ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें? | Block number ko unblock kaise karen

आज के समय में लोग इतने बिजी हो गए हैं कि उन्हें पता ही नहीं चल पाता कि उनके नंबर पर कौन अपना फोन कर रहा है और कौन पराया और कई बार तो जब हम फ्री होते हैं और अनजान नंबर को देखते हैं?

तो हम परेशान हो जाते हैं कि इतनी ज्यादा कॉल कौन कर रहा है ? यह ज्यादातर समस्याएं महिलाओं के साथ होती है, हालांकि कई बार इस समस्या से पुरुषों को भी सामना करना पड़ता है ।

अगर आप भी किसी अनजान कॉल या नंबर से परेशान हैं तो आप उस नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं ,किंतु कभी-कभी हमारे साथ ऐसा होता है कि हम किसी अपने का नंबर ही ब्लॉक लिस्ट में डाल देते हैं,

और हमें समझ नहीं आता कि अब ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें? तो घबराइए नहीं। आज के आर्टिकल में मैं आपको यही बताऊंगी कि ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें? तो चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें?

ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें? (Block number ko unblock kaise karen)

ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें?

आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अंग बन चुका है , बिना इसके हम अपनी जिंदगी आजकल imagine  नहीं कर सकते है। छोटे से छोटा काम क्यों ना हो हम  स्मार्टफोन को ही सबसे पहले ढूंढते हैं।

सिर्फ कॉलिंग और मैसेजिंग के साथ-साथ आज के समय में मल्टीटास्किंग काम हम मोबाइल के जरिए ही करते हैं । दिन प्रतिदिन इस स्मार्टफोन में नए-नए फीचर्स add होते जा रहे हैं । कभी-कभी हमें बहुत से unwanted कॉल भी अपने मोबाइल फोन में देखने को मिलते हैं।

जिसे ना चाहते हुए भी हमें pick करना पड़ता है। चाहे आपका फोन सिंपल हो या फिर स्मार्ट; अगर कोई भी आपको बार – बार फोन करके परेशान कर रहा है तो उस unknown व्यक्ति का फोन आए या फिर किसी कंपनी का फोन ही क्यों ना आए?

आप ना चाहते हुए भी उन कॉल से परेशान होते ही होंगे। यह परेशानी को दूर करने के लिए आप unwanted contact को ब्लॉक कर सकते हैं। ब्लॉक करने का मतलब यह हुआ कि unwanted कॉल आपके फोन पर आएंगे, किंतु आपको उससे परेशानी नहीं होगी। जिसे हम ब्लैक लिस्ट (black list) या रिजेक्ट लिस्ट (Reject list) के नाम से जानते हैं ।

यह ऑप्शन आप सभी को आसानी से अपने मोबाइल फोन में देखने को मिल जाएंगे, चाहे आपके पास सिंपल फोन हो या इस स्मार्टफोन दोनों में ही यह ऑप्शन देखने को मिलते हैं । जिससे आपकी परेशानी दूर हो जाती है।

किंतु कई बार ऐसा होता है कि हम ना चाहते हुए भी किसी अपने का नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल देते हैं और हम परेशान हो जाते हैं कि उस ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें? तो आज मैं आपको 4 तरीके बताऊंगी जिसके जरिए आप ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कर पाएगा।

ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक के 3 तरीके कुछ इस प्रकार है:

  • Unblock From Contact list
  • Unblock From recent call history
  • Unblock unknown number

अब हम इन सारे तरीक़ों के बारे में विस्तार से जानेंगे.

इसे ज़रूर पढ़ें

Unblock from contact list

आप जिस भी नंबर को ब्लॉक किए हैं ,उसे आप अपने contact list से भी जाकर अनब्लॉक कर सकते हैं। अपने मोबाइल फोन में  सबसे पहले आपको अपने Contact list को खोलना होगा। उसके बाद जिस भी कांटेक्ट नंबर को आप अनब्लॉक करना चाहते हैं , उसे सर्च करना होगा।

जैसे ही वह contact आपके सामने आएगा ,आपके screen पर three dots  होंगे ,जब आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने अनब्लॉक का ऑप्शन आएगा । उस पर जैसे आप क्लिक कीजिएगा ब्लॉक नंबर अपने आप अनब्लॉक हो जाएगा।

Unblock from recent call history

दूसरा तरीका यह है कि अगर आप जिस व्यक्ति को अपने मोबाइल फोन से कॉल किए हैं और उसे अनब्लॉक करना चाहते हैं तो आप recent call list  में जाकर भी उसे अनब्लॉक कर सकते हैं ।

उसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में recent call history ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जैसे ही  recent call history का ऑप्शन आएगा।आपको रीसेंट कॉल हिस्ट्री को ओपन करना होगा।

रिसेंट कॉल हिस्ट्री में आप जिस भी कांटेक्ट को ढूंढ रहे हैं, उसे आपको सर्च करना होगा। उसके तत्पश्चात आप जिस भी कांटेक्ट नंबर को ब्लैक लिस्ट यानी ब्लॉक से हटाना चाहते हैं, उसे वहां से अनब्लॉक कर सकते हैं।

Unblock unknown number

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं ,जो unknown number  को देख कर उसे ब्लैक लिस्ट में डाल देते हैं और बाद में उन्हें पता चलता है कि वह नंबर उनके फैमिली मेंबर या फ्रेंड का ही था। 

 ऐसे में अगर आप unknown number को अनब्लॉक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाना होगा, सेटिंग में जाने के बाद आपको कॉल ऑप्शन सर्च करना होगा, जैसे ही कॉल ऑप्शन आएगा ;उस पर आपको क्लिक करना होगा ।

उसके बाद आपके सामने जितने भी unknown नंबर से कॉल आते हैं ,वह आपके सामने आ जाएंगे। जिसमें से जिस नंबर को आप अनब्लॉक करना चाहते हैं। उसे click करना होगा और वहां से आप  बड़ी आसानी से किसी भी ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कर पाएगा।

अपने नंबर को unblock कैसे करें? (Apne number ko unblock kaise kare)

कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी दोस्त ने या सगे संबंधी ने ब्लॉक कर दिया होता है। ऐसे में हमें उनसे बात करनी होती है और हमें समझ नहीं आता कि हम उनसे बात कैसे करें? तो घबराइए नहीं ।आज मैं आपको यह भी बताऊंगी कि आप अपने नंबर को अनब्लॉक कैसे कर सकते हैं?

अगर आप के नंबर को किसी ने ब्लॉक कर दिया है तो आप बिना उसके मोबाइल के अपने नंबर कौन ब्लॉक नहीं कर सकते पर अभी ऐसी बहुत सारी एप्लिकेशंस और सॉफ्टवेर है जिनकी मदद से आप के ब्लॉक नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

अगर आप अपने नंबर को अनब्लॉक करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन पर एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा। ऐसे तो बहुत सारे एप्लीकेशन से जिसके जरिए किया जा सकता है,

किंतु मैं एक  ऐप के बारे में आपको बताने जा रही हूं ।जिससे आप आसानी से अपने ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कर सकते हैं तो चलिए अब इसे जानते हैं , इसे बताने के लिए मैं आपको कुछ स्टेप्स बताऊंगी। जिसे आप को फॉलो करने हैं, उसके बाद आप आसानी से अपने नंबर को अनब्लॉक कर सकते हैं:-

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करना होगा या फिर आप किसी भी ब्राउज़र से भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. ब्राउज़र या प्ले स्टोर ओपन हो जाने के बाद आपको internet call लिखकर सर्च करना होगा।
  3. उसके बाद उस ऐप के डाउनलोड हो जाने के बाद आपको उसे ओपन कर लेना है।
  4. उस ऐप के ओपन हो जाते ही आपके पास बिल्कुल अपने मोबाइल फोन के जैसा कांटेक्ट खुलकर सामने आ जाएगा। उसने आपको जिसने भी ब्लॉक किया है ,उसके नंबर को डायल करना होगा।
  5. उसके बाद नीचे कॉल का ऑप्शन होगा उस पर आपको क्लिक करना होगा। जैसा ही आप कॉल  पर क्लिक कीजिएगा, आपके पास एक नोटिफिकेशन आएगा । जिसमें फ्री कॉल लिखा हुआ आपके पास एक ऑप्शन आएगा, उसे आपको click  करना होगा और फिर उस कॉल के साथ आगे आपको बढ़ना होगा।

इस प्रकार आप आसानी से अपने नंबर को अनब्लॉक करते हुए , जिसने भी आपको ब्लॉक किया है उससे आसानी से बात कर पाएगा।

Whatsapp ब्लॉक नंबर को unblock कैसे करें? (Whatsapp number unblock kaise kare)

आजकल लोग मोबाइल कॉल से ज्यादा इस्तेमाल व्हाट्सएप कॉल का करने लगे हैं ऐसे में अगर व्हाट्सएप में आपको किसी ने ब्लॉक कर दिया है और आप खुद को अनब्लॉक करना चाहते हैं और उनसे बात करना चाहते हैं तो आज मैं आपको बताऊंगी कि व्हाट्सएप ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें?

उसके लिए आपको कुछ easy से कुछ  स्टेप्स फॉलो करने होंगे । उसके बाद आप आसानी से व्हाट्सएप को अनब्लॉक कर पाइएगा।

  1. सबसे पहले आपको अपने व्हाट्सएप को अपने मोबाइल फोन में ओपन करना होगा।
  2. उसके बाद आपको व्हाट्सएप की सेटिंग में जाना होगा, जहां पर आपको अकाउंट पर जाकर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद आपको अकाउंट में डिलीट माय अकाउंट ( delete my account) का ऑप्शन मिलेगा ,उस पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद आपसे आपका व्हाट्सएप नंबर पूछा जाएगा तो आपको अपना नंबर डालना होगा ।जैसे ही आप अपना नंबर डालेंगे ।आपका व्हाट्सएप अकाउंट उसके बाद आप को डिलीट कर देना होगा।
  5. अकाउंट डिलीट करने के बाद आपको व्हाट्सएप को अपने मोबाइल से unistall करना होगा। उसके बाद आप मोबाइल को रिबूट या रीस्टार्ट करना होगा।
  6. इसके बाद फिर से आपको प्ले स्टोर में जाकर व्हाट्सएप ऐप को इंस्टॉल करना होगा।
  7. जैसे ही व्हाट्सएप ऐप इंस्टॉल हो जाएगा उसके बाद आपको अपना नंबर डाल कर फिर से व्हाट्सएप अकाउंट बना लेना होगा।
  8. जब आपका अकाउंट बन जाएगा तो आप अपने दोस्त के व्हाट्सएप से अनब्लॉक हो जाइएगा और आपके मोबाइल में जितने भी व्हाट्सएप कांटेक्ट है वह सभी आपके फिर से फ्रेंड लिस्ट में आ जाएंगे ।

इस प्रकार आसानी से आप व्हाट्सएप ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कर सकते हैं।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें? (Block number ko unblock kaise karen) व्हाट्सएप ब्लॉक नंबर को अनब्लॉक कैसे करें? (Whatsapp number unblock kaise kare)

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर इन सभी चीजों की जानकारी बेहद अच्छी तरीका से मिल गई होगी। अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल  पढ़कर अच्छा लगा हो,

तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो  जो कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर अपना प्रश्न पूछ सकते हैं ।

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *