना । जिसे आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात ज्वाइन कर सकते हैं। 

इसे आप चाहें तो सरकारी संस्थान से भी कर सकते हैं । उसके लिए आपको entrance टेस्ट देना होता है ;entrance exam अगर आप पास कर लेते हैं तो आपको आईटीआई से कंप्यूटर कोर्स करने की अनुमति मिल जाती है और इस कोर्स के अंतर्गत आपको कंप्यूटर नॉलेज और प्रोग्रामिंग सिखाई जाती है । जिसकी अवधि 1 से 2 साल तक की हो सकती है।

Graphic Designing

आज के इस मॉडर्न भरी दुनिया में जहां भी देखें वहां ग्राफिक्स का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में छात्र यही प्रयास में रहते हैं कि वह आज के दुनिया के साथ एक ऐसी कोर्स को कर सके, जिसका भविष्य में भी फायदा हो तो ग्राफिक डिजाइनिंग कुछ वैसा ही कोर्स है; जिससे आप सीखकर अपना एक बेहतर कैरियर बना सकते हैं।

Web Development

आज के समय में अधिकतर छात्र दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात वेब डेवलपमेंट में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। ऐसे में आप दसवीं कक्षा ओपन होने के पश्चात वेब डेवलपमेंट का कोर्स कंप्यूटर के अंतर्गत कर सकते हैं।

जिसमें आपको टेक्नोलॉजी से संबंधित नई नई चीजों को सिखाया जाता है ,ताकि आप भविष्य में अच्छी अपॉर्चुनिटी को प्राप्त कर सके ।आज के समय में कोई भी बिजनेस तो उसके लिए वेबसाइट की आवश्यकता होती है,

ताकि वह वेबसाइट के जरिए अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन आसानी से कर सकें। ऐसे में उन्हें ब्लॉकिंग सीखना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है; जिसे आप डेवलपमेंट कोर्स के साथ आसानी से सीख सकते हैं।

Application Development

आज के समय में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है ;जो मोबाइल फोन के use से अछूता है । ऐसे में आपसे मोबाइल फोन को use करते हैं तो उसके अंतर्गत बहुत सारे एप्लीकेशन होते हैं।

जिसका इस्तेमाल करते हैं क्या? आपके मन में कभी प्रश्न उठता है कि एप्लीकेशन चलते कैसे हैं? उसे कौन बनाता है ?वह बनाए कैसे जाते हैं? तो आपको बता दें यह सारे एप्लीकेशन एप्लीकेशन डेवलपमेंट कोर्स के जरिए छात्रों को सिखाया जाता है।

जिससे आप नए नए app को बनाना सीखते हैं। जिसे आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात एप्लीकेशन डेवलपमेंट कोर्स के जरिए सीख सकते हैं।

Software Development

जिस प्रकार मोबाइल फोन में ऐप का इस्तेमाल हम फोन इस्तेमाल करते वक्त करते हैं।उसी प्रकार जब हम कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते हैं तो हम उसमें सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं।

यह हमने उसके अंतर्गत सॉफ्टवेयर को अवश्य ही देखा होगा। इन सॉफ्टवेयर को develop करने के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कोर्स कराया जाता है । जिसे आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात कर सकते हैं; जो एक बहुत ही बेहतर कोर्स है। जिससे आपको भविष्य में भी काफी मदद मिलेगी।

Animation

आज के समय में जब भी आप टीवी या यूट्यूब पर कार्टून या उस टाइप की वीडियोस देखते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर उठता होगा या बनाएं चित्र जाते हैं और यह आजकल के समय में काफी ज्यादा पॉपुलर भी हो चुके हैं।

जिसे आप भी सीख सकते हैं ।जी हां ,अगर आपने दसवीं कक्षा उसे निकाल लिया है तो आप एनिमेशन का कोर्स सीख सकते हैं। जिस कोर्स की अवधि 1 से 3 साल तक की होती है ।अगर इसको आप अच्छे ढंग से सीख लेते हैं तो उसके बाद आपके सामने भविष्य में बहुत सारी ऐसी opportunities होती है; जिसके अंतर्गत सैलरी package अच्छा खासा आपको मिलता है।

Advance Diploma in financial Accounting

दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात अगर आपकी इच्छा है कि आप किसी फाइनेंस डिपार्टमेंट में कार्य करें तो आपके लिए यह कोर्स करना सबसे बेहतर होगा। जिसके अंतर्गत आपको अकाउंट से संबंधित चीजों की जानकारी दी जाती है

और इस पोस्ट को करने के बाद आप किसी भी कंपनी में फाइनेंस का हिसाब रख सकते हैं और किसी भी कंपनी में जॉब के लिए आप अपना आसानी से कर सकते हैं।

Digital Marketing

दसवीं कक्षा के बाद आज के समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर होने वाला कोर्स है; डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग का मतलब होता है इंटरनेट के जरिए मार्केटिंग करना और आज के समय में आपको भी पता है कि हर चीज डिजिटल हो गई है।

ऐसे में कोई वेबसाइट या किसी टाइप के प्रोडक्ट को इंटरनेट पर प्रमोट करने हेतु इसको डिजिटल मार्केटिंग किया जाता है। जिसे आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के पश्चात डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स के जरिए सीख सकते हैं।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि दसवीं कक्षा पास होने के पश्चात कौन-कौन से कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैं ?  यानी दसवीं कक्षा के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची क्या क्या है? इसके विषय में आज मैंने आपको अवगत कराया ।

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल  पढ़कर इस विषय में पूर्णता जानकारी मिल गई होगी ।अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो,

तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कुछ सवाल हो तो आप हमे  कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना प्रश्न पूछ सकते हैं ।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *