ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें? | Block number par text message kaise kare

आज के समय में अधिकतर लोगों की दुनिया फोन पर ही आकर सिमट गई है । ऐसे में फोन ही एक ऐसा साधन बन चुका है ,जो हमें लोगों से मिलाने में और लोगों से मिलजुल कर रहने में मदद करता है।

ऐसे में अधिकतर लोग कॉल से ज्यादा मैसेज पर ही लोगों से बात करना ज्यादा पसंद करते हैं ; क्योंकि लोगों के पास समय नहीं होता ।जिस कारण से वह एक- दूसरे का हाल समाचार मैसेज के जरिए पूछ लिया करते हैं।

आजकल हम यूं कह सकते हैं कि हमारी लाइफ सबसे ज्यादा फोन के इर्द-गिर्द ही घूमने लगी है। फोन पर अलग-अलग तरह की सोशल -मीडिया; जैसे:- Facebook, Twitter, Instagram, WhatsApp के जरिए हम अपने लाइफ में नए-नए दोस्तों को जोड़ पा रहे हैं,

और आज का समय ऐसा हो गया है कि हमें अपनी लाइफ से ज्यादा मजा दूसरे के लाइफ में क्या चल रहा है? यह जानने में लगता है। इसके लिए हम समय-समय पर दूसरों का स्टेटस देखते रहते हैं।

यहां तक की हम यह भी देखते हैं कि दूसरे लोग कब ऑनलाइन थे या कई बार तो ऐसा होता है कि किसी बात पर हमारा किसी फ्रेंड से झगड़ा हो जाता है और जिस कारण वह हमें ऑनलाइन आने के बावजूद रिप्लाई नहीं करते हैं,

और हम इंतजार में रहते हैं कि वह हमारे चैट को देखेंगे और रिप्लाई करेंगे ;किंतु बहुत सारे लोग तो ऐसे होते हैं जो गुस्से में आकर नंबर ही ब्लॉक कर देते हैं।  जिससे ना हमें उनका स्टेटस पता चल पाता है और ना ही यह कि वह कब ऑनलाइन आए थे?

क्या? आपको पता है कि कभी अगर आपसे कोई परेशान हो जाते हैं तो वह व्यक्ति आपको अपने फोन पर ब्लॉक भी कर सकते हैं । जिसके बाद ना आप उन्हें कॉल कर सकते हैं और ना ही मैसेज ।

ऐसे में अब आप परेशान हो गए होंगे कि ऐसे में हम क्या कर सकते हैं ? आपकी मन की इसी दुविधा को हल करने हेतु आज आप इस आर्टिकल में जानेंगे कि ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करेंगे?

ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें?

ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें?

अगर आपको किसी ने ब्लॉक कर दिया है और आप चाहते हैं कि आप उस व्यक्ति को मैसेज करें और आप परेशान हैं कि आप उन्हें मैसेज कैसे करें ? तो मैं आपको आज बताऊंगी कि ब्लॉक नंबर पर आप मैसेज कैसे कर सकते हैं?

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको इसी से संबंधित कुछ tips बताने वाली हूं । जिसकी मदद से आप ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें? यह जानकारी प्राप्त कर पाएगा।

ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे करें?

ब्लॉक नंबर पर sms या मैसेज करने के लिए आपको निम्नलिखित steps फॉलो करने होंगे; जिसके बाद आप आसानी से किसी भी ब्लॉक नंबर पर मैसेज कर पाएगा, जो कुछ इस प्रकार है:-

Globfone
  1. सबसे पहले आपको अपने फोन के ब्राउजर को ओपन करना होगा।
  2. इसके बाद आपको अपने ब्राउज़र पर कुछ सर्च करने होंगे, ऐसे तो बहुत सारे वेबसाइट है। जिसके जरिए आप ब्लॉक नंबर पर s.m.s. कर सकते हैं; किंतु मैं आपको एक वेबसाइट के विषय में बताने जा रही हूं ।जिससे आप आसानी से ब्राउज़र पर टाइप करके कर पाएगा।
  3. ब्राउज़र के ओपन हो जाते आप उसमें globfone लिखकर सर्च करें।
  4. इसके बाद जैसे ही यह वेब पेज open हो जाएगा, आपको उस के होम पेज पर आना है और वहां पर आपको चार ऑप्शन मिलेंगे:- 1. Video, 2. Share, 3. Sms, 4. Call
  5. इसमें आपको एस एम एस (SMS)  के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा। 
  6. एस एम एस (SMS) के ऑप्शन पर क्लिक करते ही कुछ इंटरफ़ेस आपके सामने आएगा। जिसमें आपसे आपके country  का नाम पूछा जाएगा और उसके बाद मुझे भी नंबर पर आप एस एम एस (SMS) करना चाहते हैं ,वह नंबर आपसे उसके नीचे पूछा जाएगा। उसे उस कॉलम पर डायल कर ले।
  7. मोबाइल नंबर डायल करने के बाद उसके नीचे Next ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  8. उसके बाद आपके पास next पेज खोलकर आएगा। जिसमें आपसे यह पूछा जाएगा कि आप क्या टाइप करना चाहते हैं यानि आप क्या s.m.s.  भेजना चाहते हैं, जिसे आपको वहां पर type करना होगा।
  9. जैसे ही आप मैसेज टाइप कर लेते हैं, उसके नीचे आपको लिखा हुआ मिलता है आई एम नॉट ए रोबोट( I am not a robot) उस पर आपको tick  मार्क कर देना है ।  उसके बाद नीचे Next  का ऑप्शन होगा।  उस पर आपको क्लिक करके next पेज पर चले जाना है।
  10. जैसे ही आप next पर क्लिक करते हैं और दूसरे पेज पर जाते हैं । वहां पर आपको percentage मे दिखाई देगा कि मैसेज कितनी speed  से जा रहा है और जैसे ही 100/ कंप्लीट होगा, जो भी s.m.s. आपने type  किया था; वह ब्लॉक नंबर पर चला जाएगा और आपके फोन में उसके बाद कन्फर्मेशन मैसेज भी आएगा जिसके द्वारा आप यह देख पाएंगे कि आपके फोन से ब्लॉक नंबर पर वह s.m.s. जा चुका है।

इन तमाम स्टेप्स (Steps)  को फॉलो करके आप आसानी से ब्लॉक नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं और अपने प्यारे दोस्तों को मना सकते हैं ताकि आपका रिलेशन उनके साथ बिगड़े ना और आप समय रहते अपने रिलेशन को संभाल पाए।

इसे ज़रूर पढ़ें

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर ब्लॉक नंबर पर मैसेज कैसे भेजे? यह अच्छी तरह समझ में आ गया होगा । जिसके बाद आपको कभी भी ब्लॉक नंबर पर SMS या मैसेज करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी और आप आसानी से ब्लॉक नंबर पर मैसेज कर पाएगा।

अगर आपको हमारा आज का आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप बेझिझक हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *