Super Capacitor क्या है? (What is Super Capacitor)

Super capacitor kya hai – नमस्कार दोस्तों दोस्तों आज हम जानेंगे कि कैपेसिटर क्या होते हैं और सुपरकैपेसिटर क्या होते हैं Capacitor कैसे काम करते हैं तथा कैपेसिटी और सुपरकैपेसिटर में क्या अंतर होता है एवं बैटरी और सुपरकैपेसिटर में सबसे अच्छा कौन है

Capacitor क्या है – What is capacitor

सुपरकैपेसिटर के बारे में जानने से पहले हमें यह जानना होगा कि आखिरकार कैपेसिटर क्या होते हैं

कैपेसिटर एक प्रकार का इलेक्ट्रिकल डिवाइस है जोकि बैटरी की तरह इलेक्ट्रिक एनर्जी को स्टोर करने का काम करती है

लेकिन यह बैटरी की तरह अधिक देर तक एनर्जी स्टोर नहीं कर सकते यह कुछ समय के लिए ही एनर्जी को स्टोर करके रख पाती है

इलेक्ट्रिकल एनर्जी स्टोर करने के अलावा भी यह बहुत से अलग-अलग कामों में इस्तेमाल में लाया जाता है यूं समझ लीजिए की कैपेसिटी हमारे दैनिक जीवन के सभी इलेक्ट्रिकल गैजेट का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है इसके बिना को भी इलेक्ट्रिकल गैजेट सही तरीके से काम नहीं कर पाएगा या बोल सकते हैं कि काम ही नहीं करेगा


Super capacitor क्या है? – What is super capacitor

सुपरकैपेसिटर भी बिल्कुल कैपेसिटी की तरह ही दिखता है लेकिन कैपेसिटी और सुपरकैपेसिटर एक दूसरे से बहुत अलग होते हैं

सुपरकैपेसिटर भी इलेक्ट्रिकल एनर्जी को स्टोर करने का काम करती है पर capacitor के मुकाबले यह अधिक देर तक इलेक्ट्रिकल एनर्जी को अपने अंदर स्टोर करके रख सकती है

कैपेसिटर को चार्ज करने में बहुत कम समय लगता है लगभग 1 second के अंदर capacitor पूरी तरह से फुल चार्ज हो जाता है लेकिन इसके विपरीत सुपरकैपेसिटर को चार्ज करने में कैपेसिटर के मुकाबले अधिक समय लगता है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपकी सुपरकैपेसिटर की क्षमता कितनी है


Super Capacitor Vs Battery

एक सवाल जो कि सभी के मन में आता है कि क्या हम बैटरी के स्थान पर सुपरकैपेसिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि बैटरी को चार्ज होने में बहुत अधिक समय लगता है

अगर हम सुपरकैपेसिटर को बैटरी के स्थान पर इस्तेमाल कर सके तो हम कम समय में ही इसे चार्ज कर पाएंगे और इसे इस्तेमाल भी कर पाएंगे

जब बैटरी को चार्ज किया जाता है तो उस वक्त बैटरी के अंदर केमिकल रिएक्शन होते हैं जैसे कि अगर बैटरी में लीड का इस्तेमाल किया गया है तो चार्ज होते टाइम लीड लीड-ऑक्साइड में परिवर्तित हो जाएंगी लेकिन कैपेसिटर के साथ ऐसा नहीं होता है कि capacitor डायरेक्ट चार्ज होते हैं यानी कि एक तरह से इससे हम स्टैटिक चार्ज भी कह सकते हैं


Advantage of Super capacitor

सुपरकैपेसिटर के बहुत से फायदे हैं तो आइए एक एक करके इसके सभी फायदे के बारे में हम जानते हैं

बैटरी के मुकाबले इसे चार्ज करना बहुत ज्यादा आसान होती है तथा या कम समय में चार्ज हो सकती है बैटरी जितनी रफ्तार से डिस्चार्ज हो सकती है उतनी रफ्तार से चार्ज नहीं हो सकती लेकिन

सुपरकैपेसिटर जल्दी चार्ज होती है लेकिन डिस्चार्ज धीरे-धीरे होती है

बैटरी के मुकाबले इसकी चार्जिंग और डिसचार्जिंग साइकिल बहुत ही ज्यादा होती है एक साधारण बैटरी की Charging Discharging Cycle 2 से 4000 होती है लेकिन सुपर कैपिटल में Charging Discharging Cycle  कैपेसिटी 1000000 से भी ज्यादा होती है

यानी कि अगर आप एक सुपरकैपेसिटर का इस्तेमाल करते हैं तो आप उम्र भर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं इसकी बैकअप में कोई कमी नहीं होगी अगर यह पहले 1 घंटे चलती थी तो आज से 5 साल बाद भी या 1 घंटे ही चलेगी

सुपरकैपेसिटर में हाई वोल्टेज एंपियर की झटके संभालने की क्षमता होती है


Disadvantage of Super capacitor

सुपरकैपेसिटर में खूबियों के साथ-साथ कुछ खामियां भी है तो आइए जानते हैं कि इसमें क्या क्या दिक्कत है

यह एक D.C कैपेसिटर होते हैं इसे आप A.C कैपेसिटर के स्थान पर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं

इसमें वोल्टेज बहुत ही कम होते हैं एक साधारण सुपरकैपेसिटर की वोल्टेज 2 से 3 वोल्ट की होती है

इसकी साइज बैटरी के मुकाबले बड़ी होती है Size के अनुसार सुपर कैपेसिटर मैं बैटरी के मुकाबले Energy Density कम होती है

लेकिन साइज के अनुसार कैपेसिटर में बैटरी के मुकाबले Power Density अधिक होती है

इसमें आप अधिक देर तक चार्ज को स्टोर करके नहीं रख सकते हैं यह ऑटोमेटिक धीरे धीरे capacitor को डिस्चार्ज करते जाता है

अगर आप बैटरी को एक बार फुल चार्ज कर दें तो आप उसे 6 महीने के बाद भी इस्तेमाल करेंगे तो उसमें बहुत चार्ज बची हुई होती है लेकिन सुपरकैपेसिटर में ऐसा नहीं हो पाता है या दो से 3 दिन तक है चार्ज को स्टोर रख पाती है


Super capacitor कहां इस्तेमाल होता है? 

सुपरकैपेसिटर में स्पाइक बर्दाश्त करने की क्षमता बहुत ज्यादा होती है यानी कि यह एक बार में बहुत ही हाई एंपियर की करंट को Absorb कर सकती है लेकिन बैटरी ऐसा नहीं कर पाती जिसकी वजह से सुपरकैपेसिटर को गाड़ी या ट्रक में बहुत ज्यादा इस्तेमाल में लाए जाते हैं

इसका इस्तेमाल डीजल के गाड़ियों में किया जाने लगा है इसका गाड़ियों में रीजेनरेटिंग बैंक में इस्तेमाल किया जाता है इसके इस्तेमाल से कार या ट्रक की ऊर्जा में बहुत ज्यादा बचत होती है

Chin मैं सुपर कैपेसिटर का इस्तेमाल वहां के ट्रॉली बसों में किया जाने लगा है और यह बहुत ही ज्यादा सक्सेसफुल भी रहा

इसका इस्तेमाल बाइक किया कार के स्टार्टर मोटर को घुमाने के लिए भी किया जाता है बैटरी में इतनी क्षमता नहीं होती कि वह कार या ट्रक के स्टार्टर बैटरी को घुमा सके अगर वह ऐसा कर भी पाती है तो इसका बहुत बुरा असर बैटरी पर पड़ता है इसलिए यहां सुपरकैपेसिटर का इस्तेमाल किया जाने लगा


भविष्य में Super capacitor

भविष्य में सुपर कैपेसिटर को बहुत ज्यादा इस्तेमाल में लाया जा सकता है क्योंकि इसमें बहुत सी ऐसी खूबियां है जो की बैटरी में नहीं होती है

यह बैटरी के मुकाबले ज्यादा हल्की भी होती है लेकिन इसकी साइज बड़ी होती है

सुपरकैपेसिटर पर अभी बहुत सारे एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं जिससे कि इसकी Efficiency को और भी ज्यादा बढ़ा सके और अगर वे ऐसा करने में सफल रहे तो यह हमारी आने वाली पीढ़ी की जिंदगी बदल कर रख देगी


Conclusion

तो आज हमने जाना कि सुपरकैपेसिटर क्या है सुपरकैपेसिटर को हम कहां इस्तेमाल करते हैं एवं सुपरकैपेसिटर के क्या फायदे तथा नुकसान हैं

आज का हमारा टॉपिक आप सभी लोगों को अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा और इससे आपको कुछ ना कुछ फायदा भी जरूर मिला होगा

इससे जुड़ी कोई भी सवाल आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं अगर आपको कोई सुझाव देना है तो आप उसे बिल्कुल दे सकते हैं

आज हमने जाना Super Capacitor kya hai. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *