दोस्तों अगर आप एक स्मार्टफोन user हैं, तो आप स्मार्टफोन में कई काम करते होंगे, आप एंटरटेनमेंट, गेमिंग, studies और भी कई काम स्मार्टफोन से कर सकते हैं, पर इसके लिए आपके पास एक चीज होना बहुत जरूरी है जिसे हम कई बार इतना जरूरी नहीं समझते हैं और वह है google account ।
Mobile में बहुत से काम google की services से होते हैं, इनमें मुख्य youtube, chrome, gmail, play store आदि हैं। यानी google account must है।
इंटरनेट पर जैसे-जैसे यूजर बढ़ रहे हैं, लोग Google account बना रहे हैं, और नए यूजर्स को इसकी पूरी जानकारी नहीं होती है और उन्हें जानना जरूरी है।
आप इसे मोबाइल से भी बना सकते हैं, यहां इस लेख में हम step by step जानेंगे कि मोबाइल में गूगल अकाउंट कैसे बनाएं?
Google Account क्या है? और mobile में गूगल अकाउंट कैसे बनाएं?
Google आपको services देता है तो गूगल को यह पता करना होता है कि किस सर्विस का इस्तेमाल कौन और कहां से कर रहा है। अपनी services के लिए google user के data यानी information को इकट्ठा करता है ताकि उस अनुसार आपको service दे सके।
Google account से आप google पर registered हो जाते हैं। आपके पास गूगल की तरफ से दिया हुआ एक यूजर आईडी और पासवर्ड होता है जिससे आप गूगल की services का इस्तेमाल कर सकते हैं। Google का user base बहुत ही बड़ा है इसलिए हर इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले के पास एक secure google account होना जरूरी है।
आज जो मोबाइल आते हैं, उसमें अपने बहुत सारे काम कर सकते हैं, जिनके लिए कभी कंप्यूटर की जरूरत पड़ती थी। इसी तरह आप अपने mobile से भी आसनी से google account create कर सकते हैं।
मोबाइल में गूगल अकाउंट कैसे बनाएं (Mobile me google account kaise banaye)
Mobile में एक नया गूगल अकाउंट बनाना काफी आसान काम है, यदि आपने कभी गूगल अकाउंट नहीं बनाया है तो भी आप instructions को फॉलो करते हुए आसानी से mobile में google account बना सकते हैं।
Google account kaise banate hain
- गूगल अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले अपने smartphone में अपना ब्राउज़र को ओपन करके, search bar में google sign up पर क्लिक करना है, और पेज खुलने पर सबसे पहले वाले google के link पर ही click कर देना है।
- उसके बाद अगला पेज खुलने पर आपसे आपका first name, last name, username/user id, और password डालने के लिए कहा जाएगा।
Username आप अपने अनुसार तो रख सकते हैं लेकिन available रहने पर ही आप उसे चुन पाएंगे, password आप strong रखेंगे और कुछ भी रख सकते हैं। यह सभी जानकारी सही से भर लेने पर next पर क्लिक करें।
- अब आपसे आपका अपना मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। आप वही नंबर देंगे जो आपका यानी आपके पास हो क्योंकि उस पर कंफर्मेशन के लिए ओटीपी भेजा जाएगा।
Note – यदि आपके पास पहले से कोई गूगल अकाउंट है तो Account Recovery के लिए कोई अन्य Email id दे सकते हैं, इसके अलावा date of birth, gender इत्यादि भरना है और Next बटन पर Click करना है।
- इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आप का फोन नंबर verify के लिए कहा जाएगा।
- अपना मोबाइल नंबर सही से जांच लेने के बाद आप send otp पर क्लिक कर देंगे। ध्यान रहे हो वह नंबर पहले से google account बनाने में इस्तेमाल ना हुआ हो।
- सेंड करते ही कुछ सेकंड के बाद आपके मोबाइल में उसी नंबर पर गूगल की तरफ से एक sms भेजा जाएगा जिसमें आपको 6 डिजिट का verification code भेजा जाएगा। Verification code डालने की जगह पर आप उस कोड को डालकर verify पर क्लिक करेंगे।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने गूगल की privacy and terms का page खुलेगा जिसे आपको accept करने के लिए कहा जाएगा। यहां आपको i agree पर क्लिक करना है। Privacy and terms गूगल के शर्तों के बारे में बताता है कि गूगल किस तरह से काम करता है।
ये प्रक्रियाएं पूरी कर लेने के बाद आपका गूगल अकाउंट बन कर तैयार हो चुका है। अब आप गूगल की किसी भी सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए इसी गूगल अकाउंट और पासवर्ड से लॉगिन करेंगे। play store, youtube, chrome सभी में आपको आपका वही google account देखने को मिलेगा।
लैप्टॉप में गूगल अकाउंट कैसे बनाएं (Laptop me Google account kaise banaye)
लैपटॉप से गूगल अकाउंट बनाने के लिए या फिर कंप्यूटर से गूगल अकाउंट बनाने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को follow करना होता है।
- सबसे पहले आप किसी भी browser को open करें जैसे कि Microsoft edge, Chrome. मैं आपको यह chrome browser में करके दिखाऊंगा।
- ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको create new google account सर्च करना है। यह सच करने के बाद आपको ऐसा पेज खुलेगा।
- इसके बाद आपको create a google में जाना है। इसमें जाने के बाद एक ऐसा पेज खुलेगा
- इसमें आपको दो ऑप्शन दिया होंगे for myself और to manage a business
अगर आप खुद के लिए गूगल अकाउंट बना रहे हैं तो आप for myself में click करें और अगर आप अपने व्यवसाय के लिए गूगल अकाउंट बना रहे हैं तो फिर आप को to manage a business में click करें।
आमतौर पर लोग खुद के इस्तेमाल के लिए गूगल अकाउंट को बनाते हैं, इसलिए आप भी for myself पर क्लिक करें।
- For myself पर क्लिक करने के बाद पेज खुलेगा जिसमें आपकी person detail मांगी जाएगी जैसे कि आपका पहला नाम, आपका surname
- इसमें आपको एक username लिखना होता है यह यूजर नेम unique होना चाहिए अगर यह यूनिक नहीं होता है तो फिरआपके द्वारा लिखे गए username को स्वीकार नहीं किया जाता है।
- Username डालने के बाद आपको पासवर्ड बनाना होता है पासवर्ड को हमेशा आप alphabet, number और symbol से मिला हुआ बनाएं।
- पासवर्ड डालने के बाद आपको next पर क्लिक करना है।
- Next पर क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह का पेज खुलेगा जिसमें आपका मोबाइल नंबर आपके जन्म तिथि और आपके लिंग के बारे में पूछा जाएगा, और इसमें recovery mail कभी ऑप्शन दिया होता है।
Recovery mail एक ऐसा मेल होता है जिससे आपने पहले ही बनाया हुआ है अगर आपकी न ईमेल आईडी में किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है या फिर आप उसकी पासवर्ड को भूल जाते हैं तो आप रिकवर ईमेल के द्वारा नए जीमेल आईडी को फिर से चालू करवाएंगे। इसलिए रिकवरी मेल का ऑप्शन दिया जाता है।
मोबाइल नंबर जन्मतिथि और लिंग को भरने के बाद आपको next पर क्लिक करना है।
मोबाइल नंबर डालने के बाददिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP प्रदान होगी। उस OTP को डालकर verify करें।
Step 6: Next पर क्लिक करने के बाद Privacy and terms का पेज खुलेगा। इस पेज में नीचे आपको I Agree का बटन मिलेगा। आपको नीचे जाकर I Agree पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप I Agree पर क्लिक करते हैं आपका नया गूगल अकाउंट लैपटॉप पर बन जाता है और इस प्रकार का एक पेज खुलेगा।
Jiophone में गूगल अकाउंट कैसे बनाएं (Jiophone me google account kaise banaye)
हमारे देश में सभी लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है पर जिओ के आने के बाद 80% लोगों तक 4g सर्विस की सुविधा पहुंच गई है। इसका श्रेय जिओ के जिओ फोन को जाता है यह भारत का सबसे सस्ता 4G कीपैड फोन है।
इस फोन में आप इस स्मार्टफोन की तरह यूट्यूब जीमेल और 4G internet का लाभ उठा सकते हैं। यूट्यूब में और जीमेल चलाने के लिए आपको Google account की जरूरत होती है। इसलिए अब हम jiophone में गूगल अकाउंट कैसे बनाएं इसके बारे में जानेंगे।
- जिओ फोन में जिओ ब्राउजर को खोलें।
- जिओ ब्राउज़र में gmail.Com खोलें।
- फिर create account पर क्लिक करें।
- Create account में क्लिक करने के बाद First name और Last name डालें।
- फिर आपसे user id create करने को कहा जाएगा। user id आपको यूनिक बनानी होगी जैसे कि kyahota123@gmail.com
अगर आपकी user-id यूनिक नहीं होगी तो गूगल आपकी user-id को एक्सेप्ट नहीं करेगा।
- आपको password creare करना होता है password strong रखना होता है इसमें आपको alphabet special character और number का combination रखना चाहिए।
- इसके बाद आपका की google id दिख जाएगी।
- आपको अपना date of birth, gender को डालना है और नेक्स्ट क्लिक करना है।
- आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का वेरिफिकेशन कोड आया उस वेरिफिकेशन कोड को आपको डालना है।
गूगल अब से पूछेगा कि यह अकाउंट आपका है और क्या यह आप ही हैं और इसमें आपको yes I am In. verification पूरा होने के बाद आपके फोन में गूगल के टर्म्स एंड कंडीशन आनी है जिससे i agree करना है और next button को दबाना है।
इस तरह से जियो फोन में गूगल अकाउंट बन जाएगा इसके बाद आप अपने यूट्यूब पर किसी भी चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं लाइक और शेयर कर सकते हैं तथा आप अपने जीमेल का access कर सकते हैं।
Google account और gmail id
बहुत से लोग यह सर्च करते हैं कि जीमेल आईडी कैसे बनाएं, जबकि उनके पास पहले से गूगल अकाउंट होता है। Basically gmail का आपको अलग से कोई id नहीं बनाना पड़ता है।
आपका जो गूगल अकाउंट है या अपने जो गूगल अकाउंट बनाया है उसी से sign in करके आप gmail का इस्तेमाल कर सकते हैं। Gmail भी google की ही service है। gmail में @gmail.com लगता है।
Google account का password
अपने ऊपर जाना की google account कैसे बनाते है, बनाते समय आपने password डाला होगा। Password आपको 8 digit से ज्यादा का डालना होता है।
आप कुछ भी पासवर्ड रख सकते हैं, वैसा password रखना चाहिए जो आसान न हो पर आप आसानी से याद रख सके। अपना password किसी के साथ share न करें।
Google account से किन services का इस्तेमाल कर सकते हैं?
Google account बना लेने के बाद आप google की services का इस्तेमाल कर सकते हैं। Google app, Google Chrome, Gmail, Play Store, YouTube, Google Play, Google drive, Google contact, Google map, Google music, google docs, google play movies, hangouts सभी google की ही services है।
जैसे-जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ रहा है, देश डिजिटल हो रहा है और ऐसे में हर internet user के पास एक गूगल अकाउंट होना अनिवार्य सा हो गया है।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने गूगल अकाउंट कैसे बनाएँ? मोबाइल में गूगल अकाउंट कैसे बनाएँ? लैपटॉप में गूगल अकाउंट कैसे बनाएँ? jiophone में गूगल अकाउंट कैसे बनाए? इन सबके बारे विस्तार से जानें।
इस आर्टिकल मैंने आपको Jio Phone में गूगल अकाउंट कैसे बनाएँ? इसके हर एक स्टेप को बताया है। मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको गूगल अकाउंट कैसे बनाएँ गूगल अकाउंट कैसे बनाते हैं इसके बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी।