12वीं के बाद फार्मेसी के लिए प्रवेश परीक्षा

12वीं के बाद फार्मेसी के क्षेत्र में अपार तरह की संभावनाएं मौजूद होती है ,ऐसे छात्र जोफिजिक्स, केमेस्ट्री और गणित में से 12वीं की परीक्षा पास करते हुए इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

12वी  में जिन विद्यार्थियों के पास बायोलॉजी सब्जेक्ट होती है, उन्हें पहले साल गणित और उसकी जिसके पास गणित होती है उन्हें बायोलॉजी पढ़ाई जाती है।

सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए अलग अलग राज्य अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती है, लेकिन नीची कॉलेज अपने स्तर पर इस परीक्षा को आयोजित कर आती है ।

बैचलर्स इन फार्मेसी का कोर्स तो 4 साल का होता है, फार्मेसी में स्नातक के बाद ग्रेजुएट फार्मेसी टेस्ट पास कर  सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब ,दिल्ली फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च जैसे संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं।

फार्मेसी का कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों को क्वालिटी कंट्रोल क्वालिटी एश्योरेंस और प्रोडक्शन यूनिटफार्मोकोलॉजी विजिलेंस शिक्षण के क्षेत्र में भी जा सकते हैं, इसके अलावा एम्स दिल्ली और पीजीआई चंडीगढ़ ,जैसे संस्थानों में रिसर्च का काम होता है जिन में काम करने का मौका मिल सकता है।

फार्मेसी कोर्स के प्रवेश परीक्षा के अलग-अलग परीक्षाओं का आयोजन किया था सभी राज्य अपने अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन करती है।

बहुत सारे विद्यार्थी इस परीक्षा को 12वीं पास करने के बाद दे सकते हैं ,और इससे पास करके विद्यार्थी अच्छी फार्मेसी कॉलेज में एडमिशन पा सकते हैं।

फार्मासिस्ट  बनने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास करने के बाद b.pharmacy course पूरा कर सकता है ,उसके लिए नीट परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है, बी फार्मा एक ग्रेजुएशन डिग्री कोर्सेज की फार्मेसी कोर्स में मूल्य बातें सिखाई जाती है , दवा /खोज /रिसर्च दवाओं की मार्केटिंग/ मेडिकल /केमिस्ट्री/ दवाओं की मैन्युफैक्चरिंग के अलावा अन्य विषयों का अध्ययन किया जाता है।

12वीं परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट के पास दो तरह के विकल्प होते हैं पहला तोहार लिस्ट बनने के लिए एक तो आप 12वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स में डी फार्मा और  दूसरा ग्रेजुएशन में बी फार्मा कोर्स को कर सकते हैं।

डी फार्मा कोर्स 2 साल का होता है महीने बी फार्मा कोर्स 4 साल का होता इन कोर्सों को पूरा करके विद्यार्थी नौकरी या व्यवसाय स्थापित कर सकता है।

अब बिना देरी किए हम जानते हैं,12वीं के बाद फार्मेसी के लिए किस प्रकार की प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है, और  वह कितने तरह की होती है ,इस प्रवेश परीक्षा को देने के लिए विद्यार्थी की योग्यताएं  अथवा  विद्यार्थियों को कौन-कौन से कोर्स करने अनिवार्य होते हैं।

तो आइए हम जानते हैं,  आखिरकार फार्मेसी के लिए प्रवेश परीक्षा किस प्रकार आयोजित की जाती है।

फार्मेसी प्रवेश परीक्षा लिस्ट

यह कोर्स प्रसिद्ध कॉलेज से करने के लिए विद्यार्थी नेशनल लेवल पर आयोजित होने वाले प्रवेश परीक्षा में परीक्षा दे सकता है ।उसके साथ ही राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले फार्मेसी प्रवेश परीक्षा तिथि सकता है ,

इसे पास कर के राज्य के टॉप कॉलेज में प्रवेश ले सकता तो आइए हम जानते हैं ,कौन सी प्रवेश परीक्षा राज्य स्तर पर होती है और कौन सी प्रवेश परीक्षा नेशनल लेवल पर।

नेशनल लेवल परीक्षा

फार्मेसी प्रवेश परीक्षा               आयोजित प्राधिकरण

 का नाम

GPAT( ग्रेजुएशन फार्मेसी एप्टिट्यूड टेस्ट)NTA( नेशनल टेस्टिंग एजेंसी)
NIPER JEENIPER( नेशनल इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च)

राज्य स्तर परीक्षा

फार्मेसी प्रवेश                    आयोजित प्राधिकरण

परीक्षा का नाम

NMIMS NPATनर्सी मूंजी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज
RUHSराजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस
UKSEEउत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी
CG PPHTछत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड
MET PHARMACYमणिपाल अकैडमी आफ हायर एजुकेशन
TS EAMCET PHARMACYजवाहरलाल नेहरू टेक्निकल यूनिवर्सिटी हैदराबाद
AP EAMCET PHARMACYजवाहरलाल नेहरू  टेक्निकल यूनिवर्सिटी  काकीनाडा 
OJEE PHARMACYओडिशा जॉइंट एग्जामिनेशन बोर्ड
UPSEEउत्तर प्रदेश स्टेट एंटरेंस एग्जामिनेशन
GUJCETगुजरात कॉमन एंट्रेंस एग्जाम
KCETकर्नाटका कॉमन एंटरेंस टेस्ट
BITSATबिरला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस ऐडमिशन टेस्ट
KEAMकिम एंट्रेंस एग्जाम

फार्मेसी कोर्स के प्रवेश  परीक्षा के लिए आप इन परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं यह परीक्षा 12वीं पास करने के बाद ही दे सकते हैं जिससे राज्य यूनिवर्सिटी  से आप फार्मासिस्ट बनना चाहते हैं  आपको उसी राज्य यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा पहले इसके लिए आवेदन करना होगा फिर इसकी परीक्षा होगी और यह परीक्षा हर वर्ष आयोजित की जाती है।

12वी के बाद डी फार्मा और बी फार्मा के लिए प्रवेश परीक्षा

फार्मासिस्ट करने के लिए विद्यार्थियों को फार्मेसी कोर्स को  करना होता है और अच्छे कॉलेज से करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम को पास करना अनिवार्य होता है जैसा कि मैंने ऊपर बताया की प्रवेश परीक्षा नाम में से आप किसी भी एक प्रवेश एग्जाम को पास कर दी किसी ने प्रसिद्ध कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं और पढ़ाई पूरी करके मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

डी फार्मा डी फार्मा कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन भी ले सकते हैं बहुत सारे प्राइवेट संस्थान भी उपलब्ध है ,जिनमें इन कोर्स के लिए डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता लेकिन हां इन प्राइवेट कॉलेज की फीस अधिक होती है ।

सरकारी कॉलेजों के मुकाबले इसलिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद फार्मेसी कोर्स में प्रवेश लेना ही अच्छा होगा ताकि अच्छी कॉलेज में प्रवेश मिल सके और कम फीस में कोर्स भी पूरा हो जाए।।

निष्कर्ष

इस लेख में  हम लोगों ने जाना कि 12वीं के बाद फार्मेसी प्रवेश परीक्षा कौन-कौन से होते हैं ,जैसा कि मैंने एंट्रेंस एग्जाम लिस्ट में कई अलग-अलग एग्जाम के नाम बताएं और इस परीक्षा को आप अपने अनुसार किस तरह चुन सकते हैं  ।

इन सब का मैंने विस्तार पूर्वक वर्णन  इस लेख के द्वारा आप को दियाआशा करती हूं ।यह लेख आपको पसंद आया होगा और इस विषय से जुड़ी सभी प्रकार की आपको जानकारी मिल गई होगी ।धन्यवाद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *