IAS की फ़ीस कितनी होती है? | IAS ki fees kitni hoti hai?

IAS की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है इसलिए इस परीक्षा की तैयारी भी छात्र और बहुत जल्दी शुरू कर देते हैं? जब भी हम किसी परीक्षा की तैयारी करते हैं तैयारी के दौरान बहुत से पैसे ख़र्च होते हैं,

आज इस आर्टिकल में आप IAS की तैयारी में कितना पैसा ख़र्च होता है? और IAS की फ़ीस कितनी है? (IAS ki fees kitni hai?), आईएएस परीक्षा की फ़ीस कितनी है? (IAS exam ki fees kitni hai?) इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।

आज के समय में अधिकतर बच्चे यूपीएससी की तैयारी करने के लिए जुट गए हैं और ऐसे में वह हमेशा यही चाहते हैं कि उन्हें यूपीएससी के दौरान सबसे सर्वश्रेष्ठ पर यानी आईएएस बनने का मौका मिले। क्या आपको पता है? आईएएस  का अर्थ क्या होता है?

IAS का अर्थ होता है; भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) या अखिल भारतीय सेवाओं में एक होती है। जो भी अधिकारी आईएएस होते हैं ,वह अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी होते हैं और आईएएस  के अंतर्गत भी कई अलग-अलग पद होते हैं और सारे के सारे आईएएस अधिकारी गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करते हैं।

ऐसे में अगर आप आईएएस  की तैयारी करना चाहते हैं तो आपके मन में यह प्रश्न उठता होगा कि IAS की तैयारी करने में खर्च कितना आता है? आज मैं आपके इसी सवाल के जवाब के साथ मौजूद हूँ।

आज मैं आपको बताऊंगी कि IAS  की तैयारी में खर्च कितना होता है? यानी आईएएस की फीस कितनी होती है? (IAS ki fees kitni hai?)

आईएएस की फ़ीस कितनी है? (IAS ki fees kitni hoti hai?)

IAS ki fees kitni hai?

आईएएस की फीस में मुख्य पैसा आईएएस कोचिंग की फीस में लगता है आईएएस कोचिंग फीस लगभग ₹100000 से लेकर ₹200000 तक होती है इसके अलावा इसमें आपको किताबें खरीद नहीं होती है  आईएएस की परीक्षा देने के लिए फॉर्म थी तो भरना होता है। आईएएस की तैयारी करने में कुल मिलाकर आपको  400000 से ₹500000 तक फीस लग जाती है। यानी कि  आईएएस की तैयारी में आपको लगभग ₹400000 से लेकर ₹500000 तक खर्च हो जाते हैं।

आईएएस की फीस के तौर पर निम्नलिखित खर्चे हैं:

  1. IAS की कोचिंग फीस
  2. IAS की तैयारी के लिए किताबे खरीदना
  3. IAS की तैयारी के लिए अगर बाहर आ रहे हैं तो हॉस्टल खर्च
  4. IAS की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट की फीस
  5. IAS  की तैयारी के लिए मैगजीन खरीदना
  6. IAS की परीक्षा की फीस

IAS की परीक्षा की फीस कितनी है? (IAS exam ki fees kitni hai?)

आईएएस की परीक्षा की फीस सामान्य वर्ग के छात्रों और ओबीसी  वर्ग के लड़कों के लिए प्रारंभिक परीक्षा की फीस(IAS prelims fees) 100 रुपए है और मुख्य परीक्षा की फीस (IAS mains exam fees) ₹200 है।

Category IAS prelims feesIAS mains fees
General (Male)100 Rs200 Rs
OBC (Male)100 Rs200 Rs
All female candidateनिशुल्क (Exempted)निशुल्क (Exempted)
SC/STनिशुल्क (Exempted)निशुल्क (Exempted)
PwDनिशुल्क (Exempted)निशुल्क (Exempted)

अब आईएएस की इन सारे ख़र्चों के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Offline आईएएस कोचिंग की फ़ीस कितनी है? (Offline IAS coaching ki fees kitni hai?)

सबसे पहले जब भी हम आईएएस (IAS) की तैयारी शुरू करते हैं तो हमें बहुत सारे चीजों में पैसे खर्चे करने पड़ते हैं। सबसे पहले तो उस दौरान हमें आईएएस  के लिए अच्छे किताबों को खरीदना होता है। उसके बाद हम यह चाहते हैं कि एक अच्छा कोचिंग ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से हमें मिल सके। जिसमें तैयारी हेतु हमारे अच्छे खासे -पैसे लग जाते हैं।

अगर आप कहीं offline तैयारी करते हैं तो उसके लिए आपको घर से बाहर रहकर तैयारी करनी होती है, जिसमें रहने खाने का खर्चा अलग से आपका लग जाता है ।ऐसे में अगर बात की जाए तो तैयारी के दौरान ही हमारी खर्च शुरू हो जाती है।

ऑफ़लाइन IAS coaching की फ़ीस 2,00,000 रुपया से लेकर तीन लाख रुपये तक होती है वहीं अगर आप बहार राह पर IAS की तैयारी कर रहे हैं हॉस्टल ख़र्च 2, लाख रुपये से लेकर चार लाख रुपया तक हो सकती है।

इसे ज़रूर पढ़ें (Must Read)

Online आईएएस कोचिंग की फ़ीस कितनी है? (Online IAS coaching ki fess kitni hai?)

वहीं अगर आप घर पर रहकर ही आईएएस  की तैयारी ऑनलाइन माध्यम से करना चाहते हैं तो ऑनलाइन माध्यम में भी बहुत सारे वेबसाइट ऐसे हैं, जहां पर आपको अच्छे -अच्छे टीचर तैयारी के लिए मिल जाते हैं और आप ऑनलाइन माध्यम से कोचिंग कर सकते है।

जिसकी फीस तकरीबन आपको 50000 से ₹100000 तक लग सकती है। जो ऑफलाइन के मुकाबले कम खर्च पड़ती है, क्योंकि आपको बाहर रहने खाने का पैसा नहीं लगता और साथ ही साथ अन्य खर्चों से भी आप घर में रहने से बच जाते हैं तो यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस type की कोचिंग को join करना चाहते हैं और IAS  की तैयारी अपनी करना चाहते हैं।

किसी किसी विद्यार्थियों के मन में यह होता है कि वह अलग अलग सब्जेक्ट की तैयारी अलग-अलग टीचर से करें। जिसके लिए अगर आप online माध्यम सुनते हैं तो आपको अलग-अलग टीचर के अलग-अलग पैसे देने होते हैं और वहीं अगर आप offline चुनते हैं तो आपको अलग-अलग coaching  में जाकर उस विषय के सब्जेक्ट टीचर से पढ़ना होता है, जिसकी तैयारी के लिए आपको खर्चे अच्छे खासे पड़ जाते हैं।

IAS की तैयारी के लिए किताबों में खर्च

अगर आप आईएएस की तैयारी के दौरान अच्छे-अच्छे किताब खरीदना चाहते हैं या फिर कईयों के दिमाग में यह होता है कि वह इस subject की तो तीन किताबें खरीद है जिससे उन्हें चीजें अच्छी तरह समझ में आए तो आप इस प्रकार भी तैयारी कर सकते हैं इसके लिए आपको लगभग 10 से 20 हजार के बीच में सारी किताबें मिल जाएगी जिससे आप आईएएस  की तैयारी बेहतर ढंग से खरीद सकते हैं।

किंतु कुछ कुछ किताबें ऐसी होती है जो हमें प्रत्येक महीने खरीदने होती है जिसके लिए खर्चा आपका अलग से आता है और आप इन्हें भी आईएएस की तैयारी हेतु खर्चे में इन्हें भी गिनती कर सकते हैं। इससे आपको अनुमान हो जाएगा कि आपकी कोचिंग और आपके किताबों को मिलाकर आईएएस  की तैयारी हेतु आपको कितना खर्चा आ रहा है।

किसी किसी विद्यार्थी का economic status ज्यादा ठीक नहीं होती है।जिस कारण से इतने पैसे खर्च करके आई एस की तैयारी नहीं कर पाते हैं । ऐसे में घबराने की बात नहीं है ,आप चाहे तो ऑनलाइन यूट्यूब के माध्यम से बहुत सारे ऐसे अच्छे शिक्षक हैं,

जिन्होंने IAS या UPSC की तैयारी फ्री में करवाई है; आप वहां से मुफ्त में videos देखकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं और साथ ही अगर आपको बुक्स की जरूरत है तो आप पुरानी किताबें ख़रीद सकते हैं जो कि आपको नए बुक की तुलना में काफी कम में मिल जाएगी, वह बुक खरीदकर आप अपनी तैयारी बेहतर बना सकते हैं।

आईएएस तैयारी के उपरांत यूपीएससी के द्वारा आईएएस के एग्जाम conduct  कराई जाती है ।जिसके लिए आपको फॉर्म भरना होता है, जिसमें दो चरण में परीक्षाएं ली जाती है। पहला Prelims और दूसरा Mains . सबसे पहले आप प्रीलिम्स एग्जाम के लिए फॉर्म भरते हैं।  जिसकी फॉर्म फीस 100 रुपए होती है।अगर आपका सिलेक्शन प्रीलिम्स एग्जाम में हो जाता है ,तब आप Mains एग्जाम के लिए फॉर्म भरते हैं ;जिसकी फीस तकरीबन ₹200 होती है।

किंतु ध्यान रहे आईएएस के लिए वही उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं, जिन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है और आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए। अगर आप आरक्षित वर्ग से आते हैं तो आपको आयु सीमा में कुछ सालों का छुट  दिया  जाता है ।जिसके विषय में आपको नोटिफिकेशन आने पर पता चल जाएगा।

इस प्रकार आप बेहतर तैयारी के साथ आईएएस की परीक्षा क्लियर करके एक आईएएस ऑफिसर बन सकते हैं और आपको यह पता होना चाहिए कि एक आईएएस ऑफिसर की सैलरी 56,100 से 2.5 लाख रुपए प्रतिमाह तक होती है।

अगर आप भी इस पोस्ट को पाना चाहते हैं तो आपको कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत है, तभी आप इस पोस्ट को हासिल करने के लिए तत्पर हो सकते हैं।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको आईएएस की फीस कितनी होती है? इसके विषय में बताया। आज मैंने आपको बताया कि आई एस क्या है ?आईएएस की फीस कितनी होती है? आई एस की पढ़ाई के दौरान खर्च कितना आता है? इन तमाम विषयों के विषय में आज मैंने आपको विस्तृत पूर्वक जानकारी दी ।जिसके बाद आपको यह चीजें अच्छी तरह से समझ में आ गई होगी।

 अगर आपको हमारा आज आर्टिकल पढ़कर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में से संबंधित कोई भी पोस्ट हो तो आप हमे  भकमेंट बॉक्स में कमेंट करके प्रश्न पूछ सकते हैं।

 धन्यवाद

1 thought on “IAS की फ़ीस कितनी होती है? | IAS ki fees kitni hoti hai?”

  1. Kya coaching Lena jaruri hota hai is exam ko clear krne ke liye jiski financial condition kharab hai voh self study se kr skta hai kya achhe se

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *