आईटीआई (ITI) के बाद ग्रेजुएशन कैसे करें?

iti ke baad graduation kaise kare – अगर आपने अपनी आईटीआई की पढ़ाई पूरी कर कर ली है और ग्रेजुएशन करने की सोच रहे हैं लेकिन इससे जुड़े हैं आपके मन में कई सवाल उठ रहे हैं आप जानना चाहते हैं कि हम आईटीआई करने के बाद ग्रेजुएशन कैसे कर सकते हैं

आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं आज मैं आपसे इन्हीं सब बातों पर चर्चा करूंगा आज मैं आपको बताऊंगा कि

  • ITI ke bad graduation kaise karen
  • Ghar baithe graduation kaise karen
  • ITI ke bad graduation karne ke fayde
  • Graduation karna kyon jaruri hai

ITI के बाद ग्रेजुएशन कैसे करें?

आईटीआई के बाद ग्रेजुएशन करना बहुत ही ज्यादा आसान है जैसे लोग प्रिंस की परीक्षा पास होने के बाद काफी लोग ग्रेजुएशन करने की सोचते हैं और वह अपने जिले के कॉलेज में या फिर किसी बाहरी कॉलेज में अपना एडमिशन करा लेते हैं।

उसी प्रकार आप भी ग्रेजुएशन कर सकते हैं आप अपने जिले के कॉलेज में जाकर एडमिशन करवा सकते हैं।

अगर आप कॉलेज नहीं जाना चाहते हैं तो इग्नू जैसी संस्था से आप घर बैठे बैठे अपने ग्रेजुएशन को कंप्लीट कर सकते हैं।

कुछ-कुछ कॉलेज में सीधी तरीके से एडमिशन नहीं होता है उसके लिए आपको एक एंट्रेंस परीक्षा देनी होती है और उस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद ही आप उस कॉलेज में जा पाएंगे और अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरी कर पाएंगे।

क्या आईटीआई और ग्रेजुएशन एक साथ कर सकते है?

जी हां आप आईटीआई और ग्रेजुएशन एक साथ कर सकते हैं। बहुत से छात्र भी ऐसा कर रहे हैं पर आईटीआई और ग्रेजुएशन को साफ साफ करने के लिए आपको ग्रेजुएशन distance प्रोग्राम के साथ करना होगा, आईटीआई की पढ़ाई में आपको इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग दी जाती है और इसमें आपको हर दिन कॉलेज जाने की जरूरत होती है।

ग्रेजुएशन का आपको डिस्टेंस प्रोग्राम से करने की जरूरत इसलिए पड़ती है क्योंकि अगर ग्रेजुएशन  और आईटीआई साथ-साथ करते हैं तो आपकी ग्रेजुएशन की कक्षाएं और आईटीआई की कक्षाएं एक साथ हो जाएंगे जिससे की आप ना तो ग्रेजुएशन के पाए अच्छे से कर पाएंगे और ना ही आईटीआई के पढ़ाई अच्छे से कर पाएंगे और आईटीआई के पढ़ाई में आपको कॉलेज जाना अनिवार्य है।

घर बैठे ग्रेजुएशन कैसे करें?

अगर आप कॉलेज हर रोज नहीं जाना चाहते हैं आप चाहते हैं कि आप अपनी पढ़ाई को घर से करके अपने ग्रेजुएशन को पूरा करना तो ऐसा आप बिल्कुल कर पाएंगे।

मैं कुछ कॉलेज के नाम बता रहा हूं जिससे कि आप अपनी ग्रेजुएशन को घर बैठे बैठे कर पाएंगे।

  • IGNOU
  • दिल्ली स्कूल ऑफ ओपन लर्रि्नग
  • राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी

बहुत लोगों का यह भी मानना होता है कि अगर हम अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई को घर से करें और ग्रेजुएशन पूरी होने पर हमें जो सर्टिफिकेट दिया जाएगा उसकी मान्यता नहीं होगी।

पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है अगर आप इन कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई को करते हैं तो आपके कॉलेज की ग्रेजुएशन की सर्टिफिकेट को उतनी ही मान्यता दी जाएगी जितनी कि बाकी कॉलेज की ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट को दिया जाता है।

आप हर वह परीक्षा के फॉर्म को भर पाएंगे जिसमें कि आप से ग्रेजुएशन की सर्टिफिकेट मांगा जाएगा।

आईटीआई के बाद ग्रेजुएशन करने के फायदे?

आईटीआई के बाद ग्रेजुएशन करने के बहुत से फायदे हैं जो कि मैं आपको एक एक करके बताऊंगा।

अगर आप आईटीआई और ग्रेजुएशन एक साथ करते तो किसी नौकरी की परीक्षा में आप दोनों सर्टिफिकेट को एक साथ नहीं दिखा पाते हैं या तो आप आईटीआई की सर्टिफिकेट दिखाइए या फिर आप ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट दिखाइए।


 ग्रेजुएशन के बाद नौकरी तो बहुत सारे हैं लेकिन इसमें भीड़ (कंपटीशन) भी बहुत ज्यादा है आपको बहुत अधिक मेहनत करनी होगी अगर आप सिर्फ ग्रेजुएशन करने के बाद ही नौकरी लेना चाहते हैं तो।

लेकिन इसके विपरीत अगर आप ट्वेल्थ के बाद आईटीआई कर लेते हैं तो इसके बाद आपको नौकरी मिलने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी क्योंकि बहुत से कॉलेज में सीधे केंपस सिलेक्शन होता है।


आने वाले कुछ समय में रेलवे की किसी भी पोस्ट की नौकरी के लिए आपके पास कम से कम एक टेक्निकल डिग्री का होना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाएगा तभी आप रेलवे के फॉर्म को भर पाएंगे।


आईटीआई करने की एक और जो कि सबसे अधिक फायदे वाली बात है की अगर आप नौकरी नहीं करना चाहते हैं तो आप अपना खुद का कोई व्यापार शुरू कर सकते हैं।


आईटीआई कोर्स के दौरान बच्चे को बहुत ज्यादा टेक्निकल नॉलेज दी जाती है यानी कि कोई मशीन कैसे काम करता है मशीन में क्या क्या खराबी आती है उस मशीन को कैसे ठीक किया जाता है।

तो अगर आप अपनी कोई इलेक्ट्रीशियन दुकान खोलना चाहे तो यह बेशक आपके लिए एक नौकरी करने से ज्यादा बेहतर साबित होगी।

ग्रेजुएशन करना क्यों जरुरी है?

ग्रेजुएशन करना भी बहुत अधिक जरूरी होता है क्योंकि जब आपके पास आईटीआई और ग्रेजुएशन दोनों की सर्टिफिकेट रहती है तो ऐसे में आपके पास ज्यादा ऑप्शन बसते हैं आप अधिक से अधिक परीक्षाओं के फॉर्म को भर पाएंगे।

Conclusion

मुझे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा कि आप आईटीआई करने के बाद ग्रेजुएशन कैसे कर सकते हैं और क्या आईटीआई और ग्रेजुएशन एक साथ कर सकते है? इसके लिए आप कौन कौन से कॉलेज में अपने एडमिशन ले सकते हैं तथा अगर आप कॉलेज नहीं जाना चाहते हैं तो घर बैठे बैठे आप अपनी आईटीआई के पढ़ाई पूरी कैसे कर सकते हैं।

इससे जुड़े कोई भी सवाल यहां सुझाव अगर आपके मन में है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

1 thought on “आईटीआई (ITI) के बाद ग्रेजुएशन कैसे करें?”

  1. Sir maine 10 th ke bad ITI kiya AUE Sidhe graduation ko addmission le liya hai ,to fir me UPSC,MPSC ya koi graduation ki bes per rahane wali noukari jaise SCHOOL ME CLERK Ho ya any koi noukari kar sakte hai ke uasake liye humare pass unhone 12TH KI CERTIFICATE Mangi to kya kare

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *