13 साल के बच्चे की हाइट कितनी होनी चाहिए?

माता-पिता से बच्चों के हाई को लेकर परेशान रहते हैं ,बच्चे के समय पर हाइट न बढ़ने पर चिंता होना लाजमी हो जाती है ,अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे की हाइट और भजन एकदम परफेक्ट हो तो उसकी आदतों में कुछ बदलाव आपको करने होंगे

कहा जाता है, कि खूबसूरती तन से नहीं मन से होती है लेकिन अच्छी कद काठी की चाहत हर किसी को दिया बेशक हाइट कुछ हद तक अनुवांशिक होती है ।

लेकिन अगर बचपन से इस पर हम समय से ध्यान देते जाए तो किसी बच्चे की अच्छी लंबाई हो सकती है, आपको आपके बच्चे के खानपान का विशेष तौर पर ख्याल रखना चाहिए ,बच्चों के शरीर विकास के लिए पोषक तत्व का भरपूर और उनके लिए आवश्यक है।

पोषण के कमी से बच्चों को कई तरह की बीमारियां होने लगती है ,बल्कि उनकी लंबाई भी रुक जाती एक उम्र के बाद बच्चों की लंबाई नहीं बढ़ पाते इसलिए उन्हें बचपन से विभिन्न प्रकार के फल और सब्जियों सहित अन्य स्वास्थ्यलाभकारी  आहार देना चाहिए।

बच्चों की अच्छी हाइट एक संतुलित कद में हो उसके लिए जरूरी है ,कि बच्चों के लिए कम से कम 10 से 12 घंटे के लिए बेहद जरूरी होगा ,इसलिए बच्चे को रात में जल्दी सुलाने की कोशिश करें सही आराम बच्चे की हाइट के लिए बहुत जरूरी है।

ध्यान रखें कि बच्चे का  आहार में ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन शामिल करें प्रोटीन के लिए fish/मीट आदि खिलाएं।

प्रोटीन के साथ बच्चों के आहार में आयरन /विटामिंस और कैल्शियम की मात्रा भी भरपूर होनी चाहिए ,हरी सब्जी और डेरी प्रोडक्ट में कैल्शियम अधिक मात्रा में होता है, इसके लिए बच्चों की डाइट में इसे जरूर शामिल करें बच्चों को टेलीविजन/ लैपटॉप और कंप्यूटर टैबलेट जैसी आधुनिक चीजों से दूर रखें ।

बच्चों को आउटडोर एक्टिविटी करा खेलने के लिए बाहर भेजे एक्सरसाइज एक्टिविटीज ,जैसे- की साइकिल चलाना रस्सी कूदना तथा अन्य तरह के खेल करना बच्चों की हाइट बढ़ाने में मदद करेगा ,स्ट्रैचिंग और हैंगिंग एक्साइज भी बहुत फायदेमंद है ,बच्चों के लिए।

आज  के इस आर्टिकल में  हम बात करने जा रहे हैं, 13 साल के बच्चों के बारे में, 13 साल के बच्चों की हाइट कितनी होनी चाहिए, और हम 13 साल के बच्चों के हाइट किस प्रकार बढ़ा सकते हैं या निश्चित हाइट ला सकते हैं ,इस बारे में इस आर्टिकल के द्वारा बात करने जा रहे हैं तो आइए अब हम जानते हैं,

आखिरकार 13 साल के बच्चों की हाइट कितनी होनी चाहिए?

अक्सर 14 से 15 साल के बच्चों की लंबाई 5 फुट होती है ,बच्चों की हाइट के लिए माता-पिता खानपान पर्यावरण की महत्वपूर्ण भूमिका उसमें रहती है क्या आप जानते हैं कि 13 साल के बच्चों के लिए उनकी निश्चित हाइट कितनी होनी चाहिए तो चलिए हम इस बारे में बात करते हैं  ,

बच्चों में उनके उम्र के हिसाब से उनका वजन और उनकी हाइट होनी चाहिए इसका मतलब है अगर आपके बच्चे की उम्र के हिसाब से हाइट  है तो आपका बच्चा स्वस्थ और उसकी डाइट बहुत अच्छी होती है।

13 साल के बच्चों के हाइट  4 फुट 5 इंच या 5 फुट होनी चाहिए इस उम्र में लड़कों की हाइट 4 फुट 5 इंच या उससे ज्यादा हाइट एक निश्चित हाइट होती है ,और लड़की की हाइट 4 फुट 4 इंच होने चाहिए।

अब तो आप अच्छी तरह जान गए होंगे कि 13 साल के बच्चों की हाइट कितनी होनी चाहिए। कुछ बच्चों की हाइट उनके उम्र के हिसाब से नहीं बढ़ती यह किस कारण होता है और हम किस तरह से बचाव कर सकते हैं, इसके बारे में हम जानते हैं।

बच्चों की डाइट

सभी माता-पिता की यह ख्वाहिश होती है उनके बच्चे की लंबाई उनकी उम्र के अनुसार ही सही से बड़े जिस प्रकार एक नन्हा सा पौधा एक अच्छी तरह मिट्टी उर्वरक खाद पानी धूप आदि  समुचित वातावरण मिलने पर बढ़कर बाद में वृक्ष का स्वरूप ले लेता है ,

ठीक उसी तरह उनका बच्चा भी उचित भोजन और वातावरण मिलने पर अपनी अनुकूलतम संभावित लंबाई प्राप्त करें ।

बच्चों के लंबाई का निर्णय मां के गर्भ में ही हो जाता है । मां के गर्भ में पोषण का भी कालांतर में बच्चे की लंबाई पर असर पड़ता है इसके अलावा गर्भस्थ शिशु को मिले खानदानी जिन पर बच्चे की लंबाई निर्भर करती है ,

ज्यादातर बच्चों की लंबाई अपने माता-पिता की औसत लंबाई कितनी होती है या फिर लड़की की लंबाई मां की लंबाई पर या लड़के की पिता की लंबाई के अनुसार बच्चे की बढ़त होती है।

 लड़कियों में लंबाई बढ़ने के तरीके 8 से 13 वर्ष की उम्र के बीच में आती है और लड़कों में 10 से 15 वर्ष की उम्र में धीमी गति से लंबाई 8 से 21 वर्ष तक बढ़ती रहती है ।

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि बच्चों की हाइट बढ़ाने के लिए एक निश्चित हाइट देने के लिए बच्चों को क्या ज्यादा  भोजन  कराना आवश्यक है तो बिल्कुल नहीं जरूरत से ज्यादा भोजन अधिक लंबाई नहीं बढ़ाता बल्कि बढ़ाता है ,

मोटापा और मोटे होने से लंबाई बढ़ना कम हो जाती है लंबाई बढ़ने की उम्र के समय बच्चों के भोजन का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है ,लंबाई बढ़ाने के साथ ही खेलकूद में एनर्जी बहुत अधिक लगती है, लंबाई बढ़ने वाले समय में बच्चों को भूख पर ज्यादा लगती और उन्हें जल्दी-जल्दी पौष्टिक भोजन की जरूरत पड़ती है।

बच्चों के सही हाइट के लिए उन्हें सही तरीके से नींद की भी आवश्यकता पड़ती है 10 से 12 घंटे की नींद और रात जल्दी बिस्तर में जाने से लंबाई में काफी फर्क पड़ता है आराम के समय शरीर में बौद्धिक और शारीरिक विकास करने वाले हारमोंस बेहतर तरीके से काम करते हैं।

बच्चों को शारीरिक व्यायाम या शरीर का क्रियाशील करते रहना लंबाई बढ़ाने के लिए आवश्यक है इसके लिए बच्चों को बाइक इन स्पोर्ट्स रनिंग तराकी आदि एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज करनी होगी।

निष्कर्ष

आशा करती हो यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में मैंने आपको 13 साल के बच्चों की हाइट कितनी होनी चाहिए इसकेबारे में और आप किस तरह एक निश्चित उम्र में बच्चों की हाइट बढ़ा सकते हैं ?इसके लिए बच्चों की डाइट किस प्रकार होनी चाहिए ,सभी मैंने विस्तार पूर्वक किस आर्टिकल के द्वारा आपको बताया है आशा करती हो यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *