2023 में सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग App कौन सा है? | Sabse sasta shopping app

हम अक्सर कोई भी सामान को ऑनलाइन ख़रीदने करने के लिए फ्लिपकार्ट अमेजॉन या इन्हीं तरह की कोई अलग app का इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग app कौन सी होती है? (sabse sasta online shopping app), Mobile laptop तथा computer के लिए सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप कौन सा है?, Shoes Footwear clothes के लिए सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप कौन सा है?,

Electronic की खरीदारी के लिए सबसे सस्ता Online Shopping App कौन सा है?, लड़कियों के Dress लिए सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग app अगर आप नहीं जानते हैं तो मैं आज आपको इसके बारे में पूरी डिटेल से बताने वाला हूं।

मैं आज आपको बताऊंगा कि भारत की सबसे अच्छी और सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग App कौन सी है।

सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग App कौन सा है? (Sabse sasta shopping App)

सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग app कौनसा है?

सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग App के बारे में जानने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही अधिक जरूरी है जैसे कि

  • आप क्या खरीदने वाले हैं यानी कि अगर आप जूते खरीदने वाले हैं तो जूतों के लिए आपको कोई अलग App से खरीदने पर आपको सस्ते में मिल जाएगी। वहीं अगर आप कपड़े खरीदने वाले हैं तो इसके लिए भी कोई और शॉपिंग App है जो कि आपको दूसरे शॉपिंग App के मुकाबले सस्ते में सामान मिल जाएगी।
  • वहीं अगर आप इलेक्ट्रॉनिक्स का कोई सामान खरीदने वाले हैं तो ऐसे में आपको इसके लिए भी अलग शॉपिंग App को इस्तेमाल करने की आवश्यकता पड़ सकती है।
  • साथ ही में अगर आप कोई मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर इत्यादि कुछ खरीदने वाले हैं तो इसके लिए भी आपको कोई अलग शॉपिंग App को इस्तेमाल करने की आवश्यकता पड़ेगी जहां से आप सामान को सस्ते दामों में ले सकते हैं।

सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग App लिस्ट 2023

अब हम एक-एक करके जानेंगे कि अलग-अलग प्रकार के सामान को खरीदने के लिए हमें किन-किन शॉपिंग app को इस्तेमाल करना चाहिए ताकि हम सस्ते दामों में सामान को खरीद सकें।

Mobile laptop तथा computer के लिए सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप कौन सा है?

अगर आप मोबाइल लैपटॉप या कंप्यूटर जैसी गैजेट को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेहतर विकल्प यह होता है कि आप जिस भी कंपनी का फोन या लैपटॉप या ईयर फोन खरीदने वाले हैं आप उसके ऑफिशियल App से जाकर ही खरीदें।

Official website से खरीदने के फायदे

  • अगर आप ऑफिशियल App से सामान खरीदते हैं तो इन App में आपको सामान सबसे कम दामों में उपलब्ध कराई जाती है। हालांकि हमेशा ऐसा नहीं होता है।
  • कुछ-कुछ पर्व या त्योहार में ऐसा देखा गया है कि Flipkart, Amazon जैसे बड़ी app में आपको सामान सस्ते में देखने को मिलता है।
  • Official website से सामान खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यहां पर Fraud बिल्कुल भी नहीं होती है।
  • Shopping App में अक्सर देखा गया है कि कभी कुछ गलत सामान आ जाता है तो कभी इसकी कीमत बहुत ज्यादा ले ली जाती है इत्यादि अलग-अलग प्रकार की समस्याएं देखने को मिलती है।

Shoes Footwear clothes के लिए सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप कौन सा है?

वैसे तो जूते आपको Amazon, Flipkart इत्यादि जैसे बड़े-बड़े App पर देखने को तो मिल ही जाती है लेकिन कुछ App ऐसे हैं जहां पर आप को जूते के बहुत अधिक अलग-अलग प्रकार की वैरायटी देखने को मिलती है जैसे कि myntra.com तथा वहां आपको सस्ते से सस्ते से लेकर महंगे से महंगे जूते भी देखने को मिलेंगे।

आप अपने बजट और जरूरत के अनुसार वहां से आसानी से जूते चप्पल कपड़े इत्यादि खरीद सकते हैं।

Myntra.com से आप सिर्फ जूते ही नहीं बल्कि कपड़े साड़ी इत्यादि भी खरीद सकते हैं बाकी खरीदने से पहले आप तीन से चार App में जा कर यह सुनिश्चित कर लें कि आपको किन App पर सामान सस्ते में दी जा रही है।

कभी-कभी ऐसा देखा जाता है कि जो सामान एक App पर सस्ते में दी जा रही होती है। वह किसी दूसरे App पर महंगे होते हैं। वही अगर हम कुछ और सामान की बात करें तो उनके साथ भी इसका उल्टा होता है।

दूसरे App पर सस्ते में दी जाती है तथा पहले App पर महंगी होती है इसलिए खरीदने से पहले तीन से चार App को विजिट जरूर करें।

Electronic की खरीदारी के लिए सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप कौन सा है?

इलेक्ट्रॉनिक्स की बात की जाए तो भारत में ऐसी कोई भी App नहीं है जहां आपको इलेक्ट्रॉनिक्स की सारी सामान मिल जाएगी यहां तक कि अमेजॉन फ्लिपकार्ट Snapdeal eBay जैसे बड़ी कंपनी में भी बहुत बार देखा गया है कि वहां इलेक्ट्रॉनिक्स के छोटे-छोटे सामान नहीं मिल पाते हैं।

लेकिन कुछ App ऐसे हैं जहां से आपको इलेक्ट्रॉनिक्स के सारे सामान बहुत ही सस्ते में मिल सकती है तथा वहां आपको हर प्रकार की वैरायटी भी देखने को मिलती है इस App का नाम है alibaba.com

हालांकि इसके साथ समस्या यह है कि अगर आप alibaba.com से कोई सामान ऑर्डर करते हैं तो उस सामान को आपके पास आने में 15 दिन से लेकर 1 महीने तक का वक्त लग सकता है क्योंकि alibaba.com चाइना की कंपनी है।

लड़कियों के Dress लिए सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग App

अक्सर देखा गया है कि लड़के अपने पसंद के कपड़ों के प्रति उतने चुनाव नहीं करते हैं लेकिन लड़कियों के साथ ऐसा नहीं है उन्हें कई अलग-अलग प्रकार के कपड़ों को देखना होता है और उसके बाद ही वह अपने पसंद के अनुसार कपड़ों का चुनाव करते हैं।

ऐसे में उनके लिए ऐसी Shopping App का होना बेहद जरूरी है जहां अलग-अलग वैरायटी के कपड़े मिल सके जैसा वे चाहते हैं।

अभी लड़कियों के कपड़ों के लिए सबसे सस्ता शॉपिंग App, Meesho है। यह ऐप कुछ समय पहले ही शुरू हुआ पर बहुत ही जल्द इसने लड़कियों के कपड़ों के मार्केट में एक अच्छा पकड़ बना लिया है।

आज आप इस App में बहुत ही सस्ते और बहुत ही अच्छे कपड़े खरीद सकते हैं। साथ ही साथ यह अपने ग्राहकों को बहुत ही अच्छे डिस्काउंट भी मुहैया कराती है।

हालांकि इसके लिए आप Amazon, Flipkart जैसी App को इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इसके अलावा भी कुछ App ऐसे हैं जो कि कुछ मामलों में इन से भी आगे निकल जाती है जैसे कि myntra.com, limeroad.com, snapdeal.com इत्यादि।

Online shopping करते वक्त किन बातों का ध्यान अवश्य रखें

  • सामान खरीदने से पहले एक बार सेलर के बारे में जरूर जान ले एवं रिव्यु को भी अवश्य पढ़ ले।
  • जरूरी नहीं है कि किसी निश्चित App पर कोई सामान आपको सस्ते में ही मिल जाएगी इसलिए खरीदने से पहले तीन-चार App में जाकर एक बार चेक जरूर कर लें।
  • सामान खरीदने से पहले एक बार सामान के साथ आ रहे ऑफर को भी एक बार जरूर देख लें हो सकता है कि इनमें से कोई ऑफर आपके काम की हो।

Conclusion

आज हमने जाना कि सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग App कौन-कौन सी है और हमें शॉपिंग करने से पहले किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार का फ्रॉड हमारे साथ ना हो।

आज का हमारा ब्लॉक सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग App को यहां तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *