हम सभी लोग शॉपिंग करने के लिए अमेजन का इस्तेमाल तो करते ही हैं पर आप जानते हैं कि अमेजन के द्वारा आप कैसे भी भेज सकते हैं।
अमेजॉन के द्वारा अमेजॉन पर सर्विस लॉन्च की गई है, इस सर्विस के माध्यम से आप किसी भी मोबाइल नंबर पर या UPI ID के माध्यम से कैसे भेज सकते हैं?
amazon pay से पैसे भेजने के लिए आपको amazon pay अकाउंट बनाना होता है।
आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे क्या amazon pay अकाउंट कैसे बनाएं? अगर आप भी अमेजन का इस्तेमाल करते हैं तो आपको amazon pay अकाउंट जरूर बनाना चाहिए क्योंकि अमेज़न पर के माध्यम से जब भी आप ऐसे भेजते हैं तो आपको बहुत ही अच्छा आकर्षक कैशबैक और ऑफर मिलते हैं।
आप Amazon pay मी अकाउंट बनाकर ₹30 तुरंत कमा सकते हैं अगर आप भी अमेजन पर अकाउंट बनाना चाहते हैं और आप जाना चाहते कि amazon pay अकाउंट कैसे बनाएं? तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा।
इस आर्टिकल में आपको amazon pay पर अकाउंट कैसे बनाएं? उसके तरीके के बारे में विस्तार से बताया जाएगा इसलिए इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें।
Amazon Pay क्या है?
Amazon pay online पेमेंट का एक सर्विस है जो कि अमेजन के द्वारा प्रदान की जाती है इसके माध्यम से आप किसी भी यूपीआई आईडी है किसी भी बैंक अकाउंट में अपने मोबाइल से पैसे भेज सकते हैं तथा अमेज़न पे की मदद से आप अमेज़न पर शॉपिंग भी कर सकते हैं।
Amazon pay google pay पेटीएम फोन पे जैसे ही एक ऑनलाइन सर्विस है।
Amazon Pay अकाउंट कैसे बनाएं?
अमेज़न पे के बारे में तो हमने जान लिया पर अमेज़न पे से पैसे भेजने के लिए हमें सबसे पहले अमेजन पेपर अकाउंट बनाना होता है तब बात आती कि अमेजन पर अकाउंट कैसे बनाएं?
अब हम amazon pay अकाउंट बनाने के हर एक step के बारे में जानेंगे:
- सबसे पहले आप अमेज़न ऐप डाउनलोड करें नीच मैं आपको एक लिंक प्रदान कर आऊंगा इस लिंक से अगर आप डाउनलोड करते हैं और amazon pay अकाउंट बनाते हैं तो आपको ₹30 प्राप्त होंगे। amazon pay download
- अमेजॉन डाउनलोड होने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होता है उसी मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें जिस मोबाइल नंबर के साथ आपका बैंक अकाउंट जुड़ा हुआ है।
- मोबाइल नंबर डालने के बाद एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आएगा उस ओटीपी को अपने अमेजॉन अकाउंट पर डालना है।
- ओटीपी डालने के बाद आपको पासवर्ड बनाना होता है आप अपने अमेजॉन अकाउंट को सिक्योर करने के लिए एक अच्छा सा पासवर्ड बना ले।
- इस प्रकार आपका अमेजॉन अकाउंट बन जाएगा।
- इसके बाद आपको अमेजन पर amazon pay का ऑप्शन मिलेगा आपको अमेज़न पे पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके पास दो ऑप्शन खुलेंगे। amazon pay यूपीआई और amazon pay बैलेंस
- amazon pay यूपीआई पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर सुनना है जिस मोबाइल नंबर से bank account जुड़ा हुआ है।
- फिर आपको अपना बैंक सुनना है किस बैंक में आपका खाता है।
- इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल से मैसेज भेजा जाएगा जैसे ही आपके मोबाइल से बैग मैसेज भेजा जाएगा आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा।
- वेरिफिकेशन होने के बाद create upi id का ऑप्शन मिलेगा।
- क्रिएट यूपीआई आईडी ऑप्शन पर जाने के बाद आपको अपना atm नंबर और cvv नंबर और expiry date को डालना होता है।
- यह सारी चीजें डालने के बाद आप का वेरिफिकेशन होगा उसके बाद आपको एक यूपीआई पिन डालना होता है जिसकी मदद से आप पेमेंट कर सकते हैं बिना यूपीआई पिन डाले हुए आप किसी को पैसे नहीं भेज सकते हैं।
- एक बात का ध्यान जरूर रखें जब भी कोई व्यक्ति आपको पैसे भेजता है तो आपको यूपीआई पिन की जरूरत नहीं पड़ती है अगर कोई व्यक्ति आपसे कहता है कि पैसे भेजने के लिए भी यूपीआई पिन की जरूरत पड़ती है तो वह आपके साथ धोखाधड़ी कर सकता है इस तरह के लोगों से बचें और एक बात का जरूर ध्यान रखें सिर्फ जब आप पैसे भेजते हैं तभी यूपीआई पिन की जरूरत पड़ती है ऐसे में पैसे रिसीव करते वक्त यूपीआई पिन की जरूरत नहीं पड़ती है।
- अगर आप तो पहले से ही गूगल पर पेटीएम या फोन पर पर यूपीआई आईडी बना हुआ है तो आपको ऊपर दिए गए step को फॉलो नहीं करना होगा।
- बस आपको अपना बैंक select करना है उसके बाद आपके मोबाइल से वेरिफिकेशन मैसेज जाएगा फिर आपका amazon pay तैयार हो जाएगा।
- इसके बाद आप अमेज़न पे के माध्यम से किसी को भी पैसे भेज सकते हैं उनके बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं उनके मोबाइल में पैसे भेज सकते हैं आप amazon pay से रिचार्ज कर सकते हैं, इलेक्ट्रिसिटी बिल पे कर सकते हैं और भी अन्य सारी कार्य कर सकते हैं।
- शुरुआत में जैसे आपको दो ऑप्शन मिले थे amazon pay upi और amazon pay balance
Amazon pay balance क्या है?
amazon pay बैलेंस वह बैलेंस है जो कि आप अमेजन पर के माध्यम से कम आते हैं अगर आप अमेजन पैसे किसी को पैसे भेजते हैं या रिचार्ज करते हैं या अन्य किसी तरह की सुविधाएं प्राप्त करते हैं तो आपको कैशबैक दिया जाता है और यह कैशबैक आपको amazon pay बैलेंस के तौर पर प्राप्त होता है और आप इस amazon pay बैलेंस का इस्तेमाल रिचार्ज करने शॉपिंग करने में कर सकते हैं।
Amazon Pay balance setup कैसे करें?
- सबसे पहले amazon pay बैलेंस सेटअप पर जाएं।
- उसके बाद आपके पास वेरिफिकेशन के लिए आईडी प्रूफ मांगा जाएगा जिसमें आप पैन कार्ड पासपोर्ट वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस डाल सकते हैं।
- आईडी प्रूफ डालने के बाद आप का amazon pay बैलेंस तैयार हो जाएगा।
अगर आप amazon pay बैलेंस के द्वारा शॉपिंग करते हैं या फिर मोबाइल रिचार्ज करते हैं या बिजली बिल भरते हैं या किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपको एक अच्छा कैशबैक तथा अमेजॉन गिफ्ट कार्ड मिलता है और अन्य प्रकार की ऑफर प्राप्त होते हैं।
इसीलिए अभी अधिकतर लोग अमेज़न पर का इस्तेमाल अपने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए कर रहे हैं।
Conclusion
इस आर्टिकल में हमने amazon pay अकाउंट कैसे बनाएं? इसके बारे में जाना है इस आर्टिकल में मैंने आपको हर एक स्टेप के बारे में विस्तार से बताया।
इस आर्टिकल को पढ़कर आप amazon pay अकाउंट आसानी से बना सकते हैं, अगर आपका हमारे आर्टिकल अच्छा लगा और जानकारी भरा लगा तुम्हारे आर्टिकल को शेयर जरूर करें।