दोस्तों इंटरनेट के इस समय में सारे काम ऑनलाइन होते हैं, और online payment भी इसी में से एक है, किसी भी काम के लिए यदि आप online payment received करते हैं।
खास तौर पर इंडिया के बाहर से तो अपने बैंक में उस पैसे को पाने के लिए आपको एक gateway की जरूरत पड़ती है, ऐसी कई कंपनी है जो worldwide payment करवाती है और उनमें सबसे पॉपुलर है paypal।
Online payment gateway के तौर पर paypal सबसे बड़ा पेमेंट गेटवे है और जब भी हम विदेश की करेंसी में लेनदेन करते हैं तब हम paypal का इस्तेमाल करते हैं।
आजकल अधिकतर युवा freelancing और इंटरनेट से पैसे कमा रहे हैं जिसके कारण उन्हें विदेश की करंसी लेन देन करना पड़ता है। इस लेनदेन के लिए paypal अकाउंट होना बहुत जरूरी है।
आजकल बहुत सारी वेबसाइट जो कि विदेश की वेबसाइट है और उनके सर्विस को पाने के लिए हमें पैसे देने होते हैं और इस तरह की वेबसाइट paypal payment gateway के द्वारा ही payment accept करती है इसलिए अगर हम इस तरह की वेबसाइट से सर्विस पाना चाहते हैं हमारे पास paypal id होना बहुत जरूरी है।
Paypal इस्तेमाल करने के लिए आपको PayPal Id बनाना पड़ता है। आज इस लेख में हम यही जानेंगे कि paypal Id कैसे बनाएं?, PayPal Id बनाने लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है इत्यादि।
Paypal क्या है और कैसे काम करता है
Online किसी भी काम से जुड़े रहने पर पैसों के लेनदेन के लिए आपको paypal की जरूरत पड़ सकती है। Online money transfer के लिए paypal सबसे पुरानी और भरोसेमंद services में से है। इसकी सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए।
दूसरे देशों से पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवाने के लिए हमें बीच में किसी ना किसी Third Party Gateway की जरूरत पड़ती है, जिससे हम वहां की करेंसी को अपने अकाउंट में सीधे पा सकते हैं। पैसे आकर कन्वर्ट होकर हमारे अकाउंट में आने तक उसका कुछ कमीशन लगता है। Paypal यही काम करता है।
Paypal Id बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए
सीधा-सीधा कहे तो जरूरी चीजों में आपके पास निम्नलिखित चीजें होनी चाहिए
- Gmail id ( जीमेल आईडी के लिए आपको गूगल अकाउंट बनाना होता है?)
- आपका बैंक अकाउंट नंबर
- Pan card
- क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड नंबर और
- मोबाइल नंबर
Bank account क्यूंकि Paypal में जो पैसे आयेंगे वो आपके बैंक के अकाउंट में ही जाएंगे। आपका पैन कार्ड होना भी जरूरी है क्योंकि अकाउंट बनाते समय इसकी जरूरत पड़ेगी। ध्यान रखें कि आपका पैन कार्ड आपके बैंक अकाउंट के साथ linked हो, इसके बिना आपका काम नहीं होगा।
आपके पास एक ईमेल ID का भी होना जरूरी है, paypal में ईमेल आईडी आपके Paypal अकाउंट नंबर का काम करता है। Paypal पर आप अकाउंट बिलकुल फ्री में बना सकते है। अगर आपको paypal से ऑनलाइन Payment करनी है तो आप अपना डेबिट या क्रेडिट कार्ड अपने Paypal अकाउंट में ऐड कर सकते है।
Paypal Id कैसे बनाएं?
Step 1- सबसे पहले आपको paypal की वेबसाइट पर जाकर नया अकाउंट बनाने के लिए sign up पर क्लिक करना है।
Step 2- Sign up पर click करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको पूछा जाएगा कि आप For Shoppers, for business या for freelancers के लिए अकाउंट बनाना चाहते हैं इसमें से आप जो भी होंगे उस option को चुनेंगे।
Step 3- country name, जीमेल आईडी और paypal का strong password create करना होगा। फिर Password confirm करके आप continue पर क्लिक करेंगे।
Step 4- इसके बाद आपसे आपकी सारी पर्सनल इंफॉर्मेशन मांगी जाएगी। यहां आपको अपना पूरा नाम, देश का नाम, जन्मतिथि (date of birth), अपना पूरा Address, state name, pincode, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा। सभी को आप अच्छे से जांच कर भरेंगे। इसके बाद I agree पर क्लिक करके create account पर क्लिक करेंगे।
Step 5- आपका Paypal Id create हो जाएगा, यहां आपको credit या debit card जोड़ने के लिए कहा जाएगा जिससे आप skip कर के बाद में भी कर सकते हैं। बाद में जोड़ना ही सही रहता है क्योंकि आपको बैंक अकाउंट भी link करना होगा तब आप सब कुछ एक साथ ही कर सकते हैं।
Step 6- इसके बाद आपके स्क्रीन पर your new PayPal account has been created लिखा दिखाई देगा यानी आपका अकाउंट बन चुका है। लेकिन आपका अकाउंट पूरा सेट नहीं है क्योंकि इसमें आपको अपना debit card और bank account भी link करना है।
इसके लिए आप नीचे go to your account पर क्लिक करेंगे।इसके बाद आपके सामने आपके अकाउंट का dashboard खुलेगा जहां आपको अपने paypal account में कुछ चीजें जोड़नी होगी जैसे अपना डेबिट कार्ड, अपना मोबाइल नंबर confirm करना, अपना जीमेल आईडी कंफर्म करना और सबसे अंत में अपना बैंक अकाउंट लिंक करना।
Paypal account में debit card add कैसे करें?
किसी को पेमेंट करने के लिए आप अपने डेबिट कार्ड को अपने पेपल अकाउंट में लिंक कर सकते हैं। Debit card add करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है सबसे पहले आप अपना कार्ड टाइप चुनें, फिर आप अपना कार्ड नंबर डालें, अपने डेबिट कार्ड की Expiry date डालें फिर पीछे की तरफ लिखा हुआ 3 अंको का cvv डालें और save पर क्लिक कर दें।
क्रेडिट कार्ड के लिए भी यही प्रक्रिया है, इतना करते ही आपका डेबिट या क्रेडिट कार्ड आपके paypal account से link हो जाएगा।
Paypal account में mobile number add कैसे करें?
Confirm mobile में क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर भरना होता है, मोबाइल नंबर भरकर आप कंफर्म पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद आपके मोबाइल में 6 अंकों का एक otp यानी one time password भेजा जाएगा जिसे आपको paypal account में लिखकर कंफर्म करना है।
Paypal account में gmail id add करें
Gmail confirm करने पर द्वारा आपके जीमेल अकाउंट में एक कंफर्म लिंक भेजा जाएगा, जहां आपको कंफर्म पर क्लिक करना होता है। फिर अपने paypal account में आकर पेज रिफ्रेश करने पर आपका जीमेल आईडी कंफर्म हो जाएगा।
Paypal account में bank account add करें
Payment receive करने के लिए बैंक अकाउंट link करना अनिवार्य है। इसमें आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखना है, उसके नीचे IFSC code डालकर continue पर क्लिक करना है। बैंक अकाउंट तुरंत लिंक नहीं होता है इसके लिए 4 से 6 दिन के बीच में paypal आपके बैंक अकाउंट में एक से डेढ़ रुपए का डिपॉजिट करेगा।
आपको अपना बैंक अकाउंट चेक करते रहना है, राशि आज आने पर आपको paypal account में जाकर कंफर्म करना होगा। बैंक अकाउंट के लिए आपका पैन कार्ड भी paypal account से लिंक होना चाहिए, इसकी प्रक्रिया भी यही है।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने paypal id कैसे बनाएं? इसके बारे में जाना है किस आर्टिकल में हमने paypal id से जुड़ी बहुत सारी महत्वपूर्ण बातों को जाना है जैसे कि paypal account में bank account कैसे add करें? Paypal में gmail कैसे add करें?, paypal id में credit card और debit card कैसे ऐड करें?
मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको paypal id कैसे बनाएं? इसके बारे में सारी जानकारी मिली होगी अगर यह आर्टिकल पढ़कर आपको अच्छी जानकारी मिली है तो हमारा आर्टिकल को शेयर जरूर करें और हमारे आर्टिकल के संबंधित कोई राय देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।