CEO की सैलरी कितनी होती है? | CEO ki salary kitni hoti hai?

अगर आपके घर परिवार में कोई कंपनी में या कोई सरकारी जॉब करता है तो आपने उन लोगों से CEO का नाम अवश्य सुना होगा या फिर आपने कभी भी टेलीविजन या न्यूज़ में CEO के विषय में अवश्य सुना होगा। क्या आपके मन में कभी सवाल नहीं आता कि आखिर यह CEO कौन होता है? CEO की सैलरी कितनी होती है? (CEO ki salary kitni hoti hai?)

अगर आपका मन और दिमाग भी यह जानने के लिए लालायित है तो आज मैं आपको इसी विषय में बताने जा रही हूं। आज मैं आपको बताऊंगी कि CEO की सैलरी कितनी होती है? CEO  कौन होता है? अगर आप भी भविष्य में CEO  बनने का सपना देख रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी अहम और लाभदायक साबित होने वाला है।

इस आर्टिकल में CEO की सैलरी कितनी होती है? (CEO ki salary kitni hoti hai?) विश्व की सबसे बड़ी बड़ी कंपनियों में सीईओ की सैलरी कितनी है? जैसे कि गूगल के सीईओ की सैलरी कितनी है? माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ की सैलरी कितनी है? Infosys की CEO की सैलरी कितनी है?

CEO (Chief Executive Officer) किसे कहते हैं?

अगर साधारण भाषा में आपको कहा जाए तो  सीओ एक अधिकारी level  का पद होता है; जिसे मुख्य तौर पर managing director  या मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नाम से भी जाना जाता है।

अगर किसी कंपनी की सीईओ की बात की जाए तो कंपनी का वह अधिकारी या मैनेजिंग डायरेक्टर जो कंपनी के डेवलपमेंट के लिए एक बेहतर टीम बनाता है और फिर कंपनी के बिजनेस growth  कराता  है, उसे CEO कहते हैं ।

हर एक कंपनी में एक CEO  अवश्य होता है; जो अपनी कंपनी को growth and developed करने के लिए कार्य करता है यानि CEO  के ऊपर ही पूरी की पूरी कंपनी dependable होती है और उन्हीं के कारण कंपनी grown भी करती है। 

हर एक कंपनी में CEO भूमिका अलग अलग होती है ।अगर कहा जाए तो CEO कंपनी में new employees को रखने का काम करता है, साथ ही new employees को कंपनी में कोई भी असुविधा ना हो उसके लिए आवश्यक सामग्री भी उन्हें उपलब्ध कराने में मदद करता है और अगर उन्हें किसी भी जरूरी नीतियों के बारे में बताना या समझाना है,

तो भी वह कार्य CEO  के द्वारा ही किया जाता है । कंपनी के अंतर्गत जितने भी प्रोडक्ट ,quality और sell के जो भी चीज होते हैं; वह सारे बेहतर बनाने में एक  CEO ही काम करता है यानी कंपनी के पूरे growth and development  की जिम्मेदारी CEO की ही होती है। 

CEO की सैलरी कितनी होती है? (CEO ki salary kitni hoti hai?)

CEO की सैलरी कितनी होती है?

जैसा कि आपको ऊपर के अंशों को पढ़कर यह समझ में आ गया होगा कि CEO का  पद काफी जिम्मेदारी भरा होता है।  ऐसे में आपके मन में यह प्रश्न अवश्य होगा कि सीईओ की सैलरी कितनी होती है? तो अब मैं आपको इसके विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दो कि जिससे आपको बहुत चीजें आसानी पूर्वक समझ मे आएगी।

एक कंपनी में सीईओ की सैलरी ₹10 lakh से ₹10 crore तक एक महीने की हो सकती है या कंपनी पर निर्भर करती है कि वह कितनी बड़ी कंपनी है और जिसे चलाने और उसे बढ़ाने का पूरा पूरा श्रेय CEO (Chief Executive Officer)को ही जाता है

अगर आपको लगता है कि आप थोड़ी  तैयारी करने के बाद आसानी से आप CEO  बन जाएगा और अच्छे खासे सैलरी आपके पॉकेट में आ जाएगी तो यह  आपकी गलतफहमी है। आपको बता दें कि अगर आप CEO  बनना चाहते हैं तो आपको  उसके लिए काफी कठिन मेहनत करने की जरूरत होगी।

इसके लिए आपको पढ़ाई के साथ-साथ इस पोस्ट से जुड़ी अच्छी खासी नॉलेज भी होना अति आवश्यक है। कोई भी व्यक्ति सीधे CEO  की पोस्ट प्राप्त नहीं करता है।  उसके लिए उसे काफी मेहनत करने की आवश्यकता होती है। पहले उन्हें एक छोटे पोस्ट पर काम करना होता है,

उसके बाद उन्हें छोटे-छोटे प्रमोशन से होकर गुजरना पड़ता है; तब जाकर उसे यह पोस्ट हासिल होती है यानी अगर हम सीधे CEO बनना चाहते हैं तो यह हमारे लिए काफी मुश्किल होगा।  अगर किसी कंपनी के सीईओ की बात की जाए कि उनकी सैलरी कितनी होती है तो आपको उनकी सैलरी जानकारी मालूम हो जाएगा कि उसके लिए हमें कितनी experience की जरूरत होगी तब जाकर हम उतना कमा पाएंगे।

एक कंपनी में सीईओ की सैलरी ₹10 lakh से ₹10 crore तक एक महीने की हो सकती है या कंपनी पर निर्भर करती है कि वह कितनी बड़ी कंपनी है और जिसे चलाने और उसे बढ़ाने का पूरा पूरा श्रेय CEO (Chief Executive Officer)को ही जाता है।

GOOGLE की CEO की सैलरी कितनी होती है?

जैसे आप लोगों ने गूगल का नाम अवश्य सुना होगा जिसके सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai)जी हैं, जिनकी अगर महीने के  सैलरी की बात की जाए तो उनकी सैलरी करोड़ तक जाती है । अगर अभी के समय में बात की जाए तो सुंदर पिचाई जी अल्फाबेट(Alphabet) के सीईओ बन चुके हैं।

उसके बाद उनके सैलरी में काफी ज्यादा ग्रोथ हुआ है ,साल 2020 के दौरान बात किया जाए तो उनकी सैलरी लगभग 15 करोड रुपए है। सुंदर पिचाई की पैकेज की बात की जाए तो उन्हें 600 मिलियन डॉलर का पैकेज मिला हुआ है जो कि करीब 4467 करोड़ रुपए हैं।

Infosys की CEO की सैलरी कितनी होती है?

Infosys भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है इसके सीईओ है सलिल पारेख सलिल पारेख का पैकेज ₹490000000 है।

Microsoft की CEO की सैलरी कितनी होती है?

माइक्रोसॉफ्ट विश्व की सबसे बड़ी कंप्यूटर ऑपरेटिंग कंपनी है आज जो हम कंप्यूटर चला रहे हैं उसमें ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट  इस्तेमाल करते हैं। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ भारतीय मूल के सत्या नडेला है और सत्य नडेला की सैलरी ₹186000000 है। सत्य नडेला की बेस्ट सैलरी ₹180000000 है जबकि इनका पूरा पैकेज 49.6 मिलियन डॉलर का है जो कि करीब 370 करोड़ों रुपए है।

इसी से आप अनुमान लगा सकते हैं कि जितनी बड़ी कंपनी होगी ,उस कंपनी के सीईओ की सैलरी भी उतनी ही ज्यादा होगी।

Conclusion

आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको CEO की सैलरी कितनी होती है? (CEO ki salary kitni hoti hai?) विश्व की सबसे बड़ी बड़ी कंपनियों में सीईओ की सैलरी कितनी है? जैसे कि गूगल के सीईओ की सैलरी कितनी है? माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ की सैलरी कितनी है? Infosys की CEO की सैलरी कितनी है? के बारे में बताया है।

 आज मैंने आपको बताया कि CEO की सैलरी कितनी होती है? CEO कौन होते हैं? जिसके बाद आपको CEO  से संबंधित अधिकतर जानकारी अवश्य प्राप्त हो गई होगी ।

अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर कीजिएगा और अगर आपके मन में इससे संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमें बेझिझक कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना प्रश्न पूछ सकते हैं। आपका कमेंट हमारे लिए काफी उपयोगी साबित होता है।

 धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *